बांध कामगार स्मार्ट कार्ड रिनूअल कैसे करे?

बांधकामगार स्मार्ट कार्ड रिनूअल कैसे करे :- महाराष्ट्र इमारत और अन्य निर्माण कामगार कल्याण मंडळ (Maharashtra Building And Other Construction Worker’s Welfare Board) द्वारा निर्देशित बांधकाम कामगारों के लिए स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाता है। महाराष्ट्र इमारत और अन्य निर्माण कामगार कल्याण मंडळ कामगारों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करता है। कामगारों की सामाजिक, आर्थिक, और शैक्षणिक सुरक्षा के लिए बोर्ड के अधीन विभिन्न स्तरों पर विभिन्न योजनाएं तैयार की जाती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से, कल्याण मंडळ कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

एक पंजीकृत बांधकाम कामगार के रूप में, आप इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। बांधकाम कामगारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अब महाराष्ट्र इमारत और अन्य निर्माण कामगार कल्याण मंडळ द्वारा ऑनलाइन किया जाता है। आप मंडळ के पोर्टल पर बांधकाम कामगार के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद, सरकार आपको एक स्मार्ट कार्ड प्रदान करती है, जिसके माध्यम से आप मंडळ द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। बांधकामगर स्मार्ट कार्ड आप अनलाइन रिनूअल कर सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको बांधकामगार स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन रिनूअल करने के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

इसे भी पढे :- ग्राम पंचायत में भवन निर्माण हेतु आवेदन कैसे करें।

बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो की महाराष्ट्र सरकार ने कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र के मजदूरों के लिए बनयाई गई एक योजना है। यह योजना निर्माण क्षेत्र के मजदूरों के लिए वित्तीय सहायता, आवास, शिक्षा एवं चिकित्सा की उपलब्धता को सुनिश्चित करता है।

  1. यह स्मार्ट कार्ड महराष्ट्र के निर्माण क्षेत्र के मजदूरों की पहचान को तय करता है जिसमे यह सुनिश्चित किया जाता है की वे निर्माण क्षेत्र मे कार्य करने वाले वाले मजदूर है।
  2. बांधकामगार स्मार्ट कार्ड के माध्यम से मजदूरों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने मे भी सहायता होती है ताकि वे अपना कार्य पारंगत हो कर अछे से पूर्ण कर सके
  3. बांधकमगार स्मार्ट कार्ड के माध्यम से मजदूरों की की जानकारी सुरक्षित रखी जाती है एवं इसी कार्ड के माध्यम से मजदूर को पहचान कर उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।

यदि आपका बांधकामगार स्मार्ट कार्ड की वलिडिटी समाप्त हो चुकी है तो आपको अपना कार्ड रिनूअल कराना होगा जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा।

  • पुराना स्मार्ट कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पुरानी स्मार्ट कार्ड recipt
  • 90 दिनों का वर्किंग प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र

यदि आपको बांधकामगार स्मार्ट कार्ड रिनूअल करना है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

बांधकामगार स्मार्ट कार्ड रिनूअल करने के लिए सबसे पहले आपको Maharashtra Building And Other Construction Worker’s Welfare Board की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।

कन्स्ट्रक्शन वर्कर जो आपना बांधकामगार स्मार्ट कार्ड रिनूअल कराना चाहते है वे सभी लोग वेबसाईट की होम पेज पर दिए गए Construction Worker Online Renewal के विकल्प पर कक्लिक करे।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको स्क्रॉल डाउन के विकल्प पर कक्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आपको पहले विकल्प New Update Renewal के विकल्प पर कक्लिक करना होगा। यह वैकल्प आप तब use करेंगे जब आपके स्मार्ट कार्ड की वलिडिटी समाप्त हो चुकी हो।

यदि आपको किसी तरीके का स्मार्ट कार्ड मे सुधार करना है तो आपको दूसरा विकल्प Update renewal के विक्लप पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको अपने कार्ड मे दिए गए रेजिस्ट्रैशन नंबर को भरना होगा।

अब आपके सामने रिनूअल फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने पुराने कार्ड की एवं अपनी समस्त डिटेल्स भरनी होगी।

अब आपको बांधकामगार स्मार्टकार्ड मे जरूरी दस्तावेजों को रिनूअल फॉर्म मे लगाना होगा। जिसमे आपको 90 दिनों का वर्किंग सर्टिफिकेट, आइडेंटिटी कार्ड एवं एक स्वयं घोषणा पत्र लगाना होगा।

अब अंत मे आपको फॉर्म मे दिए गए शपथ पत्र को टिक करने के बाद Save के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके फोन पर otp आएगा जिसे आपको otp बॉक्स मे भरना होगा एवं valid otp के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आपको अपना बांधकमागार स्मार्ट कार्ड रिनूअल करना होगा। जिसके बाद आपको महाराष्ट्र मे आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जाएगा एवं स्मार्ट कार्ड द्वारा प्राप्त होने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ भी प्राप्त होगा।

बंधकामगार स्मार्ट कार्ड महाराष्ट्र इमारत और अन्य बांधकाम कामगार कल्याण विभाग के द्वारा प्राप्त किया जाता है। महाराष्ट्र इमारत और अन्य बांधकाम कामगार कल्याण विभाग ने ऑफिसियल पोर्टल जारी किया हुआ है। इस पोर्टल पर जाकर आपको बांधकामगार के स्मार्ट कार्ड के लिए रेजिस्ट्रैशन करना होगा। बांधकामगार स्मार्ट कार्ड मे आवेदन पूर्ण होने के बाद आपको एक 12 नंबर का एक रेजिस्ट्रैशन नंबर मिलेगा। यह रेजिस्ट्रैशन नंबर आपको आपके मोबाईल पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा। अब जब आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा तब आपको महामंडल कार्यालय के द्वारा फोन आएगा की आपका स्मार्ट कार्ड बन चुका है। अब आप अपना स्मार्ट कार्ड महामंडल कार्यालय मे जाकर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment