“2024 How to pay road tax online in Uttar Pradesh (मै उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं)“ उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी की नागरिको की सुविधा के लिए ऑनलाइन रोड टैक्स भरने की सुविधा प्रदान कर दी है.अब राज्य का प्रत्येक नागरिक घर बैठ कर ऑनलाइन माध्यम से परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in के द्वारा अपना उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट (up road tax) सकता है.
“राज्य के कई नागरिक अब तक उत्तर प्रदेश रोड टैक्स का ऑनलाइन भुगतान ऑनलाइन करना नहीं जानते है। अगर कोई भी व्यक्ति सोचता है की “मैं उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं” (How To Pay My UP Road Tax)। इसे पोस्ट के माध्यम से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है।
परन्तु यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम से अपना रोड टैक्स भरना है.तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें ( How to pay road tax online in Uttar Pradesh ). Road टैक्स पेमेंट की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए समस्त प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े.
हाइलाइट्स: मै उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं
आर्टिकल | मै उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं/ online road tax payment |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
विभाग का नाम | सड़क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश |
टैक्स के प्रकार | रोड टैक्स (Road Tax) |
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट | Click here |
इसे भी पढ़े :- राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023
Road टैक्स क्या है :- Road tax pay online
parivahan.gov.in द्वारा भरा जाने वाले टैक्स क्या है :- प्रदेश सरकार के द्वारा राज्यों के हाईवे अथवा अन्य सडको के रख रखाव के लिए निर्माण एवं मरम्मत के लिए रोड टैक्स जमा कराया जाता है. प्रदेश की सरकार ने सडक टैक्स वसूलने के लिए परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी है. ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के लिए उत्तरप्रदेश की सरकार ने parivahan.gov.in वेबसाइट बनाई है. वेबसाइट की सहायता से आप किसी भी स्थान से किसी भी जगह से रोड टैक्स पे किया जा सकता है.
up road tax ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से पे किया जा सकता है. यहाँ गाडियों पर टैक्स, गाडियों के साइज़ के हिसाब से वसूला जाता है. इसी एकत्र किये गये टैक्स से सडको हाईवे तथा एक्सप्रेसवे का रख रखाव एवं निर्माण किया जाता है.
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें :- ऑनलाइन प्रक्रिया
Uttar Pradesh vahan road tax payment करने की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी निम्नलिखित प्रदान की गयी है. यदि UP रोड टैक्स पे करने में किसी प्रकार की समस्या है तो इस प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढकर follow करे. इन्ही चरणों का पालन करके आप online road tax payment भी भर सकते है.
प्रथम चरण – ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे.
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स (up road tax) जमा करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेब साईट पर जाना होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट :- https://parivahan.gov.in
द्वितीय चरण :- रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ नाम भरें.
अब आपको नए पेज में अपनी गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य एवं RTO का चुनाव करना होगा.
अंत में Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
त्रतीय चरण :- Pay Your Tax ऑप्शन को चुनें.
proceed विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नये पेज में pay your tax के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
चतुर्थ चरण :- चेसिस नंबर को भरें.
पे योर टैक्स (Pay Your Tax) आप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी व्हीकल का चेसिस नंबर भरना होगा उसके बाद verifie Details के विकल्प पर क्लिक करना होता है.
पंचम चरण :- TAX MODE को सेलेक्ट करें.
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे व्हीकल मालिक का डिटेल खुलकर आ जायेगा. इसी पेज पर नागरिक को Tax Mode का विकल्प दिखेगा.
ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स भरने (online road tax) हेतु टैक्स मोड में Yearly या Quaterly आप्शन को चुनना होगा. आप्शन को चुनने के बाद रोड टैक्स पेमेंट Road Tax Payment की कुल राशि बता दी जाएगी.
छठा चरण :- UP रोड टैक्स पेमेंट करे.
अब रोड टैक्स पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.उसके बाद सभी Term And Condition को Tick Mark करना होगा फिर इसके बाद e-Payment, Bank Counter या Payment Gateway के विकल्प को चुनकर ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट का भुगतान या जमा करना होगा. इस प्रकार आप अपना रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है.
यूपी रोड टैक्स पेमेंट कितना है –
यूपी रोड टैक्स से सम्बन्धित लिस्ट नीचे दी गयी है. वाहन टैक्स वाहन की साइज़ के हिसाब से दिया जाता है.
दुपहिया वाहन टैक्स
दुपहिया वाहन का प्रकार | वार्षिक रोड टैक्स |
90.72 किलोग्राम से कम वजन वाले मोपेड | ₹150 |
दोपहिया वाहन की कीमत ₹ 0.20 लाख तक | दोपहिया की कीमत का 2% |
₹0.20 लाख से अधिक और ₹0.60 लाख से कम दोपहिया वाहनों की कीमत | दोपहिया की कीमत का 4% |
दोपहिया वाहनों की कीमत ₹ 0.60 लाख से अधिक और ₹ 2.00 लाख तक | दोपहिया की कीमत का 6% |
दोपहिया वाहन की कीमत ₹ 2.00 लाख से अधिक | दोपहिया की कीमत का 8% |
चौपहिया कर.-
चौपहिया वाहन का प्रकार | वार्षिक रोड टैक्स |
₹6.00 लाख तक की कारें | कार के मूल्य का 3% |
₹6.00 लाख और 10.00 लाख के बीच की कारों की कीमत | कार के मूल्य का 6% |
₹ 10.00 लाख से 20.00 लाख के बीच कीमत वाली कारें | कार के मूल्य का 8% |
₹20.00 लाख से अधिक कीमत वाली कारें | कार के मूल्य का 9% |
वाणिज्यिक वाहनों के लिए रोड टैक्स:-
वाणिज्यिक वाहन की लदान क्षमता | वार्षिक रोड टैक्स |
1 टन से अधिक नहीं | ₹665.00 |
1 टन से ऊपर और 2 टन से नीचे | ₹940.00 |
2 टन से ऊपर और 4 टन से कम | ₹1430.00 |
4 टन से ऊपर और 6 टन से कम | ₹1912.00 |
6 टन से ऊपर और 8 टन से कम | ₹2375.00 |
8 टन से ऊपर और 9 टन से कम | ₹2865.00 |
9 टन से ऊपर और 10 टन से कम | ₹3320.00 |
10 टन से ऊपर | ₹3,320.00 |
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस कैसे देखे –
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट का स्टेटस देखना बहुत जरूरी होता है ताकि आपको यह पता लग सके की आपका कितना रोड टैक्स काटा गया है. यदि किसी प्रकार की गडबडी रोड टैक्स पेमेंट के दौरान होती है.तो आप ऑनलाइन स्टेटस देख कर पता लगा सकते है एवं कानूनी कार्यवाही कर सकते है.
रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
अब आपको होम पेज में Online Service के विकल्प पर जाकर Vehicle related Service के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना राज्य (State) का चुनाव करना होगा.
इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Know your payment transaction status के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
अब आपको अपनी स्क्रीन पर चार विकल्प दिए गये है जिसमे से आपको एक विकल्प को चुनकर अपना नंबर डालना होगा?
- transaction id
- payment id
- bank ref.no.
- Registration no
- gm number
जैसे के अपने चुना Transaction ID. अब आप अपनी transcation नंबर डाले एवं सर्च बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपको आपने रोड टैक्स के स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
सारांश -मै उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं
इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन रोड टैक्स(online road tax) कैसे भरे के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गयी है.जिन भी व्यक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से टैक्स भरने की जरूरत है एवं वे जानकारी के आभाव में भर नहीं आ रहे है तो उन्हें यह लेख काफी मददगार होगा.
Online UP Road Tax Payment भरने के लिए इ परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.आर्टिकल से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में क्लिक करना होगा.
FAQ.-
Question 1: मैं यूपी में अपने रोड टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकता हूं? /how to pay my up road tax?/ How tto pay online my up road tax?/Question 2: यूपी रोड टैक्स कितना है?
Ans यूपी में अपने रोड टैक्स का ऑनलाइन भुगतान के लिए अथवा UP रोड टैक्स कितना है जानने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट :- https://parivahan.gov.in पर जाये
- रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ नाम भरें.
- pay your tax पर क्लिक करे
- चेसिस नंबर को भरें.
- TAX MODE को सेलेक्ट करें जिसमे आपको yearly अथवा quarterly चुनना होगा.
- UP रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट करे.
Question2: यूपी रोड टैक्स भरने के ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
UP Road Tax भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in है.
Question 3: यूपी रोड टैक्स कितना है?
यूपी रोड टैक्स की जानकारी ऊपर विस्तार पूर्वक दी गई है .
Question4 :- किस राज्य में सबसे ज्यादा आरटीओ टैक्स है?
Ans :- नये आंकड़ो के मुताबिक़ कर्णाटक राज्य में सबसे ज्यादा रोड टैक्स लगाया जाता है.
Question5 :- दूसरे राज्यों में पंजीकृत वाहन टैक्स कैसे जमा करें?
Ans :- दुसरे राज्यों में पंजीकृत बाहन टैक्स कैसे जमा कर सकते है?
- वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।
- ऑनलाइन सर्विसेज मेन्यू (Services Menu) से चेक पोस्ट टैक्स (Check Post Tax) का ऑप्शन चुनें।
- Border Tax Payment के विकल्प पर क्ल्सिक करे ।
- अपने राज्य का चुनने के बाद सर्विसेज का चयन करें।
- व्हीकल नंबर डालकर गेट डिटेल बटन पर क्लिक करे ।
- कैलकुलेट टैक्स पर क्लिक करें, फिर पे टैक्स का बटन दबाएं।
- अपना मनचाहा पेमेंट गेटवे चुनें और टैक्स जमा करें।
- पेमेंट के बाद आप रसीद प्रिंट कर सकते हैं।