आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसका उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए होता है, जहाँ हमें पहचान प्रमाण (ID Proof) की आवश्यकता होती है। यह बताना अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आधार कार्ड कई प्रकार के होते हैं। 5 साल से कम आयु के बच्चों के लिए विशेष ब्लू आधार कार्ड बनाया जाता है।
सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए, आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अत्यंत आवश्यक दस्तावेज़ है, जो आईडी-प्रूफ के रूप में सेवा करता है। यह बताना जरूरी है कि आधार कार्ड कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से एक है ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card)। ब्लू आधार कार्ड विशेष रूप से 5 साल से कम आयु वाले बच्चों के लिए निर्मित किया जाता है। कई लोग ब्लू आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं। चलिए, आज हम आपको बताएंगे कि ब्लू आधार कार्ड क्यों जरूरी होता है। और कैसे आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढे :- क्या है “मां नवजात ट्रैकिंग सिस्टम एप”?
Highlights :- Blue Aadhar Card Importance
आर्टिकल | ब्लू आधार कार्ड क्यों जरूरी है |
सरकार | भारत सरकार |
विभाग | यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) |
लाभार्थी | भारत के 5 साल तक के बच्चे |
उद्देश्य | भारत के 5 साल के बच्चे की पहचान सुनिश्चित करना |
पोर्टल | UIDAI |
क्या है ब्लू आधार कार्ड :-
देशभर में 5 साल से कम आयु के बच्चों के लिए, ब्लू आधार कार्ड की सुविधा उपलब्ध है, जिसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। इस आधार कार्ड के लिए बायोमैट्रिक आवश्यकता नहीं होती है, और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके आवेदन प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है।
कुछ साल पहले, इस आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) की आवश्यकता थी, लेकिन अब बिना बर्थ सर्टिफिकेट के भी ब्लू आधार कार्ड बनाया जा सकता है। आप इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, जो कि अत्यंत सरल है।
ब्लू आधार कार्ड क्यों जरूरी है :- Blue Aadhar Card Importance
ब्लू आधार कार्ड बच्चों के लिए जरूरी होता है क्योंकि यह एक आधिकारिक पहचान प्रमाण है जो 5 साल से कम आयु वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य उन्हें समाज में पहचान और सुरक्षित रखना है। ब्लू आधार कार्ड बिना बायोमैट्रिक आंशिकता के बनता है, जिससे इसे बनाना और प्राप्त करना सरल हो जाता है। यह बच्चों को सरकारी योजनाओं और अन्य लाभों के लिए पंजीकृत करने में मदद करता है और उन्हें आधिकारिक रूप से पहचानने में मदद करता है। इसके माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों की सुरक्षा होती है और उन्हें समाज में एक सकारात्मक स्थान पर रखने में मदद करता है।
मुख्यतः, ब्लू आधार कार्ड या बाल आधार कार्ड का उपयोग बच्चों के स्कूल में एडमिशन और उनकी पहचान के रूप में होता है। आज के समय में, ब्लू आधार कार्ड के बिना किसी भी बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना मुश्किल हो सकता है। इसके साथ ही, यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आप अपने बच्चे को स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो आप ब्लू आधार कार्ड के माध्यम से उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्य हो सकते हैं।
ब्लू आधार कार्ड कैसे बनवाए :-
ब्लू आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है। बच्चों के स्कूल मे अड्मिशन के लिए आई डी की जरूरत पड़ती है। जिस वजह से प्रत्येक मत पिता को अपने बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। दोस्तों आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की ब्लू आधार के लिए आवेदन कैसे करे।
पहला चरण :- यदि आप ब्लू आधार मे आवेदन करना चाहते है तो आपको इंडिया पोस्ट सर्विस रीक्वेस्ट के पेज पर जाना होगा।
दूसरा चरण :- इंडिया पोस्ट के पेज मे आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।जोकि आपको भरणी होगी । जैसे आपका नाम,पता, पिनकोड, ईमेल मोबाईल नंबर, इसके बाद आपको सर्विस सिलेक्ट करना होगा।
सिलेक्ट सर्विस मे आपको आधार सर्विस एवं सब केटेगरी मे uidai children (0-5 year) Aadhar Enroll के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण :- रीक्वेस्ट otp पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका otp आपके मोबाईल नंबर आएगा जिसे otp Box मे भरना होगा। एवं Confirm Service Request के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चौथा चरण :- अब कुछ दिन के पश्चात आपके दिए गए अड्रेस पर uidai रेजिस्ट्रैशन अधिकारी आएंगे जोकि आपके बच्चे का आधार कार्ड बना कर जाएंगे। इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क देना नहीं पड़ेगा।
ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले दस्तावेज :-
जब आप अपने बच्चे का नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते है तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे जिनके आधार पर ही आप बच्चे की डिटेल्स भरेंगे।
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता अथवा पिता मे से किसी एक का आधार कार्ड
- बच्चे का फैस फोटो (यदि बच्चा 5 साल से काम है तो आइरिस स्कैन एवं फिंगरप्रिन्ट की आवश्यकता नहीं है )
नोट :- 5 साल बाद आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। जिसके लिए आपके बच्चे का फिंगर प्रिन्ट एवं आइरिस स्कैन भी लगाना होगा।
सारांश :-
ब्लू आधार कार्ड अब भारत के हर बच्चे के लिए आवश्यक दस्तावेज़ बन चुका है। यह कार्ड बच्चे की पहचान को सुनिश्चित करता है और उसे स्कूल में दाखिला करवाने में मदद करता है। ब्लू आधार कार्ड के लिए आपको डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, और उसके बाद आपके बच्चे के कार्ड बनाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।
Q1:- ब्लू आधार कार्ड कब अपडेट होता है?
Ans :- ब्लू आधार कार्ड 5 साल से काम बच्चों के लिए बनाया जाता है ताकि उन्हे स्कूल मे दाखिला मिल सके। क्योंकि अब आज के समय मे प्रत्येक स्कूल बच्चे का अड्मिशन लेने से पहले आधार कार्ड की मांग करते है। बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर होने के बाद उनका ब्लू आधार कार्ड अपडेट किया जाता है जिसमे बच्चे की उंगलियों के निशान एवं आँखों की आइरिस को स्कैन किया जाता है।