“राजस्थान की तारबंदी योजना 2023 आवेदन फॉर्म”। Tarbandi Yojana Rajasthan Online Form

Tarbandi Yojana Rajasthan Registration Form online Download राजस्थान तार बंदी योजना फॉर्म डाउनलोड” :- किसानों की सुविधाओं के लिए आज देश की सरकार एवं राज्य की सरकार विभिन्न योजनाए बनायी जाती है. क्योकि भारत में किसानों को अन्नदाता कहा जाता है. किसान अपने मेहनत से आज देश की अर्थ व्यवस्था Growth में बहुत बड़ी हिस्सेदारी रखता है.अतः सरकारों की जिम्मेदारी बनती है की वे किसानो के हितो के लिए कार्य करे.

इसी क्रम में राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत के द्वारा किसानो के हितो के लिए Tarbandi yojana ( तारबंदी योजना राजस्थान ) का प्रारम्भ किया गया है . इस योजना के तहत सरकार के द्वारा किसानो के अपने खेतो की तारबंदी अथवा बाडबंदी के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा 50% की सहायता प्रदान की जाएगी.

दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम यह साझा करेंगे की राजस्थान तारबंदी (बाडबंदी ) योजना क्या है. इस योजना में आवेदन करने के लिए ‘राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म pdf (Rajasthan Taarbandi Yojana Online Form Download)” कैसे करे की समस्त योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी .

जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023 Jamin ka Bhu Naksha Download Kaise Kare

हाईलाइट्स :- Tarbandi Yojana Rajasthan Form

आर्टिकल का नाम“राजस्थान तारबंदी योजना फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड”
प्रारम्भ कर्ताराजस्थान सरकार
अप्लाई करने का तरीकाOffline
लाभार्थीराजस्थान के किसान
Official Websiteक्लिक करें

Rajasthaan taarbandi yojana kyaa hai

राजस्थान सरकार ने आवारा पशुओ से अपनी फसलो की सुरक्षा करने के लिए राजस्थान के कृषको को तारबंदी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है जिसके लिए सरकार ने “rajasthan taarbandi yojana” चलाई है.

राजस्थान तारबंदी योजना के तहत सरकार ने कृषको को तारबंदी योजना के लिए 40,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए ही राजस्थान तार बंदी योजना की शुरुआत की है.

400 मीटर सुरक्षा घेरा खीचने के लिए तारबंदी योजना राजस्थान के तहत 40,000 रूपये की मदद की जा रही है . लघु एवं सीमांत किसान के लिए कुल 48,000 की मदद की जा रही है.

राज्य के किसानो को बाड़ खिचवाने के लिए तार बंदी योजना में आवेदन करने के लिए application फॉर्म भरना होगा. राज्य सरकार के द्वारा तार बंदी योजना के लिए एक आधिकारिक पोर्टल जारी किया गया है जिसकी सहायता से “ऑनलाइन तारबंदी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड” कर अप्लाई करना होगा.

राजस्थान तारबंदी योजना के दस्तावेज –

तारबंदी योजना राजस्थान एप्लीकेशन फॉर्म” के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के लिए आवेदको को निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी.यह समस्त दस्तावेज आवेदन के समय प्रयोग किये जायेंगे.

  • आवेदक (किसान) का आधार कार्ड
  • जनाधार कार्ड
  • जमीन का नक्शा
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन की जमाबंदी (जो कि 6 माह से पूर्व की नवीनतम जमाबंदी हो )
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

Rajasthaan Taarbandi Yojana की पात्रता –

राज्य सरकार द्वारा “Tarbandi Yojana Online Registration” हेतु आवश्यक पात्रता –

  • किसान राजस्थान का निवासी होना चाहिये.
  • अनुदान प्राप्त करने करने के लिए 1.5 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए.
  • समस्त जमीन का रिकॉर्ड राजस्व विभाग के पास होनी चाहिए.
  • जनधन खाता अथवा अन्य किसी बैंक में अपना खाता होना चाहिए.

तारबंदी योजना राजस्थान के लाभ उद्देश्य –

राजस्थान तारबंदी योजना (Rajasthan Tarbandi scheme) को शुरू करने के निम्नलिखित उद्देश्य और लाभ है जो कि इस प्रकार से है।

  • राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन में सहायता में यह योजना लाभ प्रदान करेगी .
  • आवारा पशुओ के माध्यम से किसानो की फसलो को होने वाले नुकसान में रोकथाम लगेगी.
  • योजना के तहत किसानो को 40,000 रूपये की सहायता एवं लघु एवं सीमांत किसानो को 48,000 रूपये की मदद की जाएगी.
  • तारबंदी योजना के तहत खेतो में बाड़ लगाने के लिए 50 % की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • तारबंदी योजना में समस्त गरीब कृषको की आर्थिक मदद हो जाएगी .
  • फसलो के बचाव होने की वजह से राजस्थान में फसल उत्पादकता बढ़ेगी.

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन कैसे करे –

“Rajasthaan taarbandi yoajana ka online aavedan” एक जटिल प्रक्रिया है अतः इस प्रक्रिया को इस आर्टिकल इ माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है. जटिल तरीके को बहुत ही संक्षेप में आसान बनाया गया है . Raajasthan तारबंदी योजना में आवेदन के लिए SSO Portal या जनाआधार कार्ड से आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन कर के कर सकते हैं।

राजस्थान तार बंदी योजना में आवेदन की प्रक्रिया –

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए प्रक्रिया का उल्लेख यहाँ किया गया है. “Rajasthan Tarbandi Scheme Registration / Application form” को चित्रों के माध्यम से समझाया गया है.

प्रथम चरण :- खेतों की तारबंदी को भरने हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें।

द्वितीय चरण :- तारबंदी विकल्प पर क्लिक करना होगा.

तृतीय चरण :- खेतो की तार बंदी विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

तृतीय चरण :- अब नए पेज पर आवेदक अपने जन आधार कार्ड अथवा SSO ID की मदद से लॉग इन कर सकते हैं.

चतुर्थ चरण :- लॉग इन करने के बाद सर्विसेज में जाकर तारबंदी योजना को सेलेक्ट करना होगा.

पांचवा चरण :- इसके बाद राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा.

इस प्रकार आपका राजस्थान तारबंदी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भर जायेगा.

Rajasthan Taarbandi Yojana ऑफलाइन आवेदन –

यदि आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप “तारबंदी योजना फॉर्म pdf को ऑफलाइन भर सकते है.

  • किसानों को सबसे पहले नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गयी समस्त डिटेल को भरना होगा. जैसे कि कृषक का नाम, जमीन का विवरण, कुल जमीन, खसरा नंबर, इत्यादि.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज,आधार कार्ड,जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो), बैंक खाते सम्बन्धित विवरण को जोड़ना होगा.
  • अबआवेदन फॉर्म एवं समस्त आवश्यक दस्तावेज को ले जाकर जन सेवा केंद्र में जमा करना होगा.
  • यहाँ आवेदन पत्र जमा करने बाद समस्त डिटेल चेक किया जायेगा।
  • अब योजना से सम्बंधित सहायक कृषि अधिकारी अथवा कृषि पर्यवेक्षक द्वारा मौके पर कार्य का  जाकर प्री – वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • उसके बाद किसान को तारबंदी कार्य से सबंधित कृषि विभाग द्वारा समस्त जारी दिशा – निर्देश के अनुसार सम्बंधित कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी से पूर्ण जानकारी लेकर ही कांटेदार तारबंदी का घेराव किया जायेगा।
  • इस प्रकार आप ऑफलाइन आवेदन करने के बाद फायदा प्राप्त कर सकते है.

video link – Tarbandi Yojana Rajasthan Form

तार बंदी योजना को समझाने के लिए video link साझा की जा रही है.

सारांश- Tarbandi Yojana Rajasthan Form :-

Tarbandi Yojana Rajasthan Registration Form online Download” से सम्बन्धित समस्त जानकारी इस आर्टिकल के लेख में प्रदान की गयी है. यहा योजना क्या है, आवश्यक दस्तावेज , योग्यता/पत्रता एवं आवेदन के तरीके के बारे समस्त जानकारी प्रदान की गयी है.योजना का विस्तार से समझने के लिए video link का भी प्रयोग किया गया है.

तारबंदी योजना राजस्थान 2023 आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार का सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.

FAQ-

Question 1:- तारबंदी के लिए कितनी जमीन चाहिए?

राजस्थान तार बंदी योजना के तहत प्रारम्भ में 5 हेक्टेयर जमीन का होना किसान के पास आवश्यक है परन्तु बाद इस नियम को बदल कर जमीन की उपलब्धता 3 हक्टेयर कर दी गयी. अब योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास 3 हेक्टेयर जमींन होना चाहिये.

Question 2:- राजस्थान की तारबंदी योजना में आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

किसान 30 मई से तारबंदी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है. फिलहाल तारबंदी योजना की आवेदन की अंतिम तारीख की डेट बताई नहीं गयी है.

Leave a Comment