nfsa.up.gov.in UP Ration Card List Check यूपी राशन कार्ड लिस्ट चेक :- यूपी खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा nfsa.up.gov.in राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक किया जासकता है. राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक (nfsa.up.gov.in ration card list) करने की व्यवस्था सरकार ने लोगो की सुविधा को देखते हुए उपलब्ध कराई है.राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश को समय समय पर खाद्य विभाग UP के द्वारा अपडेट किया जाता है.
दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से लोगो के लिए UP राशनकार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक वर्णित किया जा रहा है . जिन भी उत्तर प्रदेश के नागरिको को nfsa.up.gov.in राशन कार्ड लिस्ट चेक करना नहीं आता उन्हें आर्टिकल के माध्यम से सहायता प्राप्त हो सकती है.

उत्तर प्रदेश इ – ट्रैफिक चालान 2023 कैसे भरे ?
हाइलाइट्स : UP Ration Card List Check.
आर्टिकल | nfsa.up.gov.in ration card list |
सरकार | यूपी सरकार |
संबंधित विभाग | उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | कम कीमतों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click here |
राशन कार्ड के प्रकार-
खाद्य विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड नागरिको के लिए बनाये जाते है. इन सब राशन कार्ड की अलग अलग विशेषता होती. अतः उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको अपने राशन कार्ड का प्रकार पता होना चाहिए.
- APL ration card- ऐसे नागरिकों को एपीएल राशन कार्ड बनाया जो गरीब रेखा से ऊपर अपना जीवन व्यतीत करते हैं. इसका रंग नारंगी होता है
- BPL ration card- यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है. जिनकी वार्षिक आय ₹10000 या इससे कम है उन्हें गरीबी रेखा से निचे का माना जाता है, यह कार्ड लाल रंग का होता है.
- AAY ration card- AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है. इस कार्ड के माध्यम से नागरिक राशन कार्ड वितरण दुकान से 25 किलो तक का अनाज बहुत सस्ती कीमतों पर प्राप्त किया जा सकता है. इसका रंग पीला होता है.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया-
- nfsa.up.gov.in ration card list में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Rationcard digitizatio डालकर सर्च करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर Rationcard digitizatio का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लीक करना होगा

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP में नाम देखने के लिए अब आपको नए पेज में आपको अपने जिले का चुनाव करना होता है.
जिले के चुनाव करने के पेज पर पहुचने के लिए आपको direct link द्वारा पहुचा जा सकता है जिसके लिए आप यहाँ क्लिक करे.

अब नए पेज में आपको नगरीय क्षेत्र में टाउन तथा ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक का चुनाव करना होगा.
यू पी के ग्रामीण क्षेत्र की nfsa.up.gov.in ration card लिस्ट देखने लिए आपको अपने ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा.
एवं यू पी के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड लिस्ट देखने लिए आपको अपने क्षेत्र के राशन वितरण दुकानदार का चुनाव करना होगा.
दुकान दार के नाम का चुनाव करने के बाद राशनकार्ड के कोलौम में दिए गये नंबर पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने आपके क्षेत्र के तमाम राशन कार्ड (nfsa.up.gov.in ration card) धरकों की details खुलकर आ जाएगी. जिसमें से आपको अपना नाम का चुनाव करना होगा.
इस प्रकार यूपी के नागरिक राशन कार्ड की लिस्ट (nfsa.up.gov.in ration card list) में अपना नाम देख सकते है.
मोबाइल पर अपना राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें –
- राशन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- nfsa.up.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट
- महत्वपूर्ण लिंक के आप्शन में आपको राशन कार्ड की पात्रता के विकल्प को क्ल्सिक करना होगा.
- अब आपके राज्य के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों का नाम में से अपने जिले का चुनाव करना होगा.
- अपने ब्लॉक का नाम को सेलेक्ट करें
- अपने ग्राम पंचायत का नाम को सेलेक्ट करें.
- इस प्रकार मोबाइल पर अपना राशन कार्ड देख सकते है.
FCS Up Mobile App डाउनलोड कर आप अपने Up राशन कार्ड लिस्ट को घर बैठे चुटकियो में देख सकते है.
FCS Up Mobile App डाउनलोड कैसे करे –
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आपके पास अब मोबाइल app की सुविधा भी उपलब्ध है.
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की official website पर जाकर होम पेज में जन उपयोगी सूचनाएं इस सेक्शन के अंतर्गत मोबाइल ऐप डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा .इसके बाद मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है

सारांश –
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इच्छुक व्यक्ति को इस आर्टिकल को पूरी तरीके से पढना होगा. nfsa.up.gov.in राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया के लिए आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने जिले ब्लाक ग्राम दुकानदार का चुनाव करना होगा उसके पश्चात राशनकार्ड संख्या को चुनकर आप अपने राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते है.