Ayushman yojana2023 me naam kaise dekhe:- आयुष्मान योजना भारत सरकार की महत्वपूरण योजना है.योजना के माध्यम से भारत के करीब 50 करोड़ लोगो को लाभान्वित करने का लक्ष्य है. योजना के माध्यम से सरकार ने सामजिक सामानाता के उद्देश्य को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रोगों का उपचार प्राप्त हो सके.
लेख के माध्यम से हम आपको Pradhan mantri Ayushman yojana 2023 me naam kaise dekhe के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे है जिन भी आवेदकों को आयुष्मान कार्ड लिस्ट UP में अपना नाम देखने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है वे इस आर्टिकल के माध्यम से प्रक्रिया को आसानी से सीख सकते है. एवं योजना का लाभ उठा सकते है.
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
Ayushman yojana2023 me naam kaise dekhe–
अपना पीएमजय रजिस्ट्रेशन योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.
आयुष्मान कार्ड लिस्ट गांव वार देखने के लिए आपके पास आपका Registered Mobile Number तथा आपके इलाके का Pin code होना आवश्यक है.
आयुष्मान योजना से सम्बंधित details को आप अपने मोबाइल पर SMS के जरिये प्राप्त कर सकते है.
pmjay.gov.in आयुष्मान कार्ड लिस्ट UP में आवेदनकर्ता को अपना नाम खोजने के लिए https://mera.pmjay.gov.in/search/login link पर क्लिक करना होगा.
वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात होम पेज खुलेगा जिसमे आपको Registered Mobile Number तथा Captacha Code को सही से टाइप कर generate OTP पर क्लिक करना होगा.
OTP generate करने पर आपको अपने Registered Mobile No पर OTP प्राप्त होगा. जिसे आपको नए पेज में दिए गये OTP Box में भरना होगा.
OTP submit करने पर एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा. निचे दिए गये बॉक्स में आपको 4 आप्शन दिए जाते है जिसकी सहायता से आप अपना लिस्ट नाम नाम तथा Eligibility Criteria की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
पहला आप्शन- Search By Name-
- यह विकल्प में अपना Name, Father name, mother name, आदि दी गयी सभी details सही सही दर्ज करे और SEARCH button पर क्लिक करे.
2. Search Button पर Click करने के पश्चात आपको आपकी Age, Gender और HDD No आदि. अब आपको family details के बटन पर क्लिक करने पर आपके फॅमिली की समस्त details आपके सामने आ जाएगी.
दूसरा आप्शन- Search By Ration Card-
इस विकल्प के माध्यम से आप आपना नाम आयुष्मान योजना लिस्ट में राशन कार्ड की सहायता से देख सकते है.
राशन कार्ड के माध्यम से योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर search के button पर क्लिक करते ही आपके परिवार की details आपको दर्शा दी जाएगी.
तीसरा आप्शन- search By Mobile Number-
इस विकल्प के माध्यम से आप अपना नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की लिस्ट में मोबाइल नंबर की सहायता से देख सकते है.
इस आप्शन में क्लिक करने पर आपको अपना registered Mobile Number डालना होगा तथा search का बटन क्लिक करते ही आपके फॅमिली से सम्बन्धित समस्त details स्क्रीन पर आ जाएगी. इस प्रकार आयुष्मान कार्ड लिस्ट गांव वार जांची जा सकती है.
“हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करते है 2023
हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी चेक कर सकते हैं आयुष्मान योजना लिस्ट में अपना नाम :-
“आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में नाम जांचने के लिए, सरकार ने एक मुफ्त हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री नंबर) भी प्रदान किया है। यह नंबर है – 14255. आप इस नंबर पर कॉल करके आयुष्मान भारत योजना (pmjay.gov.in) की लिस्ट में अपना नाम जांच सकते हैं। यदि आपको योजना से संबंधित कोई शिकायत या अन्य जानकारी चाहिए, तो आप इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं। इस नंबर का उपयोग 24*7, किसी भी दिन और किसी भी समय पर किया जा सकता है।”
आयुष्मान योजना की लिस्ट में नाम न मिलने पर क्या करे-
यदि आपको प्रधानमंत्री आयुषमान योजना की लिस्ट में अपना नाम प्राप्त नही हो रहा है,तो आप अपनी समस्त details को पुनः check करे शायद details भरते समय आपसे कोई गलती हो गयी होगी जिसकी वजह से आपका नाम दर्शया नही जा रहा हो.
अभी भी योजना से सम्बन्धित लिस्ट को Update किया जा रहा है, आप कुछ दिन पश्चात आपना नाम लिस्ट में नाम देख सकते है.
यदि अभी भी आपका नाम दर्शाया नहीं गया है तो आप योजना के सहायता केंद्र से संपर्क कर आप अपने नाम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Ayushman yojana2023 me naam kaise dekhe सारांश-
योजना से सम्बन्धित details हमने अपने अन्य आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की है. जिसका link आपको आर्टिकल के अंत में दिया गया है. योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप link पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. आर्टिकल से सम्बन्धित यदि किसी भी प्रकार की त्रुटी यदि आपको समझ आती है, तो निचे कमेंट बॉक्स में गलती का उल्लेख करे.
Ayushman yojana2023 me naam kaise dekhe Help Line No-
Contact No- 14555 / 1800111565
For telephonic help dial- 180030003468
Mail ID- ayushmanbharat.csc@gmail.com.
FAQ.
Question 1 : आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
Ans- सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करें। अब Am I Eligible के विकल्प को सिलेक्ट करें. अगले चरण में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपनी आईडी वेरिफाई करें. फिर अपना राज्य , कैटेगरी और सभी जानकारी भरकर Search के विकल्प को चुने. अब आपना आयुष्मान कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है.
Question 2: आयुष्मान कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
Ans- सभी दस्तावेजो के जमा होने के पश्चात 15 दिनों का समय लगता है जिसके बाद आपको आपका कार्ड प्राप्त होगा.
Question3:- आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा क्या भारत के प्रत्येक हॉस्पिटल में उपलब्ध है?
Ans :- नहीं एसा नहीं है आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा भारत के प्रत्येक हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है. इसके लिए पहले आपको हॉस्पिटल की लिस्ट देखनी होगी की किस हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा है एवं किस में मौजूद नहीं है.