Rajasthan Caste Certificate Online Apply:- भारत में जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसके द्वारा किसी व्यक्ति या परिवार की जाति की प्रमाणिकता सत्यापित की जाती है। यह प्रमाण पत्र सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में शिक्षा, रोज़गार, और समाज के विभिन्न योजनाओं और लाभों का उपयोग करने के लिए आवश्यक होता है।इस डिजिटल युग में, भारत में लगभग सभी राज्यों ने जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इससे लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज़ों और जानकारियों का संग्रह किया जाता है और उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका मिलता है।
राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र तीन प्रकार के बनाये जाते है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं OBC . राजस्थान राज्य के समस्त नागरिक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.अतः जिन्हें भी राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ( cast certificate apply 2024 )की सुविधा प्राप्त करनी है वे इस आर्टिकल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है.
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज हम Rajasthan Caste Certificate Online Apply 2024 ( जाति प्रमाण पत्र )/ राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है.
इसे भी पढ़े :- “राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें
जाति प्रमाण पत्र क्या है –
Cast Certificate :- जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से यह पुष्टि होती है की एक व्यक्ति का सम्बन्ध किस जाति अथवा वर्ग से है. जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से किसी व्यक्ति का वर्ग सुनिश्चित होता है जिसके आधार पर उस व्यक्ति को विभिन्न सरकारी योजनाओं छात्रो को institutes में एडमिशन तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ प्राप्त करता है.
जिन भी लोगो ने राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate Rajsthan ) बनवा रखा है वे सभी व्यक्ति राजस्थान की सरकारी योजनाओं अथवा केद्र सरकार की योजनाओं में विभिन्न प्रकार की छूट प्राप्त कर पाते है.
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किये जाती है.
जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से राजस्थान राज्य में जाती आधारित गणना में सहायता होती है. जाती प्रमाण पत्र के माध्यम से obc SC एवं ST के लिए सरकारी योजनाये बनाई जाती है. इसीलिए राजस्थान की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास राजस्थान का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
हाइलाइट्स :- Rajasthan Caste Certificate Online apply
आर्टिकल | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन (Caste Certificate Rajasthan Apply 2024) |
राज्य का नाम | Rajasthan |
लाभार्थी | एसटी एससी और ओबीसी श्रेणी के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभ | सभी सरकारी सेवाओं एवं आरक्षण का लाभ |
आधिकारिक वेबसाइट | emitra.rajasthan.gov.in |
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के क्या लाभ है – Rajasthan Cast Certificate Benefits
Rajasthan SC/ST/OBC category के Jaati Prmaan Ptr के होने से राजस्थान के इन वर्ग के नागरिकों को बहुत से जरूरी लाभ प्राप्त होते है. यह प्रमाण पत्र निम्नलिखित लाभ प्रदान करता है.
- Rajsthaan Cast certificate के माध्यम से व्यक्ति को राजस्थान की समस्त सरकारी योजनाओं में छूट प्राप्त होती है.
- Rajasthan Jati Praman Patra बनवाकर सरकारी नौकरी में आरक्षित पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है.
- शिक्षा हेतु यूनिवर्सिटीज में आरक्षित सीटों पर एडमिशन प्राप्त किया जा सकता है.
- Jati Praman Patra Rajasthan SC, ST, OBC Caste के लोगो के लिए जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में काम करता है.
इसे भी पढ़े :- राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक कैसे करे
Rajasthan Jati Praman Patra के दस्तावेज़:-
Cast Certificate Document :- राजस्थान जाती प्रमाण पत्र बनवाने (Caste Certificate Rajasthan Apply) के लिए निम्न लिखित दस्त्तावेजो की जरूरत होती है.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भामाशाह आईडी
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइ आवेदन की प्रकिया- Rajasthan Caste Certificate Online apply
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन राजस्थान :- घर बैठे मोबाइल के माध्यम से राजस्थान जाती प्रमाण पत्र में आवेदन किया जा सकता है राजस्थान जाति प्रमाण पत्र में ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न लिखित प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है.
पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट
sc st obc के लोगो को जाती प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को SSO.rajsthan ki ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
दूसरा चरण :- SSO अकाउंट लॉग इन करे
अब आपको SSO राजस्थान के होम पेज पर login का विकल्प प्राप्त होगा. अतः आपको पहले अपना अकाउंट login करना होगा यदि आपके पास login अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले login id एवं पासवर्ड बनाना होगा.
तीसरा चरण :- E- Mitra पर क्लिक करे
अब Rajasthan Single Sign On (SSO) का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको आपको ई मित्रा का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यह विकल्प आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की ओर आने पर मिलेगा.
चौथा चरण :- Application पर क्लिक करे –
अब राजस्थान कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण :- Service विकल्प पर क्लिक करे
अब Avail Service के पेज में आपको कोने पर Advance Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
छठा चरण :- डिपार्टमेंट चुने
राजस्थान कास्ट सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए एक नये पेज में आपको कास्ट सर्टिफिकेट के डिपार्टमेंट का चुनाव करना होगा.Cast Certificate rajasthan रेवेन्यु डिपार्टमेंट द्वारा बनाया जाता है अतः आपको Revenue Department का चुनाव करना होगा.
सातवाँ चरण :- कास्ट सर्टिफिकेट चुने.
अब Revenue Department का चुनाव करने के बाद सामने सेलेक्ट सर्विस का विकल्प दिया गया है. जिसमें आपको अपने कास्ट सर्टिफिकेट का चुनाव करना होगा.
आठवा चरण :- अपनी जानकारी दे
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी Besic जानकारी प्रदान करना होगा, जैसे आपका नाम, उम्र, जन्म की तारीख़ तथा मोबाइल नंबर इत्यादि
बेसिक जानकारी देने के बाद आपको अपने पते की जानकरी देनी होगी. पता आपका CURRENT तथा PERMANENT दोनों ही एड्रेस की जानकरी देनी होगी.
नौवा चरण : मुखिया का आधार नंबर भरे-
अब आपको अपने परिवार के मुखिया के आधार नंबर को डालना होगा. साथ ही आपको अपना फोटो भी लगनी होगी
दसवा चरण :- दस्तावेज लगाये
अब Rajasthan Cast Certificate में लगने वाले समस्त जरूरी दस्तावेजो को यहाँ लगाना होगा. दस्तावेजो को लगाने के बाद आपको Save के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
ग्यारहवा चरण :- फीस पे करे
अंत में आपको दस्तावेजो के साथ लगने वाले फीस को पे करना होगा. यह फीस आपको ऑनलाइन ही भरनी होगी. फीस भरने के बाद आपको रिसिप्ट प्राप्त होगी जिमसे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया होगा. इस प्रकार आपको राजस्थान caste validity certificate download के लिए आवेदन करना होगा.
ऑफलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र राजस्थान –
Category Certificate Online Apply करने के लिए आपको जाति प्रमाण पत्र फॉर्म तहसील अथवा ब्लाक से प्राप्त करना होगा अथवा जाती प्रमाण पत्र राजस्थान पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होगा.
application for sc st obc प्राप्त करने के लिए आपको जाति प्रमाण पत्र फॉर्म तहसील अथवा ब्लाक से प्राप्त करना होगा अथवा caste certificate application download करना होगा.
राजस्थान PDF डाउनलोड करने के लिए आपको यहा लिंक पर जाना होगा. यहाँ से पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के बाद आपको अपना फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपको समस्त आवश्यक दस्तावेज लगाने के बाद फॉर्म तहसील अथवा ब्लाक पर जमा करना होगा. साथ ही जाती प्रमाण पत्र राजस्थांन का शुल्क भी जमा करना होगा. इस प्रकार आप जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन सरकारी ऑफिस में जाकर बना सकते है.
Rajasthan Jati Praman Patra mobile App कैसे डाउनलोड करे-
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड :- जाति प्रमाण पत्र राजस्थान ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते है।
- Rajasthan Caste Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको ई मित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज पर Download App के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने तीन ऑप्शन खुल कर आएंगे।
- एंड्राइड ई मित्रा ऐप डाउनलोड
- आईफोन ई मित्रा ऐप डाउनलोड
- विंडोज ई मित्रा एप डाउनलोड
- अब आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके पश्चात आपको Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा.
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें –
Cast Certificate Status :- राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के पश्चात प्रमाण पत्र का status देखना अर्थात Cast Certificate Check जरूरी होता है. राजस्थान जाति प्रमाण पत्र चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी.
- Cast Certificate Status Check करने के लिए ई-मित्रा app की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज में ONLINE VERIFICATION SECTION(TRACK TRANSACTION) विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब Transaction ID या Receipt Number को दर्ज करें.
- अंत में सर्च के ऑप्शन में क्लिक करने पर आपके status की जानकारी सामने होगी.
राजस्थान के जाति प्रमाण पत्र माता के नाम से बनेगा अथवा पिता के नाम से –
राजस्थान की पूर्व सरकार के मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव मंजूर कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग को आदेश जारी किया है की ऐसे सभी बच्चे जोकि तलाकशुदा, विधवा और परित्याक्ता महिलाओं के है, उन्हें अब अपने पिता के नाम की बाध्यता जन्म प्रमाण पत्र में नहीं होगी. ऐसे सभी बच्चे पिता के स्थान अपने माता का नाम प्रयोग कर raajsthan jaati prman ptr हेतु आवेदन कर सकते है.राजस्थान की अनुसूचति जाति (एससी) अनुसूचित जनजाति (एसटी ), अन्य पिछड़ा वर्गऔर आर्थिक रूप से पिछड़ों के जाति प्रमाण पत्र आवेदन में पिता के नाम की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है.
सारांश – राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन
Rajasthan Jati Praman Patra Online Apply Kaise Kare :- इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान जाति प्रमाण पत्र बनाने ( Cast Certificate Online ) सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गयी है. यदि किसी व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र राजस्थान में आवेदन करना है तो उसे इ-मित्रा वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. उसके बाद login id पासवर्ड डालकर अन्य समस्त जानकारी देने के बाद आपको आपना फॉर्म पूर्ण करना होगा.
आर्टिकल से सम्बन्धित अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
FAQ. Rajasthan Caste Certificate Online apply
Question 1 – राजस्थान का जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए इ मित्रा app पर जा कर डाउनलोड कर सकते है.
Question 2 – राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भामाशाह आईडी
Question 3 – राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र कब तक वैध है?
राजस्थान में जाती प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल तक के लिए होती है. इसके बाद आपको अपना प्रमाण पत्र renew करना होगा.
Question4- राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कितने दोनों में प्राप्त होता है?
Ans: राजस्थान जाती प्रमाण पत्र में आवेदन करने के पश्चात आपको 7 से 15 दिनों के भीतर प्राप्त हो जएगा.
Question5- राजस्थान जाती प्रमाण पत्र के लिए कितनी फीस लगती है?
Ans: राजस्थान जाति प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए आपको 40 से 50 रुपये फीस पे करनी होती है.