किसान क्रेडिट कार्ड:आवेदन, दस्तावेज तथा पात्रता

किसान क्रेडिट कार्ड:- क्रषि क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर भारत की लगभग 70% जनसँख्या निर्भर करती है/ कृषि क्षेत्र पर इतनी भरी मात्रा में जनसंख्या की निर्भरता होने की वजह से किसानो को अधिकाधि पैदावार की आवश्यकता होती है जिसके लिए उन्हें धन की आवश्यकता होती है/अतः भारत सरकार द्वारा क्र्शको को धन मुहैया करने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की है जिसके द्वारा कृषक अत्यंत कम ब्याज दरो पर लोंन लेकर अपनी पैदावार को बधा सकते है/ इस आर्टिकल के मध्यम से आपको आवेदन पात्रता दस्तावेज की उचित जानकारी प्रदान की जाएगी/

किसान क्रेडिट कार्ड का प्रारम्भ-

किसान क्रडिट कार्ड प्रारम्भ1998
प्रधानमन्त्री यशवंत शिन्हा
लाभार्थीदेश का कृषक वर्ग
उद्देश्यकम ब्याज दरो पर कृषको को लोंन उपलब्ध करना
आधिकारीक वेबसाइटPM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in) 

किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता/Eligibility criteria for KCC-

  • वे भूमि मालिक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है अर्थात वह किसान है /
  • पशुपालक मछली पालक स्वयं सहायता समूह तथा महिला समूह/
  • लाइसेंसे धारक समुद्री मछुआरेजिनके पास एक नाव अथवा मछली पकड़ने वाली जहाज है
  • किरायेदार किसान बटाईदार एवंम इनके स्वंम सहायता समूह/
  • पोल्ट्री फॉर्म भेड बकरी सूअर पलने वाले

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु जरूरी दस्तावेज/Essential Documents-

  • आवेदक की वर्तमान में ली गयी फोटो (Passport size)
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड अथवा अन्य)
  • निवास प्रमाण (राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली/ पानी का बिल अथवा अन्य)
  • बैंक में बचत खाता, जो आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए अर्थात KYC युक्त खाता
  • किसान के ऊपर पहले से ही किसी अन्य बैंक का कर्ज नहीं होना चाहिए/

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया/ Online Registration Procedure-

KCC के लिये  ऑनलाइन आवेदन करने के लिये नीचे दिए गए चरणों का पालन करें |

किसी भी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए तथा KCC वाले आप्शन पर क्लिक करे/

जैसे SBI का होम पेज –

यहाँ स्क्रॉल डाउन करने पर फॉर पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का आप्शन आएगा

आवेदन पत्र वाले आप्शन पर क्लिक कर फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है/

पीडीऍफ़ फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरे तथा भरने के पश्चात उचित दस्तावेजो के साथ बैंक में जमा करे

यदि आपकी राशी अनुमोदित होती है तो आपको क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा/

SBI बैंक द्वारा KCC प्राप्त करने हेतु निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है/

https://sbi.co.in/hi/web/agri-rural/agriculture-banking/crop-loan/kisan-credit-card

KCC से होने वाले लाभ / Benefits-

  • किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा कृषकअपने जरूरत के अनुसार वस्तुओ तथा कृषि सम्बन्धित यंत्रो को क्रय कर सकता है एवं फसल का बिक्रय कर अपने ऋण का भुगतान कर सकता है ।
  • यदि कृषक 1.60 लाख रुपये तक का कृषि सम्बंधित लोंन लेता है तो उसे भूमि बंधक करने की आवश्यकता नहीं है।
  • लोंन बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
  • एसबीआई के अनुसार, सभी केसीसी खाता धारकों को मुफ्त एटीएम कार्ड दिये जाते हैं ।
  • यदि कृषक 3लाख रूपये तक का लोन लेता है एक वर्ष में लेता है तो उसे 2 प्रतिशत तक की ब्याज दर में छूट प्रदान की जाती है |
  • दिए गये निश्चित समय से पहले लोन का भुगतान करने पर 3% की ब्याज दर में छूट प्राप्त कर सकते है |
  • KCC की ब्याज दर बांको की पालिसी पर निर्भर करती है आमतौर यह पर 9 – 11.50 प्रतिशत तक रहती है ।
  • कीटो के हमलों या किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसली नुकसान की स्थिति में बीमा सुरक्षा प्राप्त होती है।
  • वर्तमान परिदृश्य में, फ़सल का इंश्योरेंस कराना किसान की स्वेच्छा है।
  • 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हर पांच साल में KCC में राशी को बढाया जाता है।

हेल्पलाइन नंबर/Helpline Number-

KCC Helpline Number : 011-24300606,155261

ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करके किसान भाई KCC से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है/

इस article में आपको किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान की गयी है | यदि Kisan Credit Card बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है या फिर आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है यहाँ आपकी समस्या का संधान अवश्य ही किया जायेगा | यदि कोई सुझाव देना है तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है |

आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे आप अन्य

इस article में हमने आपको किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको Kisan Credit Card बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है या फिर आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | अगर आपको कोई सुझाव देना है तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है |

आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

लोगो के साथ शेयर करें |

Online Registration Link By SBI-

http://ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया/ Online Registration Procedure-

Leave a Comment