होम गार्ड ड्यूटी लिस्ट 2023, Uttar pradesh Home Guard Duty List :- राज्य की सुरक्षा के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार के सुरक्षा बलों को तैनात किया हुआ है. ऐसे ही सुरक्षा बलो में एक बल है होम गार्ड बल. अगर हम देखते है तो पाते है की भारत देश के प्रत्येक राज्य की पुलिस बलों के पास अपना अपना होम गार्ड बल है. उत्तर प्रदेश होम गार्ड UP Police को सपोर्टिंग रोल प्रदान करते है. अतः राज्य की इन बलों की उपयोगिता बहुत बड़ी है.
मित्रो यदि आपने उत्तर प्रदेश होम गार्ड ( Uttar pradesh Home Guard ) के लिए आवेदन करने के बाद आपने सिलेक्शन हासिल कर लिया गया है तो ट्रेनिंग पश्चात आपकी तैनाती कहाँ की जाएगी की जानकारी प्रदान की जाती है. यह जानकारी आप ऑनलाइन माध्यमं से हासिल कर सकते है.
इस लेख के माध्यम से हम आपको ( होमगार्ड तैनाती का विवरण ऑनलाइन चेक करना ) Uttar Pradesh Home Guards List देखने से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर रहे है. अतः आप इस लेख के माध्यम से आप अपनी ड्यूटी लिस्ट की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते है. जिसे देख कर आप अपनी दिनचर्या को सेट कर सकते है.
इसे भी पढ़े :- “उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें 2023”
हाइलाइट्स:- होम गार्ड ड्यूटी लिस्ट 2023 (Uttar pradesh Home Guard Duty List)
आर्टिकल का विषय | यूपी होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट/ Uttar Pradesh Home Guards List |
राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
विभाग | उत्तर प्रदेश होम गार्ड सुरक्षा विभाग |
उत्तर प्रदेश होम गार्ड संगठन की स्थापना | 6 दिसंबर 1962 |
आधिकारिक वेबसाईट | homeguard.up.gov.in |
मुख्यालय का पता | कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स मुख्यालय, जेल रोड, लखनऊ, (उ० प्र०), 226005 |
होम गार्ड कैसे बने – Home Guard Kaise Bane
“देश के नागरिकों की रक्षा हेतु, देश की सीमा पर फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है, और देश के अंदर नागरिकों की सुरक्षा के लिए, या फिर कहें कि उनके मूल अधिकारों की रक्षा के लिए, पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। हालांकि कुछ स्थानों पर पुलिस बल की संख्या में कमी के कारण पर्याप्त मात्रा में लोगों की सहायता नहीं कर पा रहे हैं। इस तथ्य को मध्यस्थ करने के लिए, पुलिस की तरह ही होम गार्ड भी नियुक्त किए जाते हैं, जो पुलिस की तरह कार्य करते हैं, लेकिन इनके कार्यक्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बल की तुलना में सीमित होता है। इस तरह की प्राथमिकताएं विशेष रूप से विपदा परिस्थितियों में मदद करने, जन सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने और नागरिकों के हकों की रक्षा करने के लिए उपयोगी होती हैं। इसलिए, होम गार्ड (Home Guard) बनने का सिलसिला महत्वपूर्ण होता है, जिसमें जानकारी को साझा करने का प्रयास किया गया है।
यूपी होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें:- How to Check Home Guard Duty List-
यूपी होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट चेक करने अथवा यूपी होमगार्ड तैनाती स्थल पता करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा. होम गार्ड लिस्ट देखने के बाद आप आपना डेली रूटीन सेट कर सकते है.
प्रथम चरण:- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
UP Home Guard List Check करने के लिए सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाईट homeguard.up.gov.in पर जाना होता है.
दूसरा चरण :- होम गार्ड तैनाती प्रोफाइल पर जाये
वेबसाईट के होम पेज पर होम गार्ड तैनाती विवरण मीनू के तहत दिए गये होम गार्ड तैनाती प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करना होता है।

तीसरा चरण :- अपनी डिटेल्स भरे
अब नए ओपन हुए पेज में वर्ष , माह , होमगार्ड रेजीमेंट आईडी आदि की जानकारी भरकर कैपचा कोड दर्ज करें तथा उसके बाद “Show” के बटन पर क्लिक करना होता है.
चौथा चरण:- अपनी ड्यूटी देखे
समस्त जानकारी भरने के बाद Show button पर क्लिक करते ही यूपी होमगार्ड ड्यूटी से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी । अब आप इसे “प्रिन्ट करें” के लिंक पर क्लिक कर प्रिन्ट भी कर सकते हैं।
UP होम गार्ड आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें– How to download UP Home Guard Download
- UP Home Guard आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले प्रदेश होमगार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Download विकल्प में दिए गए डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज में आपको होमगार्ड /अवैतनिक अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु आवेदन – पत्र का प्रारूप के लिंक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।
- इस तरह से आप होम गार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है ।
FAQ :- (Uttar pradesh Home Guard Duty List)
Question1:- उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Ans- उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स का हेल्पलाइन नंबर 0522-2975170 है जितने भी आवेदकों को किसी प्रकार की समस्या आ रही है वे सभी यहाँ काल कर सकते है.
Question2:- उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट ?
Ans:- यूपी होम गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in है.
Question3:- उत्तर प्रदेश होमगार्ड का वेतन कितना है? उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की सैलरी कितनी है?
Ans:- उत्तर प्रदेश में होम गार्ड का वेतन मासिक 20000 से 25000 रूपये है
Question4:- यूपी होमगार्ड की ड्यूटी कैसे देखें?
Ans होम गार्ड ड्यूटी लिस्ट देखने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.
- आधिकारिक वेबसाईट homeguard.up.gov.in पर जाए
- होम गार्ड तैनाती विवरण पर जाए
- होम गार्ड तैनाती प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करे
- होमगार्ड रेजीमेंट आईडी एवं एनी डिटेल्स भरे
- अब अपनी ड्यूटी देख सकते है
1 thought on ““उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट कैसे देखे 2023.” Uttar pradesh Home Guard Duty List”