“उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन2023” “UP Rashan Card Avedan kaise kare 2023”.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड I “UP Rashan Card Avedan kaise kare” I यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट क्या हैI ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाया जाता हैI यूपी में राशन कार्ड बन रहा है क्या I Uttar Pradesh Rashan Card

राशन कार्ड प्रत्येक राज्य सरकार के द्वारा उस राज्य के निवासियों के लिए बनाया जाता हैI राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के गरीब अथवा गरीबी रेखा से निचे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उचित एवं subsidized दामो पर अनाज एवं ईधन (केरोसीन एवं LPG) प्रदान किया जाता हैI यह भारत सरकार द्वारा अनुमोदित दस्तावेज होता है जिसे व्यक्ति पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैI

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए राशन कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ विशेष प्रक्रिया को नियत कर रखा हैI जिनका पालन करने पर ही आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैI

इस लेख के माध्यम से हम “Uttar Pradesh Rashan Card Avedan kaise kare” सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः यदि आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करना है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े I

Table of Contents

हाइलाइट्स :Uttar Pradesh Rashan Card Avedan kaise kare:-

आर्टिकलयूपी राशन कार्ड आवेदन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
विभागउत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
आवेदन मोडऑनलाइन या ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in

राशन कार्ड का प्रारम्भ भारत में 1940 में बंगाल में पड़े सूखे के दौरान किया गया था जिसे योजना का रूप द्वतीय विश्व युद्ध में दिया गया I इसके पश्चात कुछ समय तक राशन कार्ड व्यवस्था शिथिल रही I यह व्यवस्था 1960 के दशक के में भारत में अनाज की कमी के दौरान दुबारा तेजी में आती है तब से यह लगातार सरकार की प्रथमिकता में बनी हुई है I

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार –

नीला और पीला राशन कार्ड- यह राशन कार्ड Extremes Poverty वाले लोगो को प्रदान किया जाता है I इसे अन्त्योदय कार्ड के नाम से जाना जाता है I यह राशन कार्ड सन 2000 से प्रारम्भ किया गया था I इस कार्ड के धारको को 35 किलोग्राम खाद्यान्न रियायती दरो पर प्रदान किया जाता है I हाल ही में जारी UN के ताजा आकड़ो के अनुसार भारत में Extreme Poverty 1 % से भी निचे आ गयी है 0.284 के करीब हैं I यह achievement को प्राप्त करने में अन्त्योदय कार्ड ने बहुत मदद की हैI कई राज्यों में यह कार्ड पीले अथवा हरे रंग का भी होता हैI

गुलाबी कार्ड –यह कार्ड गरीबी रेखा से थोडा ऊपर वाले नागरिको को प्रदान किया जाता है I इसे APL राशन कार्ड भी कहा जाता है I यह कार्ड माध्यम वर्गीय लोगों को प्रदान किया जाता है I इस कार्ड के माध्यम से 15 KG अनाज रियायती दामो पर प्राप्त किया जा सकता है I

सफ़ेद राशन कार्ड – यह राशन कार्ड उच्च आय वर्ग के लोगो को प्रदान किया जाता हैI इसके माध्यम से किसी प्रकार का अनाज प्रदान किया नही जाता हैI यह बस एक पहचान पत्र के रूप कार्य करता है I

वन नेशन वन कार्ड योजना: Uttar Pradesh Rashan Card Avedan kaise kare:-

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड में आवेदन कैसे करे – कोरोना के दौरान लगने वाले लॉकडाउन की वजह से प्रवासी नागरिको को सार्वजानिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मिलने वाले लाभ में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था I प्रवासियों के पास उस राज्य का राशन कार्ड न होने की वजह से उन्हें रियायती दामो पर अनाज नहीं मिल रहा था I

सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए सम्पूर्ण भारत में एक राशन कार्ड को लागू करने की योजना बनाई हैI अब इस योजना के ,माध्यम से किसी भी राज्य का नागरिक जिसके पास राशन कार्ड उपलब्ध है वह पूरे भारत में कही भी कोटे से रियायती दरो पर अनाज प्राप्त कर सकता है

राशन कार्ड के उद्देश्य-

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के उद्देश्य :- राशन कार्ड के माध्यम से भारत में रहने वाले गरीब एवं गरीबतम लोगो को रियायती दरो पर खाद्यान्न उपलब्ध करना है ताकि भारत के प्रत्येक नागरिक तक खाद्यान्न उपलब्ध रहे I

  • इसके माध्यम से सरकार का लक्ष्य भारत से गरीबी एवं भुखमरी को दूर करना है I
  • सरकार का उदेश्य है की भारत के प्रत्येक नागरिको को खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से किया जा सके I
  • राशन कार्ड का एक उद्देश्य पहचान पत्र के रूप में कार्य करना भी है I

राशन कार्ड के लिए पात्रता -Uttar Pradesh Rashan Card Avedan kaise kare

up ration card online apply (राशन कार्ड में आवेदन 2023) करने के लिए के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है.

  • आवेदक भारतीय होI
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष हो चुकी होI
  • आवेदक परिवार का मुखिया होI
  • आवेदक के पास किसी और राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए I
  • आवेदक के पास वार्षिक आय की जानकरी प्रदान की जानी चाहिये I
  • आवेदक के पास परिवार के समस्त जानो की जानकरी उपलब्ध होनी चाहिए I

UP राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज –


राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?:-
ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड में आवेदन (Online Rashan Card me avedan) करने के लिए निम्न लिखित दस्तावेज बहुत आवश्यक होते है.

  • ID proof
  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

आवेदन प्रक्रिया -Uttar Pradesh Rashan Card Avedan kaise kare

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन (Uttar Pradesh Rashan Card Avedan) की प्रक्रिया सरकार ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की उपलब्ध कराई गयी है I अतः आपको आर्टिकल में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की प्रक्रियाओं का उल्लेख किया जा रहा है I

यह समस्त प्रक्रिया चित्रों के माध्यम से समझाई जा रही है I

Uttar Pradesh Rashan Card Avedan kaise kare ऑनलाइन प्रक्रिया

up ration card online apply :- ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन की प्रकिया के निम्नलिखित कदम को उठाना होगा I

  • up ration card fcs.up.gov.in में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम edistrict.up.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा I
  • होम पेज पर आपको e-login के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • e- district login पर क्लिक करने के बाद आपको यूजरनाम एवं पासवर्ड डालकर login करना होता है I
  • यदि आपके पास यूजरनाम एवं पासवर्ड नहीं है तो आपको बनाना होगा I
  • यूजरनाम एवं पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया का उल्लेख निचे किया जायेगा आप उसकी सहायता से अपना यूजरनाम एवं पासवर्ड बना सकते है I
  • अब आपको नये पेज में विभागीय एकीकरण सेवाए के box में Apply For Integrated Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • नए पेज में आपको एक बार फिर से Apply For Integrated Services विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपको Food And Civil Supplies ( Ration Card) के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • आपको नए पेज में बाए कोने पर NFSA का विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • अब दुबारा नया पेज खुलेगा जिसके मध्य में 03.NFSA विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • आपको पेज के बाए कोने पर NFSA लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको कर्सर ले जाना होता है I
  • कर्सर ले जाते ही राशन कार्ड सम्बन्धी लिस्ट खुल कर आती है जिसमे आपको नयी प्र्विष्टि (पात्र गृहस्थी ) विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • अब नए interface में आपको अपना जिला तथा अपना क्षेत्र ( शहरी अथवा ग्रामीण ) चुनना होगा I

online form

up ration card का ऑनलाइन फॉर्म

  • अब आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमे आपको आवेदन समबन्धित फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म को उचित तरीके से भरना होगाI
  • आपको नये पेज में आय प्रमाण पत्र से सम्बन्धित जानकारी देनी होगी I
  1. अपने क्षेत्र का विवरण देना होगा
  2. परिवार के मुखिया सम्बन्धित जानकारी देनी होगी I
  3. अंत में आपको आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  1. अब नए पेज में आपको अपना address की जानकारी प्रदान करनी होगी I
  2. आपको सुरक्षित करे एवं आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  1. अब आपको अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदान करनी होगी I
  2. फिर आपको सुरक्षित करे एवं आगे बढ़े के विकल्प पर क्लीक करना होगा I
  1. अब आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी प्रदान करनी होती है I
  2. फिर आपको सुरक्षित करे एवं आगे बढ़े के विकल्प पर क्लीक करना होगा I
  1. नए पेज में आपको कुछ अटैचमेंट मांगे जाते है जिनको यहा लगाना होता है I जैसे मुखिया की फोटो, बैंक पासबुक एवं आधार कार्डI
  2. अब आपको आगे बड़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  1. अब अंत में आपको NFSA के अंतर्गत मानक का चुनाव करना होगा I
  2. अंत में आपको सुरक्षित करे के विकल्प पर क्लीक करना होगा I

इस प्रकार आपका राशन कार्ड आवेदन पूर्ण हो जायेगा I

UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन video –

UP Ration Card ऑफलाइन आवेदन-

 सर्वप्रथम आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं रसद विभाग (Uttar Pradesh Food and Logistics Department) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

➣ चरण 2:- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर दांयी तरफ लिखे डाउनलोड फॉर्म पर Click करना होगा।

यहाँ से आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

➣ चरण 3:- फॉर्म को प्राप्त करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें। उसके बाद सही और सम्पूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म को भर लें।

➢ चरण 4:- फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपने जिले के नज़दीकी CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र)/ तहसील में जाकर जमा कर दें.

➣ चरण 5:- जन सेवा केंद्र में जमा करने के बाद (receipt) रसीद लेना न भूलें।

इस प्रकार नागरिक ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर के उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही आवेदन करने के बाद राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन संख्या नोट कर सकते हैं।

 फॉर्म भरने की प्रक्रिया login id कैसे बनाये

up ration card में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित तरीके से User ID बनाये .

  • यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के  विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आपको की गई  डिटेल्स को भरना होगा जैसे लॉगइन आईडी, एप्लीकेंट  का  नेम, जन्मतिथि, जेंडर, आपका एड्रेस, पिन कोड, जिला मोबाइल नंबर मेल आईडी तथा सिक्योरिटी  कोड I
  • आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा I
  • अब आपको अपनी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड को पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के बॉक्स में जाकर डालना होगा एवं  सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब   नए पेज में आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना होता है। 

अंत में – Uttar Pradesh Rashan Card

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड कैसे बनता है :- यह आर्टिकल आपको राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करता है I उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के माध्म से up की सरकार के द्वारा नागरिको को subsidized अनाज प्रदान किया जा रहा हैI आर्टिकल के माध्यम से आप राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से सिख सकते है I

आर्टिकल के सम्बन्ध में यदि कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करेI धन्यवाद I

FAQUttar Pradesh Rashan Card

Question 1 : 2023 में राशन कार्ड कैसे बनवाएं?/fcs up ration card/ क्या हम यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?/2023 में राशन कार्ड कैसे बनवाएं?/ घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें?

Ans – edistrict.up.gov.in पर क्लीक करे >>e-login >>Apply For Integrated Services>>Apply For Integrated Services >>Food And Civil Supplies ( Ration Card)>>NFSA>>03 NFSA>>नयी प्र्विष्टि (पात्र गृहस्थी )>>जिला तथा अपना क्षेत्र ( शहरी अथवा ग्रामीण )>> अब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है.

.Question2 : राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाइये.
  • अब Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • अब राज्य का नाम चुनें.
  • इसके बाद जिले का नाम सेलेक्ट करें.
  • तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें.
  • राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें.
  • राशन कार्ड के प्रकार को चुनें। जैसे – अंत्योदय या बीपीएल.
  • राशन कार्ड खुलने के बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करें.

Question3:- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?

  • वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन करें.
  • राशन कार्ड की पात्रता सूची के विकल्प को चुने.
  • फिर अपना जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत चुने.
  • राशन कार्ड संख्या को चुने.
  • राशन कार्ड धारको की लिस्ट खुल जाएगी.
  • डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुने.
  • राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी.

Question4 : यूपी राशन कार्ड में आवेदन की वेबसाइट क्या है ?

Up राशन कार्ड में आवेदन के लिए fcs.up.gov.in की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.

Leave a Comment