राशन कार्ड छत्तीसगढ़ चेक कैसे करे / Ration Card CG Check kaise kare :-छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने अब तक अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से अथवा ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई किया हुआ है वे सभी नागरिक ऑनलाइन माध्य्म से अपना नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट chhattisgarh में देख सकते है . राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ (Ration Card List) में अपना नाम देखने के लिए छत्तीसगढ़ के नागरिक को CG खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट khadya cg nic in ration card पर विजिट करना होगा. अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एपीएल (समान्य परिवार) सभी राशन कार्ड की लिस्ट इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से बतायेंगे छत्तीसगढ़ के निवासी खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल Khady.nic.in पर राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ कैसे देखें अथवा पोर्टल khadya.nic.in पर खाद्य विभाग राशन कार्ड कैसे चेक करें या देखें ?

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका- ऑनलाइन तरीका
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची cg उपलब्ध होने से अब कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। देखने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को ध्यान में रखना होगा जिसके हिसाब से चलकर ही आप अपना जनभागीदारी राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है और राशन कार्ड में नाम जुड़ गया है कैसे पता करें के बारे में जान सकते है.
पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
खाद्य विभाग राशन कार्ड Chhattisgarh की लिस्ट :- छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है . khadya.cg.nic.in
दूसरा चरण :- जनभागीदारी विकल्प पर जाए
अब छत्तीसगढ़ की खाद्य विभाग की होम पेज में आपको “जनभागीदारी” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण :- राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर जाए
Ration Card List CG के जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नये पेज में आपको राशन कार्ड सम्बन्धित जानकारी के बॉक्स में राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
चौथा चरण :- जिला चुने
नये पेज के खुलने पर आपको छत्तीसगढ़ के समस्त जिलो की लिस्ट प्राप्त होगी जिसमे से आपको अपने जिले का चुनाव करना होता है.

पांचवा चरण :– जिला चुने
जिले के चुनाव करने के पश्चात आपको अपने विकास खंड का चुनाव करना होना होता है. जैसे राशन कार्ड नाम लिस्ट बिलासपुर, छत्तीसगढ़ देखने के लिए आपको अपना जिला बिलासपुर का चुनाव करना होगा.
छठा चरण :- विकास खंड चुने
विकासखंड को सेलेक्ट करने के पश्चात उस विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट प्राप्त होगी. इसमें सबसे पहले आपको अपना ग्राम पंचायत खोज कर राशन कार्ड का प्रकार देखना होगा.
सातवाँ चरण :- अपना CG राशन कार्ड क्रमांक सर्च चुने
राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट हो जाने के बाद राशन कार्ड की एक लिस्ट प्राप्त होगी जिसमें आपको अपना नाम खोजना पड़ेगा. अगर आपका नाम मिल जाता है तब आपको अपने नाम के सामने CG राशन कार्ड क्रमांक सर्च पर क्लिक करना है।
अब आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से सम्बन्धित आपको समस्त details आपके सामने होंगी . इस प्रकार आप यदि आप खाद्य विभाग राशन कार्ड की लिस्ट से आप अपने राशन कार्ड से सबंधित समस्त details प्राप्त हो जाएगी.
इस प्रकार आप मोबाइल की सहायता से भी जनभागीदारी राशन कार्ड लिस्ट सी. जी ऑनलाइन निकाल सकते है.
छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट- list of district for chhattisgarh
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन(online Ration card list Check) उपलब्ध है इन सभी लिस्ट की सूची आप ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उन समस्त जिलो की लिस्ट निम्नलिखित दी जा रही है . छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन
Balod (बालोद) | Kanker (कांकेर) |
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) | Kondagaon (कोण्डागांव) |
Balrampur (बलरामपुर) | Korba (कोरबा) |
Bastar (बस्तर) | Koriya (कोरिया) |
Bemetara (बेमेतरा) | Mahasamund (महासमुन्द) |
Bijapur (बीजापुर) | Mungeli (मुंगेली) |
Bilaspur (बिलासपुर) | Narayanpur (नारायणपुर) |
Dantewada (दन्तेवाड़ा) | Raigarh (रायगढ़) |
Dhamtari (धमतरी) | Raipur (रायपुर) |
Durg (दुर्ग) | Rajnandgaon (राजनांदगांव) |
Gariaband (गरियाबंद) | Sukma (सुकमा) |
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) | Surajpur (सूरजपुर) |
Jashpur (जशपुर) | Surguja (सुरगुजा) |
Kabirdham (कबीरधाम) | – |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे – video Ration Card CG Check kaise kare
छत्तीसगढ़ का राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखने के लिए नागरिको को आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकरी प्रदान की गयी है.परन्तु यदि आपको CG Ration Card List देखने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप यहा video की सहायता ले सकते है.
इस video के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ जनभागीदारी राशन कार्ड लिस्ट चेक ( Ration Card List Check chhattisgarh) करने में आसानी होगी.
सारांश – Ration Card CG Check kaise kare
Online CG Ration Card List Me Apna Name Kaise Dekhe यदि आपके मन में भी यह सवाल अहै तो आपको अपने राशन कार्ड सम्बन्धित लिस्ट देखनी होगी जिसमे आपको अपने राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्त डिटेल्स प्रदान की गयी रहती है. इसलिए आप अपना राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ अवश्य देखे इसके लिए आप अपने मोबाइल से जनभागीदारी राशन कार्ड CG चेक क्र सकते है.
आर्टिकल से सम्बंधित यदि किसी प्रकार का सुझाव हो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.
इसे भी पढ़े :- गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें 2023
FAQ.
Question 1 :- मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक किया जाता है? / How to Check Ration Card List?
मोबाइल नंबर से राशन कार्ड चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा. >> पात्रता सूची के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है >> जिला को चुनना है >> शहरी है तो अपने शहर को चुने यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के है तो ब्लॉक को चुने >> ग्राम पंचायत को चुनना है >> आपके पास जिस प्रकार के राशन कार्ड है उसे चुनना है >> राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करने पर आपके राशन कार्ड का पूरा डिटेल खुल जायेगा।
Question 2 : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिये ऊपर दिए गये पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
Question 3 : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से एक व्यक्ति को कितना राशन मिलता है?
छत्तीसगढ़ राशनकार्ड के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड पर 35 KG राशन.
बीपीएल राशन कार्ड पर 10 से 20 किलो राशन.
एक राशन कार्ड पर 35 किलो राशन मिलेगा और उसके बाद 3 से ज्यादा सदस्य होने पर प्रति यूनिट 10 किलोग्राम राशन मिलेगा.