“गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें 2023” Gadi Ke Paper Kaise Check Kare

Gadi Ke Paper Kaise Check Kare :- आज के जमाने में गाडी के पेपर चेक करना बहुत आसन हो गया है. ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से गाडी के पेपर को आप किसी भी वक्त देख सकते है. इस डिजिटल युग में किसी भी वाहन का पेपर चेक आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम द्वारा गाड़ी के Paper की वैलिडिटी , गाड़ी का इंश्योरेंस , व्हीकल टैक्स की जानकारी एवं PUCC इत्यादि चेक कर सकते है .

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि Gadi Ka Paper Kaise Check Kare. आज बहुत से लोगो को ऑनलाइन माध्यम से vehicle paper Check करना नहीं आता अतः इसे ही लोगो की मदद के लिए हम इस पोस्ट में पेपर देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया का उल्लेख कर रहे है .

गाडी के पेपर ऑनलाइन होने की वजह से नागरिक को RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होते.गाडी के पेपर के माध्यम से UP इ ट्रैफिक चालान भरने में सहायता होती है

Gadi Ke Paper Kaise Check Kare

इसे भी पढ़े :- वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे 2023 Online Voter List Me Naam Kaise Dekhen 2023

Table of Contents

हाइलाइट्स : M Parivhan app se RC nikaalne ka trika

आर्टिकलGadi Ka Paper Kaise Check Kare
सरकारभारत सरकार
उद्देश्यनागरिको को आसानी से अपने वाहन की details उपलब्ध कराना
वेबसाइट parivahan.gov.in

गाड़ी का कागज या पेपर कैसे चेक करें ? how to check online vehicle paper

M Parivahan से गाडी के पेपर कैसे देखे :- गाडी के पेपर ऑनलाइन निकलने की प्रक्रिया का उल्लेख निम्नलिखित किया गया है.

पोस्ट को और आधिक असान बनाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है. वाहन के कागज चेक करने के लिए आपको समस्त प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • किसी भी गाड़ी या वाहन का कागज ऑनलाइन चेक करने करने के लिए parivahan.gov.in पोर्टल या mParivahan एप्प पर कुछ आसान प्रक्रियाओं का अनुपालन कर के बाइक या कार का काग़ज़ चेक कर सकते हैं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Services के ऑप्शन पर जाकर Know Your Vehicle Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Gadi Ke Paper Kaise Check Kare
  • अब नए पेज में अपने राज्य ( State) का नाम चुनना होगा.
  • राज्य का नाम चुनने के बाद एक नया पेज पर नागरिकों के वाहन का काग़ज़ या पेपर चेक करने के लिए आरटीओ का नाम चुनकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
Gadi Ke Paper Kaise Check Kare
  • Proceed के विकल्प पर क्लिक करने के बाद नये पेज में Services के विकल्प में जाना होगा.
  • अगले चरण में नागरिक को Additional Services विकल्प में जाना होगा.
  • उसके बाद Know Your Vehicle Details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Gadi Ke Paper Kaise Check Kare
  • अब एक नये पेज में व्यक्ति को अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबरको डालना होगा.
Gadi Ke Paper Kaise Check Kare
  • अगले चरण में नागरिक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  •  जिसके बाद नागरिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरीफाई के लिए एक OTP आएगा.
  • समस्त कार्यवाही होने के अंत में Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • इसके पश्चात आपके वाहन या गाड़ी का पेपर की समस्त डिटेल खुलकर आ जाएगा.
  •  इस प्रकार आप किसी भी वाहन का पेपर निकाल सकते हैं./ इस प्रकार M Parivahan से आप अपनी कार अथवा bike की RC निकाल सकते है.

सारांश – ऑनलाइन गाड़ी का पेपर कैसे चेक करें?

किसी भी वाहन या गाड़ी का पेपर ऑनलाइन चेक करने के लिए नागरिकों को सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नागरिक अपने वाहन की समस्त details को डालकर गाड़ी का कागज चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल में भी एम् परिवहन डाउनलोड करने के पश्चात देश के सभी नागरिक अपने वाहन सम्बन्धित समस्त कागजात को देख सकता है .

यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से वाहन का कागज निकालने में किसी प्रकार की समस्या है तो वह आरटीओ ऑफिस में जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर देकर गाड़ी का कागज निकलवा सकते हैं.

यदि गाडी के पेपर ऑनलाइन निकलने में दिक्कत हो रही है तो RTO ऑफिस से सम्पर्क करे.

FAQ :- Gadi Ke Paper Kaise Check Kare

Question 1:- गाड़ी के कागज कैसे चेक करें? / गाड़ी का पेपर कैसे डाउनलोड करें?/ गाड़ी के पेपर चेक करने के लिए क्या करें ?/कार के पेपर चेक कैसे करे?/ bike के पेपर चेक करने के लिए क्या करे?/bike के पेपर कैसे चेक करे ? how to check online vehicle paper.

Ans ;- गाडी ( कार एवं बाइक) के पेपर चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा.

  • वाहन का कागज ऑनलाइन चेक करने करने के लिए parivahan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Information Services के ऑप्शन पर जाकर Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना होगा.
  • अपने राज्य का नाम चुनना होगा.
  • आरटीओ का नाम चुनकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करें.
  • नये पेज में Services के विकल्प में जायें.
  • Additional Services विकल्प में जायें.
  •  Know Your Vehicle Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर डाले.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरीफाई के लिए एक OTP आयेगा जिसे varifie करे.
  • Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने वाहन का detail मिल जायेगा.

Question 2 :- मोबाइल के माध्यम से गाड़ी नंबर से आरसी कैसे चेक करें?/ RC चेक कैसे करें ? bike की RC कैसे चेक करे?/RC Check /RC check by online.g/ M parivahn App से RC कैसे चेक करे?

मोबाइल में एम् परिवहन का app डाउनलोड करने के बाद आपको RC में registered मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपको app में RC वाले Column में क्लीक करके RC नंबर डाल कर अपनी bike अथवा car की RC चेक कर सकते है.

Question 3 :- गाड़ी की आरसी कितने दिन में आती है?

एक बार गाडी registerd होने के बाद 7 दिनों के भीतर RC प्राप्त हो जाती है. अगर ऐसा नहीं होता है तो अप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पता लगा सकते है.

Question4 :- SMS से अपनी गाड़ी के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें?/ मोबाइल नंबर से अपनी गाडी की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

Ans:- SMS के द्वारा आपनी गाडी का details प्राप्त करने के लिए आपको निम्न लिखित प्रक्रिया follow करनी होगी.

  • सबसे पहले मोबाइल के sms बॉक्स में जाना होगा.
  • SMS बॉक्स में Vahan<Registration Number> टाइप करना होगा.
  • मैसेज को 7738299899 पर भेज देना होगा.
  • कुछ देर बाद आपको अपनी गाडी का समस्त details प्राप्त हो जायेगा.

Leave a Comment