जननी सुरक्षा योजना 2023 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे. janani suraksha online registration 2023

janani surksha yojana apply :- देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ देखभाल के लिए भारत सरकार बहुत से कदम उठाते है. ऐसे ही भारत सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य देखभाल के लिए जननी सुरक्षा योजना (Janani Surksha Yojana) का प्रारम्भ किया है. जिसके तहत भारत सरकार महिलाओं को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिससे वे अपनी एवं अपने होने वाली संतान के स्वास्थ्य की देखभाल कर सके.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जननी सुरक्षा योजना से सम्बन्धित समस्त योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य ,पात्रता एवं janani surksha yojana registration कैसे करे के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेख कर रहे है.

इसे भी पढ़े :- UP विधवा पेंशन में बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करे.

Table of Contents

जननी सुरक्षा योजना क्या है – janani surksha yojana apply

जननी सुरक्षा योजना सरकार ने शिशु म्रत्यु दर एवं गर्भवती महिलाओ की गर्भावस्था अथवा डिलीवरी के दौरान होने वाली मृत्यु के आंकड़ो को देखते हुए प्रारम्भ किया है. सरकार ने शिशु मृत्यु दर एवं गर्भवती महिला मृत्यु दर को कम करने के लिए योजना का निर्माण किया है जिसके तहत गर्भवती महिलाओ की आर्थिक तौर से सहायता की जाएगी. यह आर्थिक सहायता गरभवती महिलाओ एवं शिशुओ के पोषण को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदान की जा रही है ताकि महिला अपने एवं अपने शिशु की देखभाल ठीक ढंग से कर सके. janani suraksha yojana में मिलने वाली आर्थिक सहायता कितनी है इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

जननी सुरक्षा योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता –

अक्सर लोग पूछते है की जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं? अतः हम आपको बतायेंगे की यदि आपने जननी सुरक्षा योजना में आवेदन किया हुआ है तो आपको कितना धन सरकारी सहायता से प्राप्त होगा.

जननी सुरक्षा योजना के तहत दो प्रकार की श्रेणिया बनाई गयी है जिसके तहत आपको आर्थिक सहायता अलग अलग तरीके से प्रदान की जाती है.

ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता –

ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाए जोकि अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे गुजार रही है उन सभी महिलाओ को यदि उन्होंने योजना में आवेदन किया हुआ है तो उन्हें सरकार 1400 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.साथ ही प्रसव प्रोत्साहन हेतु आशा सहयोगी को 300 रूपये एवं प्रसव के पश्चात 300 रूपये प्रदान किये जायेंगे.

शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता

शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओ को जिन्होंने योजना में आवेदन किया हुआ है उन्हें सरकार 1000 रूपये. आशा सहयोगी को 200 रूपये प्रसव से पहले एवं प्रसव के बाद 200 रूपये प्रदान किये जायेंगे.

janani surksha yojana का उद्देश्य –

भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की गर्भवती महिला पैसे की कमी के कारण गर्भावस्था के दौरान अपनी देखभाल करने में सक्षम नही है. ऐसे में शिशु एवं महिला को सम्पूर्ण पोषण एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त नहीं हो पता है.जिसकी वजह से शिशु एवं माता दोनों ही कुपोषण के शिकार रहते है अक्सर पोषण की कमी की वजह से इनकी मृत्यु भी हो जाती है.

ऐसी ही समस्या से निपटने के लिए यह योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है. जिसके तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण को प्राप्त करेंगी जिसकी वजह से शिशु एवं माता मृत्यु दर में कमी आएगी. माता एवं पैदा होने वाला शिशु दोनों ही स्वस्थ रहेंगे.

जननी सुरक्षा योजना 2023 की विशेषताएं

जननी सुरक्षा योजना की विशेषताए निम्नलिखित है

  • जननी सुरक्षा योजना सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में लागू की गयी है इस योजना का मुख्य उद्देश्य निम्न प्रदर्शन वाले राज्यों जैसे बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, एमपी, यूपी, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ आदि को विकसित करना है .
  • जननी सुरक्षा योजना 2023 में पंजीकरण कराने वाली समस्त महिलाओं को कम से कम दो प्रसव-पूर्व जाँच मुफ्त कराई जाएँगी एवं आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद की अवधि में सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगी.
  • योजना में आवेदन की हुई प्रत्येक महिला लाभार्थी को अपने पास एमसीएच कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना कार्ड रखना जरूरी है।
  • गर्भवती महिलाये, जो आंगनवाड़ी या आशा की चिकित्सकीय सहायता से घर पर डिलीवरी कराती हैं, इन सभी उम्मीदवार महिलाओं को 500 रुपये की राशि की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • बच्चे की डिलीवरी होने के पश्चात् पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण की जानकारी माता पिता को भेजी जाती है और नि:शुल्क टीकाकरण किया जाता है|

इसे भी पढ़े “बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने में लगने वाले दस्तावेज 2023”

आशा एवं अन्य स्वास्थ्य सेवकों की janani surksha yojna में भूमिका

  • योजना के लाभार्थियों की पहचान कर पंजीकरण करवाना।
  • गर्भवती महिला जिन्होंने योजना में आवेदन किया है उनको आखिरी तीन एएमसी चेकअप में सहायता प्रदान करना।
  • गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर और एक्रेडिटेड प्राइवेट हेल्थ इंस्टीट्यूट की पहचान कर उनके माध्यम से महिलाओ को स्वास्थ्य लाभ पहुचाना ।
  • गर्भवती महिलाओ को सरकारी इंस्टिट्यूशन में डिलीवरी करवाने के लिए प्रोत्साहित करना ताकि उन्हें सरकारी लाभ प्राप्त हो सके।
  • ऐसे नवजात शिशु जोकि 14 महीने तक के है उनके टीकाकरण की व्यवस्था करना।
  • यदि किसी बच्चे अथवा गर्भवती महिला अथवा माता की मृतु हो जाती है तो के मृत्यु की सूचना एएनएम या एमओ को प्रदान करना।
  • मां एवं गर्भवती महिला के स्वास्थ्य पर नजर रखना।
  • परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित करना।

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन की पात्रता –

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदिका को निम्नलिखित पात्रता धारण करनी होगी.

  • आवेदिका भारत की निवासी हो
  • महिला की उम्र कम से कम 19 वर्ष की हो.
  • आवेदिका गर्भवती हो
  • गर्भवती महिला BPL कार्ड धारक हो

जननी सुरक्षा योजना में लगने वाले दस्तावेज़

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लगने वाले समस्त दस्तावेज निम्नलिखित है.

  • आवेदिका का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड इत्यादि
  • राशन कार्ड (BPL)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी किया गया डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जननी सुरक्षा योजना 2023 में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करे (janani surksha yojana me avedan kasie kare) अगर आप भी ऐसा सोच रही है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे. ऎसी समस्त महिलाये जोकि janani surksha yojana me apply करना चाहती है तो वे सबसे पहले Ministry of Health and Family Welfare, Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आपको  जननी सुरक्षा योजना का  Application Form PDF Download करना होगा.अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी को सही तरीके से भरना होगा. अंत में समस्त दस्तावेजो को फॉर्म के साथ लगाना होगा.अब आवेदन फॉर्म को ले जाकर अपने नजदीकी आंगनवाडी केंद्र अथवा महिला स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जमा करना होगा.

जननी सुरक्षा योजना का स्टेटस कैसे देखे-

जननी सुरक्षा योजना का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद होम पेज में स्टेटस चेक करने का लिंक दिया गया होता है जिस पर आपको क्ल्सिक करना होगा. यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर captcha कोड डालना होगा अब सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद ही आपका जननी सुरक्षा योजना में आवेदन का स्टेटस आपके सामने होगा.

सारांश – janani surksha yojana apply

जननी सुरक्षा योजना के तहत गरीब महिलाओ के स्वास्थ्य लाभ हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. गर्भवती महिला जोकि BPL कार्ड धारक है वह इस योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त कर अपने एवं अपने होने वाले शिशु के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकती है. सरकार का उद्देश्य भारत में जच्चा और बच्चा की मृत्यु दर में कमी लाना है. जिसमे यह योजना बहुत ही सहायक होगी. आवेदन करने के लिए महिला को ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जमा करना होगा. इस प्रकार आप योजना का लाभ उठा सकती है.

FAQ. janani surksha yojana apply

Q1. जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ हुई ?

Ans जननी सुरक्षा योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली गर्भवती महिलाओ को आर्थिक लाभ पहुचने के लिए सरकार ने प्रारम्भ की है. यह योजना भारत सरकार 1 जून 2011 को प्रारम्भ की थी.योजना के माध्यम से 12 मिलियन गरीब महिलाओ को आर्थिक लाभ पहुचने का लक्ष्य रखा गया है.

Q2. जननी सुरक्षा योजना के लाभ क्या है ?

Ans जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के बाद गर्भवती आवेदिका को स्वास्थ्य लाभ हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. भारत सरकार ने BPL कार्ड धारक गर्भवती महिला के पोषण हेतु कुछ धन प्रदान करती है. यह धन शहरी एवं ग्रामीण महिला के लिए अलग है. यदि महिला शहरी क्षेत्र की निवासी है तो उसे 1000 रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 1400 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

Q3. जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं ?

Ans जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिला को 1400 रूपये एवं शहरी महिला को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है.

Q4. जननी सुरक्षा योजना टोल फ्री नंबर up क्या है ?

Ans जननी सुरक्षा योजना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी के लिए आपको toll free Number 104/108 पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कॉल कर सकते है. यह सुविधा बिना पैसे के उपलब्ध है.

Q5. सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी होने पर कितना पैसा मिलता है?

Ans यदि कोई महिला अपनी डिलीवरी सरकारी अस्पताल में कराती है और उडी वह ग्रामीण क्षेत्र की है तो उसे 1400 रूपये एवं आशा सहयोगी को 300 रूपये प्राप्त होंगे. यदि महिला शहरी क्षेत्र से आती है तो उसे 1000रूपये आशा सहयोगी को 200 रूपये प्राप्त होगे.

Leave a Comment