पासपोर्ट का रीन्यूअल कैसे करे : renew passport online 2024

Passport Renewal kaise kare :- पासपोर्ट प्रत्येक भरतीय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. यह एक प्रकार का पहचान पत्र होता है तथा यह साबित करता है की आप एक भारतीय नागरिक है अर्थात यह नागरिकता की पहचान कराता है. पासपोर्ट आई डी के माध्यम से कोई भी नागरिक विदेशी दौरे पर जा सकता है. विदेशी दौरे पर नागरिक के पास अपना पासपोर्ट होना बहुत ही आवश्यक है.

पासपोर्ट की वैधता 10 साल की होती है जिसके बाद आपको अपना passport renewal कराना होता है. passport renewal online किया जा सकता है. अतः आप ऑनलाइन माध्यम से रिन्यूअल की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े :- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023

Table of Contents

आर्टिकलपासपोर्ट रिन्यूअल कैसे करे
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन
पोर्टलपासपोर्ट सेवा पोर्टल
सरकारभारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइट 

पासपोर्ट रिन्यूअल करना आवश्यक हो सकता है जब पासपोर्ट की मायने समय सीमा समाप्त हो गई हो या जब उसमें कुछ बदलाव हो गए हों। यह कई कारणों से हो सकता है:

  1. पासपोर्ट के प्रयोग करने की समय सीमा होती है उस valid सीमा समय सीमा के बाद उसका उपयोग करना लिगल नही हो सकता है। इस स्थिति में, पासपोर्ट को रिन्यू करना आवश्यक होता है ताकि व्यक्ति विदेश यात्रा के लिए तैयार रह सके।
  2. नाम, उम्र, लिंग, या अन्य व्यक्तिगत जानकारी में कोई परिवर्तन होने पर पासपोर्ट को अपडेट करना आवश्यक हो जाता है।
  3. नए टेक्नोलॉजी या सुरक्षा मानकों के अनुसार, सरकारें नए पासपोर्ट मॉडल्स लाती हैं और यदि वे बदले जाते हैं, तो व्यक्ति को अपना पासपोर्ट रिन्यू करना पड़ सकता है।
  4. चोरी या हानिकारकता के मामले में, व्यक्ति को अपने पुराने पासपोर्ट को रद्द करके नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना पड़ता है।

पासपोर्ट को समय समय पर अपडेट करना महत्वपूर्ण है ताकि व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने में कोई समस्या नहीं होती, और उसकी पहचान सटीक रूप से बनी रहती है।

पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  1. पुराना पासपोर्ट: आपका पुराना पासपोर्ट, जिसे रिन्यू कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी पहचान और यात्रा की विवरण सही तरीके से अपडेट हो सकती है।
  2. पासपोर्ट आवेदन फॉर्म: आवेदन फॉर्म, जो आपके बैंक, ऑनलाइन या स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  3. प्रमाणित फोटोग्राफ्स: आपकी नई फोटोग्राफ्स, जो पासपोर्ट के लिए निर्दिष्ट मानकों के अनुसार होनी चाहिए।
  4. वैध वीजा, अगर लागू हो: यदि आप विदेश यात्रा के दौरान किसी विशेष वीजा के धराए गए हैं, तो आपको वह वीजा भी साथ में लेना होगा।
  5. पते का प्रमाण: आपके वर्तमान पते का प्रमाण, जैसे कि बैंक स्टेटमेंट, बिल्स, या अन्य सरकारी दस्तावेज जो आपके नए पते को साबित कर सकते हैं।
  6. स्थानीय प्रमाण पत्र: कई स्थानों पर, पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए स्थानीय प्रमाण पत्र या पुलिस प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो सकती है, जो आपके पुराने पते और नए पते को साबित कर सकती हैं।

पासपोर्ट रिन्यूअल की प्रक्रिया में इन दस्तावेजों का सही और पूर्ण तरीके से सबमिट करना महत्वपूर्ण है ताकि आपका पासपोर्ट नए और स्वच्छित होकर तैयार हो सके।

पासपोर्ट रिन्यूअल ऑनलाइन माध्यम से कराने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होता है. जिसके बाद ही आप अपना पासपोर्ट रिन्यूअल किया जा सकता है.

पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाना होगा. पासपोर्ट की बहुत सी फेक वेबसाइट बनी हुई है इसलिए आपको सिर्फ पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट का ही प्रयोग करना होगा.

सेवा पोर्टल में लॉग इन करने के बाद आपको New User Registartion का विकल्प दिया होगा जिसके बाद आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.

रीइशू के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने passport renewal application फॉर्म खुलकर आयेगा . जिसमे पूछी गयी समस्त जानकारी सही तरीके से भरनी होगी. जैसे की आपको सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस, अपना नाम, सरनेम,डेट ऑफ़ बर्थ,मेल आईडी, लॉग इन आईडी पास्वोर्ड एवं हिंट क्वेश्चन भरना होगा.अब काप्त्चा कोड डालकर रिकवर के बटन पर क्लीक करना होगा.

चौथा चरण :- लिंक पर क्लिक्क करें

अब आपके जीमेल आईडी पर एक मेल आयेगा जिसमे आपको एक लिंक भेजा जायेगा जिस पर आपको क्लिक करअपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा.

इसके लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना यूजर आईडी डालना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा.

इसके पश्चात आपका अकाउंट एक्टिवेट होने के बारे में जानकारी आपके स्क्रीन पर आजयेगी. उसी मैसेज के नीचे एक नया लिंक दिया गया रहता है जिस पर आपको क्लीक करना होगा.

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालना होगा. जिसके बाद Captcha Code डालकर लॉग इन करना होगा.

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पासपोर्ट से सम्बन्धित विभिन्न सर्विसेज का विकल्प प्राप्त होगा. जिसमें से आपको Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपको 2 विकल्प प्राप्त होंगे जिसमे से पहला विकल्प आपके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा. दूसरा विकल्प पीडीऍफ़ एप्लीकेशन प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा.यदि आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना है तो आपको पहले विकल्प पर क्लीक करना होगा.

अब आपको अपने स्टेट अर्थात राज्य का चुनाव करना होगा.

अब आपके सामने विभिन्न विकल्प आयेंगे जिसमे आपको Re issue passport के विकल्प को चुनना होगा.

इसके पश्चात आपके स्क्रीन पर कुछ विकल्प खुलेंगे जिसमे आपको Validity Expired Within 3 Year/Due To Expire का विकल्प चुने अथवा अपने हिसाब से कोई विकल्प चुने जो आपका उचित रीजन हो. इसके पश्चात आपको Normal अथवा tatkaal के विकल्प चुनना होगा.इसके बाद आप 36 पेज अथवा 60 पेज जितने भी पेज का पासपोर्ट चाहिए उसका चुनाव करेंगे.इसके पश्चात आपको नेक्स्ट के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

अब आपको पासपोर्ट री इशू के लिए आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको अपने हिसाब से भरना होगा. इस एप्लीकेशन में पूछी गयी सभी जानकरी सही तरीके से भरना होगा. इस आवेदन में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगी जैसे नाम, उम्र, मेल आईडी,मोबाइल नंबर एड्रेस इत्यादि

अब आपको अपना कांटेक्ट विवरण देना होगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर एवं मेल आईडी देनी होगी.

अब आपको अपने expire हो चुके पासपोर्ट का विवरण भरना होगा.जिसमे आपको अपना पहले वाले पासपोर्ट का नंबर डेट ऑफ़ इशू, डेट ऑफ़ एक्सपायरी ,प्लेस ऑफ़ इशू एवं फाइल नंबर भरना होगा.

अब अप से कुछ क्वेश्चन पूछे जायेंगे जिनका जवाब आपको Yes एवं No में देना होगा.

इस नए पेज में आपको अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा.

समस्त डिटेल्स को प्रदान करने के बाद आपको अंत में पासपोर्ट री इशू से सम्बन्धित पेमेंट को जमा करने के विकल्प को चुने.आप इसमें से दो विकल्प चुन सकते है जिसमे पहला विकल्प ऑनलाइन पेमेंट का होगा एवं दूसरा विकल्प चालान का होगा. जिसे आपको भरना होगा.

पेमेंट करने के बाद आपको नए पेज में अपना schedule अपॉइंटमेंट में से अपना ऑफिस इन्कुआएरी के लिए shedule बुक करना होगा.

अब अंत में आपको पासपोर्ट री इशू से सम्बन्धित अपना पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपका फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा.

पासपोर्ट री इशू कराने के लिए पुलिस varification परिस्थितियों के हिसाब से तय की जाती है जैसे की –

यदि पासपोर्टमें आप किसी तरह का बदलाव कराते है ( अपना नाम, पता या अन्य किसी तरह का अपडेट) तो भारत सरकार आपका पुलिस varification कराती है. ताकि सही जानकारी प्राप्त हो सके.

यदि आपका पासपोर्ट के सारे पेज भर गये है अथवा आपके पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो चुकी है ऐसी स्थिति में पुलिस varification की आवश्यकता नहीं होती.

पासपोर्ट री इशू कराने के लिए कितना शुल्क अदा करना होता है अथवा पासपोर्ट रिनुअल करने में कितना पैसा लगता है? ऐसे प्रश्न अक्सर पूछे जाते है . नीचे दी गयी लिस्ट के माध्यम से हम आपको indian passport renewal में लगने वाले शुल्क की जानकारी देने जा रहे है.

केटेगरी सामान्य शुल्कतत्काल शुल्क
36 पेज पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क1500₹2000₹
60 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क2000₹2000₹
माइनर के लिए 36 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क1000₹2000₹
पिछला पासपोर्ट चारी हो जाने अथवा खो जाने या खराब हो जाने पर 36 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क3000₹2000₹
पिछला पासपोर्ट चारी हो जाने अथवा खो जाने या खराब हो जाने पर 60 पन्नों वाला पासपोर्ट रीइश्यू में लगने वाला शुल्क3500₹2000₹

पासपोर्ट री इशू के लिए आवेदन करने के बाद आपको अपने आवेदन का स्टेटस देखना होता है जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना पासपोर्ट री इशू के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. री इशू पासपोर्ट के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की जरूरत होती है. जैसे आपका पुराना पासपोर्ट , आवेदन फॉर्म , पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र, एव अपनी चार पासपोर्ट साइज़ फोटो.

Leave a Comment