गाँव की जमींन का नक्शा कैसे देखें 2023:Gaon ki jamin ka naksha kaise dekhe2023

गाँव की जमींन का नक्शा कैसे देखें 2023Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya– भारत सरकार ने भारत के नागरिको को अपना भूलेख नक्शा के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की हुई है इस सुविधा के माध्यम से भारत का प्रत्यक नागरिक अपनी जमीन की स्थिति को ऑनलाइन नक़्शे के जरिये से देख सकता है I

यूपी भूलेख नक्शा (bhu naksha up) को देखने के लिए भारत सरकार ने एक एकीकृत पोर्टल दिया हुआ है I परन्तु राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य के लिए अलग अलग पोर्टल बनाये हुए है I भारत के विभिन्न राज्यों ने ऑनलाइन भुइयां नक्शा देखने के लिए मोबाइल application लांच किये हुए है I अतः अब सभी नागरिक ऑनलाइन जमीन खेत अथवा प्लाट की स्थिति को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है I

इस आर्टिकल के माध्यम से Gaon ki jamin ka naksha kaise dekhe2023 ( अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें ) की प्रक्रिया के बारे में उल्लेख किया जा रहा है I अतः जिन भी नागरिको को भू नक्शा यूपी (up bhu naksha) की जानकारी से सम्बन्धित किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो वे आर्टिकल की सहयता से पता लगा सकते हैI

इसे भी पढ़े मै उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करूं 2023

Table of Contents

हाइलाइट्स : आर्टिकल से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी-

पोस्ट का नामगाँव की जमींन का नक्शा कैसे देखें 2023 (bhu naksha up)
आधिकारिक वेब पोर्टलक्लिक करें
प्रक्रियामोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन माध्यम द्वारा
गाँव की जमींन का नक्शा कैसे देखें 2023

भू नक्शा सॉफ्टवेयर डेवलपर का नाम Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya

किसी गांव का नक्शा कैसे प्राप्त करें:- सरकार ने नागरिको की सहूलियत के लिए national informatics Centre के द्वारा bhu naksha पोर्टल को develop किया है. यह App कैडस्ट्राल मैपिंग सॉफ्टवेयर के रूप में बनाया गया है. इस app के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा अथवा घर का नक्शा देख सकते है.

[2023] पैन कार्ड नंबर से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

bhu Naksha Dekhne ki Prkriya –

bhu naksha uttar pradesh:- भू-नक्शे देखने के फायदे निम्नलिखित हैं:

  1. जमीन का विवरण: भू-नक्शे के माध्यम से आप अपनी जमीन का विस्तृत विवरण देख सकते हैं। यह आपको जमीन की सीमा, क्षेत्रफल, सांख्यिकी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।
  2. संपत्ति की पहचान: भू-नक्शे के द्वारा आप अपनी संपत्ति की पहचान कर सकते हैं। यह आपको अपनी जमीन को सही तरीके से पहचानने और उसे अन्य संपत्ति से अलग करने में मदद करता है।
  3. भू-माप: भू-नक्शे में भू-माप दिखाई जाती है जो आपको जमीन की ऊचाई, निचलाई और अन्य संपत्ति से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। यह आपको जमीन के विभिन्न आरामदायक और नक्शी क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करता है।
  4. सामरिक नक्शे: भू-नक्शे में सामरिक नक्शे दिखाए जाते हैं जो आपको सैन्य और सुरक्षा के मामलों में मदद करते हैं। इससे आप अपने क्षेत्र की सीमा, संज्ञानात्मक संपत्ति, और सैन्य ढांचे को समझ सकते हैं।
  5. विकास के योजनाओं की जांच: भू-नक्शे आपको विकास के योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी प्रदान करते हैं। इससे आप अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं को जांच सकते हैं और उसके अनुसार निर्माण कार्यों में भाग ले सकते हैं।

इसे भी देखे :- {2023} जाति प्रमाण पत्र खो जाने पर क्या करे.

Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya


फोन पर जमीन कैसे देखें :- अक्सर ग्रामीण परिवेश के लोगों को गाँव की जमींन को ऑनलाइन देखने की सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होती.

अतः इस लेख में जमींन का नक्शा ऑनलाइन देखने सम्बंधित प्रक्रिया को वर्णित किया जा रहा है जिसका लाभ उठा कर व्यक्ति आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से जमीन का नक्शा देख सकता है.

प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है. जिनको फ़ोन पर अपनी जमीं का नक्शा देखने है वे भी इसी प्रक्रिया का पालन कर सकते है.

प्रथम चरण – गूगल के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए –


यूपी भूलेख नक्शा कैसे देखें:- गूगल पर जमीन का नक्शा देखने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की भू-नक्शा से सबंधित साईट पर जाना होगा.यह साईट भू नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट होती है जिसे उस राज्य की सरकार द्वारा बनाई जाती है.

वेबसाइट :- up bhu naksha gov.in

यहां हम आपको direct link भी प्रदान कर रहे है जिसके माध्यम से आप भुनाक्शा ( UttarPradesh ka Bhunaksha ) देख सकते है.

द्वितीय चरण :- अपने राज्य का चुनाव करे –

आधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करते ही होम पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा जैसे उत्तर प्रदेश क्योंकि हमें UP ki Jamin ka Naksha Dekhna है ..

त्रतीय चरण :- District Tahsiil and Block का सिलेक्शन


नेट पर जमीन देखने के लिए अब bhunaksha.raj.nic.in द्वारा Bhunaksha Dekhne ke लिए अब नए पेज में आपको अपने जिले, तहसील एवं ब्लाक का चुनाव करना होता है .

चतुर्थ चरण: खसरा नंबर चुने –


खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले:- गाँव का नाम चुनते ही आपके सामने उस गाँव का नक्शा खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर चुनना होगा.

bhu naksha लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दिख रहे खसरा नंबर पर क्लिक करने पर खसरा सेलेक्ट हो जायेगा.

पांचवा चरण :- Map Report अथवा नक़ल के विकल्प पर क्लिक करे .

यादी आपको Apni Jamin ke Bhunakshe ki details चाहिए तो आपको Map Report अथवा नक़ल के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने Apke Gaon ki Jamiin Ka Bhunakshe ki Details खुलकर आ जाएगी

छठा चरण – भुनाक्शा PDF देखने के लिए captcha code डाले

अब अपनी जमीन के नक़्शे की ( PDF Jamin ke Nakshe ka PDF / Apne Bhunakshe Ka PDF ) देखने के लिए आपको captcha code डालना होगा .

इसके बाद Show Report PDF पर क्लिक करना होगा.

सातवाँ चरण – अपनी भूमि के नक्शा का PDF डाउनलोड करे- भू नक्शा डाउनलोड

अब आपके सामने Aapki bhumi ke Nakshe ka PDF आ जायेगा.

यहाँ से आप आपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

मोबाइल एप्प के माध्यम से गाँव का ऑनलाइन नक्शा Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya

  क्योंकि आज मोबाइल की पहुच प्रत्येक इंसान तक सम्भव होने की वजह से राज्य सरकारों ने मोबाइल से गाँव के जमीन का नक्शा / मैप देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को जारी किया गया है। यह app गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता हैI

इस app के माध्यम से जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको अपना ID और पासवर्ड बनाना होगा I

उसके बाद सभी जिला, तहसील / ब्लाक , गाँव का नाम सम्बन्धित डिटेल भरकर भूलेख नक्शा यूपी देख सकते हैं।

भू नक्शा देखेने के लिए विभिन्न राज्यों के पोर्टल के link – Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya


नक्शा कैसे निकाला जा सकता है :- इस सूची में दिए गये link की सहायता से राज्यों से समबंधित जमीन का नक्शा ( bhu naksha up nic in) आसानी से देखा जा सकता है I

राज्यों का नामगाँव का नक्शा देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

सारांश – Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya


गांव का नक्शा कैसे देखें :- भारत के समस्त नागरिक जिन्हें अपनी जमीन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करनी होती है वे भू लेख पोर्टल के माध्यम से उस जमीन का नक्शा देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते है I

गाँव की जमीन का नक्शा देखने अथवा खेत का नक्शा देखने के लिए भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से जानकरी प्राप्त की जा सकती है I.

आपको आर्टिकल से समबन्धित यदि कोई प्रश्न पूछना है अथवा त्रुटी नजर आती है कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद .

FAQ- Gaon ki jamin ka naksha dekhne ki prkriya

Question 1: अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?/ किसी गांव का नक्शा कैसे देख सकते हैं?/
मोबाइल पर जमीन का नक्शा कैसे देखें?/ऑनलाइन नक्शा कैसे देखते हैं?/अपनी जमीन नेट पर कैसे देखें?/अपनी जमीन नेट पर कैसे देखें?

Ans- अपने गाँव का नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको निन्लिखित कदम उठाने होंगे

सबसे पहले भु-नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

अपना जिला चुने

अब अपना ब्लाक चुने

अपने गाँव को चुने

नक्शा डाउनलोड करे.

Question 2: UP जमीन का नक्शा देखने का ऐप कौन सा है?

Ans- UP जमीन का नक्शा देखने के लिए भुनक्शा UP app डाउनलोड करना होगा.

Question 3: खसरा नम्बर क्या होता है?

Ans- खसरा नंबर किसी प्लॉट या सर्वे का नंबर होता है, जो गांवों में जमीन के एक टुकड़े को दिया जाता है

Leave a Comment