“उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे देखें 2023” “UP electricity bill check online2023”

UP electricity bill check online2023:- यदि आपके पास घर में एक मीटर लगा हुआ है, तो आप प्रति माह बिजली के बिल का भुगतान करते होंगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बिजली बिल आपको सही समय पर पहुँचने में कठिनाइयाँ आती हैं। ऐसे में आप बिजली के बिल की राशि को नहीं जान पाते हैं। इस समस्या का समाधान करते हुए, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UP Power Corporation Limited) ने ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल की जांच की सुविधा प्रदान की है।

इसके लिए, आपको UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां अपना खाता नंबर डालना होगा। लेकिन बहुत सारे लोग इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं, जिसके कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए हम यहां आपको आसानी से बता रहे हैं कि ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे जांच सकते हैं (Uttar Pradesh Bijali Bill Check) अथवा ग्रामीण बिजली बिल चेक UP। आइए, शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़े :- “नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज”

Table of Contents

UPPCL की संक्षिप्त जानकारी – हाइलाइट्स

up electricity bill payment / उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे निकाले :- UPPCL का full form उत्तरप्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड है I यह एक सरकारी आर्गेनाइजेशन है जोकि UP में बिजली वितरण को नियंत्रित करता हैI

सम्पूर्ण प्रदेश में बिजली के वितरण को आसान करने के लिए UPPCL विभिन्न छोटी छोटी कंपनियों को टेंडर प्रदान करती हैI इनमे से कुछ कंपनियों के नाम निम्नलिखित है I

  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

इसे भी पढ़े :- “आयुष्मान कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक कैसे करे2023”

UP electricity bill check online 2023:- उत्तरप्रदेश इलेक्ट्रिकसिटी बिल भरने का तरीका

बिजली बिल चेक शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश (UPPCL Bijali Bill Dekhe) :- जो भी लाभार्थी up electricity bill शाहजहाँपुर सीतापुर एटा जैसे जिलो के check करना चाहते हैं वो दो तरीकों से देख सकते हैं. पहला तरीका है की आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से Uttar Pradesh Power Corporation Limited के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. दुसरे तरीके में लाभार्थी घरेलु बिजली बिल मोबाइल एप्लीकेशन (App) के जरिये भी पता कर सकते हैंI

ऑनलाइन बिजली के बिल को देखने ( up electricity bill check online ) के लिए कुछ प्रक्रियाओं को नियत किया गया है जिसका पालन किये बिना ऑनलाइन बिल देखना संभव नहीं होगा I

प्रथम चरण :- आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल ( UP Bijali ka bill) देखने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को UPPCL के आधिकारिक पोर्टल पर (uppcl.mpower.in) पर जाना होगाI

दूसरा चरण :-होम पेज में जाये

होम पेज पर आपको बिल भुगतान/ बिल देखे का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा I

UP rural electricity bill check

तीसरा चरण :- बिल कनेक्शन नंबर डाले

नए पेज में आपको अपने बिजली connection के 12 नंबर के अकाउंट नंबर को डालना होगा I

Captcha Code डालकर submitt के बटन पर क्लीक करना होता है I

चौथा चरण – अपना बिल देखे

submitt के बटन पर क्लिक करते ही आपका बिल आपकी स्क्रीन पर होगा I

आप बिल की स्लिप को डाउनलोड कर सकते है I

इसे पढ़े :- “उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन2023”

मोबाइल app की सहायता से बिल देखने की प्रक्रिया –

ग्रामीण बिजली बिल चेक UP :- UPPCL का आधिकारिक app आपको अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होता है.app डाउनलोड करने के पश्चात आपको user id एवं पासवर्ड की सहायता से login करना होता हैI login करने के पश्चात आपको 12 अंको का connection no डालना होता हैI एवं captcha code डालकर submitt बटन पर क्लिक करने के पश्चात ग्रामीण बिजली बिल चेक UP कर सकते है.

इसे पढ़े :- “आज के समय में पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों है.”

ऑनलाइन बिल कैसे भरे :-UP electricity bill check online2023

ऑनलाइन उप्र बिजली बिल ( up electricity bill payment ) भरने के लिए निम्न लिखित प्रक्रिया का follow करना होता है I

  • सर्वप्रथम आवेदक को ऑनलाइन अपना बिजली बिल जमा करने के लिए आधिकारिक पोर्टल uppcl.mpower.in पर जाना होगाI
  • इसके बाद आवेदक को Uttar Pradesh Bijli Bill account नंबर भरना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगाI
  • क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने यूपी बिजली बिल या इलेक्ट्रिक बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जायेगाI
  • इसके बाद आवेदक को नीचे दिए गए Mobile Number और ईमेल आईडी को भरना होगाI
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरने के बाद PAY NOW के विकल्प पर क्लिक करना होगाI
  • Pay Now पर क्लिक करने के बाद आवेदक अपने Paytm, google pay, debit card, credit card, net banking, phone pay आदि माध्यमों से बिजली बिल की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैंI
  • एस प्रकार आवेदक अपना बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते हैंI

अंत मे:-UP electricity bill check online2023

UP rural electricity bill check online 2023 को चेक करने एवं बिल भरने की प्रक्रिया को आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही आसन तरीके से समझाया गया है अतः आर्टिकल को ध्यान से पढकर योजना का लाभ उठा सकते है एवं अपने टाइम की बचत कर सकते हैI

आर्टिकल से सम्बंधित यदि किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करेI धन्यवाद I

FAQ. UP rural electricity bill check कैसे करे

Question1 :- उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपए यूनिट है 2023?/ 1 यूनिट बिजली उप में कितने की है?/ उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल कितना है?

Ans- UP में बजली बिल की कीमत –

शहरी मासिक यूनिट खपतकीमत/प्रति यूनिटग्रामीण मासिक यूनिट खपतकीमत/प्रति यूनिट
0 से 150 यूनिट5.50 रुपए0 से 100 यूनिट3.35 रुपए
100 से 150 यूनिट3.85 रुपए
150 से 300 यूनिट6 रुपए150 से 300 यूनिट5 रुपए
300 से 500 यूनिट6.50 रुपए300 से 500 यूनिट5.50 रुपए
500+ यूनिट से अधिक7 रुपए500+ यूनिट से अधिक6 रुपए

Question2 :- उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे देखे ? UP bijali ka bill kaise bhare online?

Ans- बिजली बिल चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाने होंगे. यहाँ प्रक्रिया संक्षेप में बताई गयी हैI

  1. UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट में जाये
  2. Account Number Submit करें
  3. बिजली बिल की राशि चेक करें
  4. यूपी बिजली बिल चेक करें
  5. uppclonline.com को ओपन करें
  6. अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करें
  7. उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखें

अब बिजली का बिल आपके सामने होंगे .

Question3 :- बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans- आप बिजली के बिल की जानकारी लेना चाहते है तो Suvidha App डाउनलोड करना होगा.

Question4:- मैं अपना यूपीपीसीएल ग्रामीण बिल ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं? / नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Uttar Pradesh?

Ans – “सबसे पहली बात, आप नाम से बिजली बिल निकालने की सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। इसके बजाय, आपको अपने नजदीकी विद्युत केंद्र में जाकर अपना पहचान पत्र देना होगा, जिससे आपका नाम से बिजली कनेक्शन संबंधित होता है। उनके द्वारा आपको आपके कनेक्शन की Account Number या CA Number प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप बिजली बिल प्राप्त कर पाएंगे।”

“इसके बाद, आपको UP बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ‘uppcl Mpower’ पर जाना होगा जहाँ आप बिल भुगतान के विकल्प को चुन सकते हैं।”

“अपना CA Number, Account Number, K Number, या Service Number लिखें और ‘Submit’ विकल्प पर क्लिक करें।”

“आपके सामने आपके बकाया बिजली बिल की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। इस तरीके से आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।”

1 thought on ““उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे देखें 2023” “UP electricity bill check online2023””

Leave a Comment