बिहार भूलेख कैसे देखें – Bihar Bhoomi ki Jankaari Kaise Praapt Karen :- केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके तहत बिहार सरकार अपने राज्य की भूमि के लेखे-जोखा को Digitalized करने का कार्य किया जा रहा है इसे Bihar Bhulekh के नाम से जाना जाता है. Bihar Bhulekh माध्यम से बिहार राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीं का नक्शा, खसरा, खतौनी, ऑनलाइन जमाबंदी इत्यादि देख सकते है.
केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत, बिहार के भूमि रिकार्ड (land record of bihar) ऑनलाइन अपलोड किए गए हैं जिसकी वजह से अब किसी भी व्यक्ति को राजस्व विभाग की ऑफिस में बिहार भूमि अभिलेख निकालने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है.
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Bihar Bhulekh Online Kaise Dekhen के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ प्रदान की जा रही है.बिहार भूमिअभिलेख प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा.यादी आप भी ऑनलाइन माध्यम से बिहार भू लेख देखना चाहते है तो आप आर्टिकल से लाभ प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े :- जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023
हाईलाइट : Bihar Bhulekh Kaise Dekhe.
Artical | Bihar Bhulekh / बिहार भू लेख की जानकारी |
सरकार | बिहार सरकार |
राज्य | बिहार |
विभाग | बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग |
लाभार्थी | बिहार राज्य के भूस्वामी ( जमीन मालिक) |
उद्देश्य | भूमि से जुड़े अभिलेखों एवं अन्य कई प्रकार की सुविधा एवं सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना |
अधिकारिक वेबसाइट | biharbhumi.bihar.gov.in |
Bihar Bhulekh kaise dekhen-
बिहार सरकार ने राज्य की सभी जमीन संबंधित जानकारी जैसे भूलेख, जमाबंदी, भू नक्शा आदि को डिजिटल बनाने का प्रयास किया है। इस सुविधा के माध्यम से न केवल डेटा को सुरक्षित किया गया है, बल्कि बिहार के निवासियों को समय और पैसे दोनों बचाने का भी प्रयास किया गया है। अब बिहार के रहने वाले व्यक्ति अपनी जमीन के डेटा को घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन पर आसानी से देख सकता है।
बिहार भूमि अभिलेख ( Bihar Bhoomi Abhilekh ) के डिजिटल होने के बाद अब व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब नागरिक अपनी भूमि से संबंधित जानकारी सीरियल नंबर या अपने नाम के माध्यम से अपने मोबाइल द्वारा स्वयं देख सकता है। इससे उन्हें बहुत समय और परेशानी से बचने का मौका मिलता है। बिहार सरकार का यह पहल नागरिकों को उनके भूमि संबंधित मुद्दे पर सुविधा प्रदान करता है और उनके जीवन को सरल बनाता है।
बिहार भुलेख के कार्य –
राजस्व विभाग बिहार के द्वारा प्रारम्भ की गयी बिहार भुलेख पोर्टल (Bihar Bhulekh portal) के द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जा सकते है इनकी सूची निम्नलिखित है.
- बिहार राज्य की समस्त जमीन के लेखे जोखे का रख रखाव .
- राज्य के समस्त जमीं के लेखे जोखे सम्बन्धित अद्दतन को बनाये रखना.
- भूमि का अधिग्रहण की प्रक्रिया
- राज्य की समस्त जमींन का सर्वे करना.
- भूमि का सीमांकन
- राज्य सरकार और संस्थाओं के विभिन्न विभागों को सरकारी भूमि का हस्तांतरण करना
बिहार भुलेख जांचने की प्रक्रिया – जमाबंदी पंजी देखने की प्रक्रिया , how to see bihar bhulekh
बिहार में अपने नाम से जमीन कैसे देखें Bihar jamin ki jankari:- बहुत से लोग अक्सर पूछते है की मुझे बिहार में जमीन की जानकारी कैसे मिल सकती है तो यदि आपके मन में भी यही प्रश्न आता है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आये हुए है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने भूमि की जानकरी प्राप्त कर सकते है.
- भुलेख बिहार पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य की समस्त भूमि की जमाबंदी पंजी जांचने की प्रक्रिया के लिए सर्वप्रथम आपको बिहार भुलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर जमाबंदी पंजी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- जमाबंदी पंजी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज में आपको जिला अंचल हल्का एवं मौजा भरेंगे .
- अब आपको भाग वर्तमान, रैयत का नाम से खोजे, खाता नंबर से खोजे, समस्त पंजी-2 को नाम के अनुसार देखे, प्लाट नंबर से खोजे, जमाबंदी संख्या से खोजे, के विकल्प प्राप्त होंगे. इन में से किसी एक विकल्प को चुनकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने बिहार जमाबंदी पंजी की details आपके सामने होगी.
ऑनलाइन दाखिल खारिज में आवेदन कैसे करें- एल० पी० सी० आवेदन
बिहार भूमि की दाखिल खारिज में आवेदन की प्रक्रिया.
- Bihar Bhulekh की दाखिल ख़ारिज में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करना होगा.
- अब होम पेज में आपको “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज में आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करे.

- अब नए पेज में दाखिल खारिज हेतु आवेदन करने के लिए नागरिक को रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।

- नए पेज में ID, Password बनाने के लिए आपको नीचे दिए गये फॉर्म को भरना होगा.
- फॉर्म भर जाने के बाद आपको Register Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- अब आपको दाखिल खारिज से सम्बन्धित फॉर्म प्राप्त हो जायेगा जिसमे समस्त details को भरकर आपको आवेदन के लिए अप्लाई करना होता है.
इसे भी पढ़े :–“SBI अकाउंट कैसे चेक करे” {2023}
दाखिल ख़ारिज की स्थिति को जाचे / एल० पी० सी० की स्थिति जांचे –
बिहार भूमि का दाखिल ख़ारिज की स्थिति जांचने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको दाखिल ख़ारिज की स्थिति को जाचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- अब आपको अपना जिला , अंचल, वित्तीय वर्ष का चुनाव कर आपको नीचे दिए गये किसी एक विकल्प के माध्यम से आपको दाखिल खारिज की स्थिति को जांच करना होगा.
- विकल्प :- केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौजा से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे इन सभी में से आपको कोई एक विकल्पका चुनाव करना होगा.

- अब आपके सामने आपके दाखिल ख़ारिज की स्थिति की जानकारी आपके सामने होगी.
बिहार राज्य की जमीन से सम्बन्धित खाता कैसे देखें –
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें (Bihar jamin record) :- ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना खाता डिटेल देखने के लिए नीचे की बिन्दुओ को देखें.
- बिहार राज्य की जमीन के खाता डिटेल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का होम पेज खुलकर आ जाएगा.
- इसके बाद होम पेज पर लिखे अपना खाता देखें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

- क्लिक करने के बाद एक नया पेज पर बिहार का नक्शा खुल कर आएगा.
- इस नक्शे में नागरिक को अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको आपने ब्लॉक / तहसील, डिवीजन, सर्किल और मौजा का नाम सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको एक नया पेज प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना जिला, अनुमंडल, अंचल को चुनना होगा इसके बाद खाता देखने के लिए नीचे विकल्प का चुनाव करना होगा.
- इसके बाद ” खाता खोजे ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- अब आपको आपके खाता से समबंधित समस्त जानकारी सामने होगी.
बिहार भूमि का ब्यौरा ,खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें–
बिहार की जमीन का ब्यौरा, खसरा खतौनी, खसरा नंबर, भूस्वामी का नाम ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गयी संपूर्ण प्रक्रिया को देखें.
Bihar Apna Khata Portal जमीन का ब्यौरा एवं खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक को आधिकारिक पोर्टल पर जमाबंदी पंजी देखे विकल्प पर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको जिला का नाम, हल्का नंबर, अंचल नाम,भरकर मैजा नंबर, पृष्ट संख्या वर्तमान में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
समस्त Details भरने के बाद नीचे दिए गए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करते ही बिहार अपना खाता पोर्टल जमीन संबंधी जो भी अपडेट है जैसे के खसरा खतौनी, रैयत का नाम, खसरा नंबर, Bihar Land Records खुलकर आ जायेगा.
इसे भी पढ़े :-“बिहार डीजल अनुदान योजना 2023”
भू नक्शा बिहार चेक कैसे करें ऑनलाइन–
बिहार भूमि का नक्शा देखने के लिए आपको http://bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

- जिला, Sub Division, Circle, Mauza,Survey type, Map Instance, Sheet Number. इत्यादि को चुनना होगा.
- आपको उस नक्शे पर अपनी जमीन का खसरा नंबर ढूंढ के उस पर क्लिक करना होगा,
- यदि आपको खसरा संख्या मालूम नहीं है तो आप सर्च बॉक्स में भी अपने खसरा नंबर को भरकर खसरा ढूंढ सकते हैं.
- जैसे ही मैप में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में उस खसरे का डिटेल आपको दिखाई देगा.
- समस्त जानकारी सही तरीके से भरने के बाद निचे दिए Map Report के विकल्प पर क्लिक करे.
- आप यहा से अपने जमीन का नक्शा देख सकते है साथ ही उससे सम्बंधित जानकारी भी देख पायेंगे.
सारांश – Bihar Bhulekh Kaise Dekhe.
Bihar Bhulekh माध्यम से व्यक्ति राज्य में जमींन (भूमि) की जानकारी, जमाबंदी, भू नक्शा के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त क्र सकते है. आर्टिकल में भूलेख बिहार के माध्यम से बिहार की समस्त जमीन की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान तरीके से समझाया गया है.
आर्टिकल के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में उल्लेख करें.
FAQ.-
Question1 – जमाबंदी नंबर से जमीन कैसे देखें? How to know about land with Jamabandi Number
Ans- बिहार भूमि के बारे में जमाबंदी नंबर से पता लगाने के लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको अपना खाता देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने बिहार राज्य का नक्शा होगा जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा.
- अगले चरण में आपको तहसील के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपने गाँव का नाम चयन करना होगा.

- अब आप नए पेज में जिला अनुमंडल तथा अंचल का चुनाव करने बाद आप नीचे दिए गये विकल्प में से खाता संख्या से देखे विकल्प का चुनाव करे.
- अब आपके सामने एक लिस्ट खुलकर प्राप्त होगी जिसमे से आपको अपने नाम पर क्लीक करना होगा जिसके बाद आपना भूमि की जानकरी प्राप्त क्र सकते है.