employee tresury code kaise dekhe :- मध्य प्रदेश सरकारी अध्यापक की सेलरी राज्य के ट्रेजरी विभाग के द्वारा निकली जाती है जहाँ अध्यापक के पहचान के लिए एक कोड होता है जिसे एम्प्लोय ट्रेजरी कोड कहा जाता है. मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर चयन होते ही आपके लिए यह कोड जारी किया जाता है ताकि आपकी पहचान टी की जा सके एवं सेलरी तय समय पर अध्यापक के खाते में भेजी जा सके. ट्रेजरी विभाग के द्वारा जो एम्प्लोये ट्रेजरी कोड अध्यापक को प्रदान किया जाता है उसे सुरक्षित रखना अध्यापक की जिम्मेदारी होती है. क्योंकि यदि अध्यापक यह ट्रेजरी कोड भूल जाता है अथवा कही खो देता है तो भविष्य में आपको अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.। अतः प्रत्येक सरकारी अध्यापको को अपना एंप्लॉय ट्रेजरी कोर्ट पता होना चाहिए।
सरकार ने यह व्यवस्था की है की अब आप आप अपना ट्रेजरी कोड ऑनलाइन पता लगा सकते है अथवा प्राप्त कर सकते है. ऐसे सभी जिनको अपना ट्रेजरी कोड अभी तक नहीं पता है अथवा उन्होंने अपना ट्रेजरी कोड कही खो दिया है तो अब आप ऑनलाइन माध्यम से अपना एंप्लॉय ट्रेजरी कोड पता कर सकते हैं। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ट्रेजेरी कोड पता करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट की व्यवस्था की है जिसके माध्यम से अब सरकारी अध्यापक घर बैठे ही अपना ट्रेजरी कोड पता कर सकते हैं। यदि आपको अपना एम्पलाई ट्रेजेडी कोड ऑनलाइन पता लगाने से संबंधित जानकारी नहीं है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि एंप्लॉय ट्रेजरी कोड कैसे देखें।
इसे भी पढ़े “आधार लिंक बैंक अकाउंट ऑनलाइन एसबीआई 2024”
एम्पलाई ट्रेजरी कोड क्या होता है-
m.p. treasury code list प्रत्येक सरकरी कर्मचारी के लिए एक बहुत ही आवश्यक कोड होता है. ट्रेजरी कोड चार नंबर का कोड होता है, जोकि जिले के ट्रेजरी डिपार्टमेंट के पास होता है इसी ट्रेजरी कोड के माध्यम से ट्रेजरी डिपार्टमेंट जिले की सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन का वितरण करता है.ट्रेजरी कोड के माध्यम से प्रत्येक सरकारी कर्मचारी का वेतन समय पर उनके अकाउंट में डाला जाता है.
यह ट्रेजरी कोड कर्मचारी टीडीएस के लिए भी उपयोग करता है.यह कोड नियोक्ता द्वारा आयकर विभाग को सूचित करने में मदद करता है कि वे किस नियोक्ता के लिए टीडीएस काटना हैं और इसे कितनी राशि में काटना हैं। एम्पलाई ट्रेजरी कोड को आयकर विभाग को नियोक्ता की पहचान में सहायता करने के लिए प्रदान किया जाता है।
एम्पलाई ट्रेजरी कोड एम्पोलोयी के फायदे
- एम्पोल्यी ट्रेजरी कोड के माध्यम से सरकार अपने प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की पहचान को सुनिश्चित करता है.
- पहचान नंबर सुनिश्चित होने पर सरकारी कर्मचारी के खाते में समय पर वेतन दल दिया जाता है क्योंकि ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध होने से एक क्लीक में ही कर्मचारी की पहचान साबित हो जाती है.
- इस कोड के माध्यम से कर्मचारी का सालना कटने वाला आय कर स्वतः ही सरकार के द्वारा कट लिया जाता है जिसकी वजह से कर्म्चाह्रियो को टैक्स भरने के लिए भाग दौड़ करनी नहीं पडती है.
- कर्मचारी के ट्रेजरी कोड के माध्यम से सरकार को कर्मचारी के बैलेंस शीट की जानकारी रहती है. इसकी वजह से कर्मचारी को अपनी आय का ब्यौरा सरकार को उपलब्ध करने की आवश्यकता नही है.
इन फायदों के साथ, Treasury Code MP Teacher सरकारी नियमों और निगरानी की सुधार करने में मदद करता है और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को सही दिशा में ले जाने में मदद करता है।
ट्रेजरी कोड कैसे जाने, ट्रेजरी कोड कैसे देखे :-
यदि up के सरकारी अध्यापको को अपना m.p. treasury code list देखन है तो उनको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जिसके बाद आपको अपना ट्रेजरी कोड प्राप्त हो जायेगा.
मध्य प्रदेश के सरकारी अध्यापको को यदि अपने Treasury Code MP Teacher के बारे में पता करना है तो आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आपको अपना मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट में अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा. इसके लिए आपको अपना id एवं पास्वोर्ड डालना होगा.
इसके पश्चात आपको आपका मोबाइल नंबर मिलेगा यदि आपको अपना मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आपको यहाँ से चेंज करने के विकल्प मिलेगा. और अगर चेंज नहीं करना है तो आप स्किप का बटन पर क्लीक करे.
अब आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की और आना है जिसके बाद आपको यहाँ पै ई सेवा पुस्तिका का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना होगा.
अब आपको नए पेज में दोबारा ई सर्विस के विकल्प मिलेगा जिस आप पर क्लिक करेंगे
इसके पश्चात आपकी समस्त जॉब डिटेल्स खुलकर आ जाएगी अब जहाँ पर आपका पैन नंबर दिया गया होता है वही बगल में आपको आपका एम्प्लोयी ट्रेजरी कोड दिया गया होता है.
सारांश:- employee tresury code kaise dekhe
यदि आपको अपने एम्प्लोयी ट्रेजरी कोड के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको ऑनलाइन माध्यम से आपको अपना ट्रेजरी कोड पता लग सकता है. इसके लिए आपको पोस्ट को ध्यन पूर्वक पढना होगा.