Online Family ID Download PDF / family id haryana download / family id haryana / download family id haryana / परिवार पहचान पत्र / हरियाणा परिवार पहचान पत्र / परिवार पहचान पत्र | download / परिवार पहचान पत्र online / परिवार पहचान पत्र हरियाणा / हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड / ppp haryana download / ppp haryana / पीपीपी हरियाणा.
family id haryana download, पीपीपी हरियाणा :- हरियाणा प्रदेश की सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए ppp haryana अर्थात परिवार पहचान पत्र हरियाणा ( Family ID Haryana) की सुविधा प्रदान की है. परिवार पहचान पत्र हरियाणा के द्वारा राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं की सुविधा प्रदान की जाती है.
राज्य की सरकार ने लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अब हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की हुई है. अब लोग गहर बैठ कर मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है.
इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको फॅमिली आई डी हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड ppp haryana download kaise kare के बारे में विस्तार पूर्वक समझाने जा रहे है. इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढकर फॅमिली आई डी को डाउनलोड कर सकते है. तथा ppp ID अर्थात हरियाणा परिवार पहचान पत्र आई डी डाउनलोड करने के बाद आप हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ उठा सकते है.
इसे भी पढ़े :- “एल.पी.जी आई डी ऑनलाइन निकालने का तरीका 2023”
हाइलाइट्स :- family id haryana download ( हरियाणा परिवार पहचान पत्र )
आर्टिकल | हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें |
लाभार्थी | हरियाणा के परिवार |
लाभ | अलग-अलग डॉक्यूमेंट बनवाने की समस्या से छुटकारा मिलना |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओं का लाभ पाना |
परिवार पहचान पत्र डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
परिवार पहचान पत्र डाउनलोड शुल्क | निःशुल्क |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana ):- फैमिली आईडी नंबर क्या होता है?
परिवार पहचान पत्र क्या है, Family ID Haryana Kyaa Hai :- “परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों के विश्वसनीय, सत्यापित और प्रमाणित आंकड़े तैयार करना है। पीपीपी हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार के मौलिक आंकड़ों को डिजिटल रूप में परिवार की सहमति से संचित करता है। प्रत्येक परिवार को आठ अंकों की परिवार-आईडी प्रदान की जाएगी। परिवार आईडी को जन्म, मृत्यु और विवाह रिकॉर्ड से स्वचालित रूप से अपडेट किया जाएगा, जब भी इन घटनाओं का आयोजन होता है। परिवार आईडी छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी मौजूद विभिन्न योजनाओं को जोड़ेगी, ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और साथ ही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों का स्वयं चयन संभव हो। परिवार आईडी डेटाबेस में उपलब्ध आंकड़े पात्रता की पुष्टि के लिए उपयोग होते हैं, जिसके माध्यम से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का चयन स्वतः होता है। इस प्रकार, परिवार डेटाबेस तैयार होने के बाद, परिवारों को व्यक्तिगत योजनाओं के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती। इसके अलावा, पीपीपी डेटाबेस में आंकड़े प्रमाणित और सत्यापित होने पर, किसी भी लाभार्थी को अन्य कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।”
इसे भी पढ़े – “एसबीआई बैंक अकाउंट में पैन कार्ड कैसे जोड़े.”
Family ID Haryana Online download krne ka trika : परिवार पहचान पत्र हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका :- How to download Family ID Haryana
Online Family ID Download PDF: PPP PDF कैसे डाउनलोड करें:- परिवार पहचान पत्र | download करने के लिए आपको विभिन्न चरणों का पालन करना होगा जिसके पश्चात आप अपना Online Family ID Pahchan Patra Download क्र सकते है. मोबाइल से परिवार पहचान पत्र हरियाणा डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ का ध्यान पूर्वक पालन करना होगा.
पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
Haryana Family I’D को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट :- (meraparivar.haryana.gov.in)
दूसरा चरण :- सिटीजन कार्नर पर क्लिक करे.
ppp haryana online download करने के लिए आपको होमेपगे में दिए गये Citizen Corner पर जाना होगा जिसके बाद ड्राप डाउन में जाकर update family details पर क्ल्सिक करना होगा.

तीसरा चरण :- फैमिली आईडी नंबर भरें.
अब आपको Do You Know Pehchaan Parivar ptr में yes विकल्प पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको फॅमिली आई डी हरियाणा निकालने के लिए अपना 8 अंकों का फैमिली आईडी नंबर बॉक्स में भरना होगा. इसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा.

चौथा चरण :- परिवार id details देखे.
अब आपको अपने परिवार id के समस्त details प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद आपको अपनी PPP की समस्त details को ध्यान पूर्वक देखना होगा. यदि आप अपने PPP haryana में सुधार करना चाहते है तो आपको Edit विकल्प पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण:- हरियाणा परिवार प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड करना.
आपकी फॅमिली id हरियाणा खुल जाने के बाद नीचे की तरफ प्रिंट का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा जिसके पश्चात आपको PPP haryana PDF Download करने की प्रक्रिया follow करनी होगी. इस प्रकार आप अपनी हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े ;- “आयुष्मान कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक कैसे करे2023”
आधार कार्ड / मोबाइल नंबर से हरियाणा परिवार प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का तरीका –
यदि किसी नागरिक के पास उनका हरियाणा फैमिली आईडी संख्या नहीं है तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या होती है की वह अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी कैसे डाउनलोड करें (Online Haryana Pariwar Pehchan Patra Download Kaise Kare), अतः इस समस्या के समाधान के लिए अब सरकार ने PPP haryana को मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर से डाउनलोड करने की सुविधा दी हुई है.
आधार कार्ड / मोबाइल नंबर से हरियाणा परिवार प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
पहला चरण :-
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
दूसरा चरण :-
होम पेज में दिए गये सिटीजन कॉर्नर (Citizen Corner) के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद ड्राप डाउन में update family details पर क्लिक करना होगा.
तीसरा चरण :-
(Do you know Parivar Patra -Family ID) में NO का विकल्प चुनना होगा। जिसके पश्चात आपको Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) Download (हरियाणा फॅमिली ID डाउनलोड) करने के लिए अपना आधार कार्ड संख्या भरना होगा, उसके बाद Check विकल्प पर क्लिक करना होगा
चौथा चरण :-
PPP online download करने के लिए अब send otp पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको आपके registered नंबर पर otp प्राप्त होगी जिसे otp बॉक्स में डालकर सबमिट करना होगा .
पांचवा चरण :-
OTP सबमिट करने के बाद आपको captcha code डालकर सबमिट करना होगा. Captcha code सबमिट होते ही आपके सामने आपकी परिवार पहचान पत्र details होगी जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते है.
इसे भी पढ़े :- निवास प्रमाण पत्र : बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाये.
हेल्प लाइन नंबर –
“PPP पोर्टल हरियाणा राज्य की ‘मेरा परिवार’ योजना के लिए एक आधिकारिक पोर्टल है। आप इस योजना के लिए meraparivar.haryana.gov.in पर जा सकते हैं और यहां पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपके किसी भी सहायता के लिए, आप Helpline नंबर 1800-2000-023 पर कॉल कर सकते हैं।”
निष्कर्ष –
हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड:- मोबाइल फोन से ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र ( Haryana PPP ) डाउनलोड 2023 Family ID Haryana Download:- हमने हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड (Haryana Family Card Download) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इसे प्राप्त करने के लिए उपरोक्त तरीकों का पालन करें और आराम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
FAQ.
Question1 :- परिवार पहचान पत्र हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ? / PPP हरियाणा डाउनलोड कैसे करे? / How to Download Family ID HRYANA? / फॅमिली आई डी हरियाणा डाउनलोड कैसे करे ? ऑनलाइन परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करे?/ Online PPP PDF Download / फैमिली कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans. online PPF PDF Download करने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- Citizen Corner पर जाकर update family details पर क्लिक करना होगा.
- Do You Know Pehchaan Parivar ptr में yes विकल्प पर क्लिक करे.
- 8 अंकों का फैमिली आईडी नंबर बॉक्स में डालें.
- अब आपकी PPP ID PDF डाउनलोड कर सकते है
Question:2 बिना फैमिली आईडी संख्या / नंबर न होने पर परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करे ? मेरा परिवार पहचान पत्र नंबर खो गया है क्या करें ? /मेरा परिवार पहचान पत्र नंबर खो गया है कैसे पता करें ?/ फैमिली कार्ड कैसे डाउनलोड करें?/ आधार कार्ड से फैमिली आईडी कैसे चेक करें?/ Family ID Haryana? / How to download Family ID Haryana
Ans ;- परिवार पहचान पत्र नंबर ( Family ID Number ) खो जाने पर निम्नलिखित तरीके से अपना PPP PDF डाउनलोड कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- Citizen Corner पर जाकर update family details पर क्लिक करना होगा.
- Do You Know Pehchaan Parivar ptr में No विकल्प पर क्लिक करे
- box में आधार कार्ड संख्या भरें.
- OTP varifie करें
- captcha code डालकर आप अपना PPP फॅमिली ID डाउनलोड कर सकते है
Question:3 फैमिली आईडी स्टेटस कैसे चेक करें?/ परिवार ID कैसे निकालते हैं Haryana?
Ans:- मोबाइल से फैमिली आईडी स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.
- अधिकारिक वेबसाइट Meraparivar.haryana.gov.in पर जाए
- Citizen Corner पर क्लिक कर के Update Family Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- Do You Know Parivar Pehchan Patra (Family Id) तो yes क्ल्सिक कर दे.
- फैमिली आईडी दर्ज करें
- परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी.
Question:4 PPP क्या है ?/ हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है ?/ फॅमिली आई डी हरियाणा क्या है ?
परिवार पहचान पत्र ID में कुल 8 नंबर का code होता है जिसके तहत आपके परिवार की समस्त जानकरी का खाका तैयार रहता है तथा आपके परिवार के समस्त डाटा को प्रमाणित करता है ।
“परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य में सभी परिवारों के बारे में एक प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है। यह प्रयास करता है कि हर परिवार की पहचान स्पष्ट रूप से की जाए और परिवार के सभी सदस्यों के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को आदान-प्रदान किया जा सके।
पीपीपी के अंतर्गत, हरियाणा राज्य के प्रत्येक परिवार की पहचान की जाती है और उस परिवार के बुनियादी डेटा को एक डिजिटल प्रारूप में संग्रहित किया जाता है। यह डेटा सहमति के आधार पर एकत्रित किया जाता है और यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि परिवार की जानकारी का उपयोग सिर्फ़ उद्देश्यों के अनुरूप हो रहा है।