Ladli Behna beneficiary List की पूरी जानकारी यहाँ बताई जाएगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पहली किश्त 1000 रुपये सभी के बैंक खातों में भेजी गई है। लेकिन यह पैसा सिर्फ उनके खातों में जाएगा जिनका नाम लाड़ली बहना योजना की लिस्ट (Ladali Bahna Yojana List) में शामिल होगा। इसलिए अगर आपने पहले से ही आवेदन कर दिया है, तो सबसे पहले आपको लिस्ट में अपना नाम जरूर देखना चाहिए। लाड़ली बहना योजना (Ladali bahna Yojana) की लिस्ट में नाम चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। कोई भी आवेदक घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से लिस्ट की जाँच कर सकता है। लेकिन इसके लिए सही ऑनलाइन प्रक्रिया का पता होना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से बता रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना की लिस्ट में नाम कैसे देख सकते हैं? तो आइए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़े :- “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आवेदन”
हाइलाइट्स : Mukhymantri Ladli Behna Yojana List
Artical | Ladli Behna beneficiary List |
राज्य | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के महिलाएं |
लाभार्थी सूची जारी होने की तिथि | 2 मई 2023 |
सूची देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन पोर्टल ओर ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
ऐसी सभी महिलाओं को जिन्होंने लाडली बहना योजना में अपना नाम रजिस्टर्ड करा लिया है उन सभी महिलाओं का नाम योजना की सूची में शामिल किया जाएगा । ऐसी स्थिति में ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा हर महीने 1000 रुपये यानी 12,000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाडली बहना योजना आवेदन प्रक्रिया 2023 के माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते हैI
लाडली बहना योजना लिस्ट का उद्देश्य:Ladli Behna beneficiary List–
लाडली बहना योजना (ladali bahana yojana) ऑनलाइन लिस्ट का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवार को योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने की सुविधा प्रदान करना है। लिस्ट में नाम देखने की ऑनलाइन सुविधा से गरीब एवं महिलाओं को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
ऑनलाइन लाडली बहना योजना chief minister ladali bahana yojana) लिस्ट में नाम देखने की सुविधा होने की वजह से महिलाओं का समय एवं पैसा दोनों की बचत होगी। List Online होने की वजह से उम्मीदवार लिस्ट में अपना नाम घर बैठकर अपने स्मार्टफोन की सहायता से देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री एमपी लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें / How to check Name in Ladali Bahana Scheme
लाडली बहना योजना लिस्ट ( Ladli Behna beneficiary List ) में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए संपूर्ण प्रक्रिया को देखें।
प्रक्रिया को समझाने के लिए यहा चित्रों की सहायता ली गयी है I
- आवेदकों को सबसे पहले आपको एमपी लाडली बहना योजना (ladali bahana yojana mp) की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज में अंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा I

- अन्तिम सूची देखने के लिए अपना registerd mobile number दर्ज करना होगा I
- Captcha Code डालने के बाद OTP प्राप्त करे के विकल्प में क्लीक करना होगा I

- आवेदक के मोबाइल पर OTP आएगा इसे OTP BOX में भरने के पश्चात submitt करना होगा I
सारांश– Ladli Behna beneficiary List–
M.P Ladli Behna beneficiary List में नाम देखने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का सहारा ले सकते है I
अपने फ़ोन नंबर के माध्यम से बड़ी ही आसानी से लिस्ट में नाम चेक किया जा सकता है I
यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन मुख्यमंत्री योजना लिस्ट में नाम देखने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर या जन सेवा केंद्र में जाकर अपना नाम देख सकते हैं।
ध्यान रहे यदि कोई नागरिक गलत तरीके से आवेदन कर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे नागरिकों की पुष्टि होने के बाद उचित कार्यवाही की जा सकती है।
लाडली बहना योजना योजना की दूसरी किश्त जारी –
MP Ladali Bahana Yojana के तहत मुख्यमत्री शिवराज चौहान ने सवा करोड़ लाभार्थियों के अकाउंट में योजना की दूसरी क़िस्त क आवंटन कर दिया है. दूसरी क़िस्त जारी करने से पहले मुख्यमंत्री जी ने राज्य की समस्त महिलाओ को साष्टांग प्रणाम भी किया. तथा लाडली बहना सेना के सभी सदस्यों को शपथ भी दिलाई.
FQA-Ladli Behna beneficiary List–
Question1:- क्या योजना अंतर्गत फॉर्म भरने अथवा समग्र ई के वाई सी पूर्ण कराने हेतु आवेदिका को कोई शुल्क देना होगा ?
उत्तर – जी नहीं । यदि आवेदिका स्वयं या परिवार समग्र आई डी में सम्मिलित सदस्य योजना अंतर्गत अपात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं तथा आवेदिका पात्रता की शर्तें पूर्ण करती हैं, तो आवेदिका योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु पात्र होंगीं ।
Question2:- क्या आवेदिका की समग्र में ई के वाई सी होना अनिवार्य है?
उत्तर – हाँ, बिना ई के वाई सी के आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं हो पायेगी ।
Question3:- क्या सदस्य की समग्र में ई के वाई सी होना अनिवार्य है
उत्तर – नहीं, आवेदन करने के लिए पहले आवेदिका को सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. के लिए समग्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. बन जाने के बाद ही आवेदिका लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकते है।