Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana : भारत में प्रतिव्यक्ति आय 1.28 लाख रूपये है यह आय अब भी विकसित देशो की अपेक्षा 7 से 8% कम है । अतः अब भी भारतीयों के लिए बिमारी के इलाज का खर्च वहन करना आसन नहीं होता क्योंकि आज के समय में दवाएं और अस्पतालों का खर्च बहुत अधिक बढ़ चुका है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ( ayushman bharat yojana registration) की शुरुआत की, जिसका अब नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ ( Pradhanmantri Ayushmaan Bhart Yojana) कर दिया गया है।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन (ayushman bharat yojana registration) से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया को समझाने का प्रयास कर रहे है.
इसे भी देखे :- उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट कैसे देखे.
योजना की संक्षिप्त जानकारी – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2022 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करे
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना का उद्धेश्य हर गरीब व्यक्ति और जरूरतमंद पात्र लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की और अब कई राज्य सरकारें इस योजना में जुड़ गई हैं।जिसकी वजह से इस योजना का विस्तार बहुत बड़े स्तर पर होचुका है एवं अधिक से अधिक लोगयोजना का फायदा उठा रहे है/
योजना का नाम | ayushman bharat yojana registration |
योजना शुरू की गयी | पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा |
योजना की घोषणा की गई | 14 अप्रैल 2018 |
लाभार्थी | देशवासी |
उद्देश्य | 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmjay.gov.in/ |
ayushman bharat yojana registration की पात्रता – Eligibility Criteria–
आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए. जिसके ना होने पर आप आयुष्मान योजना में आवेदन के लिए पात्र नहीं हो सकते.
- अगर आपके पास कच्चा मकान है
- परिवार में दिव्यांग सदस्य है
- भूमिहीन व्यक्ति
- आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से आता हो
- दिहाड़ी मजदूर
- ग्रामीण क्षेत्र के निवासी
- निराश्रित, आदिवासी
Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana में पात्रता की प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट ayushman bharat yojana pmjay gov in अथवा https://pmjay.gov.in/ पर जाकर आसानी से पता लगा सकते है.
- सबसे पहले link पर क्लिक कर होम पेज पर` जाना होगा
- अब आपको वेबसाइट पर नजर आ रहे हैं ‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां पर दर्ज कर देना है
- इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने दो विकल्प है
- एक आप्शन आपको अपना राज्य चुनना है, तो दूसरे वाले में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च करना है.
- इसके बाद आपको पता चलेगा कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।
आयुष्मान योजना के लाभ –
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन UP के लाभ निम्नलिखित है –
- यह अस्पताल के सभी खर्चों को संभालता है।
- यह सभी लाभार्थियों को नगदीरहित सुविधा प्रदान करता है।
- यह अस्पताल में आने जाने के लाभार्थी के परिवहन भत्ते को कवर करता है।
- यह बीमा डे-केयर के खर्चों को कवर करता है।
- यह उनसभी बिम्सृयो को कवर करता है जो की अधिसूचित की गयी है
- यह रोगी के पूरी तरह के ठीक होने को सुनिश्चित करने के लिए, फ़ॉलो-अप उपचार हेतु प्रावधान करता है
Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana के अन्तर्गत नहीं आने वाले रोग–
ayushman bharat yojana के अंतर्गत आने वाले रोग –
- ड्रग रिहैबिलिटेशन
- ओपीडी
- IVF
- कॉस्मेटिक प्रक्रिया
- अंग प्रत्यारोपण
- व्यक्तिगत निदान
आयुष्मान योजना के आवेदन की प्रक्रिया – Online Registration–
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) में विजिट करना होगा. तथा साथ में आपने आवश्यक दस्तावेजो की मूल कॉपी की फोटो कॉपी भी लेकर जाना होगा. CSC संचालक दस्तावेजो का सत्यापन करने के पश्चात गोल्डन कार्ड बनाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया को करेगा. आवेदन पूर्ण होने पर पंजीकरण संख्या को प्रदान किया जायेगा . अब १० से 15 दिन के अंदर आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड CSC संचालक से प्राप्त कर सकते है
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया Online Procedure– Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana
आप Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana का लाभ पाने के लिए स्वय ही ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बना सकते है इसके लिए आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा ? इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये steps को Follow करना होगा.
- आयुष्मान भारत पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सर्वप्रथम आयुष्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- Link https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करते ही आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे.
- यहा पर i am eligibale का Option होगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- अभी एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर तथा Captcha Code डालना होगा. तथा Generate OTP के Option पर क्लिक करना होगा. OTP डालने पर नया पेज खुलेगा.
- नये खुले पेज में आपको अपना राज्य तथा कार्ड बनवाने के तरीके को चुनाना होगा. यहाँ कार्ड बनवाने के 5 प्रकार दिए गये है.आप किसी भी एक प्रकार को चुन सकते है.
- अब नया पेज खुलेगा जो की आयुष्मान योजना का फॉर्म पेज होगा इसमें आपनी Personal details Fill करने के पश्चात Search के Option पर Click करना होगा.
- अभी आपको familiy details का option Show होगा जिस पर क्लिक करने पर आपको familily की जानकारी भरनी होगी एवं Get details के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपका फॉर्म की पूरी details दिखाई देगी जिसमे HHD नंबर होगा जिसे सुरक्षित नोट करने के पश्चात Get details on SMS पर Click कर देना होगा.
- अभी आपको एक नया आप्शन खुलेगा जिसमे अपना आपका मोबाइल नंबर डालना होगा तथा Search के आप्शन पर क्लिक करना होगा. अब सम्पूर्ण details SMS के माध्यम से आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
- अब आपको अपने नजदीकी CSC पर जाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्राप्त करना होगा .
आयुष्मान लिस्ट कैसे डाउनलोड करूं? (PMJAY.GOV.IN) Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana list Check
आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखे 2023:- आयुष्मान भारत योजना से सम्बन्धित लिस्ट को चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा।
पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए :-
अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की वेबसाइट खोलिए। इसका लिंक है-https://pmjay.gov.in/.
दूसरा चरण:- Am I Eligible पर क्लिक करे .
होमपेज पर, ऊपर हरे रंग की पट्टी में दाहिने तरफ Am I Eligible का लिंक दिखता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
तीसरा चरण :- लॉग इन करे –
अब अन्य पेज में लॉग इन बॉक्स में जाकर निम्नलिखित जानकारिय दर्ज करनी होती है.
- Mobile Number
- Captcha Code
- Generate OTP इस बटन पर क्लिक करने के बाद ही आपको आपके फ़ोन पर OTP आएगी.
चौथा चरण – OTP डाले
अब आपको OTP बॉक्स में अपना OTP डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण – State और category चुने
नए पेज में आपको अपना State और अपनी Category का चुनाव करना होगा
केटेगरी में आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसकी सहायता से आप अपना आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम देख सकते है . यह तीनो विकल्प निन्लिखित बताये जा रहे है.
परिवार संख्या (HHD नंबर) Search by HHD Number
राशन कार्ड नंबर से Search by Ration Card Number
मोबाइल नंबर से Search by Mobile number
UP MMJAAID Search by MMJAAID
छठा चरण :- लिस्ट देखे
अब आपको आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है.
हेल्पलाइन नंबर आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखे –
“आयुष्मान भारत योजना की सूची में नाम जांचने के लिए, सरकार द्वारा एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री नंबर) भी जारी किया गया है – 14255। इस नंबर पर कॉल करके आप आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) की सूची में अपना नाम जाँच सकते हैं। इस नंबर का उपयोग योजना से संबंधित किसी शिकायत या अन्य जानकारी के लिए भी किया जा सकता है। आप इस नंबर का 24*7 (दिन-रात) किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं।”
अलग राज्यों के टोल फ्री नंबर अलग हो सकते है जैसे की –
उत्तर प्रदेश | 180018004444 |
मध्य प्रदेश | 18002332085 |
बिहार | 104 |
उत्तराखंड | 155368 और 18001805368 |
आयुष्मान योजना की वेबसाइट से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे–
Ayushman Yojana की वेबसाइट से Ayushman Card Download करने के लिए आप निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करे.
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard# पर क्लिक करे.
- होम पेज में आपको आधार के विकल्प पर क्लीक करना होगा.
- अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे PMJAY, CAPF, RAN/HMDG. इसमें से आपको PMJAY विकल्प सेलेक्ट करना है
- अब आपको अपना राज्य का चुनाव करना है
- इसके बाद आपको अपना अधर नंबर डालना है
- अब आपको NO Objection पर क्लिक करके सहमती प्रदान करनी होगी
- Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको फ़ोन पर OTP की प्राप्ति होगी.
- OTP Box में OTP डालने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड आपके सामने होगा जिसे आप प्रिंट विकल्प पर क्लिक करने बाद डाउनलोड कर सकते है.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ किसे-किसे मिल सकता है–
“SECC जनगणना में शामिल गरीब: प्रारंभ में, केवल उन लोगों को ही आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में शामिल किया गया था, जिनका नाम 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना (Socio-Economic and Caste Census-SECC) में गरीबों और वंचितों की सूची में था।
बाद में कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों को भी इस योजना के लाभार्थियों में शामिल किया गया।
ESIC योजना के लाभार्थी राज्य कर्मचारी: सितंबर 2019 में, भारत सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभ पाने वाले राज्य कर्मचारियों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के लिए शामिल किया।
केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान और उनके परिवार: जनवरी 2021 में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों (Central Armed Police Forces) और उनके परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी बनाने का निर्णय लिया। केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) के तहत कुल 7 प्रकार के अर्धसैनिक बल आते हैं –
NSG: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड AR: असम राइफल्स ITBP: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस SSB: सशस्त्र सीमा बल CISF: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल BSF: सीमा सुरक्षा बल CRPF: केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल निर्माण सेक्टर से जुड़े रजिस्टर्ड मजदूर: कुछ समय पहले, सरकार ने मकान, पुल-पुलिया, सड़क आदि के निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को भी आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल की। आप उस राज्य में रहते हैं जिसमें राज्य निर्माण और कार्यमंत्री कल्याण बोर्ड है, वहां जाकर आप आसानी से इस कार्ड के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। आपके पास नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) और CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) जाने का विकल्प भी होता है।”
सारांश Conclusion-Pradhanmantri Ayushman Bharat yojana
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन UP से सम्बंधित समस्त जानकारी इस artical के माध्यम से प्रदान की गयी है. यह आर्टिकल आपको ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करता है. यह आधिकारीक जानकारी प्रदान करने का Platform नहीं है .अतः यदि पाठको को आर्टिकल के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की त्रुटी प्रतीत होती है तो नीचे comment Box में उल्लेख करे .
FAQ-
Question- मैं आयुष्मान लिस्ट कैसे डाउनलोड करूं?
Ans – आयुष्मान लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अथवा देखने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करना होता है जिसके बाद आपको I am eligibale के विकल्प पर क्लिक करना होता है.इसके बाद अपनी आई डी एवं काप्ताचा कोड डालना होता है तथा सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है ज्सिके बाद आप अपनी आयुष्मान लिस्ट को देख एवं डाउनलोड भी कर सकते है
Question:2 आयुष्मान भारत की वेबसाइट क्या है?
Ans:- आयुष्मान भारत की वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ है जिसके माध्यम से आप आयुष्मान योजना में आवेदन, लिस्ट में अपना नाम , लाभार्थी इत्यादि देख सकते है.