
इसे भी पढ़े :- “बिहार भूलेख भूमि जानकारी, जमाबंदी, भू नक्शा कैसे देखें”
संक्षिप्त विवरण-
नाबार्ड योजना 2023 केंद्र द्वारा पोषित योजना है जिसकी घोषणा वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा किया गया है. इस योजना का उद्देश्य देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम कर रोजगार के अवसर प्रदान करने किये जाए। नाबार्ड योजना 2023 के अंतर्गत ऐसे बेरोजगार युवा जो स्वयं की डेयरी खोलना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा।
नाबार्ड ( NABARD) नाबार्ड योजना को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए राज्य के सभी पशुपालन विभाग एवं बैंक को स्पष्ट दिशा -निर्देश दिए गए है. यह योजना सिर्फ डेयरी के लिए ही लोने नही प्रदान करती है बल्कि यह मत्स्य पालन के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान करती है इसलिए इस योजना में मत्स्य विभाग को भी शामिल किया गया है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नाबार्ड योजना नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। यदि आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत सहायक होगा इसके लिये आर्टिक को पूरा पढना होगा
देश में डेरी फार्मिंग में बढती हुई सम्भावना को देखते हुए सरकार इस क्षेत्र को अधिक व्यवस्थित एवं मजबूत बनाना चाहती है.इसी के लिए सरकार योजना के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग को व्यवस्थित करने के लिए और देश के ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को इस क्षेत्र की ओरआकर्षित करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन की व्यवस्था कर रही है. नाबार्ड योजना के तहत पशुपालन विभाग सभी जिलो में एक स्मार्ट डेरी की स्थापना करेगा.
योजना | नाबार्ड योजना 2023 |
प्रारंभकर्ता | निर्मला सीता रमण द्वारा |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार नागरिक |
योजना का उद्देश्य | डेरी क्षेत्र को व्यवस्थित करना एवं रोजगार उपलब्ध कराना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
आधिकारिक वेबसाइट | नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट |
नाबार्ड योजना 2023 के अंतर्गत आरक्षण-
आरक्षण (Reservation)
एससी, एसटी वर्ग के होंगे यदि वे डेयरी शुरू करना चाहते हैं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना चाहते हैं तो उन्हें योजना के अंतर्गत सब्सिडी में अन्य उम्मीदवारों की भांति आरक्षण प्रदान किया जायेगा।
नाबार्ड डेयरी योजना 2023 बैंक सब्सिडी–
- यदि आप डेरी प्रारम्भ करना चाहते है तो कम से कम आपके पास पांच गाय होनी चाहिए एवं आपको उनकी लागत का सबूत देना होगा। सरकार उनकी लागत का 50% सब्सिडी प्रदान करेगी। किसानों को 50% किस्तों में बैंक को भुगतान करना होगा।
- ऋण की राशि बैंक द्वारा अनुमोदित की जाएगी.
- डेरी उद्दमिता हेतु यदि आपको किसी भी प्रकार के यंत्रो की आवश्यकता होती है या आप मिल्क प्रोडक्ट की उ यूनिट लगाना चाहते है तो भी आपको सब्सिडी प्राप्त होगी.
- मशीन खरीदने पर यदि कीमत 13.20 लाख रुपये आती है तो आपको इस पर 25 फीसदी (3.30 लाख रुपये) की कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है।
- अगर आवेदक एससी/एसटी कैटेगरी से आते हैं तो उसे 4.40 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।
नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के लाभार्थी– beneficiary
- संगठित समूह,
- गैर सरकारी संगठन,
- उद्यमी क्षेत्र
- असंगठित क्षेत्र समूह
Nabard Dairy Farming Yojana के अंतर्गत लोन देने वाली संस्थाएं
निम्नलिखित संस्थाए लोंन प्रदान करने के लिए चुनी गयी है-
- व्यवसायिक बैंक
- क्षेत्रीय बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
- राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- अन्य संस्थान जो नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं
नाबार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन online Registration–
- सर्वप्रथम आवेदक को NABARD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

- इस होम पेज पर information Centre के Option पर क्लिक करना होगा.

नये खुले पेज पर विभिन्न प्रकार के PDF फॉर्म दिए गये है, इसमे से आप अपनी योजना के अनुसार PDF को डाउनलोड करिये तथा उसमे दी गयी जानकारी को उचित प्रकार से भरिये
अंत में फॉर्म को भर कर submit कर दीजिये.इस प्रकार यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
Nabard Yojana Offline Registration
देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा ।
योजना में आवेदन अकरने के लिए आपको डेरी का प्रकार को पहले से ही चुन लेना होगा एवं अपनी डेरी ब्लूप्रिंट लेकर आपने जिले के नाबार्ड ऑफिस में जाना होगा तथा नाबार्ड के ऑफिसर्स को अपना डेरी का प्लान बताना होगा.यदि आपका डेरी का प्लान सही तरीके से बना हुआ होगा तो नाबार्ड आपको सब्सिडी प्राप्त करने में सहायता करेगा. यदि आप लोन की बड़ी राशि को प्राप्त करना चाहते है तो नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा करना होगा.
Helpline Number–
यदि आप नाबार्ड योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गये विकल्प से सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है .
- Helpline Number- 022-26539895/96/99
- Email Id- webmaster@nabard.org
अन्य योजना की जानकारी के लिए निचे दिए गये link प्`र क्लिक करे.
https://hindisarkariyojana.com/किसान-क्रेडिट-कार्डआवेद/(opens in a new tab)