उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे 2024/ UP Character Certificate 2024

police character certificate up :- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) किसी व्यक्ति के चरित्र का सरकारी प्रमाण है की यह व्यक्ति कैसा है. इस प्रमाण पत्र को सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है. यह प्रमाण पत्र police varification record है जिसके तहत पुलिस अपने पास व्यक्ति के चरित्र का प्रमाण रखती है. यह प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के नागरिक को नौकरियों में आवेदन, पासपोर्ट और वीसा आवेदन, बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन, तथा सशस्त्र लाइसेंस बनवाने के दौरान किया जाता है.

police character certificate बनवाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है. अब जरूरत मंद आवेदकों को सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है. वे इस सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन कही से कर सकते है.

Uttar Pradesh Charitra Praman Patra में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन की समस्त जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुचाई जा रही है. यदि आप जानना चाहते है की यूपी चरित्र प्रमाण पत्र हेतु online आवेदन कैसे करें? तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े –“गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें 2023”

Table of Contents

आर्टिकलpolice character certificate up उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे 2024
राज्यउत्तरप्रदेश
विभाग पुलिस विभाग UP
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक
साल2024
ऑफिसियल वेबसाइटuppolice.gov.in

सरकारी चरित्र प्रमाण (UP Police Character Certificate) पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति (UP का नागरिक) के चरित्र और पेशेवर योग्यता को सत्यापित करने के लिए जारी किया जाता है। इस प्रमाण पत्र का उपयोग विभिन्न सरकारी और अन्य संगठनों में नौकरी, शिक्षा, विदेशी यात्रा, या अन्य क्षेत्रों में आवेदन करते समय किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र (PCC Certificate) के माध्यम से कई लाभ प्राप्त होते हैं, जिसका विवरण निम्नलिखित है:

  1. UP Police Character Certificate (PCC) को उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन बना सकते हैं।
  2. यदि आपको सरकारी नौकरी में आवेदन करना है अथवा आपको सरकारी नौकरी ज्वाइन करनी है तो आपको उसमे PCC लगाना होता है.
  3. PCC Certificate की आवश्यकता किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए होती है।
  4. UP Police Character Certificate का प्रयोग लाभार्थी दस्तावेज के रूप में भी किया जा सकता है।
  5. व्यक्ति जो किराए पर कमरा लेता है, उसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है।
  6. बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को Police Character Certificate की आवश्यकता होती है।

यह प्रमाण पत्र नागरिकों को विभिन्न दृष्टिकोण से सहायक है और उन्हें विभिन्न स्थितियों में सुरक्षित रखने में मदद करता है।

यूपी पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र बनाने के लिए राज्य के उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है, और उम्मीदवारों से यह अनुरोध किया जाता है कि वे इन्हें तैयार रखें:

  1. पहचान प्रमाण पत्र (ID Proof):
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • पासपोर्ट
  2. पता प्रमाण पत्र (Address Proof):
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
    • बैंक पासबुक
  3. शिक्षा संबंधित दस्तावेज:
    • आधारित की गई शिक्षा प्रमाण पत्र
    • विद्यालय/कॉलेज की योग्यता प्रमाण पत्र
  4. आवेदन फॉर्म:
    • यूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म
  5. पासबोर्ट साइज फोटोग्राफ:
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित किया जाता है कि वे इन दस्तावेजों को संपूर्ण और सही रूप से तैयार करें, ताकि उनका पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के आसानी से हो सके।

चरित्र प्रमाणपत्र व्यक्ति के आचरण और व्यक्तित्व से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है। इस प्रमाणपत्र की आवश्यकता निम्नलिखित स्थितियों में होती है:

  1. जब किसी व्यक्ति को सरकारी पदों के लिए नौकरी करना होता है, तो उसे चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।
  2. विदेशी संस्थान या विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए आवेदन करते समय भी चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता हो सकती है।
  3. नेतृत्व या राजनीतिक पद के लिए चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को भी अपने आचरण का प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है।
  4. पासपोर्ट बनवाने के लिए भी चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।
  5. किसी विशेष प्रकार के शस्त्र खरीदने पर या उनका प्रयोग करने पर भी चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता हो सकती है।
  6. किसी प्रकार के सरकारी ठेके लेने के लिए भी चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता हो सकती है।

इस प्रकार, चरित्र प्रमाणपत्र विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक संदर्भों में महत्वपूर्ण रोल निभाता है, जो व्यक्ति के आचरण और व्यक्तित्व की मान्यता को दर्शाता है।”

UP Character Certificate kaise banwaye:-उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा जो की विभिन्न चरणों की है. इन सभी चरणों का उलेख नीचे किया जा रहा है. इन समस्त प्रक्रियाओं को पालन आपको ध्यान पूर्वक करना होगा किसी प्रकार की गडबडी होने से आपके करैक्टर सर्टिफिकेट आवेदन को रद्द किया जा सकता है.

UP Character Certificate Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

character certificate application भरने के लिये अब आपको होम पेज में चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

police verification certificate के लिए अब आपको अपना अकाउंट बनाना होगा. जिसके लिए आपको नया उपयोगकर्ता बनाये के विकल्प पर क्लिक करांना होगा.

लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड बनाने के लिए आपको अब आपको नीचे दिए गये चित्र के फॉर्म को भरना होगा. इसके बाद आपका लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड बनकर रेडी हो जायेगा.

इसके बाद आपको दोबारा होम पेज में जाने के बाद अपना लॉग इन आई डी और पासवर्ड बॉक्स में लॉग इन आई डी और पासवर्ड भरना होगा लॉग इन पर क्लिक करना होगा.

अब आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के विकल्प पर क्लिक करने के बाद चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको UP charitra praman patra form भरना होगा. समस्त जानकारी भरने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लीक करना होगा.

Charitra Praman Patra Form भरने के बाद आपको अपने समस्त दस्तावेजो को अपलोड करना होगा.

अब आपको अपनी उम्र, पता एवं शपथ पत्र के डिटेल्स भरनी होगी.

इसके पश्चात आपको Next के विकल्प पर क्लिक करने के बाद फीस की पेमेंट करनी होगी.

इस प्रकार आप आपना आवेदन करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए कर सकते है.

उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे-

Uttar Prdesh offline Avedan करने की सुविधा अब उपलब्ध नहीं है. अब किसी भी प्रकार का ऑफलाइन माध्यम से चरित्र प्रमाण का आवेदन स्ववीकर नही किया जा रहा है. इसलिए यदि आपको चरित्र प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश में आवेदन करने के लिए अब आपको ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट अप्लाई करने के बाद आपको अपने PCC की स्थिति जानने के लिए up police character certificate status को देखना बहुत ही आवश्यक होता है.

PCC की स्थिति को जानने के लिए आपको सबसे पहले UP पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा.

अकाउंट लॉग इन होने के पश्चात आपको नए पेज में आप्नको भुगतान विवरण का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

भुगतान विवरण पर क्लिक करने के बाद आपको police character certificate up का अनुरोध संख्या को कॉपी करना होगा. यह प्रक्रिया आपको तब करनी है जब आपका अनुरोध संख्या खो जाय

अब आपको ऊपर मेनू में दिए गये खोज स्थिति के विकल्प पर जाना होगा अब आपको स्क्रॉल डाउन में सेवा के लिए खोज की स्थिति के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा.

अब आपको नए पेज में मांगी गयी जानकारी के हिसाब से फॉर्म भरना होगा.जैसे सर्विस का प्रकार, अनुरोध संख्या , सेवा अनुरोध के प्रकार एवं वर्ष.

समस्त जानकारी प्रदान करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके चरित्र प्रमाण पत्र से सम्बंधित समस्त जानकरी प्राप्त हो जाएगी.

अपना करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको पुलिस हेड क्वार्टर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ से आपको अपने character certificate pdf को डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • आपको पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा.
  • अकाउंट लॉग इन होने के बाद आप पेज में निचे की और जाएंगे यहा आपको पता चलेगा की आपका सर्टिफिकेट Approve हुआ है अथवा नहीं.
  • यदि यहा इस प्रकार जानकारी दिखाई जा रही है तो इसका अर्थ हुआ की आपका सर्टिफिकेट Approve हो गया है. यदि ऐसा विकल्प दिखाई नहीं दे रहा तो इसका मतलब अभी approve नहीं हुआ है. तो आप अपना स्टेटस देख सकते है.
  • यदि आपका सर्टिफिकेट approve हो चूका है तो आपको खोजे के विकल्प में जाकर क्ल्सिक करना होगा.
  • अब आपको नए पेज में मांगी गयी जानकारी के अनुसार समस्त जानकारी देनी होगी. जिसके बाद आप खोजे के विकल्प पर क्लिक करेंगे.
  • अब आपको आपका PCC certificate प्राप्त हो जायेगा. यहाँ से अपने Police character Certificate PDF को डाउनलोड कर सकते है.

उत्तर प्रदेश करैक्टर सर्टिफिकेट यदि आपने थाने से बनवाया है तो यह आपके प्रदेश में मान्य होगा यदि आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र SP ऑफिस के माध्यम से बनाया गया है तो यह सम्पूर्ण भारत वर्ष में मान्य होगा. ऑनलाइन माध्यम से Character Certificate SP ऑफिस से ही बनता है. अतः ऑनलाइन करैक्टर सर्टिफिकेट सम्पुर्ण भारत में वैध माना जायेगा. यह करैक्टर सर्टिफिकेट एक साल के लिए ही मान्य होता है. इसके पश्चात आपको नये चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना होगा.

जब चरित्र प्रमाण पत्र की बात होती है, तो बहुत से लोग तत्पर और सतर्क होते हैं क्योंकि इसका प्राप्ति में समय लगता है। लेकिन, अब आपको इसमें सुधार मिला है। अब चरित्र प्रमाण पत्र को 24-48 घंटों के भीतर बनवाने का सुयोग है। अब आपको सरकारी दफ्तरों की भ्रमण की आवश्यकता नहीं होगी।

पुलिस के यूपीकाप ऐप का उपयोग करके चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर सभी प्रक्रियाएं सरल हो जाती हैं।

उत्तर प्रदेश में चरित्र प्रमाण पत्र अप्रूवल का कार्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) द्वारा संचालित किया जाता है। चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए, आपको यूपीकाप एप्लिकेशन इंस्टॉल कर वहां से आवेदन करना होगा। आपके आवेदन के साथ एक अनुरोध संख्या (Request number) जेनरेट होगी, जिसे आपको देखना होगा। इसके बाद आपका चरित्र प्रमाण पत्र दिखाई देने के लिए डीसीआरबी, थाना, और एलआइयू के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

इस पर आवेदक के अपराधिक रिकॉर्ड की जाँच होगी और उस पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। आनलाइन जमा होने के बाद, आपको ‘एप्रूव’ बटन दबाना होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास जाने के बाद, जिलाधिकारी के कार्यालय से आपको चरित्र प्रमाण पत्र मिल जाएगा। सीसीटीएनएस नेटवर्क के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी होगी। पुलिस लाइन कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर ऋतिक पाठक ने इस कार्य की जिम्मेदारी संभाली है।”

police character certificate को बनवाने के लिए आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इसके बाद आप उत्तर प्रदेश पोलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होगा.आवेदन एके पश्चात आपको अपने आवेदन की स्थिति को पता करना चाहिए. ताकि आपको पता चल सके की आपके आबेदन पर पुलिस विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गयी है एवं आपको यह पता भी चलेगा की PCC आपको कब तक प्राप्त हो जायेगा.

Q1. क्या डॉक्टर करैक्टर बना सकता है?

Ans:- नहीं एक डॉक्टर आपको यह अप्रूवल नहीं दे सकता की आपका चरित्र कैसा है. यह एक कानूनी कार्यवाही है.चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अक्सर ‘पुलिस प्रमाण पत्र’ भी कहा जाता है, एक सरकारी प्राधिकरण, पुलिस, या किसी अन्य संस्थान द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है। इस पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख होता है कि व्यक्ति के पिछले संस्थानों में कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं की गई है और न ही उनका कोई रिकॉर्ड खराब है।

Q2. थाने से पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट कैसे बनवाये?

Ans. थाने से पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट आवेदन के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको character certificate application फॉर्म को भर करथाने ,में जमा करना होगा. अब पुलिस आपके आवेदन में दी गयी जानकारी के अनुसार आपके बारे में varification करेगी. पुलिस आपके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के बाद आपके आवेदन के अनुसार आपके करैक्टर सर्टिफिकेट में आवेदन करना होगा.

Q3 उत्तर प्रदेश पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट ऑफलाइन बनवा सकते है ?

उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त हो गई है। ट्रायल के दौरान ही अब तक 500 से अधिक चरित्र प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। अब किसी भी ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को थाना, एलआइयू और डीसीआरबी के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, प्रक्रिया क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से आरंभ होगी।

Leave a Comment