
PM Ujjvala yojana 2023:-भारत एक ग्रामीण इलाको का देश है यहां आज भी जनसंख्या का अधिकांश भाग ग्रामीण इलाको में ही निवास करता है। ग्रामीण क्षेत्र भारत के दूर दराज इलाके में स्थित होने की वजह से आज भी आधुनिक सुविधाओं का लाभ ग्रामीण जनता को नहीं मिल पाता। इन्ही सुविधाओं में से एक है एलपीजी गैस कनेक्शन।
इसे भी पढ़े :- “उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पात्रता एवं दस्तावेज”
योजना का प्रारंभ:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 1 मई 2016 उत्तर प्रदेश के बलिया से प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjvala yojana 2023) की शुरुआत की थी। यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली योजना है। ऐसे ग्रामीण परिवार जो कि खाना पकाने में पारंपरिक ईंधन का प्रयोग कर रहे थे उन परिवारों की महिलाओं के स्वास्थ्य पर ईंधन से निकलने वाले धुएं का नकारात्मक प्रभाव होता है तथा इससे वायु प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है। यह योजना इन्हीं समस्याओं के नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गई थी।
नोट :- डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अस्वच्छ ईंधन से खाना बनाते वक्त कितना धूआ महिला ग्रहण करती है, वह 400 सिगरेट के बराबर होता है।
इसे भी पढ़े :- निवास प्रमाण पत्र : बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाये.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कार्यान्वयन-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PM Ujjvla Yojana का कार्यान्वयन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2016-17 , 2017-18 और 2018-19 अर्थात 3 वर्षों में योजना का कार्यान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया गया था, जिसके लिए मंत्रिमंडल द्वारा 8000 करोड ₹ के बजट की मंजूरी दी गई थी ( PM Ujjvala yojana 2023 के लिए बजट का निर्धारण आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए ने किया)। 2016-17 में 1.5 करोड़ लोगों को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया था तथा 3 वर्षों में 5 करोड़ free connection दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया यद्यपि इसके लिए सरकार ने 1600 सो रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की है।
PM Ujjvala yojana 2023 के उद्देश्य –
PMUY के निम्नलिखित उद्देश्य है जिनको ध्यान में रखते हुए इस योजना का निर्माण किया गया है
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
- खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन को उपलब्ध कराना जीवाश्म ईंधन से फैलने वाले धुए से ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के स्वास्थ्य को बचाना
- वायु प्रदूषण रोकना।
- सिलेंडर गैस स्टोव रेगुलेटर पाइप के भारत में बनने से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलना।
पात्रता-PM Ujjvala yojana 2023
PM Ujjvala Yojana में आवेदन हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो ।
- आवेदक ग्रामीण महिला होनी चाहिए
- आवेदक बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए आवेदक महिला का सब्सिडी प्राप्त करने के लिए भारत के किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए
- आवेदक परिवार में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
“आज के समय में पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों है.”
आवश्यक दस्तावेज-
PM Ujjvala Scheme में निम्नलिखित दस्तावेजो की जरूरत होती है
- बीपीएल राशन कार्ड धारक
- बीपीएल प्रमाण पत्र (पंचायत का प्रधान/ नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित )
- पहचान पत्र आधार कार्ड या वोटर आईडी
- बैंक पासबुक।
PM Ujjvala yojana 2023 के अन्य बिंदु –
10 अगस्त 2021 से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से की ।इसके अंतर्गत 16 करोड़ परिवारों को सिलेडर बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार ने 50 जिलों के 21लाख घरों तक गैस पाइपलाइन पहुंचाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। उजवल्ला योजना 2.0 के तहत मुफ्त कनेक्शन के साथ मुफ्त भरा सिलेंडर भी मिलेगा तथा प्रवासियों को पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि प्रवासी अब सेल्फ डिक्लेरेशन देखकर योजना का फायदा ले सकेे।
इसे भी पढ़े :- {2023} जाति प्रमाण पत्र खो जाने पर क्या करे.
PM Ujjvala yojana 2023 में ऑफलाइन आवेदन
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.
- इच्छुक महिला को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर नाम पता आधार कार्ड नंबर आदि सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करने के पश्चात आवेदन फॉर्म अपने निकटतम एजेंसी में जाकर जमा करें।
- गैस एजेंसी अधिकारी आपके द्वारा दिए गए आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेजों को सत्यापित करेगा तथा 10 से 15 दिन के अंदर आपका एलपीजी कनेक्शन जारी करेगा।
PMUY 2022 में ऑनलाइन आवेदन:-
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा. जिसकी जानकरी निम्नलिखित दी जा रही है.
- सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। https://www.pmuy.gov.in/
- सामने दिए हुए होम पेज पर अप्लाई फॉर फॉर न्यू पीएमयूवाई 2.0 कनेक्शन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- डायलॉग बॉक्स में मौजूद क्लिक hear to apply ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात जो पेज खुल कर आता है उसमे अपनी डिटेल्स fill करनी पड़ेगी।

- अब एक नया POP UP खुलेगा जिसमे अलग अलग गैस कंपनी के नाम होते है जिसमे से एक को चुनना होता हैI

- अब तीन कंपनी के विकल्प प्राप्त होते है (Indane Gas Bharat Gas, HP Gas)
- यदि INDANE GAS का कनेक्शन लेना है तो आपको login ID बनानी है परन्तु दोनों अन्य कंपनियों के लिए यूजर ID की आवश्यकता नहीं होती I
यहाँ हम Bharat Gas में आवेदन की प्रक्रिया को बता रहे हैं I
- भारत गैस के विकल्प पर क्लिक करते है I

- यहा आपको type of connection एवं state एवं District चुन कर शो लिस्ट पर क्लिक करना होता हैI

- अब आपके जिले के समस्त Distributors की लिस्ट खुल कर आती है जिसमे से एक का चुनाव करना होता है I

- नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP Verify करना होता है I
- नए पेज मे महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा जैसे आप स्थायी निवासी है अथवा मईग्रेसन के पश्चात आये है, राज्य, फॅमिली आइडेंटिफायर इत्यादि जैसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होता है I
- अब आपको आप अपने सभी फॅमिली मेम्बर के बारे में जानकारी प्रदान करनी होती हैI
- अब आपको एक पहचान पत्र लगाना होता है
- इसके पाश्चात आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होता है I
- अब आपको अपना सिलिंडर टाइप को चुनना होता है I
- अंत में आपको शहरी एवं ग्रामीण के विकल्प पर क्लिक करते है एवं जिले का चुनाव करना होता है
- अब आपको submitt बटन पर क्लिक करने के पश्चात प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई हो जायेगा I
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को लोकेट कैसे करें: –
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए हुए फाइंड नियरेस्ट एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित ऑप्शन में से एक पर click करेंगे
- इंडियन भारत गैस एचपी में से एक कंपनी का चुनाव करेंगे
- अब आपके अपने राज्य और जिले का चयन करना होगा
- तो अब लोकेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ऐसा करने से आपको जानकारी मिल सकती है।
रिफिल कराने के लिए संपर्क स्थापित करें:-
इंडेन | कॉन्टेक्ट नंबर | |
1 | आईवीआरएस | 7718955555 |
2 | मिस्ड कॉल | 8454955555 |
3 | व्हाट्सएप | 7588888824 |
भारत गैस | ||
1 | आईवीआरएस | 7715012345, 7718012345 |
2 | मिस्ड कॉल | 7710955555 |
3 | व्हाट्सएप | 1800224344 |
एचपी गैस | ||
1 | आईवीआरएस | यहां क्लिक करें |
2 | मिस्ड कॉल | 9493602222 |
हेल्पलाइन नंबर;-PM Ujjvala yojana 2023
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1906 या 18 0023 33555 पर संपर्क कर सकते हैं।
Downloads:-
सारांश –
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने साबित किया है कि सरकार गरीब वर्ग की मदद करने के लिए नई और उपयोगी योजनाएं शुरू कर रही है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से समृद्धि मिले और समाज के उत्थान में सहायता मिले। इस योजना ने गरीब परिवारों को दीवारों की पीछे रहने से बाहर निकालकर उन्हें खुद को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
FAQ:-
Question1:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर पर कितने रूपये की कमी की गयी है.
Ans:- हाल फ़िलहाल में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रूपये की छूट प्रदान की गयी है. अर्थात अब 1100 रूपये के सिलिंडर पर लाभार्थियो को 200 रूपये की और छोट प्राप्त होगी जिसके बाद आपको कुल 700 रूपये में सिलिंडर प्राप्त होगा.