“श्रमिक कार्ड लिस्ट 2024 में नाम कैसे देखे ” UP Shramik Card list 2024

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें up l यूपी श्रमिक कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? l श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 l श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम चेक up ।श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें l UP Shramik Card List me Name Check kaise kare । UP Labour Card List 2024 Check Online । UP Shramik Card list 2024

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें 2023″: UP Shramik Card List me Name Check kaise kare:- Up सरकार ने श्रमिक भाइयों के रोजगार की के लिए UP श्रमिक कार्ड की व्यवस्था की है. यदि किसी ने श्रमिक कार्ड में आवेदन किया हुआ है तो आप shrmik card list में नाम अवश्य चेक करे.

इस पोस्ट के माध्यम से साझा करेंगे कि ऑनलाइन “यूपी श्रमिक / मजदूर / लेबर कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ? यु.पी श्रमिक कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे देखे” की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया है.  यूपी के ऐसे सभी श्रमिक एवं गरीब जिन्होंने श्रमिक कार्ड का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन किए हैं वह यूपी सरकार द्धारा जारी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक ( labour Card Status Check) कर सकते हैं.

अतः जिन भी श्रमिक भाइयो ने ऑनलाइन या ऑफलाइन लिस्ट में पंजीकरण कराया है वह अपना नाम “labour Card List Status online Check” करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

लिस्ट में नाम कैसे चेक करे

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों एवं गरीब मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए श्रमिक कार्ड उपलब्ध करा रही है। “उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण लिस्ट 2024में नाम दर्ज कराने के लिए श्रमिक भाइयो को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लिस्ट में नाम दर्ज करना होगा.

आवेदन करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “श्रमिक कार्ड योजनाओं में आवेदन कर्ताओं के नामो की लिस्ट” जारी की जाती है। अतः ऐसे सभी राज्य के निवासी ( शहरी एवं ग्रामीण ) जिन्होंने अपना आवेदन ई श्रमिक कार्ड लिस्ट ( E shrmik Card List 2024) में किया हुआ है उन्हें अपना नाम  “श्रमिक कार्ड लिस्ट 2024 देखना” होगा।

श्रमिक कार्ड लिस्ट(UP Shramik Card List)  में नाम होने पर मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा जैसे कि आवास सहायता योजना , गंभीर बीमारी सहायता योजना , कन्या विवाह अनुदान योजना , सौर ऊर्जा योजना, प्रसूति सहायता योजना इत्यादि.

इसे भी पढ़े :- “राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023 स्टेटस चेक”.

योजना का संक्षिप्त विवरण –

योजना का नामUP Shramik Panjikarn Yojnaa 2024
विभाग का नामश्रम विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक
आधिकारिक पोर्टलupbocw.in
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023:

श्रमिक पंजीकरण लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया – Shrmik panjikarn list check

“UP Shramik Card List me Name Check kaise kare”(श्रमिक कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें) :- ऐसे सभी नागरिक उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड या लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा आवेदन किए हुए हैं, उनका नाम E-Shramik Card List up में है या नहीं यह चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजिकरण की ऑनलाइन लिस्ट में नामदेखने के लिए आप आपने मोबाइल लैपटॉप अथवा कंप्यूटर या किसी जनसेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है.

श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (UP Shramik card List‘) में नाम online देखने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

बहुत से लोगो का प्रश्न होता है की” यूपी श्रमिक कार्ड की वेबसाइट क्या है?” अतः यहाँ अहम् आपको आधिकारिक वेबसाइट के बारे में बता रहे है . upbocw.in.

समस्त प्रक्रिया को आपको चित्रों के माध्यम से समझाया गया है

प्रक्रिया नंबर .1- ई श्रमिक कार्ड लिस्ट up 2024 की वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको साईट का होम पेज नजर आएगा.

श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 के होम पेज में श्रमिक विकल्प पर जाना होगा तत्पश्चात आपको श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) विकल्प पर क्लिक करना होगा .

श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे

प्रक्रिया नंबर .2- यूपी लेबर या श्रमिक कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं यह देखने के लिए नये पेज में कुछ details भरनी होंगी.

  • जनपद का नाम भरना होगा.
  • निकाय या विकास खंड
  • कार्य की प्रकृति का चुनाव करना होगा.

Captcha code भरने के पश्चात .

Submitt के बटन पर क्लिक करना होगा.

श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे

प्रक्रिया नंबर 3- Submitte बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको UP श्रमिक पंजीकरण लिस्ट खुलकर दिखायी देगी. इस लिस्ट को आप डाउनलोड कर सकते है तथा Uttar Pradesh shramik panjikarn list लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है.

इस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपना नाम ई- श्रमिक पंजीकरण लिस्ट में देख सकते है.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली योजनाओं का लाभUP Shramik Card list

जिन भी नागरिकों ने अपना  नाम “उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना” में आवेदित किया होगा वह नीचे दिए गए निम्नलिखित योजनाओं के लिए पात्र होगा।

  • प्रसूति सहायता योजना
  • शिक्षा सहायता योजना (परिवार के बच्चों की कक्षा के आधार पर सहायता राशि)
  • छात्रवृति सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • सौर उर्जा सहायता योजना
  • कन्या विवाह अनुदान योजना
  • आवास सहायता योजना (मकान खरीदने हेतु ऋण लेना )
  • शौचालय सहायता योजना
  • दुर्घटना होने की स्थति में चिकित्सा सुविधा योजना
  • आपदा राहत हेतु सहायता योजना
  • पेन्शन सहायता योजना (वृद्ध, विधवा )
  • गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  • मृत्यु मम्मले में अन्त्येष्टि सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

अंत में –UP Shramik Card list

ऊपर दिए गये पोस्ट में “2023 में श्रमिक कार्ड में अपना नाम कैसे पता करें” के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गयी है.इस प्रक्रिया को follow करके आप आपना नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते है. लेख में अपना देखने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का वर्णन बड़े आसान शब्दों में किया गया है. उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिको को योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर प्राप्त होगा. पाठको हमारी तरफ से यह जानकारी आपको प्रदानं करने की कोशिश की गयी है. आशा है आप लाभान्वित होंगे.

यदि पोस्ट में आपको किसी प्रकार की त्रुटी नजर आती है तो कृपया कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद.

FAQ.-UP Shramik Card list

Question 1:- श्रमिक कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

UPBOCW पोर्टल पर जाएं.>> श्रमिकों की सूची (जनपदवार/ब्लॉक वार) पर क्लिक करें. >> श्रमिक खोजें. >> UP Shramik Card List देख सकते है.

Leave a Comment