प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक सरकारी योजना है।इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धन और गरीब व्यक्तियों को उनकी छमता के अनुसार पक्के घर प्रदान किए जाने का लक्ष्य है।
प्रधान मंत्री आवास योजना 2015 में प्रारंभ हुई ‘ हाउसिंग फॉर ऑल ‘ के तहत प्रारंभ हुई थी। क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत होम लोन का विकल्प चुनने पर लाभार्थी 2.67 लाख तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। सब्सिडी से प्राप्त राशि के द्वारा लाभार्थी, घर का निर्माण, घर का क्रय तथा घर का री-परचेज कर सकते है।
योजना का शुभारंभ– 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin तथा Pradhan mantri Awas yojana- Sahari का शुभारंभ किया था। PMAY-G इंदिरा आवास योजना तथा PMAY-U राजीव आवास योजना का रूपांतरित स्वरूप है।
PMAY-G योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाके के लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की जाती है यद्यपि इस योजना के अंतर्गत दिल्ली तथा चंडीगढ केंद्रशासित राज्य शामिल नहीं है।
PMAY-U योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के लोगो को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।
“उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें 2023”
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य-
योजना के माध्यम से शहरी तथा ग्रामीण इलाको के रहने वाले समाज के कमजोर तथा गरीब तबके के लोगो को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना। यह योजना उचित ब्याज दर पर EMI के माध्यम से घर खरीदने को प्रोत्साहित करती है।
प्राइवेट डेवलपर्स की सहायता से झुग्गी झोपड़ियों को पक्के मकान में बदलना जिसकी वजह से झुग्गी झोपड़ियों को हटाया जा सके एवं झुग्गियों में आपात ( आग,बारिश, बाढ़, तूफान) से होने वाले जान माल के नुकसान को रोका जा सके।
सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र की साझेदारी को योजना के माध्यम से बढ़ावा देना।
योजना हेतु पात्रता –
आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लाभार्थियों में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
- लाभार्थी पति, पत्नी और अविवाहित बेटियां/बेटे हो सकते हैं।
- लाभार्थी के पास स्वयं का पक्का मकान सम्पूर्ण भारत में कही नही होना चाहिए।
- लाभार्थी के किसी पारिवारिक सदस्य के नाम भी किसी तरह का पक्का आवास नही होना चाहिए।
- कोई भी वयस्क सम्पूर्ण रूप से परिवार से पृथक माना।
योजना के लाभार्थी –
योजना में मुख्य रूप से मध्यम आय ग्रुप (MIG), निम्न-आय ग्रुप (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोग शामिल हैं।
- 6 से 12 लाख – माध्यम आय वर्ग ( MIG I )
- 12 से 18 लाख – माध्यम आय वर्ग ( MIG II)
- 3 लाख से 6 लाख – निम्न आय वर्ग ( LIG )
- 3 lakh तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।
- OBC वर्ग के लोग।
- अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग।
- EWS और LIG वर्ग की महिलाए।
प्रधान मंत्री आवास योजना की विशेषता –
- इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी या रकम सीधे लाभार्थियों के आधार लिंक्ड अकाउंट में आएगी।जिसका फायदा डायरेक्ट लाभार्थी उठा सकता है।
- मैदानी क्षेत्र में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों की हिस्सेदारी में विभिन्नता रहेगी। मैदानी भागों में केंद्र सरकार 60% तथा राज्य सरकार 40% वहन करेंगी।तथा उत्तरपूर्व एवं हिमालई पहाड़ी इलाकों में केंद्र 90% तथा राज्य सरकार 10% हिस्सा वहन करेगी
- योजना के तहत शौचालय निर्माण का खास ख्याल रखा गया है जिसके लिए प्रति लाभार्थी व्यक्ति को 12000 ₹ की राशि का अलग से भुगतान किया।
- 70,000 ₹ की राशि का लोन योजना के तहत यदि किसी लाभार्थी के द्वारा लिया जाता है तो यह राशि बैंको ब्याज रहित होगी।
- शहरी क्षेत्र में 70,000 ₹ का लोन लेने पर बहुत कम ब्याज दरों पर किश्तों का भुगतान करना होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें- योजना के अंतर्गत वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है जिनका नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूचि में होगा |अगर आपका नाम इस सूचि में है तो आप क्षेत्रीय पंचायत से आपको ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए यूज़रनाम तथा पासवर्ड दिया जायेगा | PMAY Gramin 2022 के तहत आप इस यूज़र नाम तथा पासवर्ड से आवेदन फॉर्म भर सकते है और आवेदन करके ग्रामीण क्षेत्र के कमज़ोर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है और अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा कर सकते है | Gramin Awas Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा |
प्रथम चरण-
- सर्वप्रथम आप PM Gramin Awas Yojana की ओफिसिअल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. जिससे होम पेज खुलेगा.

द्वतीय चरण-
- अब Data Entry पर क्लिक करना होगा.
- अब PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा
- इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ Username, Paasword की मदद से पंजीकरण लॉगइन करना होगा. Login होने के बाद अपनीअनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदले |

- इसके बाद आपको PMAY Online Login पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे
- पहला PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,
- दूसरा आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,
- तीसरा स्वीकृति पत्र Download करना ,
- चौथा FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना |
- इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर Click करना होगा | जिससे पंजीकरण फॉर्म खुलेगा.
त्रतीय चरण-
- Registration Form को Open करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में सभी प्रकार की डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी|

- अंत में मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराये|
यदि आपके द्वारा भरी गयी किसी भी जानकरी में कुछ गलती हो गयी है है तो अंत में Edit Beneficiary registration Form पर क्लिक कर फॉर्म में संसोधन किया जा सकता है.

Helpline number–
- Toll-Free Number- 1800116446
- Email Id- support-pmayg@gov.in
FAQ.
Question1 :- प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत कब हुयी तथा इसका लक्ष्य कब से कब तक रखा गया है?
Ans:- आवास योजना की शुरुआत 2015 में हुयी थी व इसका लक्ष्य 31 दिसम्बर 2024 तक रखा गया है।
Question2 :- प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत क्यों हुयी?/ Why PM Awas Yojana Started?
Ans:- ऐसे लोग जो नही झुग्गी झोपडी में रहते है या जिनके पास कच्चा घर है ये योजना उन लोगो के लिए शुरू की गयी है।
Question3 :- pm aawas योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans:- pm aawas योजना की आधिकारिक वेबसाइट- https://pmayg.nic.in है।
Question4 :- क्या यह योजना सिर्फ BPL कार्ड धारको के लिए है?
Ans:- नहीं यह योजना उन सब लोगों के लिए हैं जिनके पास घर नही है या जिनके पास कच्चे मकान हैं. चाहे वो गरीब रेखा से नीचे हो या ऊपर।
Question5 :- पीएम आवास योजना में लाभार्थी को कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans:- Pradhan mantri awas yojana में वार्षिक 12 लाख रूपये कमाने वाले लाभार्थियों को 9 लाख तक के लोन लेने पर 4 % की सब्सिडी प्राप्त होगी, इसी तरह जिन ब्यक्तियों की सालाना आय 18 लाख है 12 लाख तक के लोन पर 3% का ब्याज का लाभ उठा पाएंगे।
Question6 :- क्या महिलाएं भी प्रधानमंत्री योजना के लिए आवेदन करा सकती हैं?
Ans:- जी हाँ, क्यूंकि महिलाओं के नाम पर ही ये योजना है, कोई भी ब्यक्ति अगर आवेदन करता है तो ये आवेदन परिवार की महिला के नाम से ही होता है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने का एक और तरीका है।
Question7 :- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बता रखी है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Question8: ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए निम्न लिखित कदम उठाने होंगे.
- pmayg.nic.in वेब पोर्टल पर जाए.
- IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प पर क्लिक करे.
- अब Registration Number भरें एवं search पर क्लिक करे.
- आवास योजना लाभार्थी विवरण चेक करें.
- Beneficiary Advance Search ऑप्शन पर क्ल्सिक करे.
- अब आप अपना नाम योजना में चेक कर सकते है