“नियोजन प्रमाण पत्र क्या है कैसे बनता है 2023” “Niyojan Praman Patra Form Download”

Niyojan Praman Patra Form: देश के समस्त असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के लोगो की सुविधाओं हेतु सरकार विभिन्न समय पर विभीन्न प्रकार की योजनाये चलती है एवं विभिन्न प्रकार उपक्रम करती रहती है है ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को स्थिति को सुधारा जा सके. असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों की पहचान के लिए एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सभी मजदूरों हेतु श्रमिक कार्ड की व्यवस्था की है .

श्रमिक कार्ड में आवेदन हेतु लगने वाले समस्त दस्तावेजो में एक दस्तावेज नियोजन प्रमाण पत्र भी होता है मजदूरों के पूर्व में कार्यरत होने का प्रमाण होता है. यह प्रमाण पत्र के लगाने के पश्चात ही मजदूर श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन कर पाते है .

श्रमिक कार्ड में आवेदन की प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023: ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी .

इस लेख के माध्यम से हम आपको नियोजन प्रमाण पत्र कैसे बनता है (Niyojan Praman Patra Form Download) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. अतः सभी आवेदकों से अनुरोध है की सम्पूर्ण लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े. और प्रमाण पत्र का लाभ उठाये.

इसे भी पढ़े:- “पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन2023”

हाईलाइट्स :-Niyojan Praman Patra Form

आर्टिकलनियोजन प्रमाण पत्र क्या है कैसे बनता है / How Apply for Niyojan Certificate
योजना संचालन भारत सरकार
विभाग श्रम विभाग
लाभार्थी देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूर
आधिकारिक वेबसाइट www.labour.gov.in

नियोजन प्रमाण पत्र क्या है – What is Niyojan Certificate

नियोजन प्रमाण पत्र क्या होता है- नियोजन प्रमाण पत्र ऐसा प्रमाण पत्र है जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को प्रमाणित करता है की वे 90 दिनों से किसी संस्था में कार्यरत थे एवं वे किसी एक कार्य में पूर्ण रूप से पारंगत है I

यह प्रमाण पत्र मजदूरों के Skill Full होने का प्रमाण पत्र है I जिसके आधार पर सरकार मजदूरों को उन्ही की skill के आधार पर रोजगार प्रदान करने की कोशिश करती है I

इस नियोजन प्रमाण पत्र बनाने के बाद (Niyojana Prman Ptr apply) मजदुर के विश्वसनीय होने का प्रमाण भी मिलता है I

इस प्रमाण पत्र में में यह उल्लेखित होता है की संस्था में कार्यरत व्यक्ति दिए गये कार्य को करने में पूर्ण रूप से पारंगत है तथा व्यक्ति ने अपने कार्य को अत्यंत ही विश्वसनीयता के साथ पूर्ण किया है I

प्रमाण पत्र की विश्वसनीयता के लिए प्रमाण पत्र पर व्यक्ति द्वारा काम करने की अवधि तथा कांट्रेक्टर या ठेकेदार का हस्ताक्षर और मोहर भी होता है।

इसे भी पढ़े :- चिरंजीवी योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें 2023

नियोजन प्रमाण पत्र के माध्यम से होने वाले लाभ

नियोजन प्रमाण पत्र से होने वाले लाभों की जानकरी निम्नलिखित है

  • इस दस्तावेज की मदद से श्रमिक यह मजदूर को भविष्य में रोजगार हासिल करने में सहायता मिलती है। 
  • नियोजन प्रमाण पत्र में व्यक्ति के सामान्य जानकारी जैसे श्रमिक का नाम पिता का नाम, गांव, पोस्ट एवं जिला इत्यादि की जानकारी होती है।
  • नियोजन प्रमाण पत्र श्रमिक और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए अनुभव और विश्वसनीयता का सर्टिफिकेट होता है इसके कारण भविष्य में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • सरकार द्वारा लेबर कार्ड धारक को सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।
  • श्रमिको को मिलने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ भी श्रमिक कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है I

नियोजन प्रमाण पत्र प्रारूप

इस स्व-घोषित प्रमाण पत्र से प्रमाणित किया जाता है कि ………………….. पुत्र/पुत्री/पत्नी………………….. ग्राम ……………………………पोस्ट………………. जनपद………………. के निवासी है! मै (कांट्रेक्टर, ग्राम प्रधान) इनको भली भांति जनता व पहचानता हूँ। इन्होने वर्ष ………… में मेरे यहाँ ……………. दिन मजदूरी अथवा श्रमिक का कार्य किया है! ये हमारे यहाँ ……………(श्रम / कार्य का नाम) …………… का काम कर चुके हैं।

नियोजक कर्ता का नाम – ………………..

नियोजक का स्थायी पता- ………………….

आवेदक का मोबाइल नंबर -……………………….

हस्ताक्षर एवं मुहर – ………………….

यदि आपके पास नियोजन प्रमाण पत्र का PDF नहीं है तो वो खुद पेपर पर यह फोर्मेट लिखकर नियोजक का हस्ताक्षर और मुहर लगवा सकते हैंI

नियोजन प्रमाण पत्र प्राप्त करने का तरीका –

  • यदि आप श्रमिक प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको श्रमिक विभाग की ऑफिस से प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा I
  • नियोजन प्रमाण पत्र का पीडीएफ डाउनलोड (Niyojan Prman ptr PDF Download) करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं

नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरे -Niyojan Praman Patra Form

इस फॉर्म को भरने के लिए निम्न लिखित बिदुओ को ध्यान पूर्वक पढ़े

  • फॉर्म में पूँछी गयी समस्त जानकारी जैसे श्रमिक का नाम पता पिता का नाम पता भरना होगा ।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आप अपने ठेकेदार संस्था कंपनी के द्वारा सत्यापन के लिए हस्ताक्षर और मोहर लगवाएं।
  • इस प्रकार से पूरी जानकारी भरने के पश्चात आप का नियोजन प्रमाण पत्र आवेदन/अप्लाई ( Niyojan Prman ptr Apply) करने के लिए तैयार हो जाएगा।

नियोजन प्रमाण पत्र कितने प्रकार से बन सकता है –

नियोजन प्रमाण पत्र मजदूर एवं श्रमिक अपनी अपनी सुविधानुसार बनवा सकते है I यहा नियोजन प्रमाण पत्र बनवाने के 2 तरीके दिए गये है इन दोनों तरीको के प्रयोग से नियोजन प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता हैI

कांट्रेक्टर एवं ठेकेदार के द्वारा –

नियोजन प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड:- यदि कोई मजदूर या श्रमिक किसी ठेकेदार अथवा कांट्रेक्टर के फर्म में किसी प्रकार से कार्यरत है तो यदि उनके पास उनकी मोहर है तो Niyojan Praman Patra Form ( नियोजन प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड ) पर अपना मोहर लगा कर मजदूरों एवं श्रमिको के कार्य की जानकरी को सत्यापित कर नियोजन प्रमाण पत्र बना सकते है

गाँव के प्रधान के द्वारा –

यदि किसी मजबूरी वश मजदूर भाई अपना नियोजन प्रमाण पत्र (Niyojan Praman Patra Form) ठेकेदार अथवा कांट्रेक्टर से नहीं बनवा सके है अथवा ठेकेदार पास मोहर उपलब्ध नहीं होने पर मजदूर भाई अपने गाँव के प्रधान की सहायता से नियोजन कार्ड बनवा सकते है I

सारांश – नियोजन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर कैसे भरें

Niyojan Praman Patra Form PDF ( नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड ) की समस्त जानकारी फॉर्म में भर कर उसे ठेकेदार अथवा ग्राम प्रधान से सत्यापित करने के पश्चात आपका नियोजन प्रमाण पत्र तेयार हो जाएगा I अब आप अपना labour कार्ड के लिए अप्लाई कर रोजगार प्राप्त कर सकते है I

यदि आपको आर्टिकल से समबन्धित किसी प्रकार का सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे .

इसे भी पढ़े :-“एल.पी.जी आई डी ऑनलाइन निकालने का तरीका 2023”

FAQ. नियोजन प्रमाण पत्र

Question1 :- Niyojan praman patra क्यों जरुरी है?

Ans:-नियोजन प्राण पत्र में आवेदन के पश्चात ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का श्रमिक कार्ड में आवेदन होगा.

Question2 :- नियोजन प्रमाण पत्र PDF कैसे प्राप्त करे?/ How get PDF of Niyojan Certifcate.

Ans:- नियोजन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको जहाँआप कार्य कर रहे हैं वहां के ठेकेदार contractor अथवा अपने गाँव के प्रधान से प्राप्त करे. यह सभी आपके कार्य को सत्यापित क्र आपका नियोजन प्रमाण पत्र प्रदान कर सकते है

Question3-नियोजन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें? niyojan prman ptr download?

Ans:- नियोजन प्रमाण पत्र गूगल से डाउनलोड की जा सकती है. यदि डाउनलोड नही कर सकते तो आप अपने गाओ के प्रधान अथवा आप जहाँ कार्य कर रहे है वहा जाकर ठेकेदार से प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment