आय प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन 2023/Income Certificate Online apply U.P2023.

Income Certificate Online apply U.P 2023 :-आय प्रमाण पत्र राज्य के किसी भी व्यक्ति के आय को दर्शाने वाला एक लीगल दस्तावेज होता हैI आय प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति विभिन्न योजनाओं का लाभ, स्कूल कॉलेज में दाखिला एवं विभिन्न अन्य फायदे प्राप्त किये जाते है I उत्तर प्रदेश सरकार आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान की हुई है I

अतः उत्तर प्रदेश के निवासीयों को यदि प्रमाण पत्र के लिए  आवेदन करना है  तो ऑनलाइन की प्रक्रिया को Follow करके आसानी से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन UP आवेदन एवं आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक UP की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा हैI

इसे भी पढ़े :- UP विधवा पेंशन में बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करे.

हाईलाइट्स: आय प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश :-

विषयउत्तर प्रदेश नया आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के सभी निवासी
उद्देश्यआय प्रमाण पत्र के मदद से योजनावों का लाभ प्राप्त करना
आधिकारिक पोर्टलsso.rajasthan.gov.in

Income Certificate Online apply U.P राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है। Income Certificate की अधिकतम वैलिडिटी 6 महीना होती है। प्रत्येक 6 महीने के पश्चात यदि आपको किसी कार्य के लिए इनकम सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है तो आपको नए आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा।

Income Certificate Online apply U.P2023: apply करने हेतु आवश्यक दस्तावेज:-


आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए- आय प्रमाण पत्र घर बैठे बनाने के लिए कुच्छ दस्तावेज अर्थात डाक्यूमेंट्स की मांग की जाती है जिनका आवेदक के पास होना अत्यंत आवश्यक हैI इन समस्त आय प्रमाण पत्र UP से सम्बन्धित दस्तावेजो की सूची नीचे प्रदान की गयी है.

  • आधार कार्ड
  • अन्य पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रपत्र
  • स्व घोषणा पत्र

आय प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के फायदे –

आय प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित फायदों के लिए उपयोगी हो सकता है:

  1. सरकारी योजनाओं के लिए पात्रता: आय प्रमाण पत्र के आधार पर, व्यक्ति सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के लिए पात्र हो सकता है, जैसे कि गरीबी रेखा के नीचे जन जन कर्ज माफी योजना और अन्य सब्सिडी योजनाएं।
  2. शिक्षा सहायता: यह प्रमाण पत्र छात्रों को शिक्षा सहायता प्राप्त करने में मदद कर सकता है, जैसे कि छात्रवृत्ति और अन्य शैक्षिक सुविधाएं।
  3. आर्थिक सहायता: आय प्रमाण पत्र के आधार पर, गरीब और वंचित वर्ग के लोग आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि बेरोजगारी भत्ता और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अनुदान।
  4. आवास सहायता: कुछ आय प्रमाण पत्र धारकों को आवास सहायता प्रदान करने के लिए पात्र बना सकता है, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना।
  5. सरकारी नौकरियों में पात्रता: कुछ सरकारी नौकरियों के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, और यह उन नौकरियों के लिए पात्रता की जाँच के लिए उपयोगी हो सकता है।
  6. आर्थिक योजनाओं के लिए आवश्यकता: आय प्रमाण पत्र के बिना, कई सरकारी और गैर-सरकारी आर्थिक योजनाओं में पारदर्शिता की आवश्यकता होती है, जो आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

Income Certificate Online apply U.P2023 बनवाने की प्रक्रिया –

उत्तर प्रदेश में आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं:- income certificate up में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको नियमित प्रक्रिया को पूर्ण करना पड़ेगा ।  आय प्रमाण पत्र बनाने संपूर्ण प्रक्रिया चित्रों के माध्यम से  समझाई गई है।

 उत्तर प्रदेश का प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको UP. E. district. nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।

डिस्ट्रिक्ट के होम पेज पर आपको ई- साथी का विकल्प मिलेगा  जिस पर क्लिक करना होगा।

 अब  अब नये  पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में जाकर आपको लॉगइन करना होगा। 

 लॉग इन करने के लिए आपको यूजर नेम पासवर्ड की जरूरत होती है यदि आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा । जिसकी प्रर्किया यदि आपको नहीं पता है तो हम नीचे उल्लेख कर रहे है

 अब आप एप्लीकेशन फॉर्म: सर्टिफिकेट सर्विस के कॉलम में जाकर इनकम सर्टिफिकेट के विकल्प  पर क्लिक करते हैं।

 इनकम सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक  करते ही आपको एक फॉर्म  प्राप्त होता है जिसमें मांगी गई समस्त जानकारियां उचित तरीके से  जाएंगी । 

 फॉर्म  मैं पूछी गई जानकारी जैसे प्रार्थी का नाम, पिता पति का नाम, माता का नाम पता मोबाइल नंबर, स्थाई पता परिवार का विवरण, इनकम संबंधित जानकारियां इत्यादि

अंत में आपको संलग्न शीर्षक का बॉक्स मिलेगा जिसके अंतर्गत आपको किसी एक पहचान पत्र का चुनाव करना होता है। आपको उस पहचान पत्र का फोटो यहां लगाना बताए, आपको अपनी फोटो भी लगानी है, एवं एक स्व प्रमाणित  प्रमाण पत्र लगाना होता है ।

 इन संपूर्ण प्रक्रिया के बाद आपको दर्ज करें कि विकल्प पर क्लिक करना होता हैi

 अब आपके सामने आपके फॉर्म  की  समरी आ जाती है जिसमें आप अपने फॉर्म  से संबंधित समस्त जानकारी को देख सकते हैं कि आपने जानकारी उचित तरीके से भरी है या नहीं।

पेमेंट करने की प्रक्रिया – 

अब आपको  सेवा शुल्क के  विकल्प पर जा कर क्लिक करना होता है।

 यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर  दर्ज करना होता है  एवं प्रोसीड विद पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होता है।

 अब आप ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अपना पेमेंट जमा कर सकते हैं ।

 ऑनलाइन पेमेंट जमा होने के पश्चात आपको  पावती रसीद प्राप्त होती है। जिसको आप प्रिंट आउट कर अपने पास रख सकते हैं ।

 इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है। 

आवेदन के पश्चात आपको इनकम सर्टिफिकेट के लिए बहुत ज्यादा इन्तेजार नहीं करना पड़ता है. UP आय प्रमाण पत्र आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपको 10 से 15 दिनों का इन्तेजार करना होगा जिसके बाद आपको अपना आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के निवासी इस आय प्रमाण पत्र का प्रयोग आप किसी भी आवश्यक जगह पर कर सकते है.

फॉर्म भरने की प्रक्रिया login id कैसे बनाये

आय प्रमाण पत्र आवेदन ,आय प्रमाण पत्र देखना, आय प्रमाण पत्र डाउनलोड इन सब प्रक्रियाओ के लिए आपके पास UP. E. district. nic.in का लॉग इन आई डी तथा पासवर्ड होना बहुत जरूरी है. income certificate up online प्रक्रिया के लिए लॉग इन ID एवं पासवर्ड बनाने से सम्बन्धित प्रक्रिया आपको बताने जा रहे है.

UP. E. district. nic.in का लॉग इन आई डी तथा पासवर्ड बनाने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

income certificate up में यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के  विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।

अब नए पेज में आपको की गई  डिटेल्स को भरना होगा जैसे लॉगइन आईडी, एप्लीकेंट  का  नेम, जन्मतिथि, जेंडर, आपका एड्रेस, पिन कोड, जिला मोबाइल नंबर मेल आईडी तथा सिक्योरिटी  कोड I

अब आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा I

अब आपको अपनी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड को पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के बॉक्स में जाकर डालना होगा एवं  सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा

अब   नए पेज में आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना होता है।

पासवर्ड रिसेट करने के पश्चात आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाते हैं।


यूपी में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र चेक करें-


यूपी में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे चेक करें- आय प्रमाण पत्र UP का पता लगाने के लिए आपके पास ऑनलाइन सुविधा मौजूद है. अब आप घर पर बैठ कर बड़ी ही आसानी से बिना पैसे लगाये up आय प्रमाण पत्र का पता लगाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र में आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना होगा.

होम पेज में आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होता है.

income certificate up का पता लगाने के लिए आपको आय प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना होगा.

सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपको आवेदन की स्थिति के बारे में समस्त जानकरी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी

edistrict.up.gov.in स्टेटस पता लगाने के लिए समस्त प्रक्रिया का पालन करे और आप अपने आवेदन की स्थिति देखे.

निष्कर्ष -Income Certificate Online apply U.P2023

आय प्रमाण पत्र घर बैठे कैसे बनाएं:- income certificate up में घर बैठ कर आवेदन करने के लिए आपको UP. E. district. nic.in पर जाकर क्लिक करना होगा. अब होम पेज पर आपको ई- साथी के विकल्प पर क्लिक करना होगा. आपको अपना यूजर अकाउंट लॉग इन करना होगा.इसके बाद इनकम सर्टिफिकेट के विकल्प  पर क्लिक करना होगा. आपको अब इनकम सर्टिफिकेट का एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपको अपना डाक्यूमेंट्स लगाना होगा सब प्रक्रिया के बाद आपको फीस पेमेंट कर देना होगा. जिसके बाद आपका income certificate up online आवेदन पूर्ण हो जायेगा.

आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करेI धन्यवाद I

FAQ

Question1:- आय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है? income certificate validity period

Ans :- उत्तर प्रदेश में आय प्रमाण पत्र की वैधता कुल महीने की होती है जिसके बाद आपको अपना आय सर्टिफिकेट नया बनाना पड़ता है. जिस तवारीख से आपने आय प्रमाण पत्र डाउनलोड किय हुआ है ६ महीने बाद उसी तारीख को आपके आय प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो जाएगी. यदि आप यह सोच रहे है की आप अपना आय प्रमाण पत्र 6 महीने बाद रिन्यूअल करा सकते है तो एसा होना पोसिबल नहीं है क्योंकि UP आय प्रमाण पत्र का रिन्यूअल नहीं किया जा सकता है. यदि आपके आय प्रमाण पत्र की वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है तो आपको दोबारा नये आय प्रमाण पत्र के लिए आबेदन करना होगा.

Question2:- आय प्रमाणपत्र यूपी की अवधी पूर्ण होने के बाद क्या करें?

यूपी आय प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो जाने के बाद आपको नये आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना पड़ेगा.

Leave a Comment