पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन2023 ( passport online avedan 2023 ): यदि आपको विदेशो की यात्रा करनी होती है तो आपको अपने देश का पासपोर्ट होना अत्यंत आवश्यक होता है. पासपोर्ट एक लीगल दस्तावेज होता है जिससे यह प्रमाणित होता है की व्यक्ति एक भारतीय नागरिक है. अतः भारतीय नागिरको को पासपोर्ट बनवा लेना चाहिए. पासपोर्ट आवेदन के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध है.
अतः आज इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया जा रहा है ताकि आवेदन इच्छुक सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट आवेदन (passport apply online) की सुविधा प्राप्त हो सके.

“मै उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं 2023″
पासपोर्ट आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज – passport apply documents required
passport apply documents:- Passport Act 1967 के तहत अलग अलग प्रकार के पासपोर्ट जारी किये जाते है. इन सभी भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन (Online Paasport Apply) के लिए कुछ दस्तावेजो /डाक्यूमेंट्स(Documents) की जरूरत पडती है. जिनका आवेदन के वक्त संलगन होना अत्यंत आवश्यक है.
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस)
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र (जैसे कि 10 वीं का मार्कशीट, वोटर कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र)
- निवास प्रमाण पत्र
- एनेक्चर फार्मेट-1 क्रिमिनल रिकॉर्ड समबंधित अफिडेविट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- passport apply process
ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन (Indian Passport Online Registration) करने के लिए विस्तार से जानकारी यहां दी गई हैं. आसानी से प्रक्रिया को समझने के लिए यहा चित्रों का भी प्रयोग किया गया है.
प्रथम चरण:- आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं.
भारतीय पासपोर्ट में ऑनलाइन आवेदन (passport apply online) के लिए सबसे पहले सेवा से सम्बन्धित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
द्वितीय चरण 2: न्यू रजिस्ट्रेशन करे
- अब passport apply process के दुसरे चरण में आपको नये पासपोर्ट में आवेदन (new passport apply) करने के लिए आपको होम पेज में New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

त्रतीय चरण : ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव करना होगा.
इसके अलावा इसमें कुछ अन्य जानकारिया भी देनी होंगी जैसे जन्मतिथि, आपका नाम, user id एवं पासवर्ड इत्यादि.
नोट:- आप अपनी Mail id को अपनी User ID बना सकते है. इसके लिए आपको Do You Want your login ID To be Same as E-Mail ID के विकल्प को चुनना होगा.
पासवर्ड आप कोई भी अपने मन से बना सकते है.

चतुर्थ चरण – अपना Account login करे.
आब आपको एक पासपोर्ट इंडिया की तरफ से एक link प्राप्त होगा.
अब आपको आपके मेल पर एक link प्राप्त होगा जिस पर न्क्लिक करके आपको अपनी Mail ID एवं Password डालकर अपना account login करना होगा.

पांचवा चरण : नये पासपोर्ट के लिए अप्लाई करे.
ऑनलाइन भारतीय पासपोर्ट में आवेदन /अप्लाई (Online Passport Apply) करने के लिए अब आपको Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport विक्ल्प पर क्लिक करना होगा.

छठा चरण : अपना राज्य एवं जिला का चुनाव.
अब आपको अनेक्सर 1 में दिए गये link पर क्लीक करना होगा.
उसके पश्चात आपको अपना राज्य एवं जिले का चुनाव करना होगा.

सातवाँ चरण – अपना पासपोर्ट टाइप चुने.
link पर क्लीक करने के पश्चात्त पासपोर्ट में आवेदन /अप्लाई करने के लिए आपको अपना पासपोर्ट टाइप चुनना होगा.
जैसे की आप फ्रेश पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको Fresh Passport विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Type of Application में Normal पर क्लिक करना होगा.
Booklet Type में 36 का चुनाव करना होगा.
उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
आठवा चरण – अपनी पर्सनल details एवं एड्रेस
अब नए पेज में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स एवं एड्रेस की जानकारी प्रदान करनी होगी.
नौवा चरण अपनी आइडेंटिफिकेशन डिटेल्स प्रदान करनी होगी.
यह चरण नए पासपोर्ट अप्लाई (new passport apply) का बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है. इसके तहत आपको अपनी आइडेंटिफिकेशन डिटेल्स submit करनी होती है.
दसवां चरण – डॉक्यूमेंट submit
अब आपको अपने जन्मतिथि, निवास से संबंधित समस्त डाक्यूमेंट्स संलग्न करने पड़ते है
अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना होता है जिसके पश्चात आपको अपना फॉर्म की कॉपी सुरक्षित डाउनलोड कर लेनी होती है.
अंत में आपको अपनी fees सबमिट करनी होती है जिसके लिए आपको अपना पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट बुक कर लेना होता है.
fees जमा करने के पश्चात आपको अपनी fees रिसीप्ट के साथ अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी ले जाने होते है जिसका पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी निरिक्षण करते है.
पासपोर्ट आवेदन में लगने वाली fees- passport apply online fees
भारतीय पासपोर्ट में आवेदन करने के लिए कुछ शुल्क भी लगाया गया है जिसे passport apply fees कहते है . विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के शुल्क लगाये जाते है.जिसकी लिस्ट निम्नलिखित है.
पासपोर्ट | आवेदन शुल्क | अतिरिक्त तत्काल शुल्क |
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा पेज संख्या 36 | 1500 | 2000 |
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा पेज संख्या 60 | 2000 | 2000 |
18 से कम उम्र के बच्चो के लिए 5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट | 1000 | 2000 |
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में (36 पेज ) का पासपोर्ट | 3000 | 2000 |
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में (60 पेज ) का पासपोर्ट | 3500 | 2000 |
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) | 500 | NA- |
ECR को हटाने के लिए पासपोर्ट (36 पेज ) को बदलना व्यक्तिगत विवरणों में परिवर्तन (10 वर्ष की वैधता के साथ) | 1500 | 2000 |
सारांश –
new passport apply:- ऊपर दिए गये लेख में ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन / रजिस्ट्रेशन /अप्लाई करने सम्बन्धित प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई गयी है. जिस भी व्यक्ति को पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है उसे आर्टिकल के माध्यम से सहायता प्राप्त होगी. पासपोर्ट में अप्लाई करने के लिए विदेश मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट से सम्बन्धित link की जानकारी ऊपर के लेख में प्रदान किया गया है.
FAQ:-
Question1 :- भारत में किस प्रकार से पासपोर्ट जारी किये जाते हैं?
ANS :- भारत में जारी होने वाले पासपोर्ट-
साधारण पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट.
Question2 : पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी fees लगती है?/ passport apply fees ?/ passport apply online fees
पासपोर्ट आवेदन के लिए fees का structure –
पासपोर्ट | शुल्क |
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा पेज संख्या 36 | 1500 |
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा पेज संख्या 60 | 2000 |
18 से कम उम्र के बच्चो के लिए 5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट | 1000 |
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में (36 पेज ) का पासपोर्ट | 3000 |
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में (60 पेज ) का पासपोर्ट | 3500 |
Question3 : पासपोर्ट का ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें?
Ans- पासपोर्ट का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करे.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- “एप्लिकेशन स्टेटस ट्रैक करें” टैब पर क्लिक करें.
- आवेदन का प्रकार चुनें.
- अपनी जन्मतिथि और 15 संख्या वाली फ़ाइल संख्या भरें.
- “स्टेटस ट्रैक करें” पर क्लिक करें.
Question4 :- पासपोर्ट कितनी जल्दी मिल सकता है?
Ans- पासपोर्ट आवेदन करने के पश्चात आपको पासपोर्ट प्राप्त होने में लगभग 1 से डेढ़ महीने का समय लग सकता है. पुलिस वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपका पासपोर्ट लगभग 15 से 20 दिनों में प्राप्त हो सकता है.
Question5 :- passport apply documents required? / पासपोर्ट आवेदन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज ?/ passport apply documents
passport apply documents required निम्नलिखित है.
- पहचान प्रमाण: प्रमाणित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- जन्म प्रमाणपत्र: जन्म की पुष्टि के लिए प्रमाणपत्र, जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, विद्युत बिल, वोटर आईडी कार्ड आदि।
- पता प्रमाणपत्र: निवास का पता प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ।
- पासपोर्ट साइज फोटो: आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो (3.5 x 4.5 सेंटीमीटर)।
- शैक्षिक प्रमाणपत्र: शैक्षिक योग्यता की पुष्टि करने के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्र।
- विवाह प्रमाणपत्र (जरूरत पड़े तो): यदि आवेदक शादीशुदा है, तो विवाह प्रमाणपत्र।
- पुराना पासपोर्ट (यदि है): यदि पहले से पासपोर्ट है, तो पुराना पासपोर्ट भी साथ लाएं।
- विशेष प्राधिकृत व्यक्ति के लिए प्रमाणपत्र (यदि है): यदि आप विशेष प्राधिकृत व्यक्ति हैं, तो उसकी पुष्टि के लिए संबंधित प्रमाणपत्र।
- साक्षात्कार कार्ड (यदि है): साक्षात्कार कार्ड की प्रमाणित प्रति।