SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare :- दोस्तों यदि आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप घर बैठ कर अपने फ़ोन एवं लैपटॉप से अपना अकाउंट चेक कर सकते है. यादी आप ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक इंडिया अकाउंट चेक ( State Bank of India Account Check) करना नहीं जानते है तो आपको बैक की ब्रांच के चक्कर लगाने पड़ सकते है.
आज इस लेख के माध्यम हम आपको एस बी आई बैंक खाता का बैलेंस चेक (SBI Bank Account Check) करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है.यदि आपको भी अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाता का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकरी लेनी है तो आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े.

इसे भी पढ़े :- वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे 2023
अपना SBI बैंक अकाउंट चेक करना क्यों जरूरी है-
SBI Bank Account Check करने के निम्नलिखित फायदे है-
- वित्तीय नियंत्रण: अपने SBI बैंक खाते का बैलेंस नियमित रूप से जांचना आपको वित्तीय नियंत्रण बनाए रखने में मदद करता है। यह आपको आपकी व्यय प्रबंधन की जानकारी देता है और आपको आपकी वित्तीय स्थिति को समझने में सहायता करता है।
- बैंक शुल्क और चार्जेस: अपने SBI खाते का बैलेंस जांचना आपको अपने बैंक द्वारा किए गए शुल्क और चार्जेस की जानकारी प्रदान करता है। इससे आप अनचाहे शुल्कों और चार्जेसों को पहचान सकते हैं और उनसे बच सकते हैं।
- आपत्तियों की पहचान: SBI बैंक खाता बैलेंस जांचने से आप आपत्तियों की पहचान कर सकते हैं जैसे कि अज्ञात लेनदार, अद्यतित नकदी उठाने का प्रयास या आपत्तिजनक लेन-देन। इससे आपको सुरक्षा के मामले में सतर्क रहने में मदद मिलती है।
- बैंक संपर्क: अपने SBI खाते का बैलेंस जांचने से आप अपने बैंक से संपर्क करने की आवश्यकता को पहचान सकते हैं। यदि आपका बैंक खाता नकारात्मक या अपेक्षित से कम बैलेंस दिखाता है, तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और इसे सुधारवा सकते हैं।
- बैंक कार्यप्रणाली: बैंक खाते का बैलेंस जांचना आपको अपने बैंक की कार्यप्रणाली को समझने में मदद करता है। यह आपको बैंक लेन-देन की नियमिता, ब्याज दरें, और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करता है।
State Bank Account Check करने का तरीका – How To Check SBI Bank Account Check
एसबीआई अकाउंट कैसे चेक करें मोबाइल से:- यदि आपका Account State Bank of India में है और आप आपना अकाउंट मोबाइल के माध्यम से चेक करना है तो आप अपना Mini Statement या बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम अपना सकते है. SBI अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए आज डिजिटल बैंकिंग की तमाम सुविधाए उपलब्ध करा रही है. इसी चरण में SBI अपने ग्राहकों को digitaly अकाउंट चेक करने की सुविधा प्रदान करने के लिए यूएसएसडी कोड द्वारा, मोबाइल ऐप द्वारा, एसबीआई एटीएम द्वारा, बैंक पासबुक द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, SMS द्वारा, SBI Bank Balance Check Toll Free Number इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करा रही है.
अब ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र के लोग अपने SBI अकाउंट को चेक करने के लिए ऊपर बताये गये विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुन कर अपने एस बी आई बैंक अकाउंट चेक SBI Bank Account balance ko Check कर सकते है.
नीचे दिए गये तमाम तरीको से आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जांच कर सकते है.
- पासबुक
- एसबीआई कार्ड से मिनी स्टेटमेंट निकलना
- Direct एटीएम स्क्रीन द्वारा
- नेट बैंकिंग
- मोबाइल नंबर
- S.M.S. बैंकिंग
मोबाइल नंबर से मिस काल द्वारा –
अब आप अपना SBI बैंक अकाउंट मोबाइल के missed call के द्वारा जांच सकते है.
SBI Bank Balance Check by Missed call:- इस प्रक्रिया के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा एसबीआई बैंक ग्राहक टोल फ्री नंबर 09223766666 पर missed call देनी होगी. ध्यान रहे की यह मोबाइल नंबर आपके SBI के अकाउंट से जुडा हुआ होना चाहिए.
इसे भी पढ़े :- [2023] पैन कार्ड नंबर से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
SMS के द्वारा SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे –
SBI Account Check By SMS – यदि आप SMS के द्वारा अपना SBI अकाउंट चेक करना है तो आपको REG लिखकर फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा और 09223488888 पर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसमें भेज देना है।
कुछ देर बाद आपको अपने फ़ोन में SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने SBI के अकाउंट का बैलेंस का विवरण होगा.
UPI की मदद से SBI बैंक अकाउंट कैसे चेक करे-
UPI की मदद से अपना SBI बैंक अकाउंट चेक करने के लिए आपको कुछ UPI App डाउनलोड करने होंगे. इन Apps को व्यक्ति अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकता है. इन सभी एप्स के उदाहरण है PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, PayTm आदि.
यदि आप गूगल पे एप प्रयोग करते है तो आप अपना SBI Account Balance चेक करने के लिए आपको गूगल पे app अपने फ़ोन में खोलना होगा
स्क्रॉल डाउन करके नीचे की ओर आना होगा

अब आपको चित्र में दिए गये आप्शन Check Bank Balanceपर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको गूगल पिन भरने का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको गूगल पिन भरना होगा.
इसके पश्चात आपको अपना बैंक बैलेंस दिखाई पड़ जायेगा.
आधार की सहायता से अपना SBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करे-
आज आप आधार कार्ड का प्रयोग करके समस्त बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.आधार कार्ड नंबर एवं फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की सहायता से आप अपना SBI बैंक बैलेंस (SBI Bank Balance) चेक कर सकते है.
आधार कार्ड की सहायता से बैंक खाता खोलने, बैंक खाता से पैसा निकालना, बैंक खाता में पैसा जमा करना, बैंक बैलेंस चेक, करने की सुविधा प्राप्त हो जाती है |
यदि आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुला हुआ है और आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है| तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट की मदद से एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करा सकते हैं|
SBI मोबाइल app बैंकिंग सुविधा के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका-
आज के समय में SBI ग्राहकों की बेंकिग सुरक्षा को और अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास में लगा हुआ है . अपने ग्राहकों के बैंकिंग सम्बन्धित transaction को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अपने SBI App को बना रहा है .जैसे SBI Online, SBI Anywhere Saral, SBI Anywhere YONO SBI Balance Check इत्यादि .इन सभी app का प्रयोग करके आप अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है .
SBI पासबुक द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया –
SBI पासबुक के द्वारा आप अपना SBI बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपना SBI का पासबुक लेकर पासबुक प्रिंटिंग मशीन अथवा बैंक अधिकारी के पास लेकर जाना होगा. अब आपकी पासबुक प्रिंट होकर प्राप्त हो जाएगी. जिसमे आपको अपने SBI बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिलेगी.
USSD code के द्वारा अपने SBI बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया-
अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा का प्रयोग मोबाइल फोन और एप्लीकेशन प्रोग्राम के बीच सूचना प्रदान करने का माध्यम है .जिन ग्राहकों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता मौजूद है USSD Code के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना, मोबाइल रिचार्ज, बैंक बैलेंस चेक करना आदि कार्य कर सकते हैं.
USSD Code कैसे Use किया जा सकता है –
यूएसएसडी कोड अलग-अलग प्रकार से SBI बैंकिंग के लिए Use कर सकते है.यह मनी ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, डी रजिस्टर आदि के लिए अलग-अलग SBI USSD Code प्रयोग किया जाता है.
डी रजिस्टर–
यूजर आईडी डालने और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबाने के बाद Option 6 चुने, और MPIN दर्ज करें.
प्रीपेड मोबाइल टॉप-अप-
- यूजर आईडी और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबाएं,
- इसके बाद Option 3 चुनकर तथा सर्विस प्रोवाइडर का नाम दर्ज करके Answer दबाएं
- टाॅप-अप दर्ज करने के बाद Send बटन पर क्लिक कर देना है
- अब MPIN दर्ज करके भेज देना है
मनी ट्रांसफर –
- पहले यूजर आईडी और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबाएं.
- इसके बाद Option 2 चुनकर Payee Account Number डालकर रजिस्टर कर लेना है
- फिर MPIN दर्ज करके भेज देना होगा.
निष्कर्ष-
इस आलेख के माध्यम से आपको SBI अकाउंट का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. आप इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
पोस्ट के बारे में सुझाव देने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में क्लिक करे.
FAQ. SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare
Question1 :- एसबीआई अकाउंट कैसे चेक करें मोबाइल से? / How to Check SBI Account With Mobile ? अपना एस बी आई अकाउंट एस एम एस कैसे चेक करे ?
Ans- SBI अकाउंट मोबाइल से चेक करने के तरीके –
मिस काल द्वारा– टोल फ्री नंबर 09223766666 पर missed call देने पर आप SBI अकाउंट चेक कर सकते है.
SMS द्वारा – REG लिखकर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा और 09223488888 पर sms करना होगा. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट का विवरण देख सकते है.
मोबाइल App के द्वारा – BHIM Google Pay Yono bharat Pay ऐसे तमाम एप है जिनका मोबाइल द्वारा इस्तेमाल कर आप अपना एस बी आई का अकाउंट देख सकते है.
Question2 :- यह नंबर 09223488888 क्या है? /
Ans – 09223488888 नंबर के द्वारा मोबाइल से sms करने पर आपको sms के द्वारा SBI बैंक अकाउंट का विवरण प्राप्त हो सकता है. REG लिखकर स्पेस दे उसके बाद आपना अकाउंट नंबर लिख दे अब 09223488888 नंबर पर sms भेज दे जिसके बाद आपको अपना अकाउंट का विवरण sms द्वारा प्राप्त हो जायेगा.