पासपोर्ट का रीन्यूअल कैसे करे : पासपोर्ट रीन्यूअल में लगने वाले दस्तावेज

Passport Renewal kaise kare :- पासपोर्ट प्रत्येक भरतीय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. यह एक प्रकार का पहचान पत्र होता है तथा यह साबित करता है की आप एक भारतीय नागरिक है अर्थात यह नागरिकता की पहचान कराता है. पासपोर्ट आई डी के माध्यम से कोई भी नागरिक विदेशी दौरे पर जा सकता है. विदेशी दौरे पर नागरिक के पास अपना पासपोर्ट होना बहुत ही आवश्यक है.

पासपोर्ट की वैधता 10 साल की होती है जिसके बाद आपको अपना passport renewal कराना होता है. passport renewal online किया जा सकता है. अतः आप ऑनलाइन माध्यम से रिन्यूअल की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े :- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023

हाइलाइट्स :- Passport Renewal kaise kare

आर्टिकलपासपोर्ट रिन्यूअल कैसे करे
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन
पोर्टलपासपोर्ट सेवा पोर्टल
सरकारभारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइट 

पासपोर्ट रिन्यूअल में लगने वाले दस्तावेज :-

यदि आपको यह जानकरी नहीं है की पासपोर्ट रिन्यूअल में लगाने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरूरी होते है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बतायेंगे की passport renewal documents क्या होते है.

  • पासपोर्ट रिन्यूअल फॉर्म
  • पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आपको अपना पुराना पासपोर्ट लेकर जाना होगा.
  • वर्तमान में जहाँ आप रह रहे है उसका पता
  • अपनी जन्म तिथि कन्फर्म करने के लिए कोई एक प्रमाण पत्र
  • 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो

पासपोर्ट रिन्यूअल कराने में यह समस्त दस्तावेज प्रयोग होते है. आप इन सभी दस्तावेजो को सही जानकारी के साथ लगाये अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.

पासपोर्ट रिन्यूअल कैसे करे :- Passport Renewal kaise kare

पासपोर्ट रिन्यूअल ऑनलाइन माध्यम से कराने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होता है. जिसके बाद ही आप अपना पासपोर्ट रिन्यूअल किया जा सकता है.

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के लिए आपको Ministry of External Affairs, Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाना होगा.

दूसरा चरण:- पासपोर्ट सेवा पोर्टल में रजिस्टर करे

होम पेज में जाने के बाद आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल में अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको अपनी लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा.

तीसरा चरण :- न्यू पासपोर्ट इशू के विकल्प पर क्लिक करे

सेवा पोर्टल में लॉग इन करने के बाद आपको न्यू पासपोर्ट इशू / पासपोर्ट री इशू का विकल्प दिया होगा जिसके बाद आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.

चौथा चरण :- री इशू आवेदन फॉर्म भरे

रीइशू के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासपोर्ट रिन्यूअल ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आयेगा . जिसमे पूछी गयी समस्त जानकारी सही तरीके से भरनी होगी. पासपोर्ट री इशू फॉर्म भरने के बाद समस्त दस्तावेजो को लगाने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे.

पांचवा चरण :- शुल्क जमा करें

पासपोर्ट री इशू कराने के लिए कुछ शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क आपके आवेदन की प्रकृति पर निर्भर करेगा. उसी के हिसाब से आपको अपना पेमेंट करना होगा.

छठा चरण :- पासपोर्ट ऑफिस जाने का समय चुने

पेमेंट हो जाने के बाद आपको अपना फॉर्म एवं दस्तावेजो के सत्यापन के लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए appointmntment बुक करना होगा. एवं तय समय पर आपको अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजो के साथ पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है.

पासपोर्ट री इशू कराने के लिए क्या पुलिस varification की जरूरत होती है :-

पासपोर्ट री इशू कराने के लिए पुलिस varification परिस्थितियों के हिसाब से तय की जाती है जैसे की –

यदि पासपोर्टमें आप किसी तरह का बदलाव कराते है ( अपना नाम, पता या अन्य किसी तरह का अपडेट) तो भारत सरकार आपका पुलिस varification कराती है. ताकि सही जानकारी प्राप्त हो सके.

यदि आपका पासपोर्ट के सारे पेज भर गये है अथवा आपके पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो चुकी है ऐसी स्थिति में पुलिस varification की आवश्यकता नहीं होती.

पासपोर्ट रीइशू कराने में लगने वाला शुल्क :-

पासपोर्ट री इशू कराने के लिए कितना शुल्क अदा करना होता है अथवा पासपोर्ट रिनुअल करने में कितना पैसा लगता है? ऐसे प्रश्न अक्सर पूछे जाते है . नीचे दी गयी लिस्ट के माध्यम से हम आपको indian passport renewal में लगने वाले शुल्क की जानकारी देने जा रहे है.

केटेगरी सामान्य शुल्कतत्काल शुल्क
36 पेज पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क1500₹2000₹
60 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क2000₹2000₹
माइनर के लिए 36 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क1000₹2000₹
पिछला पासपोर्ट चारी हो जाने अथवा खो जाने या खराब हो जाने पर 36 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क3000₹2000₹
पिछला पासपोर्ट चारी हो जाने अथवा खो जाने या खराब हो जाने पर 60 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क3500₹2000₹

पासपोर्ट रीइश्यू का स्टेटस कैसे चेक करे –

पासपोर्ट री इशू कराने के बाद आपको पासपोर्ट प्राप्त होने में यदि किसी वजह से देरी हो रही है तो आपको पासपोर्ट री इशू का स्टेटस देखना होगा . जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में हम यहाँ बताने जा रहे है.

  • पासपोर्ट री इशू स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज में दिए गये विकल्प ‘एप्लिकेशन का स्टेटस ट्रैक करें‘ पर जाकर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको आवेदन का प्रकार चुनना होगा जिसके बाद नए पेज में आपको अपनी अपनी जन्मतिथि और फ़ाइल नंबर भरना होगा.
  • अब आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आपको स्टेटस ट्रैक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपके री इशू किये गये पासपोर्ट का स्टेटस होगा.

सारांश – Passport Renewal kaise kare

पासपोर्ट री इशू के लिए आवेदन करने के बाद आपको अपने आवेदन का स्टेटस देखना होता है जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना पासपोर्ट री इशू के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. री इशू पासपोर्ट के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की जरूरत होती है. जैसे आपका पुराना पासपोर्ट , आवेदन फॉर्म , पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र, एव अपनी चार पासपोर्ट साइज़ फोटो.

Leave a Comment