Nrega Job Card List Rajasthan 2024 :- भारत सरकार ने अपने देश के गरीब बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा (MANREGA) नाम से योजना चलाती है. इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य गरीब एवं बेरोजगार युवको को अपने निवास स्थान के 1 से 5 किलोमीटर के अंतर्गत रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना है. ताकि बेरोजगार नागरिको को अपने निवास स्थान के पास ही रोजगार प्राप्त हो सके एवं वे अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सके.
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराई हुई है।ताकि लोगो को आसानी से अपने रोजगार के जानकारी हो सके, वे योजना में आवेदन कर सके इत्यादि. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको mgnrega job card list rajasthan online check कैसे करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप घर बैठे अपने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान की जानकारी प्राप्त कर सके एवं अपने समय एवं पैसे दोनों की बचत कर सके.
इसे भी पढ़े :- राजस्थान बिजली का बिल कैसे चेक करे2023.
हाइलाइट्स :- Nrega Job Card List Rajasthan 2024
आर्टिकल | Nrega Job Card List Rajasthan |
राज्य | राजस्थान |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान के बेरोजगार नागरिक |
उद्देश्य | बेरोजगार लोगों को 100 दिन के अंदर रोजगार उपलब्ध करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
नरेगा जॉब कार्ड क्या है – Nrega Job Card List Rajasthan 2024
नरेगा (NREGA) जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं, जिससे इस योजना के अंतर्गत 100 दिनों की रोजगार गारंटी सरकार प्रदान करती है। नरेगा (Narega) योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार को मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड प्रदान किए जाते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड रजिस्टर्ड व्यक्ति के लिए एक आइडेंटी प्रूफ की तरह होता है जिसमे व्यक्ति के नाम, नरेगा रजिस्ट्रेशन नंबर, परिवार का विवरण, आदि शामिल होता है। मनरेगा जॉब कार्ड व्यक्ति की रोजगार की हकदारी के प्रमाण की भूमिका भी निभाता है।
नरेगा जॉब कार्ड का उपयोग बैंक में खाता खोलने और पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट के लिए मान्यता प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। इस पर दर्शाये जाने वाले पाँच सदस्यों के परिवार का हिस्सा होने के लिए आवेदन किया जा सकता है। नरेगा जॉब कार्ड देशभर में उपलब्ध है और हर राज्य में जारी किया गया है।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक करने का तरीका ?
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के तरीका विस्तार से अगर आपको जानना है तो आपको इस पैराग्राफ को विस्तार से पढना होगा . यहा आपको जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा क्योंकि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 देखने के लिए कुछ चरण होते है. इन चरणों को आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
प्रथम चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान देखन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
द्वितीय चरण :- राज्य चुने
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपका राज्य का नाम दिखाई देगा जिस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा.
तीसरा चरण :- अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करना होगा
राज्य को चुनने के बाद आपको राज्य के अंतर्गत आने वाले जिले ब्लाक एवं पंचायत के विकल्प को सेलेक्ट करना होता है. इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होता है.
चौथा चरण :- Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करे.
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 चेक करने के लिए अब आपको नए पेज में job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण :- राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट चेक करे
अबा पके सामने एक लिस्ट खुल कर आएगी जिसमे आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट दिखाई देगी. इस लिस्ट में आपको अपना नाम देख सकते है अगर इस लिस्ट में आपको अपना नाम दिखायी देता है तो इसका मतलब हुआ की आपका जॉब कार्ड लिस्ट है और यदि अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं दिखयी देता है तो इसका मतलब की आपका नाम इस लिस्ट में आपका नाम नही है.यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो उचित कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कराए.
राजस्थान के जिलों की लिस्ट – Nrega Job Card List Rajasthan 2024
Nrega Job Card list 2024 की लिस्ट जारी कर दी है आप यहाँ जाकर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
Ajmer (अजमेर) | Jalor (जालौर) |
Alwar (अलवर) | Jhalawar (झालावाड़) |
Banswara (बांसवाड़ा) | Jhunjhunu (झुंझुनू) |
Baran (बारां) | Jodhpur (जोधपुर) |
Barmer (बाड़मेर) | Karauli (करौली) |
Bharatpur (भरतपुर) | Kota (कोटा) |
Bhilwara (भीलवाड़ा) | Nagaur (नागौर) |
Bikaner (बीकानेर) | Pali (पाली) |
Bundi (बूंदी) | Pratapgarh (प्रतापगढ़) |
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) | Rajsamand (राजसमंद) |
Churu (चुरु) | Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर) |
Dausa (दौसा) | Sikar (सीकर) |
Dholpur (धौलपुर) | Sirohi (सिरोही) |
Dungarpur (डूंगरपुर) | Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर) |
Hanumangarh (हनुमानगढ़) | Tonk (टोंक) |
Jaipur (जयपुर) | Udaipur (उदयपुर) |
Jaisalmer (जैसलमेर) | – |
नरेगा जॉब कार्ड में रंग क्या मतलब है Nrega Job Card List Rajasthan 2024
नरेगा जॉब कार्ड कुछ कलर दिए जाते है जिनके माध्यम से मजदूर के स्टेटस का निर्धारण किया जाता है. ताकि उन्हें जॉब प्राप्त हुआ है अथवा नही इसकी जानकरी सरकार को हो सके.
ग्रीन कलर (Green Colour) | फोटो के साथ जॉब कार्ड और रोजगार प्राप्त हुआ |
ग्रे कलर (Gray Colour) | फोटोयुक्त जॉब कार्ड, कोई रोजगार नहीं मिला |
सनफ्लावर कलर (Sunflower Colour) | बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और मिला रोजगार |
रेड कलर (Red Colour) | बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और रोजगार नहीं मिला |
नरेगा जॉब कार्ड में आवेदन कैसे करे – Nrega Job Card List Rajasthan 2024
नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद, आप बहुत ही सरलता से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए कदमों को ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले नरेगा आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखें। आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में कोई कठिनाई हो, तो आप किसी कागज में जॉब कार्ड के लिए आवेदन लिखकर जमा कर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म में आवेदक की समस्त जानकारी देनी होगी जैसे आवेदक का पूरा नाम और पता भरें।
- मनरेगा जॉब कार्ड 2024 में आवेदन करने के लिए अब सदस्यों का पूरा विवरण भरें।
- राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में सब जानकरी भरने के बाद, सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें।
- इसके साथ आवेदन में लगाने वाले सभी दस्तावेज जोड़ें (दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है)
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा करें।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच के बाद, सही पाए जाने पर 30 दिनों के अंदर आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
सारांश – Nrega Job Card List Rajasthan 2024
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान को देखने से आपको अपने जॉब कार्ड की स्थिति को देखा जा सकता है. यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आपको दोबारा आवेदन करना होगा. इस वजह से आप अपना नाम इस लिस्ट में देखना बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकते है. manrega Job card list online check करने के लिए सरकार के द्वारा बनाई गयी ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in का प्रयोग करना होगा. मनरेगा योजना से सम्बन्धित एनी किसी जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स मे Sms कर प्रश्न पूछ सकते है.
FAQ :- Nrega Job Card List Rajasthan 2024
Q1:- मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है ?
Ans:- मनरेगा योजना के तहत, श्रमिकों के लिए गर्मी के मौसम के दौरान कार्य का समय सुबह 6:30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक का है। इस अवधि के दौरान, सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक भोजन और विश्राम का समय रहेगा। इसके साथ ही, श्रमिकों को विशेषता से समय सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि उन्हें अच्छी तरह से काम करने और विश्राम करने का सुयोग मिले।
Q2:- नरेगा के लिए कौन पात्र है?
Ans:- मनरेगा योजना में आवेदन के लिए पात्रता के लिए निम्नलिखित शर्तें होनी चाहिए:
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- नौकरी की इच्छा रखने वाले व्यक्ति ने आवेदन करने के समय अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली होनी चाहिए।
- आवेदक को नरेगा कार्यक्षेत्र में स्थानीय घर का हिस्सा होना चाहिए, यानी आवेदन स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ किया जाना चाहिए।
- आवेदक को अकुशल श्रम के लिए स्वेच्छा से काम करना चाहिए।
इन पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले व्यक्ति मनरेगा योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Q3 :- नरेगा के कितने पैसे मिलते हैं?
Ans :- राजस्थान में अब संशोधित महत्वपूर्ण वेतन प्रति दिन 255 रुपये है, जो कि 2022-23 में 231 रुपये था। उसी तरह, बिहार और झारखंड ने पिछले वर्ष की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि की है। पिछले साल इन दोनों राज्यों में मनरेगा के तहत दी जाने वाली राशि 210 रुपये प्रतिदिन थी, और अब इसे संशोधित करके 228 रुपये कर दिया गया है।
Q4:- नरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं?
Ans :- नरेगा जॉब कार्ड में ऑनलाइन हाजिरी देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा?
- आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाये
- “Quick Access” विकल्प पर क्लिक करे
- “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करे
- “Gram Panchayats” पर क्लिक करे
- “Generate Reports” पर क्लिक करे
- अपना राज्य चुने
- वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत, को चुनना होगा, फिर “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करे
- “R2.Demand, Allocation & Musteroll” के विकल्प में जाकर “Alert On Attendence” पर क्लिक करें.
- अब आप अपना NREGA Attendance की जानकारी ले सकते हैं।