Uttarakhand Ration Card List 2023:-उत्तराखंड राज्य के सभी निवासी जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है. वे सभी अपने कार्ड की लिस्ट यानी की उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है .उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा नागरिको की सुविधा के लिए राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन सार्वजानिक कर दिया है . अतः जिन भी व्यक्तियों को राशन कार्ड लिस्ट देखनी है वे ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर uttarakhand ration card list check कर सकते है.
अतः इस लेख के माध्यम से यू के राशन कार्ड लिस्ट (UK Ration Card List 2023) को चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है उत्तराखंड के जिन नागरिको ने अपना नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है वह सभी लोग खाद्य आपूर्ति विभाग उत्तराखंड की official website fcs.uk.gov.in पर जाकर नाम से राशन कार्ड खोजें उत्तराखंड चेक कर सकते हैं
हाईलाइट्स: Uttarakhand Ration Card List Check 2023-
विषय का नाम | Uttarakhand Ration Card List 2023- |
विभाग | खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड सरकार |
राज्य | उत्तराखंड |
राशन कार्ड का प्रकार | एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय तथा अन्नपूर्णा राशन कार्ड |
आधिकारिक पोर्टल | क्लिक करें |
राशन कार्ड के प्रकार
उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उत्तराखंडियो को विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड उनके आर्थिक स्थिति के अनुसार जारी किये जाते है. सरकार द्वारा दिए गए इन राशन कार्ड के आधार पर राशन वितरण केन्द्रों से रियायती दरों पर राशन तथा आवश्यक सामग्री प्राप्त की जाती है. तो आईये जानते है कि उत्तराखंड में राशन कार्ड कितने प्रकार के हैं? यह सभी राशन कार्ड fcs.uk.gov.in पर जाकर प्राप्त किये जा सकते है.
APL राशन कार्ड :-
APL राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है .ग्रामीण इलाके में जिनकी आय 6400 रूपये प्रतिवर्ष से अधिक तथा शहरी इलाके में जिनकी आय 11850 से अधिक है वे सभी गरीबी रेखा से ऊपर माने जाते है. यह राशन कार्ड ग्रामीण तथा शहरी इलाको में क्रमशःगुलाबी तथा नारंगी रंग का होता है .
BPL राशन कार्ड :-
BPL कार्ड सभी राज्यों में नीले रंग का होता है. यह कार्ड गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है
अन्त्योदय राशन कार्ड :-
AAY राशन कार्ड ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के अत्यंत गरीब परिवारों को दिया जाता है, जिनके पास आय कोई भी साधन नहीं है. या ऐसे भी परिवार को शामिल किया जाता है जिनकी प्रतिमाह आय 250 रूपये से भी कम होता है. अन्त्योदय राशन कार्ड की मदद से गरीब परिवारों को 35 किलो राशन तथा जरुरी सब्सिडी वाले सामान दिया जाता है.
सफ़ेद राशन कार्ड :-
सफ़ेद राशन कार्ड मानद कार्ड के नाम भी जाना जाता है. यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो की आर्थिक रूप से सम्पन्न होते है. ऐसे परिवारों सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी वाले अनाज व वस्तुयों की आवश्यकता नहीं होती है. सफ़ेद राशन कार्ड को बनवाकर ऐसे परिवार एक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करते है.
इसे भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट कैसे देखे.
Uttarakhand Ration Card List 2023 हेतु पात्रता–
राशन कार्ड बनवाने हेतु निम्नलिखित पात्रता आवेदक में होनी चाहिए:
- उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- किसी आवेदक किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड ना रखता हो.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों के अनुरूप आते हो.
Uttarakhand Ration Card List में नाम होने से लाभ
अगर आपका यही सवाल है कि राशन कार्ड के लाभ क्या-क्या हैं, तो राशन कार्ड के माध्यम से हमें सिर्फ सस्ते दामों पर ही नहीं, बल्कि इसके जरिए हम अन्य सरकारी दस्तावेज़ भी प्राप्त होते हैं। यहां, हम आपको ‘उत्तराखंड राशन कार्ड सूची 2023’ के लाभ और यूके राशन कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और साथ ही बताएंगे कि राशन कार्ड का उपयोग कैसे किया जाता है।
- सभी नागरिक राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम online list में देख सकते है।
- अब लोगों को राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
- BPL तथा AAY राशन कार्ड धारकों के बच्चों को छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराई जाती है।
- राशन कार्ड आवेदन हेतु online portal के शुरू होने से समय की भी बचत होगी।
- ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड लाभार्थी सूची देखने की सुविधा प्राप्त हुई हैं।
- uttarakhand rashan card list के द्वारा आप घर बैठे अपना नाम राशन कार्ड में देख सकते है ।
- न्यूनतम मूल्य पर जिसमें गेहूँ, चावल, चीनी दाल आदि शामिल है सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ।
- इसका का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है ।
उत्तरखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया –
आवेदक के द्वारा उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को follow करना होता है. ऑनलाइन प्रक्रिया का उल्लेख इस निम्न लिखित किया जा रहा है.यह प्रक्रिया आपको चित्रों के माध्यम से समझाई जाएगी ताकि आपको प्रक्रिया को समझने में आसनी हो.
Uttarakhand Ration Card List 2023 लिस्ट देखने की प्रक्रिया–
उत्तराखंड में राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें:- उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट UK Ration Card List देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन देखने के लिए आपको चरण बद्ध होकर प्रकिया का प्लान करना होगा. समस्त चरणों का उल्लेख यह निम्नलिखित किया जा रहा है. आपको बता दे की आप राशन कार्ड देखने के बाद आप उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है. इस प्रक्रिया के माध्यम से आप उत्तराखंड राशन कार्ड के प्रत्येक प्रकार को देख सकते है. जैसे उत्तराखंड में बीपीएल राशन कार्ड
पहला चरण – ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपको बता दे की इस प्रक्रिया पालन करके राशन कार्ड कैसे चेक करें किसके नाम से है? को भी आसानी से पता किया जा सकता है.
आधिकारीक वेबसाइट –क्लिक करें
दूसरा चरण :- Rashan card details पर जाये
वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात उसके होम पेज पर आपको Ration card details का विकल्प दिखाई देगा. जिस पर आपको क्लिक करना होता है.
राशन कार्ड details विकल्प पर क्लीक करने के पश्चात आपको नये पेज में Captcha code भरना होता है .
तीसरा चरण:- जिला एवं अन्य जानकारी भरे
अब आपको नये पेज में अपने राज्य, अपने जिले,DFSO तथा स्कीम ( APL, BPL, PHHतथा AEE) डेट एवं रिपोर्ट नाम भरना होगा.
चौथा चरण – district supply office पर क्लिक करे
view report पर क्लिक करने के बाद आपको District supply Office के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण – तहसील चुने
इसके बाद आपको अपने तहसील ARO पर क्लिक करना होगा.
ARO तहसील चुनने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.
छठा चरण :- दुकानदारों की लिस्ट चुने
इस पेज पर उस क्षेत्र के सभी FPS दुकानदारों के नाम का लिस्ट होगा.
सातवा चरण :- दूकान चुने
इस लिस्ट में आप अपने दुकानदार के सामने दिए नंबर पर क्लिक करे.
अब दिए नंबर पर क्लिक करने के बाद उस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के नाम आ जायेगा.
आठवा चरण :- अपना नाम देखे
उसमे से आप अपना नाम चयन कर अपना डिटेल देख ले.
इस प्रकार उत्तराखंड निवासी अपना नाम APL, BPL, Rashan card list में देख सकते है.
अब यदि आपका नाम उत्तरखंड राशन कार्ड की सूची में है तो आप अपना उत्तराखंड का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है
उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे –
उत्तराखंड राशन कार्ड में अपना नाम देखने के बाद Uttarakhand Ration Card Download किया जा सकता है. UK राशनकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है.
fcs.uk.gov.in पर क्लिक करे
Ration Card Details विकल्प को सेलेक्ट करे ।
captcha code varifie करिये ।
अपना जिला चुनें।
जिस DFSO में आपका एरिया आता है, उसे सेलेक्ट करें।
राशन कार्ड का प्रकार चुनें।
View Report विकल्प को सेलेक्ट करें ।
अब आप अपने DFSO का नाम चुने ।
अपना supply office सेलेक्ट करें।
अपना राशन दुकान का नाम चुनें।
अब आप अपना नाम खोज कर अपना उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Summary :Uttarakhand rashan card list 2023-
आर्टिकल के माध्यम से आप तक राशन कार्ड लिस्ट देखने से आपको आपके राशन कार्ड की डिटेल्स का पता चला जाता है. यदि किसी प्रकार से आवेदन में गलती हो गयी है अथवा कुछ नया करना चाहते है तो आप उत्तराखंड राशन कार्ड चेक करके आगे ली कार्यवाही कर सकते है
यदि आर्टिकल से सम्बन्धित कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में उल्लेख कर सकते है.
FAQ:-
Question1:- उत्तराखंड राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?
Ans:- उत्तराखंड राशन कार्ड की वेबसाइट fcs.uk.gov.in है
Question2:- उत्तराखंड का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Ans:- उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए निम्न चरणों को पूरा करना होगा.
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाये fcs.uk.gov.in
- ration card details भरे
- कैप्चा कोड भरकर सबमिट करे
- राज्य, जिला, दिनांक, स्कीम, रिपोर्ट नाम सेलेक्ट करे
- तहसील चुने
- दुकानदार का नाम चुने
- राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखे.
Question3:- उत्तराखंड में बीपीएल कार्ड पर कितना राशन मिलता है?
Ans उत्तराखंड की सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को 10 से 20 किलोग्राम अनाज प्राप्त होता है.