“उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन पात्रता एवं दस्तावेज” . “UP Vidhva pension Yojana”

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023, vidhva pension yojana:-उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 के बारे में जानकारी: इस वेब पेज पर नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सूची में अपना स्थिति जांच सकते हैं। यूपी विधवा पेंशन योजना 2023 के तहत, सरकार द्वारा हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राज्य सरकारें महिलाओं के कल्याण और सहायता के लिए नियमित अंतराल में योजनाएं चलाती रहती हैं। इसके अंतर्गत, ‘विधवा पेंशन योजना’ या ‘पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं के लिए सहायक अनुदान योजना’ भी शामिल है। इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश सरकार विधवा महिलाओं को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है। यह राशि सीधे विधवा महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, ताकि वे किसी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करें।”

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ( UP Vidhva Pension) में आवेदन अथवा अन्य जानकारी प्रदान की जा रही है जिसे भी विधवा पेंशन योजना से सम्बन्धित जानकरी प्राप्त करनी है वह इस आर्टिकल को विस्तार में पढ़ कर लाभ उठा सकता है

इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Table of Contents

विधवा पेंशन योजना 2023: संक्षिप्त जानकारीsspy.up.gov.in online registration

योजना का नामउत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना /विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2016
विभाग का नामराज्य कल्याण विभाग, यूपी
लाभार्थीविधवा महिलाएं
राज्यउत्तर प्रदेश
आर्थिक सहायता राशि500/- रूपये प्रति माह
Official Helpline Number1800 419 0001
Official websitehttp://sspy-up.gov.in


उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन की राशि कितनी है –

विधवा पेंशन की राशि कितनी है, Up vidhva pension yojana :- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की गरीब एवं विधवा महिलाओ हेतु 6000 रूपये सालाना की आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन शुरुवात की है.यह pension योजना विधवा महिलाओ को जीवन यापन करने में सहायता प्रदान करेगी.UP विधवा पेंशन में आवेदन करने वाली महिलाओ को प्रति माह 500 रूपये की किश्त प्रति माह उनके जनधन बैंक खाते में डाल दी जाएगी.इस प्रकार महिला को Uttar Pradesh Vidhvaa pension Yojana में आवेदन का लाभ सीधे तौर पर प्राप्त होगा.यू.पी विधवा पेंशन योजना में आवेदन के लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष ही होनी चाहिए.इससे ज्यादा आयु की महिलाओ को विधवा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.

उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 हेतु योग्यता / पात्रता –

UP Vidhva Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताये होनी चाहिए .

  • UP Vidhvaa Pension yojana की आवेदक विधवा महिला उत्तर प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदिका एंव उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदिका राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन का लाभ ने ले रही हो. आप केवल एक ही योजना / पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Vidhva pension Yojana के दस्तावेज


विधवा पेंशन के लिए कौन कौन से कागज अर्थात डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
यह हम आपको निम्नलिखित बता रहे है.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड ,मतदाता पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • Residence Proof (Domicile)

उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 में आवेदन की प्रक्रिया UP Vidhva Pension Yojana

UP Vidhvaa Pension Me Avedan Kaise Kare – विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक सरल और आसान प्रक्रिया है। आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाना होगा और निर्धारित प्रारूप में आवेदन फ़ॉर्म भरना होगा। आवेदकों को इस प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जानकारी भी मिलेगी ताकि वे सही तरीके से आवेदन पूरा कर सकें। विधवा पेंशन योजना के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का उपयोग करने से आवेदकों को लंबी पंजीकरण प्रक्रिया या सरकारी कार्यालय में जाने की ज़रूरत नहीं होती है।

UP Vidhvaa Pension Yojana में लाभ प्राप्त करने हेतु आर्टिकल को पूरा पढकर इसमें दिए गये निर्देशों का पालन करना होगा. दिए गये निर्देशों को follow कर आप योजना में आवेदन कर लाभ उठा सकती है.विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन फॉर्म की सुविधा सरकार ने प्रदान की हुई है.

विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदिका को एकीकृत सामाजिक pension पोर्टल उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाना होगा .

पोर्टल पर क्लिक करने पर होम पेज में “निराश्रित महिला पेंशन” पर क्लिक करना होगा.

  • निराश्रित महिला pension पर क्लिक करने के पश्चात “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करे.
  • अब आप को महिल कल्याण विभाग, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन हेतु आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आप को जिला, निवासी, नाम, लिंग, श्रेणी, पति का नाम, पूरा पता, तहसील, मोबाइल नंबर, बैंक का विवरण, आय का विवरण, दस्तावेज अपलोड – पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, जन्म तिथि / आयु प्रमाण पत्र, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र अदि की जानकारी भरे।
  • अंत में Security कोड भरे और “Submit” बटन पर क्लिक करें। आप का योजना का आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा और इसकी फोटोकॉपी जरूर लें.

उत्तर प्रदेश विधवा pension योजना लिस्टयूपी में विधवा पेंशन कैसे चेक करें

  • इस पेंशन योजना में आवेदन के पश्चात उत्तर प्रदेश विधवा महिला पेंशनर सूची की जानकारी आप ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद निराश्रित महिला पेंशन पर जाये और इसके बाद पेंशनर सूची पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने vidhvaa pension सूचि वर्ष का चयन करना होता है.
  • अब आपको जिला >> विकासखंड >> ग्राम पंचायत का चयन करें और पेंशनर सूची की जाँच कर लें.

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करे :-

  • ऑनलाइन उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के माध्यम से जाँच कर सकते है. इसके लिए आपको निराश्रित महिला पेंशन >> आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
  • लॉगिन ID आप को महिला विधवा पेंशन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त मिली होगी.
  • आपको अपनी pension स्कीम को चुनना होगा .
  • रजिस्ट्रेशन ID भरनी होगी
  • अपना registered मोबाइल नंबर भरकर send OTP पर क्लिक करना होगा.
  • OTP रिसीव होने के बाद OTP बॉक्स में OTP भरकर Captcha Code भरकर login करना होगा
  • login करने के बाद आपको pension स्थिति का पता चल जायेगा

UP Vidhwa Pension Yojana List 2023

पेंशन योजना की लिस्ट देखने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ पर ध्यान देना होगा.

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा.
  •  निराश्रित महिला पेंशन के पेंशनर सूची विकल्प पर जाना होगा.
  • आपको जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत का चयन करना होगा.
  • अब पेंशनर अपनी नाम की सूची में अपने नाम की जाँच कर सकते है.

सारांश -उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023

ऊपर के पोस्ट में UP विधवा पेंशन योजना 2023 फॉर्म को भरने,पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गयी है. साथ ही pension योजना में सूचि तथा आवेदन की स्थित देखने के बारे में भी बताया गया है. अगर किसी आवेदक को पेंशन योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है वो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.धन्यवाद.

FAQ उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023

Question1 :- UP विधवा पेंशन योजना के तहत हर महीने कितनी राशि दी जाएगी?

यह pension योजना गरीब विधवाओ के लिए है. UP विधवा pension के तहत हर माह 500 रूपये प्रदान किये जायेंगे .

Question2:- UP विधवा पेंशन योजना के तहत सालाना कितनी राशि दी जाएगी?

UP विधवा पेंशन योजना के तहत सालाना 6000 रूपये प्रदान किये जायेंगे

Question3. उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश विधवा pension में आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/. इस साईट के माध्यम से योजना में आवेदन एवं एनी जानकारी प्राप्त कर सकते है

Question4 :- यूपी में विधवा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें?

UP में विधवा pension में आवेदन करने के लिए आपको https://sspy-up.gov.in/ साईट पर जाकर “निराश्रित महिला पेंशन” पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करे.अब आपको आवेदन फॉर्म में पूची गयी आपकी समस्त जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

Leave a Comment