बाँधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड कैसे बनाये 2023 Bandhkamgar kamgar smart card yojana (mahabocw)

bandh kamgar smart card yojana महाराष्ट्र सरकार की योजना है. महाराष्ट्र के ऐसे श्रमिक जोकि निर्माण अथवा भवन निर्माण में पारंगत है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है. यह योजना इन कर्मचारियों को सामान्य जीवन यापन करने के लिए कुछ आवश्यक लाभ पहुचाती है.

अगर आप इस योजना के योग्य उम्मीदवार है तो आपको महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (MahaBOCW) की ऑफिसियलवेबसाइट पर जाना होगा. यहा आपको Bandhkam Kamgar Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मौजूद है.

www.mahabocw.com से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है. इस आर्टिकल से आप योजना में Bandh kamgar smart card के लिए आवेदन, नवीनीकरण एवं पात्रता से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त होगी.

इसे भी पढ़े :- राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 में आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करे 

हाईलाइट्स :- bandh kamgar smart card yojana

आर्टिकलबाँधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड कैसे बनाये
राज्यमहाराष्ट्र
योजनाबांधकाम कामगार योजना
कब प्रारम्भ हुई18 अप्रैल 2020
उद्देश्यकामगार लोगो को समान्य जीवन के लिए लाभ पहचाना
वेबसाइटhttps://mahabocw.in

bandh kamgar smart card yojana क्या है –

बांधकामगार योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के समस्त भवन निर्माण एवं निर्माण श्रमिक भाई आते है. यह योजना समस्त निर्माण श्रमिक भाइयो को मुख्यधारा में लाने प्रयास किया जा रहा है तथा उनकी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है.

महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (MahaBOCW) के कई सारी योजनाओं के लाभ को सम्मिलित किया गया है जिसे मिलाकर बांधकामगर कामगर योजना बनी है. इस योजना के अंतर्गत श्रमिक भाइयो को छात्रवृत्ति, लोन की सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, एवं एनी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि श्रमिक भाइयों के जीवन स्तर को सुधार कर उन्हें सामान्य जीवन जीने देने में सहायता हो सके.

बांधकाम कामगार योजना की पात्रता bandh kamgar smart card yojana

बांधकामगर योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को धारण करना होगा जिसके बिना आप योजना में आवेदन करने योग्य नहीं होंगे. यह समस्त पात्रताए निम्नलिखित है.

  • निर्माण श्रमिक भाई महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिये.
  • श्रमिक भाई की उम्र आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये.
  • श्रमिक भाइयो को 1 वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य किया होना चाहिए.

बांधकामगर योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज – bandh kamgar smart card yojana

बांधकामगर योजना में कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना चाहिए क्योंकि इनके बिना आप अपनी पात्रता सिध्ह नहीं कर सकते. इसलिए निम्नलिखित दस्तावेजो का होना बहुत ही जरूरी है.

  • वर्किंग सर्टिफिकेट ( जिसमे यह होना चाहिए की श्रमिक ने 1 साल में 90 दिन कम किया हुआ है )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • डेट ऑफ़ बर्थ साबित करने के लिए किसी प्रकार का प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

बांधकामगर योजना के लिए अप्लाई कैसे करे -bandh kamgar smart card yojana

यदि आप एक Infrastructure Developemt में कार्यरत श्रमिक एवं मजदूर भाई है एवं आपाप mahabocw की योजनाओ का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस योजना में आवेदन करना होगा. बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड online आवेदन करने की सुविधा आपको सरकार द्वारा प्रदान की गयी है. इस योजना में आवेदन करने के कई चरण है जिनको पूरा करने के बाद ही आप योजना में आवेदन पूर्ण कर पाएंगे.

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे

Bandhkamgar yojana के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

दूसरा चरण :- construction worker: registration

होम पेज में निचे की ओर जाने पर construction worker: registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण :- अपनी जानकारी दे

अब आपको नए पेज में अपने नजदीकी wfc लोकेशन की जानकरीआधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर की जानकरी देनी होगी.

चौथा चरण :- New Registration Form 

ऊपर बताये गयी जानकारी भरने के बाद आपको बांधकामगार योजना का ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा जिसमे पूँछी गयी समस्त जानकारी आपको सही तरीके से भरनी होगी. यहाँ आपसे आपकी निजी जानकारी पूँछी जाती है.

पांचवा चरण:- दस्तावेज अपलोड करे

बांधकामगार योजना में लगने वाले समस्त आवश्यक दस्तावेजो को आपको यहा पर अब लगाना होगा.

छठा चरण :- फॉर्म को सबमिट करे

अंत में आपको फॉर्म को सबमिट करना होता है जिसके लिए आपको term & condition के विकल्प में टिक मार्क लगा कर सबमिट करना होगा . जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. जिसको OTP Box में डालकर अपने फॉर्म को verifie करना होगा. जिसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा.

सातवाँ चरण :- पेमेंट करे

अंत में आपको बांधकामगार योजना में लगाने वाली फीस का पेमेंट्स करनी होती है.

बांधकाम कामगार योजना स्मार्ट कार्ड योजना में लगने वाली फीस

  • योजना में पंजीकरण का शुल्क- रुपये 25/-
  • 5 साल का सब्सक्रिप्शन – रु. 60/-
  • मासिक सब्सक्रिप्शन- 1 रु.

Mahabocw Communication :- bandh kamgar smart card yojana

हेल्प लाइन नंबर

(022) 2657-2631, (022) 2657-2632

email

info@mahabocw.in

कार्यालय

महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड। 5वीं मंजिल, एमएमटीसी हाउस, प्लॉट सी-22, ई-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (ई), मुंबई – 400051, महाराष्ट्र

Leave a Comment