कॉल बिफोर यू डिग (CBuD) 2023 क्या है ? Call Before you Dig 2023

कॉल बिफोर यू डिग 2023 क्या है :– भारत विकास के पथ पर बहुत ही तेजी से दौड़ रहा है, देश के प्रत्येक राज्य के जिले ब्लाक नगर ग्राम में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण बहुत ही तेजी से कराया जा रहा है.अतः अक्सर कही न कही हमे सडको गलियों में खुदाई होती हुई दिखती रहती है, खुदाई की वजह से अक्सर जमीन के नीचे पहले से दबी हुई संरचना जैसे पाइप लाइन, मैनहोल, बिजली के तार इंटरनेट फाइबर इत्यादि को नुक्सान होता रहता है. यह नुकसान देश पर अतरिक्त आर्थिक दबाव बनाता है एवं नुकसान की वजह से जनता को भी परेशानियों का सामना करना होता है. अतः इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कॉल बिफोर यू डिग application की शुरुआत की है .

कॉल बिफोर यू डिग (CBuD) 2023
कॉल बिफोर यू डिग (CBuD) 2023

उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023:ऑनलाइन आवेदन पात्रता एवं दस्तावेज .

योजना से सम्बन्धित संक्षिप्त जानकारी –

इस application की शुरुआत भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 21 March 2023 को किया गया. खुदाई के दौरान जमीन में पहले से दबी उपयोगिताओ को नुकसान से रोकने के लिए खुदाई एजेंसियो तथा भूमिगत उपयोगिताओ के मालिकों के मध्य सामंजस्य को बिठाने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया था.

यह Application गति शक्ति मिशन के अंतर्गत लाया गया है. यह एक Multi Model Connectivity app है जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों को आपस में जोड़ा गया है. ताकि एक समय पर होने वाले विकास के कार्यो की जानकारी उसी समय पर प्रत्येक विभाग को हो ताकि एक विभाग के विकास कार्यो की वजह से दुसरे विभाग के बुनियादी ढाँचे को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे.

कॉल बिफोर यू डिग (CBuD) 2023: असंगठित उत्खनन की वजह से होने वाला आर्थिक नुकसान-

भारत में असंगठित तरीके से बुनियादी ढाँचे के विकास की वजह से भारत के कोष पर हजारो करोड़ो रूपये का आर्थिक बोझ पड़ता है. इस आर्थिक नुकसान की वजह से ना सिर्फ़ सरकार को ही घटा होता है बल्कि जनता भी परेशान होती है उसे भी समय का एवं आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ता है. एक गणना के मुताबिक़ भारत को प्रत्येक वर्ष 3,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का नुकसान होता है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टेलिकॉम सेक्टर को उठाना पड़ता है. टेलिकॉम सेक्टर के सालाना लगभग 10 लाख अंडरग्राउंड केबल खुदाई के दौरान कट जाते है जिनकी मरम्मत में ही लगभग 3,000 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ जाता है.

(CBuD) 2023 Application लाने का उद्देश्य –

CBuD मोबाइल एप्लिकेशन दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य ऑप्टिकल फाइबर केबल पानी की पाइप line एवं बिजली के तारोजैसी सम्पतियों को बुनियादी ढाँचे के विकास के दौरान होने वाले नुकसान से रोकने का है. प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की विज्ञप्ति के अनुसार application के माध्यम से विकास के कार्यो की योजना को एक संगठित तौर पर तैयार कर मूर्त रूप दिया जायेगा. ताकि अन्य नुकसान को होने से रोका जा सके तथा समय को भी बचाया जा सके.

कॉल बिफोर यू डिग (CBuD) 2023: app के कार्य करने की प्रक्रिया

इस app के माध्यम से सभी एक्सक्वेटर्स और संपत्ति के मालिकों को संगठित करने का platform दिया गया है. अब तक कुल 25,000 से ज्यादा एक्सक्वेटर्स और संपत्ति के मालिकों ने अपनी सम्पतियो के विवरण को registered किया हुआ है.यह सभी अपनी भूमिगत सम्पत्ति की नयी जानकारी को app के माध्यम से अपडेट करेंगे. रास्ते में खुदाई होने से पहले से इन सभी को एक SMS ईमेल सूचनाओं और क्लिक-टू-कॉल के माध्यम से सूचित किया जयेगा ताकि भूमिगत सम्पतियो की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए देश में संगठित एवं योजनाबद्ध तरीके से खुदाई हो सके.

कॉल बिफोर यू डिग (CBuD) 2023 :सारांश

यह application भारत के समस्त एक्सक्वेटर्स और संपत्ति के मालिकों को एकीकृत कर भारत के विकास में सहायक बनेगा. एकीकरण विकास योजना से एक बुनियादी ढांचे के विकास की वजह से दूसरी सम्पतियो का नुकसान नहीं होगा. अतः अब विकास में तेजी आयेगी.

सरकार को इस app का और अधिक सरलीकरण करना होगा ताकि लोग आसानी से अपनी सम्पतियो के विविरण को app में अपलोड कर सके.

योजना से सबंधित यदि आपके कोई सुझाव है अथवा आपको किसी प्रकार की त्रुटी समझ आती है तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद .

Leave a Comment