“खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023” – “Khadi Gramodyog Vikas Yojana Online registration 2023”

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023
Khadi Gramodyog Vikas Yojana :-नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में ‘खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2023–की बात करने जा रहे हैं। योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को Artical के माध्यम से पहुचाने का प्रयास है/
यह योजना आर्थिक  मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा अनुमोदित योजना है /पहला खादी विकास योजना जिसका कार्य खादी का सम्पूर्ण भारत में विकास रहा है तथा दूसरा ग्रामोद्योग विकास योजना जोकि छोटे ग्रामोद्योग के विकास में सहायक है। यह योजना ग्रामीण जनता की आर्थिक मजबूती में सहायक रहा है/ 

योजना का संक्षिप्त विवरण- 2022 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में Khadi Gramodyog Vikas Yojana 2022 को शुरू करने का आधिकारिक फैसला लिया गया और इसे आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है । खादी ग्रामोद्योग विकास योजना को खासतौर पर सभी निम्न वर्ग के नागरिको के लिए शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़े :- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

Khadi Gramodyog Vikas Yojana :

उद्देश्य ग्रामीण भारत में रोजगार और नौकरी के अवसरों को बढ़ाना एव उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना रोजगार के बेहतर अवसरों के माध्यम से ग्रामीण जनता के बीच आत्म-सम्मान की भावना पैदा करना। खादी उद्योगों की दशा सुधारने के लिए ताकि यह अधिक से अधिक लोगो तक रोजगार को पहुचा सके, खादी के कपड़ों को वैश्विक पहचान दिलाकर एक फैशन चिह्न बनाना ताकि भारत की एक Soft Power को वैश्विक स्तर पर पहचान बन सके

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2023 के कुछ अन्य बिंदु:-

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (Khadi Gramodhyog Vikas Yojana) से सम्बन्धित कुछ जानकरी जोकि महत्वपूर्ण है निम्नलिखित दर्ज की जा रही है:-

  • Khadi Gramodyog Vikas Yojana चालू वित्त वर्ष 2023-24 में हजारों नए कारीगरों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे।
  • Khadi Gramodyog Vikas Yojana के तहत प्रत्येक गावं से 250 कारीगरों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किये जायेंगे।
  • खादी ग्रामोद्योग योजना का मुख्य लक्ष्य ‘एंटरप्राइज एलईडी बिजनेस मॉडल’ पेश करना है।
  • यह मॉडल ‘सब्सिडी के नेतृत्व वाले मॉडल’ के स्थान पर लाया जायेगा
  • खादी कारीगरों को 10,000 चरखे, 2,000 करघे और 100 युद्धक इकाइयां प्रदान करके 50 गाँवों में खादी ग्रामोद्योग योजना (Khadi Gramodyog Vikas Yojana) शुरू की जाएगी।
  • सभी खादी संस्थानों को 30% को आर्थिक अनुदान प्राप्त होगा ।
  • CGCRI, CFTRI, IIFPT, CBRTI, KNHPI, IPRITI आदि जैसे एक्सीलेंस सेंटर के माध्यम से उन्नत कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । जिससे कारीगरों का Skill Development कर उन्हें अधिक से अधिक फायदा पहुचाया जा सके

UP केवीआईसी योजना (KVIC Schemes 2023):Khadi Gramodyog Vikas Yojana

खादी ग्रामोद्योग को आगे बढ़ाने के लिए तथा राज्य के ग्रामीण इलाके के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र की सहायता से उत्तरप्रदेश सरकार ने Pandit Deendayal Gramodyog Rojgar Yojana का प्रारम्भ किया है इसके माध्यम से राज्य के युवा खादी ग्रामोद्योग की शुरुआत कर सकते है .राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के इक्ष्छुक के युवाओ को आर्थिक तौर पर 25लाख रूपये तक का ऋण मुहैया कराएगी. इस ऋण प्रवधान के जरिये प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या का निवारण करने का प्रयास किया गया है

इसे भी पढ़े :- Khadi Gramodyog KVIC Scheme List

Khadi Gramodyog Yojana उत्तरप्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2021
खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023

ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2022 हेतु पात्रता;Eligibilty criteria

  Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए बिन्दुओ को पूर्ण करना होगाI

  • योजना में आवेदन करने क लिए युवाओं की आयु 18 से 40 वर्ष (Year) होनी चाहिए।
  • आवेदक को highschool की marksheet एव certificate को आवेदक को आवेदन करते समय लगाना होगा
  • पंजीकरण फॉर्म (Registration Form) भरने के दौरान आधार कार्ड होना चाहिए।
  • 50 प्रतिशत तक अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के लाभार्थी।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन ; Online Apply


खादी ग्रामोद्योग के लिए आवेदन कैसे करें? खादी ग्रामोद्योग योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (Uttar Pradesh Khadi & Village Industries Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा ।

  • वेबसाइट का मुख्या पृष्ठ Home Page खुल जायेगा।
खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023
  • Home Page को Scroll Download करने पर  मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ( Mukhymantri Khadi Gramodhyog Yojana) का विकल्प दिखेगा,
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया Page खुलेगा ।Mukhyamantri Khadi Gramodyog Rojgar Yojana
  • नये page पर ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे वाले विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Online Registration Form
  • अब इस Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Online Registration Form में आवश्यक जानकारी भरनी होगी
  •  Register के बटन पर क्लिक करना है।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • जिसके पश्चात ‘Dashboard’ में दिये गए ‘My Application’, ‘Upload Document’, ‘Final Submission’ सभी चरणों को पूरा करके मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2022 के आवेदन की स्थिति की जांच Application Status

 मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana)– ऑनलाइन आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (UP Khadi & Village Industries Board) की आवेदन की स्थिति देखे  link पर जाएं या सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।अपनी application ID को डाल कर View Application Status पर क्लिक करने से आवेदन की स्थिति का पता चल जायेगा/

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar scheme की वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ पर शिकायत  वाले विकल्प पर क्लिक करने पर UP Khadi Gramodyog Vikas Yojana Online Grievance पेज पर आपको नीचे शिकायत दर्ज करे का लिंक क्लिक करना होता है /

क्लिक करने पर पीडीऍफ़ फॉर्म खुलेगा जिसमे शिकायत दर्ज करने के पश्चात सभी द्सतावेजो को अपलोड करे अंत में सत्यापन कोड भरने क पश्चात Submit button पर क्लिक करे/

इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी

सहायता नंबर Helpline Number -Khadi Gramodyog Vikas Yojana

उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 8, तिलक मार्ग, लखनऊ – 226001

  • फोन नंबर: (0522) 220-8321 / 8310 / 8313 / 7004
  • फैक्स नंबर: (0522) 220-8243

पता: Address-

उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 8, तिलक मार्ग, लखनऊ –

ऑफिसियल वेबसाइट:

www.upkvib.gov.in

सारांश Conclusion-

प्रिय पाठको हमे उम्मीद है की इस aartical के माध्यम से अपको एक उचित जानकारी प्रदान करने का पूर्ण प्रयास किया गया है /यदि आपको यह जानकारी उचित लगती है तो कृपया इसे और अधिक लोगो तक पहुचाये/इससे हमारा मनोबल और अदिक बढ़ेगा तथा हमारे प्रयास में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी.

यदि आर्टिकल में कुछ अनुचित लगता है तो कृपया कमेंट बॉक्स में उसे उजागर करे / धन्यवाद/

FAQ:-

Question1:- खादी ग्राम उद्योग में कौन कौन से उद्योग आते हैं?

Ans :- कड़ी ग्रामोद्योग उद्द्योग में आने वाले उद्योगों की लिस्ट निम्नलिखित दी गयी है

  1. खादी वस्त्र उद्योग: यहाँ पर खादी से बनी वस्त्रों का निर्माण होता है, जिसमें शर्ट, कुर्ता, साड़ी, धोती, और अन्य पारिधान शामिल हो सकते हैं।
  2. हस्पताल और स्वास्थ्य उपकरण: खादी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्री भी बनाई जाती है, जैसे कि बैंडेज, ब्याडेज, और सर्जिकल गाउन्स।
  3. खादी अर्थशास्त्र उद्योग: खादी ग्राम उद्योगों में वित्तीय अर्थशास्त्र के कार्यों के लिए भी कार्यकर्ता काम करते हैं, जैसे कि खादी उत्पादों की विपणन और विपणन योजनाएँ।
  4. खादी ग्राम ग्रामोद्योग: खादी ग्रामों में विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योग भी आते हैं, जैसे कि फसलों की खेती, गोबर गैस उत्पादन, हस्पतालियों के लिए खादी औद्योगिक उत्पादन, और अन्य जैविक उत्पादों का निर्माण।
  5. खादी ग्राम बिजनेस सेवाएँ: खादी ग्रामों में बिजनेस सेवाओं के उपकरण और सेवाएँ भी उपलब्ध होती हैं, जैसे कि विपणन, लॉजिस्टिक्स, और अन्य व्यापारिक सेवाएँ।

1 thought on ““खादी ग्रामोद्योग विकास योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023” – “Khadi Gramodyog Vikas Yojana Online registration 2023””

Leave a Comment