pan card link with SBI bank account , SBI बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे जोड़े :- बैंक अकाउंट में पैन कार्ड जोड़ना आवश्यक होता है क्योंकि पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण आईडेंटिटी प्रूफ है और इसका उपयोग वित्तीय लेनदेन और टैक्स संबंधित उद्देश्यों के लिए होता है।अतः नए नियमों के मुताबिक अब आपके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड का जुड़ना बहुत ही आवशयक है.
RBI ने लोगो की सुविधा का ध्यान रखते हुए बैंक खाते में Pan Number जोड़ने के लिए ऑनलाइन सुविधा का प्रबन्ध किया हुआ है. अब कोई भी व्यक्ति बिना समय गवाए पैन कार्ड को अपने एस बी आई बैंक खाते के साथ घर बैठ कर link कर सकता है.
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको pan card link with bank account एवं pan card link with bank account check के बारे में पूर्ण जानकरी प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़े :- “ऑनलाइन लोन कैसे लें 2023”
हाइलाइट्स:- pan card link with bank account
आर्टिकल | pan card link with bank account पैन कार्ड बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े |
देश | भारत |
बैंक | SBI |
ऑफिसियल वेबसाइट | Sbi online |
पैन कार्ड का उद्देश्य – Aim of PAN Card
पैन कार्ड का प्रमुख उद्देश्य है व्यक्तियों और व्यापारियों को एक यूनिक इंडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान करना है जो भारतीय टैक्स प्रणाली में उनकी पहचान को सुनिश्चित करता है। यह टैक्स और वित्तीय गतिविधियों को सुविधाजनक बनाता है और वित्तीय लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करता है।
पैन कार्ड के उद्देश्य के बारे में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु हैं:
- व्यक्तिगत वित्तीय सुविधा: पैन कार्ड व्यक्तियों को विभिन्न वित्तीय सुविधाओं में अधिक सुविधा प्रदान करता है, जैसे कि बैंक खाते खोलना, वित्तीय निवेश करना, आयकर रिटर्न भरना, लोन अप्लाई करना आदि।
- टैक्स संबंधी उद्देश्य: पैन कार्ड आयकर विभाग को व्यक्तियों की आयकर संबंधी जानकारी सुप्रस्तुत करने में मदद करता है। यह टैक्स परिषिष्टि के लिए एक यूनिक नंबर प्रदान करता है जिसका उपयोग आयकर रिटर्न भरने और टैक्स भुगतान करने में होता है।
- टैक्स ईवेशन की रोकथाम: पैन कार्ड व्यक्तियों की आयकर ईवेशन (Tax Evasion) को रोकता है और टैक्स चोरी और अनुचित टैक्स छिपाने की प्रवृत्ति को कम करता है। इसके माध्यम से, आयकर विभाग टैक्सदाता की वित्तीय गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है और अनुचित गतिविधियों को पकड़ सकता है।
- पैन कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना: पैन कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने से व्यक्तियों की वित्तीय सुरक्षा बढ़ती है। यह उनके बैंक खाते को सुरक्षित रखने में मदद करता है और वित्तीय लेनदेन को नियंत्रित करने में मदद करता है।
पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर क्या होता है :- यदि आपने अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड link नही कराया है तो आपके खाते से होने वाली वित्तीय लेन देन को रोका जा सकता है.
क्या बैंक खाते में पैन कार्ड जोड़ना जरूरी है-
बैंक खाते में पैन कार्ड जोड़ने की बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बैंक खाते में पैन कार्ड जोड़ने से आप बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते है, किसी प्रकार की FD खोल सकते है, FD में निवेश तथा बैंक से बहुत बड़ी रकम निकली जाती है. यदि आपके अकाउंट में पण कार्ड लिंक नहीं है तो आप इन सभी सुविधाओ से वंचित हो जायेंगे.
pan card link with bank account एसबीआई बैंक में आधार और पैन कार्ड कैसे लिंक करें :-
How to link Pan with SBI Bank Account :- sbi बैंक अकाउंट से पैन कार्ड link करनाने के लिए आपको निम्नलिखित चरण का पालन करना होगा.
पहला चरण – ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड sbi बैंक खाते में link कराने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

दूसरा चरण – login करे
- ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको एक login का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके पश्चात आपको अपनी login id , पासवर्ड तथा captcha code डालकर सबमिट करना होगा.

- इसके पश्चात आपके मोबाइल पर otp आएगा जिसे आपको otp बॉक्स में डालकर सबमिट करना होगा.
तीसरा चरण – प्रोफाइल खोले
- OTP सबमिट करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको जाने पर ड्राप डाउन में दुबारा प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा.

- इस प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड डाल कर सबमिट करना होगा.
- इस प्रकार आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी
चौथा चरण :- पैन नंबर जोड़े
- अब आपके प्रोफाइल पेज में आपकी समस्त details आपके सामने आ जाएगी जिसके बाद आपको निचे पैन कार्ड अपडेट का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- अब आपको बॉक्स में अपना पैन नंबर डालना होगा. इसके बाद मैच करने के लिए पण नंबर दोबारा डालना होगा.
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपको एक otp प्राप्त होगा जिसे बॉक्स में भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड अपडेट की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते है .
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पैन कार्ड अपडेट नही कर सकते है तो आपको बैंक जाकर ऑफलाइन माध्यम से पैन कार्ड अप्लाई के आवेदन करना होगा .
इसे भी पढ़े :-“उत्तर प्रदेश जमीन के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त करें2023
निष्कर्ष – pan card link with SBI bank account
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको SBI बैंक अकाउंट में PAN Number link ( How to link Pan card in SBI Bank Account ) के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्रदान कर दी गयी है. यदि आपको अपना पैन कार्ड SBI बैंक में link कराना है तो तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े.
FAQ. pan card link with SBI bank account
Question1 :- क्या मै SBI बैंक अकाउंट में पैन कार्ड ऑनलाइन link करा सकता हूँ ?/ पैन कार्ड sbi बैंक अकाउंट से कैसे link किया जा सकता है ?/ पैन कार्ड बैंक अकाउंट से कैसे link करते है?/ SBI bank account se pan card kaise link kre? / पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें?
Ans:- हां आप ऑनलाइन माध्यम से SBI बैंक अकाउंट में पैन कार्ड ऑनलाइन link करा सकते है. इसे लिए आप निम्न लिखित तरीका अपना सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर login करे.
- प्रोफाइल पर जाकर My profile पर क्लिक करे
- प्रोफाइल पासवर्ड डाले
- पैन कार्ड अपडेट विकल्प पर क्लिक करे
- अपना पैन नंबर डालकर सबमिट करे
- otp डालकर सबमिट क्र देने के बाद आपका पैन कार्ड सबमिट हो जायेगा
Question2 :- पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर क्या होता है?
यदि आप दिए गये तय समय के मुताबिक़ अपना पैन कार्ड बैंक से link नहीं कराते है तो आपको 1000 रूपये का जुर्माना देना पड़ सकता है यदि अधिक समय बीत गया है तो आपका पैन कार्ड निरस्त क्र दिया जायेगा अथवा आपके बैंक कार्ड से वित्तीय लेन देन को रोक दिया जायेगा.
Question3 :- मुझे पैन को बैंक से क्यों लिंक करना चाहिए?
पैन को बैंक से लिंक करने के कई लाभ हैं जो आपके वित्तीय और आयकरी मामलों में मदद करते हैं। निम्नलिखित कारणों से पैन को बैंक खाते से लिंक करना चाहिए:
- वित्तीय सुरक्षा:
- आयकर रिटर्न भरने में सुविधा:
- वित्तीय गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना:
- बैंकिंग और नेटबैंकिंग के लिए सुविधा
- आयकरी ईवेशन की रोकथाम:
इसलिए, पैन को बैंक से लिंक करना आपके वित्तीय और आयकरी मामलों में सुविधा प्रदान करता है और आपके खाते की सुरक्षा और नियंत्रण में मदद करता है।
Question4 : क्या मैं अपने बैंक अकाउंट से विभिन्न पैन कार्ड लिंक कर सकता हूँ? / क्या एक बैंक अकाउंट में कई पैन कार्ड जोड़े जा सकते है?
Ans: नहीं, एक बैंक अकाउंट से केवल एक ही पैन कार्ड को लिंक किया जा सकता है। अगर आपके पास पहले से ही एक पैन कार्ड लिंक है, तो आप दूसरे पैन कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक नहीं कर सकते हैं।
Question5 :- पैन कार्ड जरूरी क्यों होता है?/ पैन कार्ड की जरूरत क्यों पड़ती है?/क्या पैन कार्ड जरूरी है?/पेन कार्ड बनाने से क्या फायदा?
पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है और इसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। पैन कार्ड का प्रमुख उद्देश्य आयकर विभाग को आयकर भरणा और टैक्स चोरी से बचाने के लिए व्यक्ति की आय को ट्रैक करना है। निम्नलिखित कुछ फायदे पैन कार्ड बनाने के हैं:
- आयकर भरणा
- वित्तीय लेन-देन
- कर वसूली