ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें 2023 driving license status check 2023

driving license status check :- यदि आप किसी भी प्रकार के वाहन के मालिक है तो आपको अपना वाहन सडक पर चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का वाहन चलाने पर आपको जुर्माना देना होगा।अतः आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन क्र देना होगा. यदि आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है और आपको अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त नही हुआ है तो आपको आपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देखना होगा।

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस (Online Driving License Status) देखना है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक समझना होगा. इस आर्टिकल में आपको ड्राइविंग लाइसेंस कैसे देखे (driving license status check) या How to know about driving license status के बारे में जानकरी विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। अतः आप मोबाइल के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देख सकते है।

इसे भी पढ़े :- “पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2023”

Table of Contents

driving license status check कैसे करे – How to Check Driving License Status Online

एलएमवी (LMV = light moter Vehicle) अर्थात हलके वाहन जैसे बाइक अथवा कार और एचएमवी (HMV Heavy Moter Vehicle) जैसे बस अथवा ट्रक के चालकों के लिए, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति ( Online Driving license Status) की जाँच करने के कुछ तरीके हैं। वे अपने राज्य के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस को घर बैठे देख सकते हैं।

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कई अन्य सेवाओं के लिए किया जा सकता है, जिसमें से एक है आवेदन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति आथवा ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस की जाँच करना। क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस को अंशगत करने, प्रमाणित करने और जारी करने में लगभग 30 दिन का समय लग सकता है, इसलिए आवेदक किसी भी समय अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति की जाँच कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस का होना वाहन चलाने के इच्छुक होने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, और ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाने को गैरकानूनी माना जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे देखे – driving license status check

check driving license status के लिए आप गूगल पर ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस देख सकते है. एक और तरीका भी जिसकी सहायता से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठ कर ही देख सकते है यह तरीका है मोबाइल App का जिसके माध्यम से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस देख सकते है।

मोबाइल अथवा लैपटॉप से अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टैट्स देखने के लिए आपको parivahan.gov.in की वेबसाइट का प्रयोग करना होगा एवं कार बस अथवा ट्रक के ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल app के माध्यम से देखन एके लिए आपको अपने मोबाइल में  mParivahan App या RTO Vehicle Information App का प्रयोग करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखना जरूरी क्यों है-

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखना जरूरी इसलिए होता है क्योंकि यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है तो आप स्टेटस के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते है. यदि आपने आवेदन की स्थिति को अभी तक नही देखा है. और किसी वजह से आपका आवेदन रद्द क्र दिया जाता है तो आपको पता नहीं चलेगा जिसकी वजह से आप आगे की कार्यवाही नही क्र सकेंगे. जिसकी वजह से आप अपना डी एल प्राप्त करने में लेट हो सकते है.

हाइलाइट्स – ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें

आर्टिकलड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें ( Driving License Status Check)
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन देखना
वेबसाइटparivahan.gov.in/
मोबाइल appMPrivahn
हेल्पलाइन नंबर+91-120-4925505

driving license status check procedure : ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने की प्रक्रिया –

अब हम आपको निम्नलिखित तरीका बताने जा रहे है जिसका step by step फॉलो करके आप UP DL Status Check कर सकते है. check driving license status के लिए समस्त चरण निम्नलिखित है।

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

Driving license Status UP Check अथवा Driving licence application status चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

ऑफिसियल वेबसाइट :- parivahan.gov.in

दूसरा चरण :-  Information Services पर क्लिक करे

M parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में आपको  Information Services का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

driving license status check

तीसरा चरण :- Know Your Licence Details पर क्लिक करे

गूगल पर लाइसेंस चेक करने के लिए अब information services के विकल्प में दिए गये  Know Your Licence Details के आप्शन को चुनना होगा।

चौथा चरण :-  Know Your Licence Details पर क्लिक करे

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक (Online Driving License Check) करने के लिए Know Your Licence Details पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

जिसमे आपको अपना DL Number, Date Of Birth एवं Verification Code डालकर Check status पर क्लिक करना होगा।

driving license status check

चौथा चरण :- अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक देखें

Check Status के विकल्प  पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगा। इस ड्राइविंग लाइसेंस में आपसे सम्बन्धित सभी डिटेल होंगे जैसे कि Owner Name, Active व Inactive Detail, Driving License Validity Details इत्यादि।

मोबाइल एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें:- मोबाइल App से Driving License चेक कैसे करें ऑनलाइन:-

ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जांचने के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन का उपयोग करने का विकल्प भी है – नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस स्थिति जानने के लिए, आप परिवहन विभाग की आधिकारिक मोबाइल ऐप्लिकेशन (mParivahan ऐप या RTO वाहन जानकारी ऐप) का उपयोग कर सकते हैं। आप इन मोबाइल ऐप्लिकेशन्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद, निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं।

पहला चरण :- mParivahan App डाउनलोड करे

mParivahn ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप है जिसे आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा। अर्थात आपको अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर mParivahn App download करना होगा।

दूसरा चरण :- DL विकल्प चेक करे

अब इसके बाद, मोबाइल ऐप को खोलने पर, आपके सामने मोबाइल ऐप का मुख्य पृष्ठ प्रकट होगा। मुख्य पृष्ठ पर, आपको दो विकल्प (RC और DL) दिखाई देंगे। अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जांचने के लिए नागरिकों को DL (ड्राइविंग लाइसेंस) विकल्प को चुनना होगा।

तीसरा चरण:- Driving Licence Number डाले

अब आपको Search Box में अपना Driving Licence Number को डालना होगा। जिसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करेंगे।

चौथा चरण :- अपना DL स्टेटस देखे

इस प्रकार आप अपने Driving License Status अथवा Driving licence download PDF को मोबाइल के माध्यम से देख सकते है।

सारांश – driving license status check

ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे प्राप्त करें: दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति / स्टेटस जांचने अथवा परिवहन लाइसेंस चेक की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है। आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जाँचने के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं, और जान सकते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस सक्रिय है या नहीं। यदि इस पोस्ट से संबंधित किसी भी सवाल का उत्तर चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।”

Faq . driving license status check

Q1. how to check driving license status? ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे ?

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित कार्य करने होंगे ।

  • Ministary of Road Transport & Highway की ऑफिसियल वेबसाइट :- parivahan.gov.in पर जाए।
  •  Information Services पर क्लिक करे।
  •  Know Your Licence Details के आप्शन को चुने।
  • DL Number, Date Of Birth एवं Verification Code डालकर Check status पर क्लिक करे।
  • अब आपना Driving licence application status देख सकते है।

इस प्रकार आप अपनी डेट ऑफ़ बर्थ (Date Of Birth) के माध्यम से अपने ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस को देख सकते है।

Q2. ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल पर कैसे चेक करें?

मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के तरीके का उल्लेख निम्नलिखित किया जा रहा है.

  1. सबसे पहले, अपने मोबाइल के माध्यम से परिवहन सारथी पोर्टल पर पहुँचें.
  2. ‘ऑनलाइन सेवाएं’ मेनू में जाएं और ‘ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सेवा’ का चयन करें, और फिर अपने राज्य का चयन करें.
  3. ‘एप्लीकेशन स्टेटस’ पर क्लिक करें.
  4. आपसे आवश्यक जानकारी जैसे कि एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि भरने के लिए कहा जाएगा.
  5. सुरक्षितता के लिए कैप्चा को भरें और फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  6. अब, आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की स्थिति प्रदर्शित होगी.”

Leave a Comment