“चिरायु योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन 2023”

chirayu yojana haryana apply, चिरायु योजना हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:- चिरआयु योजना हरियाणा सरकार की योजना है जिसके माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के समस्त नागरिको को अच्छा एवं सस्ता स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना चाहती है.इस योजना का संचालन मुख्यतः आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया जाने वाला है.

गरीबो एवं असहायो को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य के साथ chirayu yojana haryana लायी जा रही है. इस योजना में आवेदन की प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है अतः जिन भी हरियाणा राज्य के निवासीयों को योजना में आवेदन की जरूरत है वे आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. ध्यान रहे चिरायु योजना में आवेदन की पात्रता रखने वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है.

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको चिरायु योजना हरियाणा ( Haryana Chirayu Scheme ) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिन भी व्यक्तियों को चिरायु योजना हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन करना है या उन्हें` योजना की पत्रता के के बारे में जानकरी चाहिए अथवा उन्हें आवेदन में लगने वाले दस्तावेजो की जानकरी चाहिए वे इस आर्टिकल की सहायता ले सकते है.

इसे भी पढ़े :“पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना क्या है?”

Table of Contents

Chirayu Yojana Haryana 2023: चिरायु योजना क्या है :-

हरियाणा चिरायु योजना एक स्वास्थ्य लाभ से सम्बन्धित योजना है जिसके माध्यम से हरियाणा राज्य के गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जायेगा.इस योजना के अंतर्गत कुल 715 अस्पतालों को चयनित किया जा चूका है जहाँ कुल 1500 बीमारियों का मुफ्त इलाज प्रदान किया जायेगा. योजना के अंतर्गत 1.25 करोड़ लोगो को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.इस योजना का संचालन आयुष्मान योजना के तहत किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के समस्त दिव्यांग जनों को भी शामिल किया गया है.योजना के तहत एक चिरायु कार्ड (Chirayu Card) उपलब्ध कराया जायेगा जिसके माध्यम से आपका इलाज अस्पताल में होगा.

चिरायु योजना हरियाणा के मुख्य लाभ :- chirayu yojana haryana

चिरायु योजना के मुख्य लाभ निम्नलिखित है.

  • हरियाणा के समस्त दिव्यांग जानो एवं सवा करोड़ निवासियो को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा.
  • 1500 बीमारियों का 715 अस्पतालों में मुफ्त में इलाज होगा
  • 1.80 लाख रूपये की वार्षिक आय वाले 28 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.
  • अन्त्योदय परिवार भी इस योजना की सहायता से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री- जन आरोग्य योजना के दायरे में शामिल हो गये है.


Chirayu Yojana Haryana Online Registration – लाभार्थियों को चिरायु योजना से सम्बन्धित कार्ड प्राप्त होगा-

चिरायु योजना में बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन ( Chirayu Scheme Online Apply) करना होगा जिसके बाद आपको चिरायु कार्ड प्रदान किये जायेंगे. जिन भी व्यक्तियों के पास चिरायु कार्ड की उपलब्धता होगी सिर्फ वे ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. यदि आपका चिरायु योजना कार्ड नही आया है तो आपको इसके बारे में तुरंत पता लगाना होगा. अन्यथा आप योजना का लाभ उठाने से वंचित हो जाएंगे.

राज्य सरकार ने योजना में आवेदन के लिये जिले एवं ब्लाक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया हुआ है जहाँ से आप चिरायु योजना कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा है की आपको कार्ड 31 दिसम्बर तक प्रदान कर दिए जायेंगे.

हरियाणा चिरायु योजना हेतु पात्रताहरियाणा चिरायु योजना में कौन आवेदन कर सकता है

हरियाणा चिरायु योजना में आवेदन इच्छुक व्यक्तियों को निम्नलिखित पात्रताए धारण करनी होगी-

  • चिरायु योजना हरियाणा (Chirayu Scheme Haryana) में सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी व्यक्ति ही आवेदन कर सकेंगे।
  • इस योजना में वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹180000 तक है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अथवा आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए दिव्यंगो को दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाना होगा.

इसे भी पढ़े :- “nfsa.up.gov.in राशन कार्ड लिस्ट चेक 2023”

chirayu yojana haryana apply:- आवश्यक दस्‍तावेज-

chirayu Scheme मे आवेदन हेतु लगने वाले मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित है-

  • आधार कार्ड (पहचान पत्र )
  • स्‍थाई प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ( अपने निवास हेतु प्रमाण पत्र )
  • आयु प्रमाण पत्र ( हाईस्कूल अथवा इंटर की मार्कशीट )
  • मोबाइल नंबर (जो आप हमेशा रखे )
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

Chirayu Yojana Haryana के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया – चिरायु योजना में आवेदन कैसे करे? –


Chirayu Yojana Haryana Online Registration
करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स उठाने होंगे जिसके बाद ही आपका आवेदन पूर्ण होगा. यह विभिन्न चरण निम्नलिखित है

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये –

चिरायु योजना हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन (chirayu Yojana haryana online apply) के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

दूसरा चरण:- आवेदन करे –

chirayu yojana haryana online apply के लिए अब आपको होम पेज में दिए गये विकल्प आवेदन के लिए क्लिक करे विकल्प पर क्लिक करना होगा.

chirayu yojana haryana apply

तीसरा चरण :- प्रतिज्ञान पढ़े

आवेदन के लिए क्लिक करे विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक प्रतिज्ञान खुल कर आएगा जिसको पढकर आपको अप्लाई करना होगा इसमें आपको योजना से सम्बन्धित कुछ जानकरी दी गयी होती है.

प्रतिज्ञान पढकर इसे सहमती प्रदान कर आपको सहमत एवं जारी रखे के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

चौथा चरण -PPP ID डाले

अब आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र कार्ड से अपनी फॅमिली ID दर्ज करना होग. इसके बाद सत्यापित हुआ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

chirayu yojana haryana apply

पांचवा चरण :- OTP Varifie करे-

PPP डालने के बाद आपके PPP ID में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगी जिसे आपको varifie करना होगा

जिसके बाद आपको अपनी PPP ID की समस्त डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी. डिटेल्स में स्क्रॉल डाउन करने पर Check Eligibility के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

छठा चरण :- पेमेंट करे

अब यदि आप चिरायु योजना 2023 (Haryana Chirayu Yojana 2023 ) में अवेदन करने हेतु Eligibale है तो आपके सामने You Are Eligible For Chirayu Scheme लिख कर आ जायेगा.

अब यदि आपकी वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार है तो आपको आवेदन के लिए फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है अतः आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म पूर्ण हो जायेगा.

यदि आपकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से 2.5 लाख तक है तो आपको 1500 रूपये का पेमेंट करना होगा.यह पयेम्न्त आप विभिन्न ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.

इस प्रकार आपका Chirayu Scheme Online apply / registartion पूर्ण हो जायेगा.

चिरायु योजना में ऑफलाइन आवेदन-

यदि ऑनलाइन चिरायु योजना में आबेदन करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो में चिरायु योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी समस्त प्रक्रिया नीचे विस्तार से दी जा रही है.

“इसके लिए आवेदक को नजदीकी सीएससी केंद्र जाना होगा। वहां जाकर Chirayu Yojana Haryana का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। उस आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी गई हो, उसे ध्यानपूर्वक भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। आवेदन पत्र को भरकर जमा करें। इस प्रकार, आवेदक हरियाणा चिरायु योजना के लिए आवेदन कर सकता है।”

सारांश :- chirayu yojana haryana apply

“चिरायु योजना” हरियाणा में एक ऑनलाइन योजना है जिसके माध्यम से हरियाणा सरकार राज्य के सभी नागरिकों को सस्ते में उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इसका प्रमुख उद्देश्य “आयुष्मान भारत योजना” के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत गरीब और असहाय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त करने का मौका मिलता है। इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें जांच-जनच के पैकेज, ऑपरेशन, दवाएँ और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएँ शामिल हैं।

FAQ.:- chirayu yojana haryana apply

Question1:- हरियाणा सरकार की चिरायु योजना क्या है?

Ans :- हरियाणा सरकार ने ‘चिरायु योजना’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को सस्ते में उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, गरीब और असहाय व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अंतर्गत हरियाणा के नागरिक को बीमार होने की स्थिति में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

Question2:- हरियाणा चिरायु योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? online registration in chirayu scheme? Chirayu Scheme online apply?

Ans:- Haryana chirayu scheme में आवेदन करने की प्रकिया निम्नलिखित है.

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • आवेदन के लिए क्लिक करे विकल्प पर क्लिक करे.
  • फॅमिली ID दर्ज करे.
  • OTP varifie करे
  • Check Eligibility पर क्लिक करे
  • आवेदन फीस पेमेंट करे
  • आवेदन पूर्ण हो चूका है

Question3:- हरियाणा चिरायु योजना 2023 लाभार्थी सूची कैसे देखे ? हरियाणा चिरायु योजना 2023 भुगतान स्थिति कैसे देखे ? HR Chirayu Scheme payment Status ?

Ans- हरियाणा चिरायु योजना 2023 भुगतान स्थिति देखने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • भुगतान की स्थिति देखे पर क्लिक करे
  • लेन देन ID अथवा PPP डालकर देखे के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको भुगतान की स्थिति प्राप्त हो जाएगी.

Question4: हरियाणा चिरायु योजना के तहत लाभार्थी को कितनी सहायता मिलेगी?

Ans:- हरियाणा चिरायु योजना के लाभार्थियों को 5 लाख तक की सहायता प्राप्त होती है.

Question5:- चिरायु योजना किस राज्य की योजना है ?

Ans- चिरायु योजना हरियाणा राज्य की योजना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए.

Leave a Comment