आय प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश ऑनलाइन आवेदन 2024/Madhy pradesh Aay Prmaan Ptr 2024

Madhy pradesh Aay Prmaan Ptr 2024:-मध्य प्रदेश के सभी नागरिक उनको किसी न किसी स्थिति मे ये प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। क्योंकि अमीर एवं गरीब सभी व्यक्ति भारत सरकार की किसी न किसी योजना से जुड़े हुए होते है। जिसमे उभे अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। अतः प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी होती है की यदि उन्हे सरकार की योजनाओ अथवा अन्य किसी प्रयोजन मे यदि ये प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो वे यह प्रमाण पत्र अवश्य ही प्राप्त करे। अब सरकार ने लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए अपने सभी विभागों को तकनीकी रूप से मजबूत कर दिया है। इसलिए अब मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने भी स्वयं को तकनीकी रूप से जोड़ते हुए मध्य प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल जारी किया है ताकि मध्य प्रदेश के लोग आय प्रमाण पत्र घर बैठे ही बना सके।

मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में में इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकरी प्रदान की गयी है I MP Income certificate 2024 Online Apply करने में यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है वह इस लेख के माध्यम से आपनी समस्या का निवारण कर सकते हैIइस लेख में हम आपको बतायेंगे मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदान कैसे करे ? मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ? आय सम्बन्धित घोषणा पत्र कैसे भरे I मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

इसे भी पढ़े :- लाडली बहना योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023

Table of Contents

आय प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की वार्षिक ये का लेखा जोखा दर्शाता है की अमुक व्यक्ति एक साल मे कितना कमाता है। यह वार्षिक आय के लेखे जोखे को सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाता है। सरकार ये प्रमाण पत्र के माध्यम से यह तय करके बताती है की एक व्यक्ति एक साल मे इतना कमाता है एवं यह सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाता है। ये प्रमाण पत्र सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है जिसका उपयोग करके राज्य का कोई भी व्यक्ति उस राज्य की तमाम सरकारी एव गैर सरकारी योजनाओ अथवा अकेडमिक के क्षेत्र मे फीस भरने मे छूट प्राप्त आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति या परिवार की वार्षिक आय की दर्शाने के लिए जारी किया जाता है। यह प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है और इसमें व्यक्ति या परिवार की वित्तीय स्थिति और आय का विस्तार पूर्वक विवरण किया जाता है। यह आधिकारिक दस्तावेज़ सामाजिक लाभ योजनाओं, सरकारी सेवाओं, शिक्षा इत्यादि में आवेदन करने के लिए आवश्यक होता है। आय प्रमाण पत्र में आय का स्रोत, आय की मात्रा, और आय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होते हैं।

Madhy Prdesh Income Certificate के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश की सरकारी योजना, स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरियों में आवेदन, इनकम टैक्स ऑफिस में टैक्स भरने के दौरान, EWS के तहत आरक्षण का लाभ इत्यादि में प्रयोग कर लाभ उठाया जा सकता है.

विषय  Madhy pradesh Aay Prmaan Ptr 2023
संबंधित प्रदेशमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
विभागराजस्व विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक साइटhttp://mpedistrict.gov.in

e district mp income certificate होने से आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त किये जा सकते है.

  • मध्य प्रदेश के छात्रो के एडमिशन में तथा उनकी स्कालरशिप के फॉर्म को भरते समय आवश्यकता होती हैI
  • यदि आप बैंक से एजुकेशन लोंन चाहते हैI
  • सरकार द्वारा किसी भी आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यकता होती हैI
  • सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय आवश्यकता हो सकती है I  

यदि आपको ऊपर दिए गये कार्यो में किसी का भी लाभ उठाना है है तो आपको अपना आय प्रमाण पत्र अवश्य बनाना होगा.

मध्य प्रदेश में आय प्रमाण पत्र ( MP Income Certificate) के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक होते हैं। यदि आप ऑनलाइन एमपी आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इन आवश्यक दस्तावेजों के बिना, आप अपने आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पूरा नहीं कर सकते हैं।

  •  आवेदक के आधार कार्ड
  •  आवेदक के राशन कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  आवेदक का मोबाइल नंबर
  •  आवेदक द्वारा प्रमाणित स्व घोषणा पत्र 

एमपी आय प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदक निम्नलिखित फायदे ले सकते हैं:

  1. आय प्रमाण पत्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकार के द्वारा जारी की गई समस्त योजनाओ मे आवेदन करके उनका लाभ प्राप्त कर सकते है।
  2. पिछड़ी जाती, अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जाति अथवा EWS के लाभार्थी आय प्रमाण पत्र के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने हेतु अकेडमिक फीस मे छूट प्राप्त करते है।
  3. यदि आपको राज्य अथवा केंद्र सरकार की चिकित्सा योजनाओ का लाभ उठाना होता है तो आपको ऐसे योजनाओ मे आवेदन करने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है।
  4. गरीब एवं निचले तबके के लोग यदि व्यवसाय के संबंध मे अथवा अन्य किसी प्रयोजन से बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हे ये प्रमाण पत्र लगाना अत्यंत आवश्यक हो जाता है क्योंकि उन्हे ब्याज दर मे कुच्छ छूट प्राप्त हो सकती है।
  5. आय प्रमाण पत्र का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से income tax मे भी छूट प्राप्त कर सकते है।

 मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र में आवेदन करने की प्रक्रिया का निर्धारण सरकार के द्वारा किया गया है. यह प्रक्रिया कई चरणों की होती है. मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको दिए गए चरणों को फॉलो करना होगाI समस्त प्रक्रिया को आसानी समझने के लिए चित्रों का सहारा लिया।

 पहला चरण :- इस प्रमाण पत्र मे आवेदन करने के लिए करने सर्वप्रथम आपको एमपी डिस्ट्रिक्ट की ऑफिशियल साइट पर जाना होता हैI

दूसरा चरण :- mp-e district के होम पेज में MP लोक सेवा के बॉक्स पर जाकर क्लिक करना होगाI

तीसरा चरण :- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको प्रमाण पत्र का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करने के बाद आय प्रमाण पत्र (6.2) का विकल्प मिलेगाI इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।

चौथा चरण :- अब आपके सामने income certificate online apply करने के लिए एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आवेदन और शुल्क संबंधित जानकारी के बॉक्स में Online निःशुल्क के विकल्प में जाकर Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

पाँचवा चरण :- अब नए पेज में आपको अपना लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा। यदि आपका लॉग इन आई डी और पासवर्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना लॉग इन आई डी और पास्वोर्ड ब्नानाना होगा।

छठा चरण :- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिस आवेदन फॉर्म को आपको भरना होगा I जिसमे आपको आवेदक की समस्त जानकारी, अपना पता एवं अन्य जानकारी देनी होगी।

सातवाँ चरण :- अंत में आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित विकल्प पर क्लिक करना होता है I क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म खुलकर आएगा. जिसे आप स्व घोषणा पत्र फॉर्म कहते हैI इस फॉर्म को आपको अलग से लगाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आपको ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाता है I जिसमे पूछी गयी समस्त जानकरी भर कर स्वप्रमाणित करना होता है I

  •  अब आपको सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करना होता है I
  • क्लिक करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगाI यह एक स्लिप होती है जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित करना होता हैI

अंत में आपको acknowledgement के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म पूर्ण हो जायेगा I

इस प्रकार आप अपना aay prman ptr में आवेदन कर सकते है और sarkari योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. यह आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से प्राप्त हो सकता है. ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको आने नजदीकी पंचायत भवन, नगर निगम, तहसील आदि जगहों से प्राप्त की जा सकती है.

आबेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी भर के आपको समस्त दस्तावेज लगाने होंगे . इन दस्तावेजो में स्वप्रमाणित घोषणा पत्र भी लगाना होगा. जोकि आपको ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से प्राप्त हो जाएगा. इन सब दस्तावेजो को साथ में लगाकर नगर निगम पंचायत भवन तहसील इत्यादि सरकारी ऑफिस में जमा कर देंगे.

दस्तावेज जमा करने के बाद आपको आय प्रमाण पत्र आवेदन में लगने वाले शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद आपके समस्त दस्तावेजो की चेकिंग की जाएगी. समस्त दस्तवेज यदि सही होंगे तो आपका Income Certificate MP आपको प्राप्त हो जायेगा.

इस प्रमाण पत्र में आवेदन करने के पश्चात आप यदि चाहे तो आप आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है. आय प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश में आवेदन करने के पश्चात यदि आपका प्रमाण पत्र अभी तक आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो आप स्टेटस चेक के माध्यम से अपने आय प्रमाण पत्र की स्थिति की सही जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि आय प्रमाण पत्र के आवेदन स्थिति में आपको अपने आय प्रमाण के स्टेटस का अप्रूवल दिख रहा है तो आप अपना आय प्रमाण पत्र PDF ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है एवं इसका प्रिंट आउट निकाल कर हार्ड कॉपी में अपने पास सुरक्षित रख सकते है।

आय प्रमाण पत्र MP के स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित दी गयी है । यह प्रक्रिया कई चरणों की है जिनका पालन करके आप प्रमाण पत्र का स्टेटस जान सकते है।

Madhy prdesh income certificate status online check करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (mpedistrict.gov.in) पर जाना होगा ।

अब आपको mpedistrict.gov.in के होमेपेज में एम् पी लोकसेवा गारंटी पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

अब MP Aay Prman Ptr में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा ।

Madhya Pradesh income certificate status check करने के लिए अब आपको नए पेज में तीन विकल्प प्राप्त होंगे । इन तीन विकल्पों में से एक विकल्प का चुनाव आपको करना होगा. यह तीनो विकल्प निम्नलिखित है ।

  • पंजीकरण क्रमांक
  • मोबाइल नंबर
  • डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचें

ऊपर दिए गये तीनो विकल्प में से यदि अपने पंजीकरण क्रमांक चुना है तो आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पंजीकरण क्रमांक बॉक्स में डालना होगा । इसके पश्चात आपको Captcha Code डालकर खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपने मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा ।

यदि आप आय पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो आप स्टेटस चेक करने के दौरान ही आप अपना MP का आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है । आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी ।

मध्य प्रदेश आय प्रमाण में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ई डिस्टिक पोर्टल पर जाना होगा।

MP Income Certificate PDF download करने के लिए होम पेज में आपको एम् पी लोकसेवा गारंटी पोर्टल का बॉक्स दिखेगा जिस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।

होम पेज में MP Lokseva Guarantee Poratal पर क्लिक करने के बाद सके बाद आपको आवेदन की स्थिति को देखे के विकल्प पर जाना होगा।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको मध्य प्रदेश इनकम सर्टिफिकेट के आवेदन के दौरान मिलने वाले पंजीकृत क्रमांक (Registration Number) को मध्य प्रदेश पंजीकृत क्रमांक बॉक्स में भर कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

पंजीकरण क्रमांक नंबर के अलावा आप मोबाइल नंबर, एवं डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचे के विकल्प से भी आप अपना आय प्रमाण पत्र जाँच सकते है.

रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद सर्च पर क्लिक करने के बाद एमपी इनकम सर्टिफिकेट PDF का डिजिटल प्रारूप ऑनलाइन डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है ।

मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र से सम्बन्धित समस्त जानकारी पोस्ट के माध्यम से प्रदान की गयी हैI जिन भी मध्य प्रदेश के नागरिको को आय प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत आ रही है वे पोस्ट की सहायता से अपनी समस्या का निदान कर सकती हैI इस पोस्ट में में आपको ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mp edistrict पर जाना होता है.यहाँ से आप अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

आर्टिकल से समबन्धित किसी भी प्रकार से सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे I

Question1 :- मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे. How to Download MP Income Certificate

Ans:- इनकम सर्टिफिकेट मध्यप्रदेश डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

  • एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिशियल साइट पर जाएंI
  • अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करेंI
  • फिर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करेंI
  •  अब आपको MY APPLICATION  पर क्लिक करे.
  •  अब आपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

Question2 :- आय प्रमाण पत्र के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

Ans :- आय प्रमाण पत्र के लिए लगाने वाले दस्तावेज निम्नलिखित है.

  • आवेदक के आधार कार्ड
  •  आवेदक के राशन कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  आवेदक का मोबाइल नंबर
  •  आवेदक द्वारा प्रमाणित स्व घोषणा पत्र 

Question3:- आय प्रमाण पत्र से क्या लाभ है?

Ans आय प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिक के समस्त आय का विवरण दर्शाती है. आय प्रमाण पत्र के माध्यम से मध्य प्रदेश की नागरिको को अनेक सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सकता है. मध्य प्रदेश एवं केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त हो सकता है. स्कूल एवं कॉलेज में विद्यर्थियो को एडमिशन तथा उन्हें स्कॉलर शिप की प्राप्ति हो जाती है इत्यादि.

Leave a Comment