राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 में आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करे .

Rajasthan shubh shakti yojana, शुभ शक्ति योजना क्या है आइये आज हम आपको विस्तार से बताते है शुभ शक्ति योजना के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य श्रमिको एवं मजदूरों की वयस्क अथवा अविवाहित महिला की आर्थिक मदद करने का है. इस योजना का प्रारम्भ राजस्थान राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने अपने शासन काल के दौरान किया था.इस योजना के माध्यम से राज्य की अविवाहित बेटियों को जोकि श्रमिक एवं मजदूर परिवार सम्बन्ध रखती है उन्हें राज्य सरकार के द्वारा 55000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

इस आर्थिक मदद से राज्य की महिलाये अपने लिए आर्थिक सुअवसरो को तलाश सकती है. जिसके तहत वे अपने आगे की शिक्षा, अपने कौशल का विकास अथवा अपने हिसाब से कोई अपना स्वरोजगार चला सकती है या फिर स्वयं की शादी में इस आर्थिक सहायता का उपयोग कर सकती है . यदि आपको राजस्थान शुभ शक्ति योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े.

इसे भी पढ़े :- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023

हाइलाइट्स :- Rajasthan shubh shakti yojana

योजना का नामराजस्थान शुभ शक्ति योजना
राज्य सरकारराजस्थान सरकार
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य के श्रमिक अविवाहित महिलाये एवं बेटियाँ
उद्देश्यअविवाहित महिलाओ बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना.
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://labour.rajasthan.gov.in/SchemeReport.aspx#

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 से होने वाले लाभ अथवा फायदे

  • Shubh shakti Yojana राजस्थान के मजदूर एवं श्रमिक की अविवाहित महिलाओ अथवा बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करती है. जिसके तहत वे अपने सर्वागीण विकास के लिए अलग अलग उपक्रम अपना सकती है जिनकी सहायता से वे आर्थिक रूप से मजबूत होने में सक्षम हो सके.
  • योजना से मिलने वाले पैसो से महिला स्वयम के लिए किसी प्रकार का स्वरोजगार अथवा अपना कौशल विकास या अपनी आगे की पढ़ाई अथवा अपनी शादी के लिए उपयोग में ला सकती है.
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार 55000 रूपये की आर्थिक मदद की जाती है.
  • यह योजना राजस्थान की बालिकाओ एवं अविवाहित महिलाओ को अपने पैरो पर खड़ा होने में सहायता प्रदान करती है.

शुभ शक्ति योजना राजस्थान 2023 की पात्रता

शुभ शक्ति में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए

  • शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदिका को राजस्थान की निवासी होनी चाहिए.
  • इस योजना में आवेदन श्रमिक एवं मजदूर अविवाहित महिला एवं बालिका ही कर सकती है. बालिका बालिग़ होनी चाहिए अर्थात संविधानिकतौर पर तय की गयी आयु (18 वर्ष ) होनी चाहिए.
  • योजना में आवेदन करने के लिए महिला अथवा बालिका को 8वीं पास होना बहुत आवश्यक है.
  • महिला अथवा बालिका का अपना बैंक अकाउंट होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि योजना की आर्थिक सहायता उसके ही खाते में जाएगी.
  • लडकिया अथवा महिला अविवाहित होनी चाहिए.
  • श्रमिक अथवा मजदूर होने का सत्यापन के लिए आपके पास कोई एक दस्तावेज होना चाहिए.
  • आवेदन करने के लिए आपको पहले 90 दिन मजदूरी की जानी चाहिए.

Rajasthan shubh shakti yojana के लगाने वाले दस्तावेज –

rajasthan shubh shakti yojana में लगने वाले दस्तावेज निम्नलिखित है

  • आधार कार्ड
  • बालिका का आयु प्रमाण पत्र
  • एजुकेशन के दस्तावेज ( कम से कम आप 8 वीं पास अवश्य होनी चाहिए )
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की फोटोकॉपी
  • भामाशाह पहचान प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो पासपोर्ट साइज़

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 में आवेदन कैसे करे :- Rajasthan shubh shakti yojana

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के आवेदन सम्बन्धित जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की जा रही है. योजना में आवेदन करने के बहुत से चरण होते है इन सभी चरणों का पालन करने के बाद ही आप Rajasthan Shubh Shakti Yojana में आवेदन आकर सकते है

प्रथम चरण:- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

दूसरा चरण :- format of scheme पर जाये

अब आपके सामने होम पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपको डाउनलोड के विकल्प पर जाना होगा.

डाउनलोड के विकल्प पर जाते ही Formats of Scheme के विकल्प पर जाना होगा

तीसरा चरण :- फॉर्म डाउनलोड करे

Formats Of Scheme के विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने शुभ शक्ति योजना फॉर्म PDF डाउनलोड हो जायेगा.

चौथा चरण :- आवेदन करे

अब आप शुभ शक्ति योजना के PDF फॉर्म को प्रिंट आउट करके निकलना होगा. तथा इसमें पूछी गयी समस्त जानकारी को सही तरीके से भर कर अपने दस्तावेजो को लगाना होगा. इसके बाद  श्रम कार्यालय या मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अधिकारी के कार्यालय में जाकर यह फॉर्म जमा करना होगा. इस प्रकार आप योजना में आवेदन कर सकते है.

शुभ शक्ति योजना स्टेटस चेक

शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थियों को अपना लाभ प्राप्त हुआ है अथवा नहीं देखने के लिए आपको शुभ शक्ति योजना स्टेटस देखना होगा. जिसके चरण निम्नलिखित है.

शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.

होम पेज में दिए गये बॉक्स में Verify Registration No./License No./Application Status पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर को भरे .

अब सबमिट बटन पर क्लीक करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा. इस प्रकार आप अपने शुभ शक्ति योजना के आवेदन स्टेटस को चेक करते है.

सारांश :- Rajasthan shubh shakti yojana

शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए आपको पीडीऍफ़ फॉर्म ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद आपको सही जानकारी फॉर्म में देनी होगी. अब आप इस फॉर्म को अपने जिले के  श्रम कार्यालय या मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अधिकारी के कार्यालय में जमा करा दे. इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा और आप योजना में भागीदार हो सकेंगी.

FAQ.

Q1. शुभ शक्ति योजना चालू है या बंद ? / क्या शुभ शक्ति योजना अभी तक चल रही है ?

शुभ शक्ति योजना चालू है अथवा बंद यह प्रश्न बहुत से लोगो के मन में है तो आपको यह जान कर ख़ुशी होगी की यह योजना अभी तक बंद नहीं हुई है. सरकार द्वारा योजना के तहत 55000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य की अविवाहित बालिकाओ एवं महिलाओ को प्रदान की जा रही है.

Q2. शुभ शक्ति योजना में पैसे कब तक आयेंगे?

Ans. शुभ शक्ति योजना के तहत आपको हितलाभ आवेदन में लगाये गये समस्त प्रपत्रों को चेक करने के बाद ही प्राप्त होगा.सत्यापन के पूर्ण होने के बाद लाभार्थी को आवेदन के पश्चात १ साल बाद योजना का लाभ प्राप्त होना प्रारम्भ हो जायेगा.

Q3. शुभ शक्ति योजना टोल फ्री नंबर क्या है ?

Ans शुभ शक्ति योजना का टोल फ्री नंबर 0141-2450793 है परन्तु अधिक जानकारी के लिए आपको होम पेज में दिए गये कांटेक्ट के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको विभिन्न हेल्प लाइन नंबर प्राप्त हो जायेंगे.

.

Leave a Comment