“उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट कैसे देखे 2024.” Uttar pradesh Home Guard Duty List

होम गार्ड ड्यूटी लिस्ट 2024, Uttar pradesh Home Guard Duty List :- राज्य की सुरक्षा के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार के सुरक्षा बलों को तैनात किया हुआ है. ऐसे ही सुरक्षा बलो में एक बल है होम गार्ड बल. अगर हम देखते है तो पाते है की भारत देश के प्रत्येक राज्य की पुलिस बलों के पास अपना अपना होम गार्ड बल है. उत्तर प्रदेश होम गार्ड UP Police को सपोर्टिंग रोल प्रदान करते है. अतः राज्य की इन बलों की उपयोगिता बहुत बड़ी है.

मित्रो यदि आपने उत्तर प्रदेश होम गार्ड ( Uttar pradesh Home Guard ) के लिए आवेदन करने के बाद आपने सिलेक्शन हासिल कर लिया गया है तो ट्रेनिंग पश्चात आपकी तैनाती कहाँ की जाएगी की जानकारी प्रदान की जाती है. यह जानकारी आप ऑनलाइन माध्यमं से हासिल कर सकते है.

इस लेख के माध्यम से हम आपको ( होमगार्ड तैनाती का विवरण ऑनलाइन चेक करनाUttar Pradesh Home Guards List देखने से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर रहे है. अतः आप इस लेख के माध्यम से आप अपनी ड्यूटी लिस्ट की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते है. जिसे देख कर आप अपनी दिनचर्या को सेट कर सकते है.

इसे भी पढ़े :- ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल क्या है, ट्राफिक पुलिस क्या है,सैलरी क्या है,आवेदन कैसे करे

Table of Contents

आर्टिकल का विषययूपी होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट/ Uttar Pradesh Home Guards List
 राज्यउत्तर प्रदेश (UP)
विभागउत्तर प्रदेश होम गार्ड सुरक्षा विभाग
उत्तर प्रदेश होम गार्ड संगठन की स्थापना6 दिसंबर 1962
 आधिकारिक वेबसाईटhomeguard.up.gov.in
मुख्यालय का पताकमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स मुख्यालय,
जेल रोड, लखनऊ, (उ० प्र०), 226005

“देश के नागरिकों की रक्षा हेतु, देश की सीमा पर फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है, और देश के अंदर नागरिकों की सुरक्षा के लिए, या फिर कहें कि उनके मूल अधिकारों की रक्षा के लिए, पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। हालांकि कुछ स्थानों पर पुलिस बल की संख्या में कमी के कारण पर्याप्त मात्रा में लोगों की सहायता नहीं कर पा रहे हैं। इस तथ्य को मध्यस्थ करने के लिए, पुलिस की तरह ही होम गार्ड भी नियुक्त किए जाते हैं, जो पुलिस की तरह कार्य करते हैं, लेकिन इनके कार्यक्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बल की तुलना में सीमित होता है। इस तरह की प्राथमिकताएं विशेष रूप से विपदा परिस्थितियों में मदद करने, जन सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने और नागरिकों के हकों की रक्षा करने के लिए उपयोगी होती हैं। इसलिए, होम गार्ड (Home Guard) बनने का सिलसिला महत्वपूर्ण होता है, जिसमें जानकारी को साझा करने का प्रयास किया गया है।

यूपी होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट चेक करने अथवा यूपी होमगार्ड तैनाती स्थल पता करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा. होम गार्ड लिस्ट देखने के बाद आप आपना डेली रूटीन सेट कर सकते है.

UP Home Guard List Check करने के लिए सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाईट homeguard.up.gov.in पर जाना होता है.

वेबसाईट के होम पेज पर होम गार्ड तैनाती विवरण मीनू के तहत दिए गये होम गार्ड तैनाती प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करना होता है।

अब नए ओपन हुए पेज में वर्ष , माह , होमगार्ड रेजीमेंट आईडी आदि की जानकारी भरकर कैपचा कोड दर्ज करें तथा उसके बाद “Show” के बटन पर क्लिक करना होता है.

समस्त जानकारी भरने के बाद Show button पर क्लिक करते ही यूपी होमगार्ड ड्यूटी से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी । अब आप इसे “प्रिन्ट करें” के लिंक पर क्लिक कर प्रिन्ट भी कर सकते हैं।

  • UP Home Guard आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले प्रदेश होमगार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Download  विकल्प में दिए गए डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नए पेज में आपको होमगार्ड /अवैतनिक अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु आवेदन – पत्र का प्रारूप के लिंक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप होम गार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है ।

उप होम गार्ड संगठन का ढांचा निम्नलिखित क्रमबद्ध तरीके से सजाया गया है

उपर्युक्त बताये गये तरीके के माध्यम से आप होम गार्ड के अधिकारियो की क्रमबद्ध तरीके से अधिकारियो की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यूपी होम गार्ड एक प्रकार का सहायक बल है. लॉ और ऑर्डर को बनाये रखने के लिए यूपी राज्य सरकार ने पुलिस के लिए सहायक बल बनाया हुआ है,जोकि पुलिस के कार्य में हाथ बटाते है. जिससे पुलिस बल पर अतिरिक्त बल को सोखा जाता है. इन होम गार्ड की ड्यूटी अक्सर चौराहों पर, गस्त के लिए, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए, चेकिंग के दौरान, अति महत्वपूर्ण व्यक्ति की बाहरी सुरक्षा इत्यादि के लिये पुलिस बल के साथ लगाई जाती है.

  • एक पुलिस कांस्टेबल भर्ती होने के बाद अपनी ड्यूटी परमानेंट तरीके से करता है जबकि होम गार्ड की ड्यूटी जरूरत पड़ने पर ही लगई जाती है.
  • पुलिस कांस्टेबल की सैलरी महीनेवार तरीके से प्रत्येक महीने उसके अकाउंट में जमा कर दी जाती है. परन्तु होम गार्ड की सैलरी उसके ड्यूटी के हिसाब से लगाई जाती है. अर्थात वह एक महीने में जितने दिन कार्य करेगा उसको उतने दिन के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा.
  • पुलिस की ड्यूटी सरकारी छुट्टियों (जिसमे उसकी ड्यूटी लगाई न जाये ) एवं आकस्मिक छुट्टियों को छोड़कर पूरे वर्ष में लगाई जाती है. परन्तु होम गार्ड साल में 5 से 6 महीने ही कार्य करता है.
  • पुलिस कांस्टेबल को हथियार के तौर पर SLR गन दी जाती है परन्तु होम गार्ड को लाठी एवं विशेष परिस्थिति में थ्री नॉट थ्री रायफल ही दी जाती है.
  • आवेदन के दौरान पुलिस कांस्टेबल का १२वी पास होना जरूरी है वही होम गार्ड के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट ही लगती है.
  • पुलिस कांस्टेबल आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल होनी चाहिए वही होमगार्ड के लिए आयु 18 से 35 तक हो सकती है.
  • पुलिस कांस्टेबल की हाइट 165cm एवं होम गार्ड के लिए 162cm की हाइट होनी चाहिए.
  • पुलिस कांस्टेबल को फिजिकल के साथ रिटेन टेस्ट पास करना होता है व्ही होम गार्ड के लिए सिर्फ फिजिकल टेस्ट ही लगता है.

नवम्बर 2023 को निकाले गये जिला कार्यालय कमान्डेंट लखनऊ के notification के अनुसार उत्तर प्रदेश होम गार्ड के महंगाई भत्ता अर्थात DA में 42% की जगह 46% की वृद्धि की गयी है. जिसके हिसाब से अब होम गार्ड को दैनिक भत्ते में 600रु के साथ महंगाई भत्ता 252रु के स्थान पर 276 रूपये दिए जाते है.अर्थात टोटल दैनिक भत्ता 867 रु का बनता है. यह वृद्धि जुलाई 2023 से की गयी है. अर्थात जुलाई अगस्त सितम्बर अक्टूबर का महंगाई भत्ता एरियर के रूप में आपके खाते में डाला गया है. एवं नवम्बर से बढ़ा हुआ दैनिक मानदेय प्रदान किया जायेगा.

क्रम संख्याड्यूटी के प्रकारदैनिक भत्ता
1सामान्य शांति व्यवस्था ड्यूटी 600+276 = 876
2अन्य प्रतिष्ठान ड्यूटी 600+276+10 = 886
4बाह्य जनपद ड्यूटी 600+276+30 = 906
5डायल 112 ड्यूटी 600+276+150 = 1026

“उत्तर प्रदेश होम गार्ड, जिसे हिंदी में ‘उत्तर प्रदेश होम गार्ड’ के नाम से जाना जाता है, एक प्रशासनिक संगठन है जो उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है। यह एक अनूठे प्रकार के सुरक्षा बल है जो स्थितियों और अनिवार्य परिस्थितियों में सहायता प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है। होम गार्ड का मुख्य उद्देश्य नागरिक सुरक्षा और शांति को बनाए रखना है। यह एक प्रकार सिविल डिफेंस फोर्स का काम करता है।

Question1:- उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans- उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स का हेल्पलाइन नंबर 0522-2975170 है जितने भी आवेदकों को किसी प्रकार की समस्या आ रही है वे सभी यहाँ काल कर सकते है.

Question2:- उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट ?

Ans:- यूपी होम गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in है.

Question3:- उत्तर प्रदेश होमगार्ड का वेतन कितना है? उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की सैलरी कितनी है?

Ans:- उत्तर प्रदेश में होम गार्ड का वेतन मासिक 20000 से 25000 रूपये है

Question4:- यूपी होमगार्ड की ड्यूटी कैसे देखें?

Ans होम गार्ड ड्यूटी लिस्ट देखने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.

  • आधिकारिक वेबसाईट homeguard.up.gov.in पर जाए
  • होम गार्ड तैनाती विवरण पर जाए
  •  होम गार्ड तैनाती प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करे
  • होमगार्ड रेजीमेंट आईडी एवं एनी डिटेल्स भरे
  • अब अपनी ड्यूटी देख सकते है

Q5:- UP होम गार्ड की सेलरी कितनी है.

Ans यदि आप उत्तर प्रदेश के होम गार्ड में अपनी सेवाए दे रहे है तो अब आपको दैनिक मानदेय 876 रूपये का मिलेगा जिसमे आपको 600 रूपये दैनिक भत्ता एवं 276 रूपये महंगाई भत्ता मिलेगा. नवम्बर 2023 को निकले गये राज्य सरकार के notification के अनुसार महंगाई भत्ते को 252 रु से बढ़ा कर 276 रूपये कर दिया गया था.

1 thought on ““उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट कैसे देखे 2024.” Uttar pradesh Home Guard Duty List”

Leave a Comment