राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे देखे 2023 rajasthan free mobile yojana list

rajasthan free mobile yojana list- राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश की महिलाओ एवं बालिकाओ को डिजिटली सशक्त करने के लिए फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना का प्रारम्भ किया है। योजना के तहत सभी पात्र महिलाये फ्री में स्मार्ट फ़ोन प्राप्त कर सकेंगी। योजना में अब तक बहुत सी महिलाओ ने अपना आवेदन प्रदान कर दिया है। अब वे सभी महिलाये ये जानना चाहती है की फ्री मोबाइल योजना लिस्ट( free smart mobile Scheme) कैसे देखे।

free mobile yojana list देखने की बढती डिमांड को देखते हुए हम यह आर्टिकल लेकर आये है ताकि आप सभी आवेदनकर्ता महिलाओ एवं बालिकाओ को मुफ्त मोबाइल योजना सूची में अपना नाम कैसे देखते है के बारे में जानकारी हो सके तथा आप अपना नाम स्वयम ही देख सके। Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 में नाम है या नहीं कैसे चेक करें देखने से सम्बन्धित इस पोस्ट को आप ध्यान पूर्वक पढ़े।

इसे भी पढ़े :- “खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023” 

free mobile yojana क्या है –

फ्री मोबाइल योजना राजस्थान सरकार की एक योजना है जिसके तहत नारी सशक्ति करण को बढ़ावा दिया गया है। इसके माध्यम से नारी का न सिर्फ सशक्तिकरण किया गया है बल्कि उन्हें डिजिटली मजबूत भी बनाया गया है.राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का पूरा नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रखा गया है।

योजना के तहत 9वी से 12वी तक की छात्राओं को, चिरंजीव परिवार की महिलाओ को और विधवा एवं तलाक शुदा महिलाओ को योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओ को 3 साल की फ्री इन्टरनेट कनेक्शन एवं कालिंग प्रदान की जाएगी। तो यदि आपको (पात्र लडकिया एवं महिलाये ) मुफ्त में मोबाइल चाहिए तो आपको योजना में पहले आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको अपना नाम योजना में चेक करना होगा.

highlights of Rajasthan Free Mobile Yojana List

आर्टिकलराजस्थान इंदिरागांधी फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
सरकारराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीराजस्थान चिरंजीवी योजना के तहत शामिल और जनाधार कार्ड धारक महिलाएं
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यफ्री में मोबाइल देकर महिलाओं को डिजिटली सशक्त बनाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajasthan.gov.in/

rajasthan free mobile yojana list name Check | राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

“चिरंजीव राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मोबाइल योजना के बारे में जानने के बाद, अब हम देखेंगे कि आप कैसे फ्री मोबाइल योजना की सूची को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और स्मार्टफोन योजना की सूची में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं अथवा राजस्थान में फ्री मोबाइल स्कीम कैसे चेक कर सकते है ?

राजस्थान मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:”

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

Rajasthan free mobile yojana list me name चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

फ्री मोबाइल योजना लिस्ट Link – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana

दूसरा चरण :- पात्रता की जाँच के विअक्ल्प पर क्लिक करे

वेबसाइट के होम पेज में ऊपर की ओर पात्रता का विकल्प दिया गया होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण :- जनाधार नंबर डाले

अब नए पेज में आपको जन आधार नंबर डालना होगा एवं अपनी स्कीम को सेलेक्ट करना होगा.

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे देखे

चौथा चरण :- अपनी स्कीम चुने

यदि आप कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कर रही हैं, तो आपको ‘छात्रा’ वाली स्कीम को चुनना होगा। अगर कोई महिला विधवा है, तो वह ‘विधवा’ विकल्प को चुनेंगी, और अगर कोई महिला नरेगा में काम कर रही है, तो वह ‘नरेगा’ के विकल्प को चुनेंगी। इस तरह, आप अपनी पात्रता के आधार पर एक स्कीम को चुनकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

पांचवा चरण :- अपनी स्थिति देखे

submit बटन पर क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा की आप योजना के लिये एलिजिबल है अथवा नहीं.

यदि आप फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के लिए एलिजिबल हैं तो स्क्रीन पर आयेगा You are the eligible for scheme जिसका अर्थ यह होगा की आपका नाम योजना में है एवं आपको फ्री स्मार्ट फ़ोन अवश्य प्राप्त होगा. इस प्रकार आप राजस्थान में मोबाइल के लिए कौन महिला पात्र है के बारे में पता लगा सकते है.

इसे भी पढ़े “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना”:- कार्यान्वयन उद्देश्य पात्रता लाभ/ 

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या कर सकते है ?

अभी तक यदि आपका नाम योजना में एलिजिबल नहीं हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्री स्मार्ट फोन योजना में बहुत से आवेदकों ने आवेदन किया हुआ है परन्तु सरकार द्वरा उनका नाम अभी तक लिस्ट में चढ़ाया नही गया है अतः उन्हें अभी You are not eligible for this scheme का विकल्प प्राप्त हो रहा है.

ऐसे में आपको अभी घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि सरकार द्वारा योजना से सबंधीय लिस्ट को समय समय पर अपडेट किया जा रहा है अतः आपका नाम कुछ समय बाद लिस्ट में चढ़ा दिया जायेगा. आप योजना की लिस्ट को कुछ समय बाद चेक करे आपको अपना नाम प्राप्त हो जाएगा.

फ्री मोबाइल राजस्थान के लोगों को कैसे मिलेगा

यदि आप भी यह सोचते है की आपको फ्री में मोबाइल फ़ोन कैसे प्राप्त हो सकता है तो इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में आवेदन करना होगा.आवेदन करने के लिए आपको जिलेवार कैंपो की सुविधा प्रदान की जा रही है. यहाँ आपको जाना है और आवेदन करवाना है.

अब आपको एक app डाउनलोड करवाया जायेगा जिसमे आपकी पात्रता सिद्ध होने के बाद 6000 रूपये DBT किये जायेगा. अब आप अपनी मनपसंद सिम चुनेगे जिसको चुनने के बाद आप फ्री फ़ोन प्राप्त कर सकते है

सारांश- rajasthan free mobile yojana list

स्मार्ट फोन योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें- फ्री मोबाइल योजना में नाम है या नहीं चेक करने के लिए आप आधिकारिक साइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर जाने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको अपनी स्कीम को सेलेक्ट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है जिसके पश्चात आपको पता चल जायेगा की आपका नाम है अथवा नहीं ? फ्री मोबाइल योजना लिस्ट देखने के लिए लिंक ऊपर दिया गया है.

फ्रीमोबाइल योजना से छत्राओ को पढने लिखने की सुविधा प्राप्त होगी तथा विधवा एवं आशय महिलाओ को तरह तरह की जनकारिया प्राप्त होंगी जिसकी मदद से वे रोजगार प्राप्त कर सकती है.

FAQ.

Question1:- राजस्थान में महिलाओं को स्मार्टफोन कैसे मिलेगा?

Ans:- राजस्थान महिलाओ के साथ वहां की छात्राओं को भी स्मार्ट फ़ोन प्रदान किया जायेगा. इसके लिए महिलाओ को स्मार्ट फ़ोन में आवेदन के लिए लगाये जाने वाले शिविरों में जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए आपको अपनी पात्रता सिध्ह करने के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेज लेकर जानी होगी. महत्वपूर्ण दास्तावेजो में आपके पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर राशन कार्ड, विधवा प्रमाण पत्र, अथवा अपनी मार्कशीट लेकर जानी होगी. जिसके बाद आपको आवेदन करने के बाद अपनी मुफ्त स्मार्ट फ़ोन योजना की लिस्ट देखनी होगी. जिसमे यदि आप एलिजिबल है तो मतलब आपको अपना मोबाइल प्राप्त हो जाएगा.

Leave a Comment