आयुष्मान कार्ड में आपना नाम कैसे जोड़े 2023. Ayushman Card me Name Kaise Jode

आयुष्मान योजना 2023, आयुष्मान कार्ड में आपना नाम कैसे जोड़े :-आयुष्मान योजना भारत सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना है. यह योजना भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है जिसका उद्देश्य भारत के प्रत्येक व्यक्ति को समान एवं बेहत स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना है. इसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एक विशेष प्रक्रिया को अपनाया गया है. लाभार्थियों को योजना में आवेदन के पश्चात एक कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसको योजना में समाहित किसी भी प्राइवेट अथवा सरकारी अस्पताल में दिखने पर उसे 5 लाख तक का मुफ़ इलाज प्राप्त हो सकेगा .

अतः इस योजना में हिस्सेदारी रखने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है.तभी आप योजना से होने वाले लाभों को प्राप्त कर सकेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन आयुष्मान योजना में नाम कैसे जोड़े के बारे में विस्तार पूर्वक बतायेंगे.

इसे भी पढ़े :- “उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन पात्रता एवं दस्तावेज”

Table of Contents

आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

यदि चेक करने पर यह पता चलता है की आपका अथवा आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है तो आप विभिन्न कागजातों के माध्यम से आपना आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ सकते है.

ऐसे समस्त आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने वाले दस्तावेजो की जानकरी यहा दी जा रही है.

  • आधार कार्ड ( पहचान पत्र )
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक संबंधित अन्य जानकारी

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े –

 Ayushman Bharat Yojana के तहत लाभान्वित होने के लिए  आयुष्मान कार्ड में अपना नाम जोड़ना है तो आपको यहाँ कुछ तरीको के बारे में उल्लेख करके बताया जा रहा है जिसकी सहायता से आप अपना नाम एवं आयुष्मान कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं. कुल तीन तरीके है जिनकी सहायता से अप नाम आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

  • सीएससी केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड में परिवार का नाम जोड़ सकते है ?
  • ऑनलाइन माध्यम से स्वय ही आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे ऐड करें?
  • पंजीकृत निजी और सरकारी हॉस्पिटल द्वारा Ayushman Card Me Name Jode.

सीएससी केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड में आपना नाम कैसे जोड़े-

CSC केंद्र द्वारा आप अपना आयुष्मान कार्ड में अपने परिवार का नाम अथवा अपना नाम जोड़ सकते है. यदि आप अपना नाम स्वय से मोबाइल के द्वारा नहीं जोड़ सकते है तो आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र द्वारा Ayushman Card Me Name Jodne की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.आयुष्मान योजना में नाम जोड़ने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजो को लेकर जाना होगा.

आयुष्मान कार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आपको समस्त दस्तावेज को CSC कर्मचारी के पास जमा करना होगा. अब कर्मचारी आपका नाम एवं अन्य जानकरी चेक करेगा अब अगर उसे आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में आपका नाम दिखाई देता है तो वह आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए अप्लाई कर देगा. उसके बाद वह कुछ शुल्क आपसे लेगा. इसके बाद एक आयुष्मान कार्ड बनाकर बह आपको दे देगा. इसके बाद 10 से 15 दिनों बाद आपका नाम कार्ड में जुड़ जायेगा

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया

how add name in ayushman card yojana:- आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना पड़ेगा . यह समस्त चरणों की जानकरी आपको निम्नलिखित स्टेप by स्टेप प्रदान की जा रही है.

पहला चरण:- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये –

  • प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में नाम जोड़ने के लिए आप सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. link पर Click करने के पश्चात Home Page खुलेगा.
आयुष्मान योजना 2023

दूसरा चरण :- Grievance Portal पर जाए

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page में Grievance Portal के आप्शन पर क्लिक करना होगा. Poratl के Option पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा .

आयुष्मान योजना 2023

तीसरा चरण :- Registered Your grievance में जानकरी भरे

नए पेज में Registered Your grievance का आप्शन होगा जिस पर क्लिक करना होगा. Registered Your grievance के आप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जिसमे मांगी गयी समस्त जानकारी को उचित तरीके से भरना होगा.

आयुष्मान योजना 2023

चौथा चरण :- Grievance Registration For में विकल्प चुनकर जानकरी भरे

नए पेज में Grievance Registration For का बॉक्स होगा जिस पर click करने पर 4 आप्शन खुल जायेंगे जिसमे से आपको PMJAY के Option पर Click करना होगा जिसकी वजह से एक नया पेज खुलेगा. जिसमे समस्त पूछी गयी जानकारी भरनी होगी.

आयुष्मान योजना 2023
  • नए पेज में दी गयी जानकारी को निम्न लिखित तरीके से भरना होगा.
  1. Case Type- में Request के Option पर Click करना होगा
  2. Are You Enrolled Under AB-PMJAY में यदि आप योजना में पहले से enrolled है तो Yes यदि आप पहले से Enrolled नहीं है तो No के Option पर Click करना होगा.
  3. Name के Option में आपको अपना उचित नाम भरना होगा.
  4. जेंडर के बॉक्स में आपको अपने जेंडर के हिसाब से टिक करना होगा.
  5. आपको अपनी जन्म की तारीख़, अपना संपर्क नंबर,आपको अपना राज्य , जिला, पता तथा अपनी मेल ID डालनी होगी.
  6. Grievance Details में, grievance against में Other , State में अपना राज्य, District में अपना जिला, Nature Of Grievance में आपको Discerption देना होगा जैसे Name Add in the list of Ayushman Yojana.
  7. Grievance Discerption में आपको आपनी request को और अधिक Elaborate करना होगा, जैसे My name is not added in the list of Ayushman Yojana. So it is my humble request that please add my name to the list related to the scheme as soon as possible.
  8. Upload Files में सर्वप्रथम आपको एक Supporting Document add करना होगा जैसें अधार कार्ड.
  9. Upload video में आपको अपने मोबाइल फ़ोन से अपना नाम add करने के लिए video बनाना होगा एवं उसे यहा अपलोड करना होगा. Video मे आपको अपना नाम, आधार नंबर, तथा यह बताना होगा की आपको अपना नाम आयुष्मान योजना की लिस्ट में add कराना है.
  10. Declaration के आप्शन को क्लिक करने के पश्चात submit के बटन को Click करना होगा.

सावधानी के लिए आपको बता दू, सबमिट के बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार आपको अपनी समस्त details को एक बार Check करना होगा क्योंकि एक बार Submit करने के बाद Edit करने का Option प्राप्त नहीं होगा.

submit के बटन को क्लिक करने के पश्चात आपको एक Reference Number प्राप्त हो जायेगा. जिसकी सहायता से आप अपनी Grievance के Status चेक कर सकते है.

पंजीकृत निजी और सरकारी हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान कार्ड में आपना नाम कैसे जोड़े


“अगर आपको ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड (Online Ayushman Card) में नाम जोड़ने में परेशानी आ रही है या aayushman card csc सेंटर द्वारा आयुष्मान कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने में परेशानी आ रही है, तो आप पंजीकृत निजी और सरकारी अस्पताल द्वारा भी आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जिले में जिनका भी आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत निजी या सरकारी अस्पताल होगा, वहां जाना होगा। वहां पर आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ ले जानी होगी।

आपको हॉस्पिटल कर्मचारी से मिलकर आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़वाने की बात कहनी होगी। हॉस्पिटल कर्मचारी आपसे सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेंगे और इसके बाद आयुष्मान भारत पात्रता सूची में आपका नाम देखेंगे। यदि आपका नाम आयुष्मान भारत पात्रता सूची में होगा, तो वे तुरंत आपके आयुष्मान कार्ड में नए नाम को जोड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर देंगे।

Status Check कैसे करे-

aayushman card list Status को Check करने के लिए आपको Grievance Portal पर क्लिक करना होगा. यहा आपको Track Your Status के आप्शन पर क्लिक करना होगा

आयुष्मान योजना 2023

यहा आपको Track Your Status के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

आयुष्मान योजना 2023

Grievance status के बॉक्स में Reference Number डालना होगा एवं submit के Button पर क्लिक करना होगा. Submit बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Status से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

सारांश- आयुष्मान कार्ड में आपना नाम कैसे जोड़े

योजना में नाम add करने से सम्बंधित समस्त जानकारी आपको आर्टिकल के माद्ध्यम से प्रदान कर दी गयी है. योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी मेरे द्वारा जुटाई गयी है, अतः यहां गलती होने की संभावना बनी रहती है.यदि पाठको को Artical में किसी भी प्रकार की त्रुटि समझ आती है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद.

FAQ. आयुष्मान कार्ड में आपना नाम कैसे जोड़े

Question1:- आयुष्मान कार्ड बनाने में कितना समय लग जाता है ?

Ans:- आयुष्मान कार्ड बनाने में लगने वाले समस्त दस्तावेजो के साथ लेकर आपको pmjay.gov.in पर जाकर आवेदन करना होता है. जिस दिन आप आयुषमन कार्ड के लिए आवेदन क्र देते है उसके 15 से 20 दिन बाद आपको आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो जाता है.

Question2:- आयुष्मान कार्ड का फायदा किसे मिलता है?/ आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है ?/ आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है ?

Ans:-आयुष्मान कार्ड का फायदा आपको किलेगा अथवा नहीं यह देखने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके से आपको अपनी पात्रता की जाँच करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  •  होम पेज पर “AM I Eligible” पर क्लिक करना होगा.
  • अपना अकाउंट लॉग इन करे. जिसके लिए आपको OTP प्राप्त होगी जिसे varifie करना होगा.
  •  परिवार की पात्रता की जांच करे पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आ[आपको राज्य चुनना होगा.
  •  नाम से  अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से खोजे दी गयी श्रेणियों में से एक को चुनना होगा.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी पात्रता आपके सामने होगी.

2011 में आयोजित की गयी सामजिक राजनैतिक एवं आर्थिक जनगड़ना के आधार पर पिछड़े हुए इसे सभी व्यक्ति जिनका नाम इस लिस्ट में मौजूद है वे सभी इस योजना में खुदबखुद पात्र होंगे.

कर्मचारी राज्य बीमा योजना, केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CRPF) के कर्मचारियों को चिन्हित अस्पतालों में नियमानुसार इस योजना का लाभ मिलेगा.

Q3. आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

Ans:- आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका.

  • आयुष्मान भारत कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये.
  • Register / Sign In  का विकल्प पर क्लिक करेंगे.
  • इसका बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा जिसके बाद आपको यह फॉर्म भरना होगा.
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद आपको दोबारा लॉग इन करना होगा.
  • OTP Vaildation करना होगा.
  •  इसके बाद मैन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  •  PMJAY – State Scheme  के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • Apply Ayushman Cad Through State Scheme  के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना राज्य, जिला एवं अपने गाव का चुनाव करना होगा.
  •  View पर क्लिक करे.
  • आवेदन फॉर्म भरे
  • सबमिट करे
  • अब आवेदन फॉर्म को लेकर किसी सरकारी अस्पताल में जाकर आपना आयुष्मान कार्ड बनवाए.

Q4. आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

Ans :- आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जिससे 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को सहारा मिलेगा, जो माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार वार्षिक 5 लाख रुपये तक का कवर प्राप्त करेंगे। आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के अंतर्गत, केंद्र द्वारा प्रायोजित हो रही योजनाओं में से – राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (एससीएचआईएस) शामिल की जाएगी।

Leave a Comment