राजस्थान बिजली का बिल कैसे चेक करे2024.

Rajasthan bijali bill check 2024 :- राजस्थान की सरकार ने बिजली विभाग को digitalized कर दिया है ताकि राजस्थान का कोई भी व्यक्ति बिजली बिल को ऑनलाइन माध्यम से देख सके चेक कर सके डाउनलोड कर सके एवं बिजली बिल का भुगतान कर सके.अब राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से अपना बिजली का बिल कही से भी देख सकता है एवं भुगतान कर सकता है.

यदि आप भी rajasthan electricity bill payment / check करने के बारे में जानना चाहते है अथवा Online Bijali Bill Check कर भुगतान करना चाहते है तो विभिन्न बिजली कंपनियों के ऑफिसियल साईट से जा कर चेक कर सकते है.अगर आप Rajsathan Bijali Billके online Kaise Bhre के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी प्रदान करेंगे. आप इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने बिजली बिल राजस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े :- मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे 2023

Table of Contents

आर्टिकलराजस्थान बिजली का बिल कैसे चेक करे
प्रदेशराजस्थान
विभागराजस्थान बिजली विभाग
उद्देश्यराजस्थान के लोगो को ऑनलाइन सुविधा प्रदन करना
साल2023
 ऑफिसियल वेबसाइट  सभी कंपनियों के अलग अलग है

आज से कुछ साल पहले इन्टरनेट की पहुच आम लोगो तक नहीं थी. अतः उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त नही होती थी. किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य के लिए कई दिनों तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होते थे. इसी प्रकार rajasthan electricity bill view करना भी इतना आसान नहीं था. बिजली बिल देखने के लिए लोगो को बिजली विभाग के कर्मचारियों पर निर्भर रहना होता था. इससे लोगो के समय की भी काफी बर्बादी होती थी एवं कभी कभी उन्हें सही जानकारी प्राप्त भी नहीं होती थी.

परन्तु आज इन्टरनेट का दौर है किसी भी प्रकार की जानकारी आपको एक क्लिक पर घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है. राजस्थान की सरकार ने भी अपने सरकारी विभागों की तरह बिजली विभाग को भी ऑनलाइन कर दिया है. ताकि लोग एक ही क्लिक में ही राजस्थान बिजली बिल चेक कर सके. राजस्थान में बिजली प्रदान करने वाली तमाम कंपनियों ने भी अपने पोर्टल बना दिए है ताकि लोग उन पोर्टल के माध्यम से Rajasthan Bijali Bill Online Check कर सके.

राजस्थान में बिजली वितरण करने वाली समस्त कंपनी की जानकारी निम्नलिखित है जोकि बिजली बिल ऑनलाइन चेक Rajasthan करने एवं बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है.

  • जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड ( JVVNL )
  • जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JDVNL)
  • अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
  • बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL)
  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
  • कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड(KEDL)
  • TPअजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)

राजस्थान में बिजली सप्लाई हेतु सरकार ने 7 कंपनीयों को टेंडर प्रदान कर रखा है ये सातो कंपनीयाँ ही राजस्थान में सम्पूर्ण बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी सम्हालती है. इन कंपनीयों अपना अपना ऑफिसियल पोर्टल बना रखा है जिसके माध्यम से आप Online Bijali Bill Check कर सकते है.

राजस्थान बिजली बिल चेक करने के लिए इन सातों कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट की अलग अलग प्रक्रिया है जिनको हम विस्तार पूर्वक समझा रहे है.

JVVNL के माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपको बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपना 12 अंको का K नंबर एवं अपनी रजिस्टर्ड मेल आई डी डालनी होगी.

इसके बाद सबमिट के बटन अपर क्लिक करने के बाद आपको अपनी बिजली बिल का विवरण प्राप्त हो जायेगा.

जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JDVNL) का बिल चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

JDVNL कंपनी का बिल चेक करने के लिए अब आपको बिल पेमेंट का विकल;प चुनना होगा.

यह कंपनी भी K नंबर प्रदान करती है जिसे K नंबर बॉक्स में डालना होगा.

अब आपको अपनी मेल आईडी डालनी होगी.

सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपका बिजली का बिल प्राप्त हो जायेगा अब आप rajasthan electricity bill print कर सकते है.

अजमेर विद्युत् वितरण निगम LTD का बिजली बिल चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

बिल पेमेंट चुने

K number डाले

मेल आईडी डाले

अब आप rajasthan electricity bill view / check कर सकते है.एवं rajasthan electricity bill print कर सकते है.

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ऑफिसियल साईट पर जाये.

होम पेज में आपको Quick Bill Pay पर क्लिक करेंगे

अब आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पे पर क्लिक करना होगा

अब आपको Quick Bill Pay के विकल्प में दिए गये K नंबर बॉक्स में अपना क नंबर डालना होगा.

security कोड डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आप rajasthan electricity bill download एवं चेक कर सकते है तथा बिल ऑनलाइन पे भी कर सकते है.

इसी प्रकार अन्य सभी राजस्थान बिजली कंपनीयो के बिल को चेक एवं कर सकते है एवं राजस्थान बिजली के बिल को ऑनलाइन भुगतान आकर सकते है.

rajasthan electricity bill payment online के कुछ अन्य तरीको से जमा किया जा सकता है. यह सभी तरीके निम्नलिखित दिए जा रहे है.

पेटिएम एप्प से बिजली बिल जमा करने का तरीका निम्नलिखित है.

  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप खोलना है।
  • इसके बाद आपको रिचार्ज और बिल पेमेंट सेक्शन में जाना होगा;
  • अब इलेक्ट्रिसिटी बिल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे,
  • बिजली कंपनी का नाम सेलेक्ट करे।
  • अब आपको अपना के-नंबर भरे और प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • अब आपको राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बिल संबंधी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब आप ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान बिजली बिल को भर सकते है।

RJ Electricity Bill payment को ऑनलाइन जमा करने के लिए आप फ़ोन पे का use कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने फोन में फोन-पे ऐप इंस्टाल कर उसको ओपन कर लेना है।
  • रिचार्ज और बिल सेक्शन में इलेक्ट्रिसिटी के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अपनी बिजली प्रोवाइडर कंपनी सेलेक्ट करे।
  • अपना के नंबर डालकर कंफर्म पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद अपनी बिल का विवरण चेक करे।
  • इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अपना rajasthan electricity bill payment कर देना है।

गूगल-पे ऐप से बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने का तरीका निम्नलिखित है.

  • अपने फोन पर गूगल-पे ऐप को ओपन करे ।
  • पेमेंट सेक्शन में इलेक्ट्रिसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी को चुने।
  • K नंबर भरकर लिंक अकाउंट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपने बिल की सभी जानकारी स्क्रीन पर चेक करे।
  • इसके बाद फिर ऑनलाइन माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान कर देना है।

rajasthan electricity bill download / view के लिए अपने एरिया के बिजली वितरण कमपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये .बिजली बिल का विवरण ऑनलाइन माध्यम से निकालने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट उसी पोर्टल से कर सकते है. कुछ अन्य तरीको के माध्यम से भी बिजली का बिल जमा किया जा सकता है.

Q1. राजस्थान लाइट बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान लाईट बिल डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आप जिस एरिया में रहते है उस क्षेत्र की बिजली कम्पनी की ओफीसिअल वेबसाइट पर जाये >>
  • बिल पेमेंट पर क्लीक करे >>
  • 12 अंको का K नंबर एवं अपनी रजिस्टर्ड मेल आई डी डाले >>
  • बिजली बिल विवरण देखे >>
  • बिल डाउनलोड करे.

Q2. राजस्थान में बिजली बिल में के नंबर क्या है?

यदि आप राजस्थान के नागरिक है एवं अपने राजस्थान बिजली का कनेक्शन लिया है. तो आपको राजस्थान में बिजली कनेक्शन प्रदान करने वाली कम्पनी एक बिजली कनेक्शन आईडी नंबर प्रदान करती है.यह कनेक्शन आईडी नंबर १२ नंबर का होता है. इस नंबर K नंबर के नाम से भी जानते है. बिजली बिल भरते समय 12 डिजिट के k नंबर की जरूरत होती है.

Q3. मैं जयपुर में बिजली की शिकायत कैसे कर सकता हूं?

जयपुर बिजली में यदि आपको शिकायत करना है,तो आपको  टोल फ्री नंबर 18001806507 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी.

Leave a Comment