यूपी में गन्ना भुगतान 2024 ऑनलाइन कैसे देखे?

उत्तर प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसान अक्सर गन्ना भुगतान की समय परेशानियों से जूझते हैं। सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से किसान अपने मोबाइल से घर बैठे गन्ना का भुगतान ऑनलाइन देख सकते हैं। सरकार ने सभी चीनी मिलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर किसानों को भुगतान करें।

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘caneup.in’ ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है ताकि किसान और चीनी मिलों के बीच पारदर्शिता बढ़े। इस पोर्टल के माध्यम से किसान गन्ना के खरीद और भुगतान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी गन्ना रसीद को अपने मोबाइल में सुरक्षित डाउनलोड कर सकते हैं।

सरकार हमेशा किसानों की सुविधा के लिए प्रयासरत रहती है, और ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत इसी उद्देश्य को पूरा करती है। इससे अब किसानों को सरकारी विभाग या चीनी मिल के चक्कर में परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब वे अपने गन्ना के भुगतान की स्थिति को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े:- बीट पुलिसिंग क्या है? बीट पुलिस के कार्य?

आर्टिकलयूपी गन्ना भुगतान कैसे चेक करे
राज्यउत्तर प्रदेश
विभागउत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना उत्पादन विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के गन्ना किसान
उद्देश्यउत्तर प्रदेश के सभी गन्ना उत्पादक किसानो को ऑनलाइन सुविधा देना.
ऑनलाइन वेबसाइटcaneup.in

caneup.in ऑफिसियल पोर्टल के आने से पहले, किसान भाइयों और गन्ना मिलों के बीच पारदर्शिता की कमी थी। इसके कारण, गन्ना किसानों को उनका भुगतान समय पर प्राप्त नहीं होता था। अगर उन्हें भुगतान हो भी जाता तो उन्हें अपने भुगतान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक जाना पड़ता था, जहां उन्हें स्टेटमेंट निकालने पर ही जानकारी प्राप्त होती थी।

अगर कोई किसान गन्ना विभाग के ऑफिस में जाकर अपने भुगतान का पता लगाना चाहता था, तो उसे गन्ना पर्ची, गन्ना कैलेंडर, गन्ना सर्वे आदि की जानकारी रखनी पड़ती थी, फिर भी सरकारी ऑफिस से अपने भुगतान से संबंधित जानकारी की प्राप्ति होती थी।

इन सभी समस्याओं के कारण, गन्ना किसानों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था। ऑफिशल पोर्टल के आने से अब sugar mill payment status ऑनलाइन अपडेट होता है, जिससे गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है।


गन्ने की पर्ची कैसे देखते हैं?, up ganna payment status check :- यदि गन्ना किसानों को अपने भुगतान से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जिसकी पश्चात आप अपने गन्ना भुगतान समाचार को देख सकते हैं।

यदि आप गन्ना भुगतान से के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के आधिकारिक पोर्टल cane up.in login पर जाना होगा।

गन्ना का पैसा कब तक आएगा यह जानने के लिए अब आपको होम पेज में थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर “आंकड़े देखे” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको “काप्त्चा कोड डालकर view” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने नया वेबपेज में आपको अपना UGC अथवा जिला, फैक्ट्री,गाँव एवं किसान का नाम चुनना होगा जिसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुलकर आएगा जिसमे आपको ओके बटन पर क्लीक करना होगा।

ओके बटन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की ओर आना होगा जहाँ आपको अपने गन्ने के भुगतान गन्ना भुगतान कब तक होगा एवं बिकवाली से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इस प्रकार आपको अब किसी भी सरकारी दफ्तर अथवा बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। आप स्वयं ही अपने UP Cane Payment Status को अपने मोबाइल पर देख सकते है।

UP Cane Payment Status :- जो भी किसान भाई अपने up cane payment जानकारी को देखने के लिए परेशान है उन्हें अब कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन गन्ना भुगतान की पर्ची स्वयं डाउनलोड कर सकते है. गन्ने भुगतान की पर्ची देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश चीनी उद्द्योग एवं गन्ना उत्पादन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट आपको ऑनलाइन समस्त सुविधा प्रदान कर रही है।

Q1. यूपी गन्ना भुगतान की शिकायत किस नंबर पर करे ?

Ans:- यदि आप गन्ना भुगतान में किसी प्रकार की समस्या से दो चार हो रहे है तो सरकार ने आपको हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया हुआ है। 1800-121-3203 पर शिकायत करके आप अपनी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है।

Q2. गन्ने की पर्ची देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans :- यदि आप अपने गन्ने की भुगतान पर्ची को ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको मोबाइल एप्प से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल में eGANNA CANE UP एप्प डाउनलोड कर सकते है।

Q3. यूपी गन्ना का भुगतान कब तक होगा 2024 में

Ans:- प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को नए साल में मूल्य वृद्धि का तोहफा दिया है। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान गन्ना मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। गन्ना मूल्य में अब ₹20 प्रति कुंतल बढ़ाने का फैसला किया गया है। ₹20 की वृद्धि के पश्चात गन्ना मूल्य ₹370 प्रति कुंतल हो गया है। मौजूदा समय में गन्ना ₹350 प्रति घंटा है।

Leave a Comment