Vahan Registration Renewal 2023 :- भारत में किसी भी गाडी का रजिस्ट्रेशन 15 साल तक के लिए Valid होता है इसके पश्चात आपको अपनी कार का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल ( Vahan ka Registration Renewal ) कराना बहुत ही जरूरी होता है.
जब तक आपके पास Valid RC नहीं होगा तब तक आप अपना वाहन नहीं चला सकते है इसलिए यदि आपका वाहन आर सी expire हो गया है तो आपको अपने गाडी का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द renewal करा लेना चाहिए . आपको अपनी
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Old Vehicle Registration renew ( पुरानी गाडी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल ) कैसे करे के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है.
इसे भी पढ़े :- “उत्तर प्रदेश इ – ट्रैफिक चालान 2023 कैसे भरे” ?
आरटीओ व्हिकल रजिस्ट्रेशन में लगने वाले विभिन्न फॉर्म –
फार्म संख्या | प्रयोग |
Form 1 | शारीरिक फिटनेस के रूप में आवेदन-सह-घोषणा |
Form 1a | मेडिकल सर्टिफिकेट |
Form 2 | शिक्षार्थी के लाइसेंस के अनुदान या नवीनीकरण के लिए |
Form 3 | लर्नर्स लाइसेंस |
Form 4 | वाहन चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र |
Form 20 | मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन का प्रपत्र |
Form 26 | डुप्लीकेट आरसी जारी करने के लिए पंजीकरण और आवेदन पत्र के प्रमाण पत्र के खो जाने या नष्ट होने आदि की सूचना |
Form 27 | एक मोटर वाहन को दूसरे राज्य में ले जाने पर नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन |
Form 28 | अनापत्ति प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र के अनुदान’ के लिए आवेदन |
Form 29 | एक मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना का प्रपत्र |
Form 30 | मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की रिपोर्ट फॉर्म |
Form 34 | पंजीकरण के बाद किराया – खरीद / पट्टा / दृष्टिबंधन के एक समझौते की प्रविष्टि करने के लिए आवेदन |
Form 35 | किराया खरीद/लीज/हाइपोथेकेशन के एक समझौते की समाप्ति की सूचना |
Form 45 | पर्यटक वाहन के संबंध में परमिट के अनुदान का आवेदन |
Form 46 | पर्यटक परमिट / एनपी के लिए प्राधिकरण के अनुदान के लिए आवेदन का |
Form 47 | पर्यटक परमिट या राष्ट्रीय परमिट के लिए |
Form 48 | राष्ट्रीय परमिट के अनुदान के लिए आवेदन |
DPES App Form | डीलर प्वाइंट नामांकन प्रणाली के लिए |
Form 8 | ड्राइविंग लाइसेंस में वाहनों की एक नई श्रेणी जोड़ने के लिए |
Form 9 | ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन का |
Form 12 | मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान के परमिट के लिए आवेदन का फॉर्म |
Form 13 | मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान के परमिट के लिए आवेदन का प्रपत्र |
अन्य फॉर्म –
Form 16 | ट्रेड प्रमाणपत्र के नए/नवीनीकरण के लिए आवेदन का प्रपत्र |
Form 18 | गुम/नष्ट होने की स्थिति में ट्रेड सर्टिफिकेट की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन का फॉर्म |
Form 25 | एक परिवहन-वाहन के अलावा किसी मोटर वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के आवेदन का प्रपत्र |
Form 31 | आवेदन और स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना और वाहन के कब्जे में आने वाले व्यक्ति का नाम |
Form 40 CMVR | प्राधिकरण के पत्र के अनुदान के लिए प्रपत्र |
Form 42 CMVR | राजनयिक/कांसुलर अधिकारी द्वारा या उनकी ओर से मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन का फॉर्म |
Form 44 CMVR | निवास की स्थिति में परिवर्तन की सूचना और एक राजनयिक या कांसुलर अधिकारी द्वारा या उसकी ओर से नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन |
MPMVR 3 LLD | लाइसेंस और एप्लिकेशन डुप्लीकेट के नष्ट होने की सूचना। |
MPMVR 44 CMVR | माल वाहन परमिट के अनुदान के लिए आवेदन। |
MPMVR 1 | यात्री वाहन चलाने के अधिकार के लिए आवेदन पत्र |
MPMVR 4 | लर्नर लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी जारी करने के लिए आवेदन |
MPMVR 11 | कंडक्टर लाइसेंस के लिए आवेदन |
MPMVR 12 | कंडक्टर के मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन फॉर्म (केवल मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा भरा जाना है) |
MPMVR 15 | कंडक्टर लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन |
MPMVR 18 | गुम/नष्ट होने की स्थिति में कंडक्टर लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन |
MPMVR 19 | कंडक्टर बैज की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन |
MPMVR 20 | अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन |
MPMVR 22 | फिटनेस प्रमाण पत्र के अनुदान / नवीनीकरण के लिए आवेदन |
MPMVR 31 | गुम/नष्ट होने की स्थिति में डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन |
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रिन्यूअल करने की प्रक्रिया – old car/ bike re-registration, How Renewal Vaahan Registration
यदि आपको अपनी गाडी / वाहन का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराना है तो आप Online Vahan Registration Renewal करा सकते हैं.
ऑनलाइन माध्यम से गाडी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

website के होम पेज में आपको ऑनलाइन सेवाएँ (Online Services) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
ऑनलाइन सेवाए पर क्लिक करने पर आपको “वाहन सबंधित सेवाए “ के विकल्प पर जाना होगा.
नए पेज में आपको अपने राज्य के चुनाव करने का विकल्प दिया जायेगा .

old vehicle re-registration कराने के लिए आपको अपनी गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
इसके पश्चात आपको अपना rto सेलेक्क्ट करना होगा.
इसके बाद proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा

अब आपको Renewal of Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

vhical Registration renew के लिए अब आपको अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तथा Chassis नंबर डालना होगा.
ध्यान रहे की chessis नंबर के आखिरी के 5 करैक्टर ही डालने है.
अब आपको Verify Details पर क्लिक करना होगा. जिससे आपके गाडी की details आ जाएगी.
इसे भी पढ़े “ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें 2023”.

अब इसी पेज में आपको अपना RC registation मोबाइल नंबर डालकर OTP Generate करना होता है
इसके पश्चात आपको OTP box में OTP डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

इन सब प्रक्रिया के बाद आपको नए पेज में OK बटन पर क्लिक कर submit बटन पर क्लिक करना होगा.
अब अन्य पेज में आपको गाड़ी की पूरी जानकारी और Vahan Insurance Details भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है

वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस भरने की प्रक्रिया – old vehicle registration renewal fee
नए पेज में आपको आपको ऑनलाइन वाहन रिन्यूअल फीस कितनी लगेगी उसकी जानकरी प्रदान की जाती है.
Online vehicle Registration Fees आपको ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करनी होगी.
जैसे ही आप शुल्क जो अदा कर देते है. आपको वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल( Vehicle Registration Renewal) की स्लिप प्राप्त हो जाएगी.
इस प्रकार आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रीन्यू करा सकते है .इस स्लिप को प्रिंट कर लेना होगा.
इसे भी पढ़े –“एसबीआई बैंक अकाउंट में पैन कार्ड कैसे जोड़े.”
फॉर्म 21 भरने की प्रक्रिया –
इसके साथ ही आपको Form 25 को भी प्रिंट/डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आपको Book Appointment पर क्लिक कर देना है.इससे आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी.
अब आपको उसी निश्चित समय पर अपने सभी डॉक्यूमेंट, ओल्ड व्हीकल रजिस्ट्रेशन रिनुअल फीस स्लिप, फार्म 25 आदि लेकर आरटीओ ऑफिस चला जाना होगा.
आरटीओ ऑफिस आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेगा. इसके बाद सभी दस्तावेजो को प्रमाणित होने के बाद आपका वाहन का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल पूर्ण हो जायेगा.
vaahan Registratio Renewal Check – How to check Vahan Registration
अपने वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल की स्थिति चेक करे के लिए आपको परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

यहाँ आपको अपना सूचना समबंधी सेवाए विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहा आपको अपने वाहन का विवरण जाने विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपको अपना अकाउंट login करना होगा.
यदि आपका अकाउंट नहीं है तो पहले उसे बना ले उसके बाद आप इसे login करे.

login होने के बाद आपको अपने वाहन का नंबर डालना होगा एवं vahan search के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इसके पश्चात आपका वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल का status देख सकते है.
ऑफलाइन माध्यम से अपनी पुरानी गाड़ी का रिन्यूअल कैसे करे –
ऑफलाइन माध्यम से आप अपनी गाडी के रजिस्ट्रेशन को रीन्यू (Renewal Old Vehicle Renewal) कराना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी RTO ऑफिस जाना होगा जहाँ आपको गाडी रजिस्ट्रेशन renewal फॉर्म एवं फॉर्म 21 प्राप्त करना होगा .यह फॉर्म भरकर आपको सभी आवश्यक दस्तावेजो को लगाकर समबन्धित अधिकारी को जमा करना होगा.
इन सभी दस्तावेजो को अधिकारी चेक करेगा यदि सभी दस्तावेज सही है तो अधिकारी गाडी रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल कर दिया जायेगा.
Vahan Registration Renewal के लिए दस्तावेज –
यदि आप अपने पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रेन्यु (ओल्ड व्हीकल रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल) कराना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जिसे आरटीओ ऑफिस लेकर जाना पड़ेगा.
- वाहन स्वामी की हस्ताक्षर पहचान
- इंजन और चेचिस नंबर का पेंसिल स्केच
- पैन कार्ड (फार्म 60 और 61 के मामले में पैन कार्ड नहीं लगेगा)
- गाड़ी का बीमा पॉलिसी दस्तावेज
- रोड टैक्स के भुगतान का प्रमाण पत्र
- वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र
- वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बुक
- प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
- फार्म 25 (आवेदन पत्र)
पुरानी गाड़ी रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए लगने वाली फीस-
पुरानी कार के रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराने के लिए फीस केवल ₹600 थी परन्तु अब इसे बढ़ा कर 5000 रूपये कर दिया गया है. यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2022 से लागू की गयी है.
टू व्हीलर वाहनों के लिए यह फीस 300 रूपये से बढाकर 1000 रूपये कर दी गयी है.
विदेशी पुरानी कारों का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल fees 15000 से बढ़कर 40000 रूपये कर दी गयी है.
यदि आप Old Vahan Registration Renewal कराने में देरी करते हैं, तो निजी वाहनों के लिए ₹300 महीना जुर्माना जबकि कमर्शियल वाहनों के लिए ₹500 महीना जुर्माना देना होगा.
यदि कामर्शियल वाहन 8 साल से अधिक पुराने है तो इनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए.
15 साल पुराने वाहनों के नवीनीकरण के नए शुल्क की लिस्ट
- दो पहिया वाहन : 1,000₹
- तीन पहिया वाहन : 2,500₹
- हल्के मोटरयान : 5,000₹
निजी वाहनों का फिटनेस जांच में लगने वाला शुल्क
- वाहन : शुल्क हस्तचलित : शुल्क स्वचलित
- दो पहिया वाहन : 400₹ : 500₹
- तीन पहिया वाहन : 800₹ : 1,000₹
- हल्के मोटरयान : 800₹ : 1,000₹
कामर्शियल वाहनों का फिटनेस जांच पर लगने वाला शुल्क
- दो पहिया वाहन : 1,000₹
- तीन पहिया वाहन : 3,500₹
- हल्के मोटर वाहन : 7,500₹
- मध्यम माल या यात्री मोटर वाहन : 10,000₹
- भारी माल या यात्री मोटर वाहन : 12,500₹
सारांश :-
अपनी कार का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर https://parivahan.gov.in जाना होगा. इसके बाद ऑनलाइन सेवाएँ (Online Services) के विकल्प जाकर आपको “वाहन सबंधित सेवाए पर क्ल्सिक करना होगा. अब अपना राज्य चुनने के बाद आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा इसके बाद OTP Varification करना होगा. अब गाडी के इन्सुरांस डिटेल्स डालना होगा . इसके बाद आपको फीस जमा करनी होगी अंत में फॉर्म २१ भरने के बाद आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा.
FAQ. How Renewal Vaahan Registration
Question1:- आरसी का नवीनीकरण नहीं होने पर क्या होता है?
Ans :- RC नवीनीकरण नही होने पर आपके वाहन को RTO ऑफिस द्वारा सीज्ज़ किया जा सकता है. अतः गाडी के RC expire होने से पहले renewal करा लेना चाहिए.
Question2 :- पुरानी गाड़ी कब तक चला सकते हैं?
Ans:- पुरानी गाडी चलाने के लिए आपके पास गाडी के खरीदे जाने वाले दिन से 15 साल तक का समय होता है इसके बाद आपको अपनी गाडी को कबाड़ खाने में बेचना होगा.क्योंकि नये नियमो के मुताबिक प्रदूष्ण की समस्या को देखते हुए आप किसी भी गाडी को सिर्फ 15 साल तक ही चला सकते है.
Question3:- 15 साल पुरानी गाड़ी का क्या करें?
Ans- 15 साल बाद आपको अपनी गाडी का रजिस्ट्रेशन के रिन्यूअल करा लेना होता है अन्यथा आपकी गाडी को स्क्रैप के लिए भेज दिया जायेगा.