सीबीएसई उड़ान योजना 2023 cbse udaan scheme

CBSE Udaan Yojana 2023 :- आज भी भारत के कुछ इलाको में बेटियों के जन्म से सम्बन्धित कुछ कुरीतियाँ मौजूद है.अतः सरकारे इन कुरीतियों को दूर करने के प्रयास करती रहती है.इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य की सरकारे समय समय पर अनेको योजनाये चलती रहती है.

सीबीएसई उड़ान स्कीम लडकियों को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए लायी गयी योजना है.सरकार द्वारा इंजीनियरिंग एजुकेशन में लडकियों को फायदा दिलाने एवं इंजीनियरिंग में लडकियों की रूचि को बढ़ाने के लिए यह योजना प्रारम्भ की गयी है.योजना के द्वारा लड़की के जन्म से सम्बन्धित पॉजिटिविटी को भी बढ़ाया जायेगा.

यदि आप Child CBSE Udaan Scheme के सम्बन्ध में विस्तारसे जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको योजना की जानकरी विस्तार से प्रदान करेंगे.

इसे भी पढ़े :- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करे

cbse udaan scheme kya haiउड़ान शिक्षा योजना क्या है?

सीबीएसई उड़ान योजना की शुरुआत मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के द्वारा की गयी है जिसके माध्यम से लडकियों की रूचि इंजीनियरिंग की तरफ किया जायेगा. योजना के माध्यम से लडकियों का इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन दर बढ़ाया जायेगा जिसके लिए क्लास 11 में पढने वाले लडकियों को मुफ्त ऑनलाइन एवं ऑनलाइन संसाधन प्रदान किये जायेंगे.इन सनसाधनो के माध्यम से लडकिया अपनी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी को और सूध्र्ण कर सकेंगी जिसकी वजह से वे देश के शीर्ष इंजीनियरिंग institutes में दाखिला पाकर इंजीनियरिंग की पढाई कर सकेंगी.इस योजना को MHRD मंत्रालय CBSE बोर्ड के साथ मिलकर चला रहे है.

सीबीएसई उड़ान योजना के लाभ cbse udaan scheme benefits

CBSE उड़ान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है –

  • मुफ्त ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा सामग्री, जिसमें विडियो, ट्यूटरियल और पठन पाठन से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री शामिल हैं
  • लडकियों के इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्साम की पढ़ाई के लिए देश के 60 शहरो में कोचिंग की व्यवस्था
  • नियमित फीडबैक के माध्यम से व्यापक मूल्यांकन और समीक्षा
  • छात्रों की इंजीनियरिंग एंट्रेंस से सम्बन्धित समस्त गलतफहमियों को दूर करने और कुछ नया सीखने की प्रक्रिया में सुधार
  • योग्य छात्राओं के लिए सहायक शिक्षा और मार्गदर्शन के अवसर
  • ‘छात्र सहायता लाइन’ सेवाओं का प्रदान
  • नियमित फीडबैक के माध्यम से छात्र प्रगति की निगरानी और ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए समयबद्धित निगरानी और ट्रैकिंग

cbse udaan scheme eligibility (पत्रता)

सीबीएसई उड़ान योजना में आवेदन करने के लिए लडकियों को कुच्छ पात्रताओ का ध्यान रखना होगा.जिसके बिना CBSE Udaan Yojana में आवेदन नहीं किया जा सकता है.

  1. आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. इच्छुक छात्राओं को अपनी 11वीं कक्षा की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय शाखाओं, नवोदय विद्यालयों, या अनुसूचित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालयों में या भारत में सीबीएसई संलग्न निजी विद्यालयों से करनी होगी ।
  3. आवेदक सभी बालिकाए होंगी और उन्हें 11वीं कक्षा में PCM अर्थात भौतिकी, रसायन और गणित को उनके प्रमुख विषय के रूप में चुनना होगा ।
  4. सीबीएसई उड़ान योजना में यदि आपको आवेदन करना है तो आपको10वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 70% अंक प्राप्त करने होंगे। ख़ास तौर पर विज्ञान और गणित के अंक कम से कम 80% होने चाहिए। न्यूनतम सीजीपीए आवश्यक है 8, और यदि छात्रने अपनी 10वीं कक्षा को सीजीपीए प्रणाली का पालन करने वाले स्कूलों में पढ़ाई की है, तो गणित और विज्ञान के लिए जीपीए स्कोर 9 होना चाहिए।
  5. विभिन्न श्रेणियों से आने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित श्रेणी आरक्षण प्रदान किया जाता है:
  • Scheduled Castes (SC) के लिए – 15% आरक्षण
  • Scheduled tribe (ST) के लिए – 7.5% आरक्षण
  • Other Backword Class (OBC)के लिए – 27% आरक्षण
  • Public Works Department (PWD) के लिए – 3% आरक्षण
  1. आवेडाक बालिका के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Child CBSE Udaan Scheme में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज –

इस योजना में कुछ दस्तावेजो का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इन दस्तावेजो के आधार पर ही आप अपनी पात्रता को सिद्ध कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है.आइये देखते है की कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे.

  • आधार कार्ड ( छात्रा का )
  • माता पिता या अभिभावक की सालाना सर्टिफिकेट
  • छात्र के ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ
  • कक्षा 10 और 11 की मार्क शीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट,.
  • छात्र का बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

CBSE Udaan Yojana 2023 apply kaise kare :-

  • सीबीएसई उड़ान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज में जाकर आपको पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा
  • पंजीकरण करने के लिए 4 चार चरण होंगे जिनको आपको अछे से पूर्ण करना होगा. 
  •  इसके बाद पंजीकरण करने के बाद आप आवेदन करने के लिए eligibal होंगे.
  • अब आवेदन करने के लिए आपको आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे मांगी गई सारी जानकारियों को सही तरीके से भरना होगा.
  • अंत में आपको आवेदन के लिए लगने वाले समस्त इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और सम्मिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • सम्मिट पर क्लिक होते ही एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको प्राप्त हो जायेगा.
  • इस प्रकार आप CBSE Udaaan योजना में आवेदन कर सकते है.

सारांश –

सीबीएसई ने एक पहल के रूप में निम्न सामाजिक-आर्थिक परिवारों की लड़कियों के लिए उड़ान स्कीम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी में सही टूल और प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। यह स्कीम योग्य उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता के साथ मैथ और साइंस के विषयों के बारे में उनकी समझ को बेहतर बनाने में सहायक है।

FAQ-

Q1. सीबीएसई उड़ान योजना में छात्राओं का चयन कैसे किया जाता है?

Ans CBSE उड़ान योजना में छत्राओ के चयन के लिए उनका 11 क्लास में होना आवश्यक है. इसके साथ ही बालिकाओ को दसवी क्लास में 70 % मार्क्स लाने होंगे. गणित एवं साइंस के विषय में उन्हें 80 % मार्क्स लाने होंगे. छात्राओं के अभिवाक की सालाना इनकम 6 लाख से कम होनी चाहिए.इस प्रकार आप इन पत्रताओ को धारण करते हुए सीबीएसई उड़ान योजना में आवेदन कर सकती है.

Q2. सीबीएसई उड़ान योजना कब शुरू हुई?

सीबीएसई उड़ान योजना भारत सरकार की लडकियों को इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाने से सम्बन्धित योजना है. यह योजना MHRD ministry एवं CBSE दोनों की साझा पहल है. यह योजना भारत सरकार द्वारा 2014 में प्रारम्भ की गयी थी.