“SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ” “how mobile number add in sbi bank account”

एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन SMS । बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर Online । बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया । बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें । भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे । SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर Online । SBI Bank Account me Mobile Number Register Kare

SBI bank account me mobile number jode SBI, बैंक अकाउंट में नंबर कैसे जोड़े :- बैंकिंग व्यवस्था का दिन बा दिन सरलीकरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक से अधिक लोग बैंकिंग व्यवस्था का लाभ उठा सके. तथा भारत की मुख्य अर्थव्यवस्था से जुड़ सके.

इन्ही प्रक्रिया में से एक प्रक्रिया है अपने SBI बैंक के खाते में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने की. आज यदि कोई व्यक्ति sbi नेट बैंकिंग का प्रोयग कर रहा है तो बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से जोड़ सकता है.आज यह प्रक्रिया मौजूद होने के बावजूद भी बहुत से लोग सुविधा का लाभ उठाना नहीं जानते है तथा वे बैंक में जाकर अपना समय देकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराते है.

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन माध्यम से अर्थात एस बी आई नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर ( SBI Account Register with Mobile Number By Net Banking ) के बारे में विस्तार से बतायेंगे.

इसे भी पढ़े :- “SBI अकाउंट कैसे चेक करे” {2023} “SBI Account Check”

Table of Contents

SBI bank account में मोबाइल नंबर जोड़ने के क्या क्या फायदे

SBI बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के कई महत्वपूर्ण फायदे हो सकते हैं। यह न केवल आपकी सुरक्षा बढ़ाता है, बल्कि आपको बैंक की सेवाओं का भी सही तरीके से लाभ उठाने में मदद करता है। यहां कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं:

  1. अलर्ट्स और सुचनाएँ: जब आप अपना मोबाइल नंबर खाते से जोड़ते हैं, तो आपको विभिन्न लेन-देन की सुचनाएँ, शेड्यूल्ड अलर्ट्स, बैलेंस अपडेट्स, नॉमिनी जोड़ने की सूचनाएँ, आदि प्राप्त होती हैं। यह आपको नियमित अपडेट्स द्वारा आपके खाते की स्थिति का अवलोकन करने में मदद करता है।
  2. वित्तीय सुरक्षा: मोबाइल नंबर जोड़ने से आपकी वित्तीय सुरक्षा बढ़ जाती है। यदि कोई अनधिकृत प्रकार से आपके खाते में कोशिश करता है, तो बैंक आपको तुरंत सूचित कर सकती है और आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं।
  3. ऑनलाइन बैंकिंग और ट्रांजैक्शन्स: आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट्स, आदि।
  4. नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण: मोबाइल नंबर जोड़ने के बाद, आप नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और अपने खाते की विवरणों को ऑनलाइन देख सकते हैं।
  5. बैंक से संपर्क: आप अपने बैंक से आसानी से संपर्क कर सकते हैं, जो आपके लिए सर्विसेज़ प्रदान करेगा और आपकी जरूरतों का समाधान करेगा।

इन फायदों के अलावा, बैंक आपके मोबाइल नंबर के माध्यम से आपकी सुरक्षा बढ़ाता है और आपके खाते की गतिविधियों को मोनिटर करता है। इससे आपके खाते की सुरक्षा में भी सुधार होता है।”

SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेhow mobile number add in sbi bank account

SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाये है. यदि आज आपको अपने SBI अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर जोड़ना है, change करना है/ बदलना है तो आप निचे दिए गये तरीके से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है.

  • ऑनलाइन या नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्टर, बदल/change कर सकते है .
  • SMS द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
  • एटीएम मशीन द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करें या जोड सकते है.

इन सभी प्रक्रिया में से यदि आपको घर बैठ अपना मोबाइल नंबर SBI अकाउंट से जोड़ना है अथवा बदलना है ( Mobile Number Update in SBI Bank Account ) तो आपको नेट बैंकिंग का सहरा लेना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग का ID अथवा पासवर्ड बनाना होगा. यदि आपके पास यह दोनों चीजे पहले से मौजूद है तो आप बड़ी ही आसानी से चुटकियो में अपना मोबाइल नंबर SBI अकाउंट में अपडेट कर सकते है/ जोड़ सकते है.

नेट बैंकिंग अथवा ऑनलाइन माध्यम sbi अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका –

SBI Bank Account me Mobile Number Register करने के लिए SBI द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Banking के विकल्प पर जाकर login करना होगा. login करने के के लिए आपको अपना USER ID एवं Password डालना होगा. यदि आपके पास नेट बैंकिंग का ID या पासवर्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले ID बनानी होगी.

login करने के पश्चात आपको अन्य पेज में बाये कोने पर प्रोफाइल (Profile) का विकल्प प्राप्त होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे दुबारा आपको प्रोफाइल के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

My Profile पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Profile Password डालना होगा. यदि आपके पास प्रोफाइल पासवर्ड नहीं है तो आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड बना लीजिये.

पासवर्ड डालते ही न्य पगे खुलेगा जिसमे आपको समस्त details होगी जिसमे आपको स्क्रॉल डाउन करने पर आपको आपका मोबाइल नंबर का बॉक्स मिल जायेगा जहाँ से आप अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

क्योंकि आप गहर बैठ कर अपना मोबाइल नंबर अपने SBI बैंक अकाउंट में अपडेट करना चाहते है इसलिए आपको change mobile number domestic only ( Through ATM ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा

अब आपको बॉक्स में अपन नया मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लीक कर अपनी Request generate करनी होगी जिसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा. OTP को otp box में डालकर सबमिट बटन पर क्लिक क्र ने के बाद आपकी request सबमिट हो जाएगी.

अब कुछ समय बाद आपका मोबाइल बैंक द्वारा अपडेट कर दिया जायेगा.

SMS द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कने की प्रक्रिया –

SMS द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें – यदि अप SMS द्वारा अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले मोबाइल के मेसेज बॉक्स में REG <Space> अकाउंट नंबर लिखना होगा।

इसके पश्चात  मेसेज को दिए गए 09223488888 पर सेंड करना होगा.

अब कुछ ही देर बाद आपके Bank Account Me Mobile Number Register / link कर दिया जायेगा

ATM द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया –

ATM द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें– SBI मोबाइल नंबर को आप SBI के ATM मशीन के द्वारा भी बदला जा सकता है. इसके लिए आपको निम्नलिखित steps follow करना होगा.

  • SBI बैंक ग्राहकों को बैंक खाते में मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए एटीएम मशीन में जाना होगा
  • SBI एटीएम कार्ड को स्वाइप करने के बाद REGISTRATION आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ATM Card के Pin को इंटर करना होगा.
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे MOBILE NUMBER REGISTRATION के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नए पेज पर NEW REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिसको की आपको अपडेट करना होगा इसके बाद CORRECT के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक बार दोबारा अपने Mobile Number को दर्ज कर Correct आप्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपके एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा.

ऑफलाइन माध्यम से मोबाइल नंबर बैंक खाते में अपडेट करने की प्रकिया-

अब यदि अआप ऊपर दिए गये किसी भी तरीके से अपना Mobile Number update In SBI Bank में अपडेट कराने में सक्षम नहीं तो आपको अपना मोबाइल नंबर ऑफलाइन तरीके से बैंक के खाते में अपडेट करना होगा.

इसके लिए आपको अपने बैंक खाते वाली बैंक के ब्रांच में जाना होगा जहाँ आपको मोबाइल नंबर बदलने वाले काउंटर पर जाकर आपना application जमा करना होगा.

इसके पश्चात आपका मोबाइल नंबर कुछ समय पश्चात बैंक अधिकारी द्वारा अपडेट कर दिया जायेगा.

सारांश – how mobile number add in sbi bank account

बैंकिंग व्यवस्था बढ़ते समय के साथ दिन ब दिन सरलीकरण की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और भारत की मुख्य अर्थव्यवस्था से जुड़ सकें। इसी माध्यम से एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपने SBI (State Bank of India) खाते में अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकता है। आज की तारीख में, SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से यह प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से हो सकती है।


FAQ –
how mobile number add in sbi bank account

Question1 :- क्या नेट बैंकिंग सहायता से मोबाइल नंबर को बैंक खाते में जोड़ सकते हैं? How to Add Mobile Number in SBI Bank Account

Ans :- हा नेट बैंकिंग की सहयता से बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ा जा सकता है.

Question2 :- नेट बैंकिंग की सहयता से SBI बैंक अकाउंट में PAN कार्ड कैसे जोड़े ?

ans – नेट बैंकिंग की सहायता से SBI बैंक अकाउंट में पैन कार्ड जोड़ने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अपना नेट बैंकिंग login करे
  • प्रोफाइल विकल्प पर जाकर MY Profile विकल्प पर जाए
  • अब आपको अपना प्रोफाइल पासवर्डडालना होगा .
  • आब आपके सामने आपकी समस्त details आ जाएगी
  • यहाँ आप पैन कार्ड के बॉक्स में जाकर अपना पैन कार्ड नंबर जोड़ सकते है.

Leave a Comment