हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023: परिवार आइडी कार्ड से हरियाणा राशन कार्ड चेक करे.

हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023:- हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध कराया गया है. इस परिवार आईडी के मदद से राशन कार्ड को अपडेट एवं उसकी अन्य जानकरी प्राप्त कर सकते है. अब हरियाणा में कोई परिवार राशन कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो उन्हें आधार कार्ड के साथ परिवार आईडी भी देना आवश्यक होगा. क्योंकि, सरकार परिवार आईडी के द्वारा परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी इक्कठा कर राशन कार्ड उपलब्ध कर रही है.

परिवार आईडी में उपलब्ध जानकारी के अनुसार ही लोगो की इनकम व अन्य मानदंडों को आधार पर राशन कार्ड प्रदान कर रही है. इसलिए, परिवार आईडी (Family ID) से राशन कार्ड की समस्त जानकरी को निकाला जा सकता है.

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको परिवार आइडी कार्ड से हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 में नाम कैसे देखें HR Epds NIC in? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है. अतः यदि आपको भी राशन कार्ड हरियाणा चेक करना है तो आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े.

इसे भी पढ़े :- गाँव की जमींन का नक्शा कैसे देखें

हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें:-

यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर नही है, तो परिवार आईडी से राशन कार्ड चेक कर सकते है.यदि आप निम्नलिखित जानकारी राशन कार्ड की पाना चाहते है तो आपके पास हरियाणा फॅमिली कार्ड उपलब्ध होना चाहिए.

  • Ration Card Number ( राशन कार्ड संख्या )
  • FPS ID (Fair Price Shop)
  • FPS Name
  • Card Type: APL, BPL, AAY और OPH
  • इसके साथ District का नाम, Block का नाम और Ward/ Village इत्यादि

इसे भी देखे :- इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023,

परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखे ;- How to See status of Haryana Rashan Card

परिवार आईडी के माध्यम से हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप अपना राशन कार्ड डिटेल्स देख सकते है.

पहला चरण : ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

हरियाणा राशन कार्ड चेक (Haryana Ration Card Check) करने के लिए  सबसे पहले FOOD, CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIRS DEPARTMENT की अधिकारिक वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/ को ओपन करे.

दूसरा चरण : सिटीजन कार्नर पर क्लिक करे

अब वेबसाइट के होम पेज पर सिटीजन कार्नर (citizen corner) पर क्लिक करे.

तीसरा चरण : सर्च राशन कार्ड पर क्लिक करे

 इसके बाद हरियाणा राशन कार्ड चेक करने के लिए Search Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

चौथा चरण : Get Member Details पर क्लिक करे.

अब आपको अपना परिवार आईडी नंबर दर्ज करना होगा. इसके पश्चात काप्त्चा कोड डालकर Get Member Details पर क्लिक करे.

पांचवा चरण : अपना डिटेल्स देखे

Get Member Details पर क्लिक करने के बाद परिवार आईडी में शामिल आपके परिवार के समस्त सदस्यों की डिटेल्स आपके सामने होगी.

फॅमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड ( hariyana ration card ) देखने के लिए दिए गए Action के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है .

इसे भी भरे :- “2023 में ई चालान कैसे भरे”

हरियाणा परिवार आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका – How to Download haryana Ration Card

family id के माध्यम से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करे. ध्यान देने योग्य बात यह है की राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास परिवार आईडी या आधार कार्ड होना अति आवश्यक है.

  • फैमिली आईडी के माध्यम से हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड (HR Ration Card Download) करना है तो सर्वप्रथम  Food, Civil Supplies And Consumer Affairs Department, Haryana के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज से Menu Tabs से E-Gov. Applications पर क्लीक करके Epds पर पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नए पेज में (राशन कार्ड Ration Card) के विकल्प पर क्लिक करे.
  • दोबारा एक नए पेज में DFSO नाम को चुने. अर्थात आप अपने क्षेत्र का चुनाव करे .
  • अब आपको लिस्ट प्राप्त होगी जिसमे AFSO नाम को सेलेक्ट करे.
  • अब अपने डीलर के Id के अनुसार FPS ID को सेलेक्ट करे.
  • जैसे ही आप FPS ID क्लिक करेंगे वैसे ही आपका नाम और परिवार आईडी सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा.
  • उस विकल्प पर क्लिक कर View को सेलेक्ट करे. इसके प्रिंट पर क्लिक कर हरियाणा राशन कार्ड को डाउनलोड (Haryana Ration Card Download) कर सकते है .
  • हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आप राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है

सारांश – हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें

“हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी कार्ड की प्रदान की जो राशन कार्ड को अपडेट करने और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में मदद करती है। अब हरियाणा में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले परिवारों को आधार कार्ड के साथ परिवार आईडी भी प्रस्तुत करनी आवश्यकता है। इसके माध्यम से सरकार परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी को एकत्र करके राशन कार्ड को अपडेट करती है।

FAQ

Question1:- फैमिली आईडी से हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?/ How to Check Haryana BPL Ration Card Status With BPL Family Card?

Ans:- Family ID से राशन कार्ड हरियाणा का स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.

https://meraparivar.harana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus को क्लिक कर खोलना होगा. नए पेज में आपको अपनी समस्त पूछी गयी जानकरी भरनी होगी जिसके बाद अपना राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.

Leave a Comment