उत्तरा खंड सब इंस्पेक्टर 2024 अप्लाई कैसे करे UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector Online Form apply 2024

उत्तराखंड एसआई भर्ती 2024, Uttrakhand SI online apply 2024 :-UKPSC ने उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर 2024 की भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। इस नोटिस के अंतर्गत UKPCS ने उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर के 222 पदों के सृजन की जानकारी दी है पूर्ण सी उत्तराखंड गृह विभाग के अंतर्गत कुल 222 पदों पर जारी किए गए विज्ञापन के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना) गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड 2024 री न्यूअल कैसे करे

Table of Contents

यूकेपीएससी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड में 222 पदों के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर चयन होने चयनित होने के लिए ग्रेजुएट युवक 31 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूके सी रिक्रूटमेंट 2024 ऑनलाइन आवेदन आप यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के तहत सब इंस्पेक्टर पद पर चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 रात 11:59 बजे तक तय की गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 20 फरवरी 2024 रात 11:59 तक अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Notification forUttarakhand Police Sub Inspector & Other Post Recruitment 2024  
UKPSC Advt No.  A-5/DR/ S.I. /E-5/2023-24   
Vacancy222
Year2024
QualificationGraduation
Age Limits21 to 28
Job StateUttrakhandSalary
Salary44900 to 142400/-Per Month
CommissionUKPSC
वेबसाइट ukpscnet.in

ऐसे सभी कैंडिडेट जो कि उत्तराखंड पुलिस वैकेंसी 2024 में अप्लाई करना चाहते हैं। सभी कैंडिडेट्स को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक कर लेना चाहिए जो की निम्नलिखित दी जा रही है।

एज लिमिट क्राइटेरिया:- यदि आप उत्तराखंड पुलिस रिक्रूटमेंट 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से 18 के बीच होनी चाहिए। उत्तराखंड राज्य के नियमों के मुताबिक उत्तराखंड की रिजल्ट क्रांतिकारी वर्क के कैंडिडेट्स को एज रिलैक्सेशन की सुविधा दी जाएगी.

PostVacancyAge limits
Sub- inspector Civil Police65Graduation  from Any Recognized University in India, in any streem
Sub Inspector Intelligence43Graduation  from Any Recognized University in India, in any streem
Platoon Commander89GraduationGraduation  from Any Recognized University in India, in any streemaduation
Fire Station Second Officer24Graduate in Science from Any Recognized University in India.
6 Month Certificate in Computer Course.
Source form Sarkari Result

Note:- If You want to see more details, so please check the UKPSC notification.

Uttarakhand Police Sub Inspector SI / Daroga / Other Post Exam 2024 : PET Details
TypeMaleFemale
OtherSTMountainOtherSTMountain
Height167.70 CMS160 CMS162.60 CMS152 CMS147 CMS147 CMS
Chest78.8-83.8 CMS76.5-81.5 CMSNANANA
Cricket Ball Through50 Meter20 Meter
Long Jump13 Feet08 Feet
Chining Up05 TimesNA
Running5 KM in 30 Minutes200 Meter in 40 Second
Dand Baithak40 Times in 02 Min 30 Second, 50 Times in 60 SecondNA
SkippingNA60 Times in 01 Minutes
Shuttle RaceNA25×4 Meter in 29 Second
For Post Wise / More PET Eligibility Details Must Read the Notification
Source Form Sarkari Result

उम्मीदवारों को UKPSC उप निरीक्षक, फायर ऑफिसर, प्लाटून कमांडर नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जैसा कि सूचना के अनुसार निर्धारित किया गया है। निम्नलिखित तालिका की जाँच करें ताकि UKPSC Police Recruitment 2024 की आधिकारिक तिथियों के बारे में जान सकें।

ActivityImportant Date
Application Begin30/01/2024
Last Date for Apply Online : 20/02/2024
Last Date for Complete Form20/02/2024
Exam Date  As per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam
Source From Sarkari Result
Uttarakhand Police Recruitment 2024 : Category Wise Vacancy Details
Post NameURSCSTOBCEWSTotal Post
Sub Inspector Civil Police351302090665
Sub Inspector Intelligence230901060443
Platoon Commander  Gulmnayak481803120889
Fire Station Second Officer140501030225
Source Form Sarkari Result
  • Uttrakhand Public Service Commission UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector (Civil Police/Intelligence),Fire Station Second Officer And Platoon Commander  Latest Jobs Recruitment 2024. Candidate Can Apply Between 31/01/2024  to 20/02/2024
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector (Civil Police/Intelligence),Fire Station Second Officer And Platoon Commander Examination-2024 .
  • Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Exam Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

Some Useful Important Links
Apply OnlineClick Here
Download SyllabusClick Here
Join Sarkari Result ChannelTelegram | WhatsApp
Official WebsiteUKPSC Official Website
Link Source form Sarkari Result

यदि आप भी उत्तरा खंड सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 UKPSC में अप्लाई करना चाहते है आपको नीचे बताई गयी फीस को चुकाना होगा.

Some Useful Important Links
General / OBC / EWS0/-
SC / ST0/-
No Application Fee Details Mentioned in Notification
उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर चयन परीक्षा प्रक्रिया
परीक्षा प्रकारचयन का आधार
फिजिकलQualifying
लिखितप्राप्तांक के आधार पर
NCC(BC) सर्टिफिकेट धारक अथवा प्रादेशिक सेना में दो वर्ष के अनुभवी कैंडिडेट को भर्ती परीक्षा में प्राथमिकता होगी

यदि आप UK Sub Inspector Apply करना चाहते है तो आपको UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.यहाँ से आपको उप निरीक्षक अर्थात Sub Inspector `के पद के लिए अप्लाई करना है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा. इन प्रक्रियाओं को निम्नलिखित चरणों में बांटा गया है इन सभी चरणों का पालन करके आप उत्तरा खंड सब इंस्पेक्टर 2024 अप्लाई कर सकते है।

यदि आपको उत्तराखंड sub इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिए आपको अप्लाई करना है तो आपको UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की ओर जाना होगा एवं Apply Now के विकल्प पर click करना होगा।

अब आपके सामने UKPSC Sub inspector apply form खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।

UKPSC Sub inspector apply form में यदि आपने पहले कभी आवेदन किया हुआ है तो आपको उस जानकरी के बारे में बताना होगा।

यदि आपने पहले आवेदन किया हुआ है तो आपको निम्नलिखित चित्र में दिए गये विकल्प पर Yes एवं No के विअक्ल्प पर क्लीक करना होगा।

अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स की जानकरी देनी होगी जैसे अपना नाम ,पिता अथवा पति का नाम, माता का नाम, DOB, लिंग एवं वैवाहिक स्थिति।

अब आपको अपनी राष्ट्रीयता सम्बन्धित जानकरी देनी होगी जिसमे आपको तीन विकल्प दिए गये होते है उनमे से आपको एक भरना होगा।

  • यदि आप भरतीय है तो पहला विकल्प चुनाना होगा।
  • यदि आप तिब्बती शरणार्थी है तो आपको दूसरा विकल्प चुनाना होगा।
  • यदि आप भारतीय मूल के व्यक्ति है जो पाकिस्तान बर्मा श्रीलंका या केन्या युगांडा संयुक्त राज्य तंजानिया (पूर्ववर्ती तांगानिका अथवा जंजीबार) अथवा किसी पूर्व अफ़्रीकी गणराज्य से प्रवर्जन अर्थात माइग्रेट किया है तो आपको तीसरा विकल्प चुनना होगा।

अब आपको अपनी पात्रता से सम्बन्धित कुछ जानकारी प्रदान करनी होगी।

  • यदि आप उत्तराखंड राज्य में नौकरी करते है।
  • आप किसी प्रकार की नौकरी करते है।
  • आपने उत्तराखंड के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हाई स्कूल, इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष किसी प्रकार की परीक्षा उतीर्ण की है।
  • माता पिता /पति पत्नी सशस्त्र बल अथवा अर्धसैनिक बल में कार्यरत है जिनकी सेवाओ को उत्तराखंड राज्य से बाहर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता।
  • माता पिता /पति पत्नी राज्य सरकार /अर्ध सरकारी संगठन में नियमित रूप से कार्यरत है जिनकी सेवाओ को उत्तराखंड राज्य से बाहर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता।
  • उत्तराखंड के निवासी है परन्तु आजीविका/शिक्षा की वजह से बाहर किसी अन्य राज्यअथवा देश में रह रहे है।
  • क्या आपका जीवन साथी अथवा माता, पिता उत्तराखंड के निवासी है परन्तु आजीविका/शिक्षा की वजह से बाहर किसी अन्य राज्य अथवा देश में रह रहे है।
  • इन सभी प्रश्नों का आपको अपनी स्थिति के अनुसार Yes अथवा NO में जवाब देना होगा।

अब आपको अपनी कैटेगरी सामान्य ओबीसी एससी अथवा एसटी वर्ग से हैं तो आपको अपनी हिसाब से जानकारी भरनी होगी।

Category भरने के बाद आपको Sub Category की जानकारी देनी होगी जिसमे आपको दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक स्वतंत्रता सेनानी आश्रित एवं अनाथ बच्चे जिनकी उम्र 21 वर्ष नही है एवं उनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी हो की जानकारी Yes एवं No में देना होगा।

  • कांटेक्ट डिटेल्स में आपको अपना मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर देना होगा।
  • आपको अपना वर्तमान पता एवं स्थाई पता दोनों की जानकारी देनी होगी।

अब आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा एवं इसको पासवर्ड बॉक्स में भरना होगा। इस पासवर्ड के माध्यम से भविष्य में आप अपना फॉर्म के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसलिए या पासवर्ड आपको अत्यंत ध्यान पूर्वक बनाना होगा एवं इसे याद भी रखना होगा।

अब कैप्चा कोड डालकर सबमिट की विकल्प पर क्लिक करना होगा।

फॉर्म सबमिट करने के बाद नया वेब पेज ओपन होगा जिसमे आपको समस्त डिटेल्स प्राप्त होगी जिसकी जानकरी आपने दी है. अब आपको अपनी समस्त जानकरी चेक करनी है अगर आपकी सभी डिटेल्स सही है तो मैंने अपने द्वारा भरी गयी सभी जानकारी को सत्यापित कर लिया है पर क्लिक करना होगा।

यदि आपके द्वारा भरी गयी जानकरी में किसी प्रकार की त्रुटी है तो आपको नही मै कुछ विवरण बदलना चाहता हूँ पर क्लीक करना होगा।

इसके पश्चात आपको सबमिट पर क्लीक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Click here to login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा जिसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मेल आईडी /मोबाइल नंबर एवं पास्वोर्ड डालना होगा। जिसके बाद आपको काप्त्चा कोड डालकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा।

नए वेब पेज में आपको UKPSC द्वारा निकली गयी समस्त पोस्ट का विवरण दिया गया होता है। जिसमे से आपको अपना पद चुनना होगा।

अब आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकरी देनी होगी। जिसमे आपको अपने highschool, Inter, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन से सम्बन्धित समस्त जानकरी देनी होगी।

यदि आपको अपनी एजुकेशन से सम्बन्धित अन्य जानकरी देनी है तो आपको Add Education Qualification के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इसके अंतर्गत आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी।

  • क्या आपने प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की है।
  • क्या आपके पास राष्ट्रीय कैडेट कोर ‘बी’ प्रमाण पत्र है।
  • क्या आपके पास राष्ट्रिय कैडेट कर ‘सी’ प्रमाण पत्र है।

अपने हिसाब से Yes एवं No पर क्लिक करना होगा।

अतिरिक्त क्वालिफिकेशन में पूछी गयी जानकारी अपने हिसाब से भरे।

अब आपको अपना फोटो एवं हस्ताक्षर को लगाना होगा।

  • फोटो का आयाम 150*200px होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर का आयाम 150*100 होना चाहिए।
  • फोटो लेटेस्ट एवं रंगीन होनी चाहिए।

अब आपको फाइनल तौर पर अपना फॉर्म सबमिट करना होगा.

अन्य जानकारी में आपको अपना एग्जामिनेशन सेण्टर, अपने खिलाफ आपराधिक मामला एव UKPSC में अपने स्टेटस (ब्लैक लिस्टेड) की जानकरी दे . इसके बाद आपको Continue के विकल्प पर क्लीक करे

31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक यूकेपीएससी सब इंस्पेक्टर में चयन के इच्छुक आवेदक यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदक से संबंधित तिथि में किसी प्रकार का बदलाव अथवा क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार का बदलाव होता है तो आपको आगे पोस्ट में अपडेट करेंगे। आवेदन इच्छुक व्यक्ति नागरिकों को पोस्ट के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Leave a Comment